Amethi

Dec 20 2023, 18:53

ग्राम पंचायत सहायक ने अपनी मांगो को लेकर किया धरना प्रदर्शन

अमेठी। अमेठी ब्लॉक के पंचायत सहायक ने कार्य करने से इन्कार कर दिया, पंचायत सहायक अधिकारियों की मनमानी से परेशान हो गए है जिससे आज परेशान होकर पंचायत सहायक ने अमेठी ब्लॉक पर बीडीओ को अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौपना चाहा, ज़ब सभी पंचायत सहायक अमेठी ब्लॉक मे बीडीओ से मिलकर ज्ञापन देना चाहा और अपनी समस्याओ को बताया तो बीडीओ ने ज्ञापन लेने से मना कर दिया और कहा कि आप लोग राजनीती का अखाडा ना बनाये और ना ही राजनीती करें।

इसपर नाराज पंचायत सहायक ने कार्य करने से मना कर दिया और कहा कि हमारी सभी मांगो को पूरा किया जाय नहीं तो हम सभी को इच्छा मृत्यु दिया जाय जिससे हमसब की जो समस्या है वह ख़त्म हो जाये, पंचायत सहायक ने बताया कि लोग हमारा शोषण कर रहे है हमको 6000 रुपये मानदेय दिया जा रहा है और मानदेय से ज्यादा कार्य कराया जा रहा है।

हमसे गांव के विकास को लेकर कार्य करने को कहा गया था लेकिन हमसे आयुष्मान कार्ड, गांव मे सर्वे, मतदान का सर्वे और अब हमको राजस्व विभाग का कार्य करने को कहा जा रहा है जो कि यह क्राफ्त सर्वे लेखपाल को करना होता है लेकिन हमसब को इसकी ट्रेनिंग दे कर इसका कार्य हमसे कराया जायेगा पंचायत सहायक ने कहा कि हमको कोई भी कार्य करने से इन्कार नहीं है लेकिन हमारा मानदेय बढ़ा दिया जाय और हमसब सभी कार्य खुशी खुशी करेंगे।

Amethi

Dec 20 2023, 18:52

दुष्कर्म के आरोपी पर पुलिस ने कसा शिकंजा

अमेठी । जिले में दुष्कर्म और जानलेवा धमकी देने के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त पर पुलिस में शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।आरोपी ले घर पहुँचे सीओ ने धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा करते हुए पूरे गांव में ढोल नगाड़ो से मुनादी करवाई।

दरअसल ये पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के बदलगढ़ गांव का है जहाँ के रहने वाले सोनू उर्फ इशराक पर दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने के मुकदमा दर्ज था।मुकदमा दर्ज होने के बाद इशराक लगातार फरार चल रहा है जिसके बाद पुलिस ने उस पर शिकंजा कसने की कार्यवाही शुरू कर दी है।

मुसाफिरखाना सीओ गौरव सिंह और एसओ अवनीश चौहान कल सेर शाम बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ आरोपी सोनू के गांव बदलगढ़ पहुँचे और पूरे गांव में ढोल नगाड़ों से मुनादी करवाते हुए धारा 82 सीआरपीसी के तहत आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा किया।अगर एक महीने के भीतर आरोपी न्यायालय में सरेंडर नही करता तो पुलिस उसकी संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही करेगी।

एसओ ने कहा

वही पूरे मामले पर एसओ अवनीश चौहान ने बताया कि सोनू उर्फ इशराक पर दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज है।मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है जिसको लेकर आज न्यायालय के आदेश पर धारा 82 के तहत उसके गांव में मुनादी करवाते हुए नोटिस चस्पा की गई है।

सोनू अगर एक महीने के भीतर सरेंडर नही करता तो न्यायालय के आदेश पर उसके संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।

Amethi

Dec 19 2023, 16:13

*अग्नि वीर सेना भर्ती की हुईं शुरुआत*

अमेठी ।जिले में आज से शुरू होकर 10 दिनों तक चलने वाली सेना भर्ती प्रक्रिया की शुरूवार हो गई।अमेठी कस्बे के मुंशीगज रोड पर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित भर्ती रैली में पहले दिन 6 सौ से अधिक अभ्यर्थियों ने सेना भर्ती रैली में हिस्सा लिया।

भर्ती प्रक्रिया को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है और जगह-जगह सिविल पुलिस के साथ सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है।

दरअसल अमेठी में 19 दिसंबर यानी आज से 29 दिसंबर तक लगातार अग्निवीर सेना भर्ती चलेगी।अमेठी के डॉ भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में सेना भर्ती प्रक्रिया चलेगी।सेना भर्ती प्रक्रिया में 13 जिले अम्बेंडकरनगर बस्ती कौशांबी रायबरेली कुशीनगर प्रतापगढ़ सिद्धार्थनगर संतकबीरनगर सुल्तानपुर प्रयागराज महराजगंज अमेठी और अयोध्या जिले के अभ्यास हुए शामिल जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे।

आज पहले दिन अग्निवीर सेना भर्ती रैली में 620 अभ्यर्थी शामिल हुए।सुरक्षा को लेकर अमेठी कस्बे,बाईपास और मुंशीगंज रोड पर बड़ी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है।

अभ्यर्थियों के रूकने के लिए भी किए गए इतंजाम

सेना भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को रूकने के लिए जंगल रामनगर पंचायत घर,आवास विकास कालोनी में बने रैन बसेरे के साथ चार अन्य स्थानों पर प्रशासन की तरफ से रैन बसेरें का इतंजाम किया गया है।

सेना प्रमुख ने कहा

सेना भर्ती प्रक्रिया को लेकर सेना प्रमुख एस के मोर ने कहा की सेना भर्ती प्रक्रिया में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त है।जैसे जैसे रैली प्रक्रिया आगे बढेगीं प्रतिभागियों को देश सेवा का मौका मिलेगा और एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का माहौल बना रहेगा।

Amethi

Dec 19 2023, 16:11

*पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार*

अमेठी।जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धड़ पकड़ अभियान में पुलिस ने दो शातिर अपराधियो को गिरफ्तार किया।अपराधियों के पास से दो तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।दोनो अपराधियो पर सुल्तानपुर और उन्नाव में कई आपराधिक मामले दर्ज है।दोनो सुल्तानपुर जिले के धनपतगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले है।

दरअसल ये पूरा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हाइवे पुल मोहद्दीपुर गांव के पास का है जहाँ देर रात जगदीशपुर पुलिस संदिग्ध व्यक्तियो और वाहनों की चेकिंग कर रही थी इसी बीच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शातिर अपराधी आदित्य मिश्र पुत्र कृष्णदेव मिश्र निवासी कुट्टा थाना धनपतगंज सुलतानपुर को गिरफ्तार किया।

आदित्य के पास से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।वही जगदीशपुर थाने के उप निरीक्षक राजकुमार यादव ने खैरातपुर मोड के पास से देर रात कुट्टा थाना धनपतगंज सुल्तानपुर के रहने वाले शातिर अपराधी पवन कुमार मिश्र पुत्र वासदेव मिश्र को एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।

दोनो अपराधियो पर उन्नाव और सुल्तानपुर में कई आपराधिक मामले दर्ज है।पुलिस ने दोनो अपराधियों पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Amethi

Dec 18 2023, 17:04

*अमेठी में कल से शुरू होगी अग्निवीर भर्ती रैली*

अमेठी में कल से शुरू हो रहे अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर अमेठी प्रसाशन की तैयारिया पूरी हो गई है।अमेठी शहर के डा भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में कल से अमेठी एआरओ के अन्तर्गत आने वाले उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के करीब 10 हजार अभ्यर्थी भर्ती रैली में शामिल होंगे।

अमेठी प्रसाशन द्वारा स्टेडियम को आर्मी के अधिकारियो को सौप दिया गया है जिस पर अब पूरा कब्जा आर्मी का है।भर्ती प्रक्रिया को सकुशल और निर्विवाद रूप से सम्पन्न कराने के लिए सभी 13 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए अलग अलग दिनों का चयन किया गया है।

इस ग्रेड के लिए होगी भर्ती

19 दिसम्बर को अग्निवीर क्लर्क/एसकेटी के लिए सभी 13 जिलों के 620 अभ्यर्थी शामिल होंगे।20 दिसम्बर को अग्निवीर ट्रेडमैन 10 पास के लिए सभी 13 जिलों के 699 अभ्यर्थी शामिल होंगे।20 दिसम्बर को अग्निवीर ट्रेडमैन 8 पास के सभी 13 जिलों के 200 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

21 दिसम्बर को अग्निवीर टेक्निकल सभी 13 जिलो1048 अभ्यर्थी शामिल होंगे। 22 दिसम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए अंबेडकर नगर के 558,बस्ती के453 और कौशाम्बी के 271 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

23 दिसम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए रायबरेली के 799 और कुशीनगर के 479 अभ्यर्थी शामिल होंगे।24 दिसम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी प्रतापगढ़ के 1008 और सिद्धार्थनगर के 86 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

25 दिसम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी संत कबीर नगर 538 और सुल्तानपुर के 672 अभ्यर्थी शामिल होंगे।26 दिसम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए प्रयागराज के 836 और महराजगंज के 461 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

27 दिसम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी में अमेठी के 544 और अयोध्या के 580 अभ्यर्थी शामिल होंगे।आर्मी द्वारा 28 और 29 दिसम्बर को रिजर्व डे रखा गया है जिसमे मेडिकल समेत अन्य कार्य किये जायेंगे।

Amethi

Dec 18 2023, 17:03

*पति पत्नी की आपसी कलह में पति ने लगाई फांसी*

रामगंज अमेठी ।थाना क्षेत्र अंतर्गत घनश्याम पुर गाव में देर रात में युवक ने लगाई फाँसी, पति पत्नी की आपसी कलह में युवक ने लगाई फाँसी, परिजनों ने पुलिस को किया सूचित, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम को भेजा, युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल ।

Amethi

Dec 18 2023, 17:02

*गोवध अधिनियम में वांछित दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

अमेठी में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे घर पकड़ अभियान में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली जहां संदीप व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान मूवी की सूचना पर पुलिस ने गोवध अधिनियम में वांछित चल रहे दो अभिकयों को गिरफ्तार किया अभियुक्त के पास से एक डीसीएम ट्रक और एक तमंचे में दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

दरअसल ये पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के इक्का ताजपुर गांव का है जहां देर रात बाजार शुकुल पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मुकदमा अपराध संख्या 301/ 23 गोवध निवारण अधिनियम वांछित अभियुक्त नौशाद पुत्र अल्लू और गयासुद्दीन पुत्र मोइनुद्दीन एक डीसीएम ट्रक से इक्का ताजपुर गांव से होकर गुजरने वाले हैं।

मुखबिर से सूचना मिलते ही हरकत में पुलिस ने नाकेबंदी कर ट्रक को रोकने की कोशिश की तो ट्रक पर सवार दोनों अभियुक्त भागने लगे जिसे बल प्रयोग करते हुए पुलिस ने हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान अभियुक्तों के पास एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। डीसीएम का कागज न दिखा पाने के कारण पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया।गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक महेंद्र सरोज,हेड कांस्टेबल बृजलाल मौर्य,हेड कांस्टेबल राधाकांत पांडेय,हेड कांस्टेबल राज बहादुर सिंह और कांस्टेबल अक्षय सिंह शामिल रहे।

Amethi

Dec 18 2023, 11:43

*फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट अंबेडकर नगर द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया*

अमेठी। जिले में पावित्री फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट अंबेडकर नगर द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरण का आयोजन विद्युत विभाग के उपकेंद्र बेनीपुर परिसर में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ललित कृष्ण, अधीक्षण अभियंता अमेठी, अधिशाषी अभियंता रोहित सिंह व एसडीओ अमेठी के साथ अवर अभियंता घोरहा और भेटुआ शामिल रहे। संस्था के अध्यक्ष व अवर अभियंता बेनीपुर शिव कुमार यादव ने ट्रस्ट की तरफ से 70

जरूरतमंदों को कंबल बांटा।

कार्यक्रम में मौजूद जिले के पत्रकारों को अधीक्षण अभियंता ललित कृष्ण व अधिशासी अभियंता रोहित सिंह द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया।

संस्था के अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि उन्होंने अपनी मां पवित्री के नाम से एक चैरिटेबल बनाया है जिसमे समय समय पर जरूरतमंदों को इसी तरह से कुछ न कुछ सहायतार्थ प्रदान किया जाता है।

उन्होंने बताया कि इसके पहले वे अंबेडकर नगर में तैनाती के दौरान भी इसी तरह जरूरतमंदों की मदद करते रहे हैं। इस तरह से जरूरतमंदों की मदद कर उन्हें बहुत आत्मिक सुख और सुकून मिलता है।

संस्था के अध्यक्ष व अवर अभियंता शिव कुमार यादव ने बताया कि यह प्रेरणा उन्हें उनके माता पिता से मिली है जिसे वे आगे भी निरंतर जारी रखने की कोशिश करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रधानों के माध्यम से जरूरतमंदों को चिन्हित कर सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किया गया है। कार्यक्रम में कई गांवों के ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे।

Amethi

Dec 17 2023, 20:32

कॉमन वेल्थ गेम्स विलेज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तीसरे खेलो मास्टर्स गेम्स 2023 का आयोजन कराया

अमेठी।खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ने 15 से 17 दिसंबर 2023 को दिल्ली में कॉमन वेल्थ गेम्स विलेज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तीसरे खेलो मास्टर्स गेम्स 2023 का आयोजन कराया। जिसमे पूरे भारत देश के अलग अलग राज्यों से मास्टर्स खिलाड़ियों ने आकर प्रतिभाग किया। मास्टर्स एथलेटिक्स में 30 वर्ष से 100 वर्ष तक की आयु वाले खिलाड़ी खेलते है।

चैंपियनशिप का शुभारंभ नार्थ दिल्ली के सांसद श्री मनोज तिवारी जी ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बताया कि वो खुद भी क्रिकेट के खिलाड़ी रहे है और हमेशा से गेम्स से जुड़े रहे है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए आगे आने वाले समय में मास्टर्स खिलाड़ियों के लिए और योजनाएं लाने की बात सरकार के समक्ष रखने की बात कही।

इस चैंपियनशिप में अमेठी की मास्टर एथलीट हर्षलता शाही (हर्षिता) ने यू पी की ओर से खेलते हुए 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 1500 मीटर की रेस में प्रतिभाग किया और तीनों ही प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीतकर अमेठी और यू पी का नाम पूरे भारत में एक बार और रोशन कर दिया।

हर्षलता शाही इससे पहले भी चेन्नई में वर्ष 2022 में नेशनल लेवल पर 2 गोल्ड मेडल जीत चुकी है। आपको बता दे इन्होंने वर्ष 2019 में ही खुद की फिटनेश के लिए दौड़ना शुरू किया। इससे पहले इन्होंने कभी भी ऐसे किसी खेल में प्रतिभाग नहीं किया था। हर्षलता शाही का कहना है कि "एज इज जस्ट अ नंबर"। आप कभी भी किसी भी एज में फिटनेश के लिए शुरुआत कर सकते है। उन्होंने उन महिलाओं को भी एक संदेश दिया जो ये मानती हैं की शादी के बाद या बच्चों के बाद फिटनेस के लिए समय नहीं निकाला जा सकता। आपको बता दे कि मास्टर्स एथलेटिक्स में हर्षलता शाही पहले भी नेशनल लेवल पे अलग अलग दौड़ एवम रिले दौड़ प्रतियोगिताओं में 2 गोल्ड, 10 सिल्वर एवम 2 ब्रोंज मेडल जीतकर यू पी और अमेठी का नाम रोशन कर चुकी हैं। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय वो अपने पति धीरज कुमार, कोच अजय कश्यप, रंजीत सर, एच ए एल मैनेजमेंट और अपने रनिंग ग्रुप अरुण पाठशाला के कोच सर एवम उसके सभी सदस्यों को देती हैं जिन्होंने समय समय पर उनका हर जगह सहयोग एवम मार्गदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि वो लगातार मेहनत कर रही हैं और एक बार वो इंटरनेशनल लेवल पर मास्टर्स एथलेटिक्स में मेडल लाकर पूरे भारत का नाम रोशन करना चाहती हैं।

उनकी इस जीत पर अमेठी के युवा नेता जयसिंह प्रताप यादव एवम कार्यकर्ता सचिन मौर्य ने बधाई दी।

Amethi

Dec 17 2023, 19:40

25 वीं दूल्हाराय राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

अमेठी।अमेठी के भादर स्थित दूल्हाराय क्रिकेट मैदान पर राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आरंभ हो गया।प्रतियोगता का शुभारंभ भाजपा की पूर्व विधायक गरिमा सिंह के बेटे अनंत विक्रम सिंह ने किया।

इस दौरान कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष महेश सोनी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय जन प्रतिनिधि और जेके लक्ष्मी सीमेंट के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।प्रतियोगिता में पहला मैच चंडीगढ़ और सुल्तानपुर के बीच खेला गया।

दरअसल अमेठी के भादर में स्थित राज्य स्तरीय 25 वीं दूल्हाराय क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुवात आज से हो गई।प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व भाजपा विधायक गरिमा सिंह के बेटे अनंत विक्रम सिंह ने किया।

इस दौरान कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष महेश सोनी समेत ब्लाक प्रमुख और ग्राम प्रधानों समेत कई जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।प्रतियोगिता का पहला मैच चंडीगढ़ और सुल्तानपुर जिले के बीच खेला गया।

इस प्रतियोगिता में प्रदेश समेत अन्य प्रदेशों की 16 टीमें प्रतिभाग कर रही है।प्रतियोगिता का समापन 24 दिसम्बर को होगा जिसमें राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल होंगे।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले टीम को 51 हजार का इनाम और ट्राफी दी जाएगी जबकि द्वितीय स्थान पाने वाली टीम 31 हजार का पुरस्कार और ट्राफी दिया जायेगा।मैन आफ द मैच और मैन आफ द सीरीज को भी अलग से पुरस्कार दिया जाएगा।