*अग्नि वीर सेना भर्ती की हुईं शुरुआत*
अमेठी ।जिले में आज से शुरू होकर 10 दिनों तक चलने वाली सेना भर्ती प्रक्रिया की शुरूवार हो गई।अमेठी कस्बे के मुंशीगज रोड पर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित भर्ती रैली में पहले दिन 6 सौ से अधिक अभ्यर्थियों ने सेना भर्ती रैली में हिस्सा लिया।
भर्ती प्रक्रिया को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है और जगह-जगह सिविल पुलिस के साथ सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है।
दरअसल अमेठी में 19 दिसंबर यानी आज से 29 दिसंबर तक लगातार अग्निवीर सेना भर्ती चलेगी।अमेठी के डॉ भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में सेना भर्ती प्रक्रिया चलेगी।सेना भर्ती प्रक्रिया में 13 जिले अम्बेंडकरनगर बस्ती कौशांबी रायबरेली कुशीनगर प्रतापगढ़ सिद्धार्थनगर संतकबीरनगर सुल्तानपुर प्रयागराज महराजगंज अमेठी और अयोध्या जिले के अभ्यास हुए शामिल जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे।
आज पहले दिन अग्निवीर सेना भर्ती रैली में 620 अभ्यर्थी शामिल हुए।सुरक्षा को लेकर अमेठी कस्बे,बाईपास और मुंशीगंज रोड पर बड़ी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है।
अभ्यर्थियों के रूकने के लिए भी किए गए इतंजाम
सेना भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को रूकने के लिए जंगल रामनगर पंचायत घर,आवास विकास कालोनी में बने रैन बसेरे के साथ चार अन्य स्थानों पर प्रशासन की तरफ से रैन बसेरें का इतंजाम किया गया है।
सेना प्रमुख ने कहा
सेना भर्ती प्रक्रिया को लेकर सेना प्रमुख एस के मोर ने कहा की सेना भर्ती प्रक्रिया में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त है।जैसे जैसे रैली प्रक्रिया आगे बढेगीं प्रतिभागियों को देश सेवा का मौका मिलेगा और एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का माहौल बना रहेगा।
Dec 20 2023, 18:52