*विजयपुर तिराहे पर ट्रक ने मैजिक में मारी टक्कर*

लालगंज(मीरजापुर): थाना अंतर्गत लालगंज बाजार में बुधवार को विजयपुर तिराहे पर ट्रक ने मैजिक में टक्कर मार दिया। असंतुलित मैजिक अंडा वाले ठेला में जाकर टकरा गई जिससे ठेला पलटने से अंडा का नुकसान हो गया। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

लालगंज थाना से चंद कदम की दूरी पर बाजार में विजयपुर तिराहे के पास आगे आगे जा रही मैजिक में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दिया। संजोग अच्छा था कि किसी की चोट नहीं लगी। लेकिन असंतुलित होकर के सड़क के पटरी पर अंडा वाले ठेला में मैजिक भिड़ गई। जिससे अंडा का नुकसान हो गया।

प्रत्यक्षदर्शी अंडा विक्रेता गुलाब प्रसाद ने बताया कि सड़क के पटरी पर अंडा का ठेला खड़ा था माया आ रही थी पीछे शिक्षक ने मैजिक में टकरा मार दिया जिसमें असंतुलित होकर मैजिक ठेला में गिर गई ठेला पलटने से अंडा नीचे गिरकर नुकसान हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस ने ट्रक और मैजिक को कब्जे में ले लिया।

*जहर खुरानी गिरोह का शिकार व्यक्ति अचेतावस्था में सड़क पर पड़ा, पुलिस बेखबर*

लालगंज,मीरजापुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के दुबार कलां पुलिस चौकी अंतर्गत मझियार गांव के हनुमान मंदिर के पास बुधवार को सुबह एक व्यक्ति सर्द रात में ठंड से सिकुड़ा हुआ कराह रहा था। प्रतीत हो रहा था कि जैसे किसी ने उसके साथ मारपीट की हो। क्यूंकि वह बोल पाने में असमर्थ था। उसके मुंह के पास कटा हुआ दिखाई दे रहा था। ग्रामीणों में चर्चा हो रही थी की किसी जहर खुरानी गिरोह का शिकार हो कर वह व्यक्ति अचेतावस्था में दिखाई दे रहा था। 

वहीं पर मौजूद लोगों ने लहंगपुर चौकी नजदीक होने के कारण लहंगपुर पुलिस चौकी को मोबाइल के माध्यम से कई बार सूचित किया गया लेकिन किसी ने उसकी सूधि लेने नहीं पहुंचा ऐसे ही हालत में वह काफी देर तक पड़ा रहा। ग्रामीणों ने आग जलाकर उसको तपाया तब वह कुछ ठीक दिखाई देने लगा । वहीं पर मौजूद ग्रामीणों ने पीआरबी 112 में भी काॅल कर जानकारी दिया लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई सुधि लेने नहीं पहुंचा। 

लालगंज थाना क्षेत्र के दुबार कलां चौकी के मझियार गांव में एक 50 वर्षीय अंजान व्यक्ति को देख लोग आश्चर्यचकित रह गए। वह व्यक्ति लोअर, शर्ट और जैकेट पहने हुए था। जेब में अहमदाबाद से पटना का टिकट था । एक टिकट में तीन व्यक्तियों के साथ का टिकट था उसमें लेकिन वह व्यक्ति कैसे यहां पहुंचा यह पता नहीं लगाया जा सका क्योंकि वह बोल नहीं पा रहा था। इसको लेकर लोगों में तरह-तरह चर्चा होती रही समाचार लिखने तक पुलिस नहीं पहुंच पाई थी।

*महीने भर में आधा दर्जन चोरी,एक का भी नहीं हुआ खुलासा, ग्रामीण में दहशत*

संतोष देव गिरि

मीरजापुर। जिले के राजगढ़ में बढ़ती चोरी की घटनाओं से आमजनमानस सहम उठा है, वहीं चोरी की घटनाओं का खुलासा न होने से पुलिस रात्रि गश्त पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। राजगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को रात चोररों ने मिठाई की दुकान को निशाना बनाया। दुकान का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर, खाद्य पदार्थ व काउन्टर में रखा 500 रुपए चोर ले गए।

चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। बुधवार की सुबह पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर कर की चोरों के तलाश में जुटी हुई है। ज्ञात हो कि 24 नवंबर को राजगढ़ थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह पटेल ने कार्यभार संभाला था। इनके कार्यकाल के दौरान 27 नवंबर को रामपुर 38 में एक किसान का पंप सेट चोरी कर झाड़ी में फेंक दिया गया था। 5 दिसंबर को भांवा बाजार में जुते चप्पल की गोमती से चोरी हुई। 7 दिसंबर को डेयरी संचालक की मोटरसाइकिल की डिग्गी से संदिग्ध परिस्थितियों में दो लाख दस हजार रुपए की चोरी।

9 दिसंबर को पटेल नगर तिराहे पर दिनदहाड़े एक चोर सरकारी दवा की बोरी लेकर जा रहा था जिसे ग्रामीणों ने पकड़ा तो पुलिस ने मामले को रफा दफा कर दिया। 14 दिसंबर को प्राथमिक विद्यालय नदीहार में ताला तोड़कर इनवर्टर एवं बैटरी की चोरी। 19 दिसंबर की रात मिठाई की दुकान में चोरी की घटना से स्थानीय बाजार वासियों में दहशत का माहौल है। इलाके में आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटना हो चुकी है, लेकिन अभी तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं हो सका है। जिससे स्थानीय निवासी एवं बाजार वासी भयभीत है। स्थानीय बाजार वासियों ने पुलिस अधीक्षक से इन चोरियों को खुलासा करने की अपील की है।

*ट्रेलर के धक्का से बाइक सवार दो चौकीदारों में एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल*

मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक चौकीदार की मौत हो गई है जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल होना बताया जा रहा है। हलिया थाना क्षेत्र के थोथा गांव निवासी 55 वर्षीय रामायण एवं 53 वर्षीय राम सकल दोनों हलिया थाने में चौकीदार हैं।

मंगलवार को देर शाम को हलिया थाने से ड्यूटी कर दोनों चौकीदार बाइक से वापस घर जा रहे थे कि खम्हरिया कला में हलिया-मनिगढा रोड पर मनिगढा के तरफ से आ रहे ट्रेलर से धक्का लगने से घटनास्थल पर ही रामायण कि मौत हो गयी ।

जबकि गम्भीर रूप से घायल रामसकल को ग्राम प्रधान राजेश यादव व ग्रामीणों ने एम्बुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भिजवाने के साथ इसकी सूचना पुलिस को दे दिया।

ग्राम प्रधान के अनुसार चौकीदार रामायण की मौत घटना स्थल पर हो गई है। वही राम सकल को एम्बुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र भेजते हुए इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गयी है।

*ट्रैक्टर ट्राली में घुसा बाइक सवार, हुई मौत*

मीरजापुर। बाइक के अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली में घुस जाने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार जिले के हलिया थाना क्षेत्र के महुगढ़ गांव निवासी रमेश तिवारी का 23 वर्षीय पुत्र शशिकांत तिवारी बाइक से हलिया बाजार गया था।

मंगलवार देर शाम हलिया की तरफ से घर वापस लौटते समय पूरवा औसान सिंह गांव में ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया और घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था।

ट्रक की चपेट में आने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत, अस्पताल ले जाते समय तीसरे की भी गई जान

मिजार्पुर। राजगढ़ थाना राजगढ़ क्षेत्रान्तर्गत इन्द्रानगर के पास मोटरसाइकिल सवार मृतक रामदुलार पुत्र शिवमूरत 50 वर्ष, मृतक अनीता पत्नी रामवृक्ष उम्र करीब-35 वर्ष व मृतक कौशल्या पत्नी शिवमूरत उम्र करीब-70 वर्ष निवासीगण ग्राम रामपुर सक्तेशगढ़ थाना चुनार जनपद मीरजापुर की ट्रक की चपेट में आने से अनीता व कौशल्या उपरोक्त की मौके पर मृत्यु हो गयी।

 सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना राजगढ़ पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल मोटरसाइकिल चालक-रामदुलार उपरोक्त को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजगढ़ भिजवाया गया है। जहां से चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचारोपरान्त मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर रेफर किया गया है। वही मंडलीय चिकित्सालय जाते समय रास्ते में ही रामदुलार की भी मौत हो गई। थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा मृतका अनीता व कौशल्या उपरोक्त दोनों के शव एवं ट्रक को पुलिस कब्जे में लिया गया है।

पानी की टंकी में गिरने से मासूम बालक की हुई मौत, मचा कोहराम

मीरजापुर। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के नये गांव मौजा में मंगलवार को दोपहर घर के पीछे बनी पानी की टंकी में एक डेढ़ वर्षीय बालक के गिरने से मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत लहंगपुर ग्राम सभा के नयेगांव मौजा निवासी मुंदर का डेढ़ वर्षीय पुत्र कार्तिक अपनी मां के साथ घर के पीछे बनी पानी की टंकी के पास खेल रहा था, खेलते खेलते नींद आने पर मां ने बालक को खटोले पर सुलाकर कपड़ा धोने लगी थी।

वहीं पर कपड़ा धोकर घर के अंदर चली गईं। इधर बालक खटोले से नीचे आकर खेलते-खेलते पानी की टंकी में गिर गया। घर से निकलकर मां बच्चे को खटोले पर न पाकर रोने लगी थी जिसकी चीख पुकार सुनकर मौके पर पास पड़ोस के लोग भी एकत्र हो गए थे।

बाद में काफी खोजबीन के बाद चचेरा भाई पानी की टंकी में घुसकर बालक को खोज निकाला। काफी देर तक पानी में गिरे बालक को टंकी से निकालकर लहंगपुर स्थित निजी चिकित्सक के यहां लेकर गए जहां पर चिकित्सक ने देखते ही बालक को मृत घोषित कर दिया।

मृतक बालक के पिता दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करते है। मुंदर के एक पुत्र व एक पुत्री है जिसमें मृतक पुत्र छोटा था। मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया था।

*मीरजापुर : अनियंत्रित बाइक से गिरकर बाइक सवार दो युवक घायल, ट्रामा सेंटर किए गए रेफर*

मिर्जापुर। जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के कोन भरूहवा गांव के बकहर नदी के पास अनियंत्रित बाइक से गिरने से बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।दोनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती किया गया।जहा हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया।

सोनभद्र जनपद के कर्मा थाना अंतर्गत बैडाड गांव निवासी हर्ष शुक्ल 19 वर्ष तथा संजय सिंह 17 वर्ष सोमवार की रात लगभग 8 बजे रात नदिहार बाजार से अपने घर जा रहे थे।जैसे ही कोन भरूहवा गांव के बकहर नदी पुल के पास पहुचे।कि बाइक अनियंत्रित होने से दोनो सड़क पर गिर गए।जिससे गम्भीर रूप से जख्मी हो गये। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती किया गया। जहां आकस्मिक ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सर्वेश कुमार पांडेय प्राथमिक इलाज के बाद घायलों की हालत गंभीर देख, ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिए।

*मीरजापुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश हुआ घायल*

मीरजापुर। जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बरकछा चौकी के खड़ंजा फाल के पास पुलिस और बदमाश में हुआ मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान बदमाश घायल।

घायल बदमाश को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया है। ट्रॉमा सेंटर में घायल बदमाश का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली के बरकछा चौकी क्षेत्र में सद्दाम पुत्र सलीम जो मिर्जामुराद, वाराणसी का निवासी बताया जा रहा है और 15000 का इनामियां भी है घायल हुआ है।

वह शातिर बदमाश बताया जा रहा है, जिसपर पुलिस गौ तस्करी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर तलाश में महीनों से जुटी थी, सोमवार को देर शाम मुठभेड़ के दौरान वह घायल हुआ है। वह 15 हजार का इनामी बदमाश है।

*प्रधानमंत्री ने दी मीरजापुर को बड़ी सौगात*

संतोष देव गिरि

मीरजापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी से मिर्जापुर के डगमगपुर, ग्राम सभा हिनौती में लगभग 150 बीघा में बनने वाले इंडियन ऑयल का टर्मिनल के 1076 करोड़ रुपये की परियोजना के निर्माण का वर्चुअल शिलान्यास किया। जिससे करीब दस हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा।

इस दौरान जिले की सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री के स्फुर्त एवं कुशल नेतृत्व में पूरे देश एवं प्रदेश के साथ-साथ मिर्जापुर उत्तरोत्तर प्रगति और समृद्धि की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री के विभिन्न पहलों ने पूरे पूर्वांचल क्षेत्र को विशेष कर मिर्जापुर के जन सामान्य को हर क्षेत्र में, चाहे वो स्वस्थ हो, शिक्षा हो, बुनियादी सुविधाओं का निर्माण हो या रोजगार के अवसर प्रदान करना हो, हर क्षेत्र में प्रगति पथ पर चलने का अवसर प्रदान किया है।

कहा कि आपके प्रयासों से आज मिर्जापुर को एक और बड़ी सौगात मिल रही है। जनपद में 1076 करोड रुपए की लागत से इंडियन ऑयल टर्मिनल की स्थापना की जा रही है, जो इंडियन मिल की सबसे महत्वाकांक्षी तेल टर्मिनल परियोजनाओं में से एक है। उन्होंने कहा कि इस टर्मिनल का निर्माण 92 एकड़ के क्षेत्रफल में होगा। इसकी क्षमता 139290 किलो लीटर होगी।

उन्होंने कहा कि इस टर्मिनल शेल से प्रतिदिन लगभग 500 टैंक भरे जा सकेंगे, जिससे प्रयागराज और मुगलसराय में मौजूद भंडारण टर्मिनलों पर दबाव कम होगा। यह उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में तेल की आपूर्ति करेगा। इस परियोजना के प्रचालनशील होने से प्रतिवर्ष भारी मात्रा में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सॄजन होगा।

कहा क्षेत्र वासियों को इस परियोजना के शुभारंभ के लिए बहुत-बहुत बधाई साथ ही, मैं क्षेत्र के निवासियों एवं अपनी ओर से प्रधानमंत्री का हृदय से आभार प्रकट करती हूं और आशा करती हूं कि आगे भी इस क्षेत्र पर आपकी कृपा बनी रहेगी और इस क्षेत्र के विकास यात्रा अनवरत जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि आप सब के आशीर्वाद से देश के लोकतंत्र में सबसे बड़े मंदिर देश की संसद में पहुंची।

प्रधानमंत्री ने मेरे पिछले कार्यकाल में भी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में मुझे अपना सहयोग देने का अवसर मिला और दूसरे कार्यकाल में मैं वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कहा कि 2014 से ही निरंतर मेरे मन में यह भाव रहा है कि कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होना चाहिए आप सब जनपद वासी इसके साक्षी हैं जो भी मैंने कहा वह मैंने किया है।

उन्होंने कहा कि आप सबके आशीर्वाद से आपका सब जो स्वप्न था वह भी पूर्ण होने जा रहा है। मा० मंत्री ने कहा कि टर्मिनल की स्थापना के लिए मैं लंबे समय से प्रयागरात थी। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे करके कार्य आगे बढ़ा और आज मुझे बहुत प्रसन्नता है और गर्व भी महसूस हो रहा है कि इंडियन ऑयल का शिलान्यास वाराणसी की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से होने जा रहा है।

टर्मिनल के बारे में जानकारी देते हुए सांसद ने कहा कि हमारे आसपास जनपद चंदौली और प्रयागराज यहां पर भी मिल टर्मिनल है, किंतु उनकी क्षमता इस टर्मिनल के आगे कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि तेल भंडारण के लिए यह टर्मिनल बनाया जा रहा है प्रयागराज में बने टर्मिनल में उसकी क्षमता 50000 किलो लीटर है जबकि चंदौली मुगलसराय में बने टर्मिनल की क्षमता 98 हजार किलो लीटर है।

मीरजापुर का यह टर्मिनल जब 2026 तक बनकर तैयार होगा तो इसकी क्षमता 139290 किलो लीटर होगी। कहा कि कल्पना कीजिए कि टर्मिनल की स्थापना से हमारे इस क्षेत्र में कितनी समृद्धि और खुशहाली आने जा रही है।

इसलिए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को जिनकी सदैव हमारे जनपद के विकास कार्यों के लिए कृपा बनी रहती है उनको भी मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहती हूं और जनपद वासियों की ओर से हम सबके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहना चाहती हूं।

उन्होंने कहा कि आज उन्हीं के हाथों इस टर्मिनल का शिलान्यास होना इस क्षेत्र की और हम सब की बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस अवसर पर सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा, मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल, मझवां विधायक विनोद बिंद, छानबे विधायक रिंकी कोल, कोऑपरेटिव अध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष अद, नगर पालिका अध्यक्ष, राजगढ़ ब्लाक प्रमुख, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के साथ अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।