Ranchi

Dec 20 2023, 14:26

झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी भाजपा विधायकों ने किया हंगामा


झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन जैसे ही सदन की कार्यवाही के शुरू हुई भाजपा विधायकों ने वेल में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। बीजेपी विधायकों के हंगामा के बीच सदन की कार्यवाही सिर्फ 16 मिनट तक ही चली इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही साढ़े 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

आज चौथा दिन है जहां बीजेपी के विधायकों ने सदन के बाहर हंगामा और प्रदर्शन किया। वही सदन की कार्यवाही शुरू होने पर सदन के अंदर भी नियोजन नीति समेत रोजगार सहित अन्य मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान बीते दिन 19 दिसंबर को सदन की कार्यवाही के दौरान निलंबित हुए विधायक भी धरने पर बैठे रहे।

सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी विधायक रणधीर सिंह और ढुल्लू महतो वेल में पहुंचकर हंगामा और नारेबाजी करने लगे। 

वहीं कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष दलित है लेकिन इनके विधायक ही इनका अपमान करते हैं। इसपर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने इरफान अंसारी के आरोपों पर कहा कि ये गलत सहानभूति का प्रयास है जबकि ये खुद मेरे बारे में क्या-क्या टिप्पणी करते है दुनिया सब देख रही है। बाउरी ने कहा कि मेरे जैसे साधारण व्यक्ति को पार्टी ने ये जिम्मा दिया है इरफान सहानभूति न दिखाएं।

Ranchi

Dec 20 2023, 13:44

सीएम आवास के समीप कुप्पू स्वामी बिल्डिंग में लगी आग


रांची : आज बुधवार की सुबह गोंदा थाना अंतर्गत कांके रोड में मुख्यमंत्री आवास के समीप कुप्पू स्वामी बिल्डिंग में भीषण आग लग गयी। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी। लोगों ने फौरन घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी। 

सूचना पाकर दमकल गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी गई। 

हालाकि आग पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल आग लगने की वजह से कांके रोड में आने जाने वाली गाड़ियों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है।आग की वजह से इस बिल्डिंग में चल रहे इंस्टिट्यूट को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।  

इस घटना में इंस्टिट्यूट में रखे हुए कॉपी, किताब, कंप्यूटर सिस्टम पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इंस्टिट्यूट के संचालक ने आग लगने की वजह साजिश बताया है। आग इतनी भयावह थी कि आग की लपटे बगल के दुकानों में जा रहे थी।

रांची : आज बुधवार की सुबह गोंदा थाना अंतर्गत कांके रोड में मुख्यमंत्री आवास के समीप कुप्पू स्वामी बिल्डिंग में भीषण आग लग गयी। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी। लोगों ने फौरन घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी। 

सूचना पाकर दमकल गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी गई। 

हालाकि आग पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल आग लगने की वजह से कांके रोड में आने जाने वाली गाड़ियों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है।आग की वजह से इस बिल्डिंग में चल रहे इंस्टिट्यूट को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।  

इस घटना में इंस्टिट्यूट में रखे हुए कॉपी, किताब, कंप्यूटर सिस्टम पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इंस्टिट्यूट के संचालक ने आग लगने की वजह साजिश बताया है। आग इतनी भयावह थी कि आग की लपटे बगल के दुकानों में जा रहे थी।

Ranchi

Dec 19 2023, 15:12

जय कुमार सिंघानिया के ठिकानों पर हुई आईटी की छापेमारी

*

रांची में पान मसाला कारोबारी जय कुमार सिंघानिया के ठिकानों पर आयकर छापा पड़ा है. रांची के मेन रोड में जय सिंघानिया का दुकान है.

Ranchi

Dec 19 2023, 15:10

ब्रेकिंग्/अवैध खनन मामले में फरार चल रहे दाहू यादव के घर सीबीआई की छापेमारी


अवैध खनन मामले में फरार चल रहे दाहू यादव के घर पर सीबीआई की टीम ने छापा मारा है. मंगलवार सुबह करीब 11:15 बजे सीबीआई दाहू यादव के आवास पहुंची, जहां से उनके आवास के निकट बने बथान में पहुंचकर सीबीआई ने जांच पड़ताल की. साथ ही कई से पूछताछ भी की.

Ranchi

Dec 19 2023, 15:07

लोयोला मैदान में क्रिसमस गैदरिंग और मेला की शुरुआत आज साम 4:30 बजे से शुभारंभ करेंगे आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो

रांची. लोयोला मैदान में क्रिसमस गैदरिंग और मेला की शुरुआत मंगलवार को शाम 4:30 बजे होगी. शुभारंभ आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो करेंगे. पल्ली खेल समिति ने बताया कि मेला 19 से 22 दिसंबर तक लगेगा, जिसका समय दोपहर 12 बजे से रात नौ बजे तक निर्धारित है.

 साथ ही प्रतिदिन बच्चे और युवा प्रतिदिन दोपहर एक से शाम चार बजे तक मंच पर प्रस्तुति देंगे. 

शाम पांच से रात नौ बजे तक प्रोफेशनल कलाकार प्रस्तुति देंगे. फूड स्टॉल भी खास होंगे. इसके अलावा क्रिसमस से जुड़ी सामग्री, टू व फोर व्हीलर, ढोल नगाड़े आदि के स्टॉल भी खास होंगे. लोग मिकी माउस, झूले, फन जोन का सपरिवार आनंद ले सकते हैं.

रांची. लोयोला मैदान में क्रिसमस गैदरिंग और मेला की शुरुआत मंगलवार को शाम 4:30 बजे होगी. शुभारंभ आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो करेंगे. पल्ली खेल समिति ने बताया कि मेला 19 से 22 दिसंबर तक लगेगा, जिसका समय दोपहर 12 बजे से रात नौ बजे तक निर्धारित है.

 साथ ही प्रतिदिन बच्चे और युवा प्रतिदिन दोपहर एक से शाम चार बजे तक मंच पर प्रस्तुति देंगे. 

शाम पांच से रात नौ बजे तक प्रोफेशनल कलाकार प्रस्तुति देंगे. फूड स्टॉल भी खास होंगे. इसके अलावा क्रिसमस से जुड़ी सामग्री, टू व फोर व्हीलर, ढोल नगाड़े आदि के स्टॉल भी खास होंगे. लोग मिकी माउस, झूले, फन जोन का सपरिवार आनंद ले सकते हैं.

Ranchi

Dec 19 2023, 15:05

झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ संघर्ष मोर्चा आज विधानसभा के समक्ष करेंगे धरना-प्रदर्शन


रांची,(डेस्क). एमएसीपी संघर्ष मोर्चा झारखंड के तत्वावधान में 19 दिसंबर को विधानसभा के समक्ष कुटे मैदान में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. इसमें राज्य के सभी जिलों के शिक्षक शामिल होंगे. 

यह जानकारी झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव गंगा प्रसाद यादव व झारखंड प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव नरेंद्र कुमार यादव ने दी. गंगा प्रसाद यादव ने बताया कि बिहार में वर्ष 2010 में ही सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षकों को 10, 20 व 30 वर्ष की सेवा करने पर एमएसीपी का लाभ मिल रहा है. 

वर्ष 2019 में माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ देय है. वहीं झारखंड में प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों के साथ साैतेला व्यवहार किया जा रहा है.

 सैकड़ों की संख्या पहुंचे पारा शिक्षक भी

झारखंड विधानसभा के बगल में कुटे मैदान में सैकड़ों की संख्या में पारा शिक्षक विधानसभा घेराव करने पहुंचे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की भी तैनाती की गई है.

Ranchi

Dec 19 2023, 12:20

झारखंड के कुछ जिलों का तापमान गिरा,ठंड हवाओं का असर से जनजीवन प्रभावित,मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी


झारखंड (डेस्क):  

इन दिनों झारखंड में शीतलहर की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। राज्य के अधिकांश जिले का तापमान 10 डिग्री सेसि के आसपास पहुंचा गया है। अगले दो दिनों तक सुबह और शाम में ठंडी हवाओं का असर बरकरार बना रहेगा।

 शीतलहर को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि देर रात और अहले सुबह अगर बहुत जरूरी न हो तो घर के बाहर निकलने से बचें। 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के पश्चिमी हिस्से में शीतलहर की पूरी संभावना है। राजधानी रांची की बात करें तो यहां सुबह हल्की धुंध वाली स्थिति रही। इसके बाद मौसम साफ हो गया है।

ग्रामीण क्षेत्र में अधिक ठंड

झारखंड में ठंड का असर ग्रामीण इलाकों में सबसे अधिक देखने को मिल रहा है। राजधानी रांची से सटे कांके सहित कई ग्रामीण इलाकों में शीतलहरी का असर दिख रहा है। न्यूनतम तापमान लगातार 5 डिग्री सेल्सियस के नीचे चल रहा है। बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी स्थित मौसम केंद्र की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कांके का तापमान सोमवार को 4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं राजधानी के शहरी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस चढ़ा है। राजधानी का नियंत्रण तापमान 10.2 डिग्री

सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।

22 दिसंबर को चढ़ सकता है तापमान

रांची एयरपोर्ट स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 22 दिसंबर को तापमान चढ़ सकता है। इस दौरान सुबह में कोहरा रह सकता है। मौसम शुष्क रहेगा। फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। न्यूनतम तापमान 7 से 11 डिग्री के बीच रह सकता है। फिलहाल ग्रामीण क्षेत्रों में तापमान शहरी छात्रों से दो से तीन डिग्री नीचे चल रहा है।

रांची के मौसम का पूर्वानुमान

19 दिसंबर : 

राज्य के पश्चिमी हिस्से में शीतलहर की संभावना, वहीं राजधानी में सुबह में कोहरा या धुंध, बाद में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा

20 दिसंबर : 

राज्य के पश्चिमी हिस्से में शीतलहर की संभावना, वहीं राजधानी में सुबह में कोहरा या धुंध, बाद में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा

21 व 22 दिसंबर :

 सुबह में कोहरा या धुंध, बाद में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा

Ranchi

Dec 18 2023, 19:05

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रांची होगा राममय :- महावीर मंडल


अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य श्रीराम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्री महावीर मंडल रांची महानगर के द्वारा रांची में महोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति ने संयोजक पंडित श्याम नारायण पांडे एवं सहसंयोजक अमित चौधरी एवं अमरनाथ सरकार को बनाया है।

समिति द्वारा निर्णय लिया गया की रांची के संकट मोचन हनुमान मंदिर में 22 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से संगीतमय सुंदरकांड का पाठ होगा। साथ ही दिन के 1:00 बजे महाआरती का आयोजन किया जाएगा जब अयोध्या में आरती होगी तो उसी वक्त यहां पर भी महाआरती का आयोजन किया जाएगा साथ ही महाआरती के पश्चात महाभंडारे का आयोजन किया गया है। शाम को 11 हज़ार दीपों से मंदिर को भव्य रूप से सजाया जायेगा।

समिति के द्वारा 25 हजार झंडे का वितरण किया जाएगा। जिसे 22 जनवरी को अपने घरों में लगाने का निवेदन किया जाएगा उस दिन हर सनातनी के घर ध्वज लगे इसके लिए प्रचार प्रसार करेगी।

इसके साथ ही साथ काली मंदिर, हनुमान मंदिर मल्हा टोली सहित राम जानकी मंदिर एवं राँची के तमाम सभी मंदिरों को भी समिति के द्वारा सजवाया जाएगा। संकट मोचन हनुमान मंदिर के सौंदर्यकरण का कार्य जो चल रहा है उसे भी 22 जनवरी से पूर्व संपन्न कराकर 22 जनवरी को इसका विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। 

अयोध्या में होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम समिति के द्वारा एलईडी लाइट से मंदिर परिसर के बाहर इसका लाइव प्रसारण किया जाएग

अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य श्रीराम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्री महावीर मंडल रांची महानगर के द्वारा रांची में महोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति ने संयोजक पंडित श्याम नारायण पांडे एवं सहसंयोजक अमित चौधरी एवं अमरनाथ सरकार को बनाया है।

समिति द्वारा निर्णय लिया गया की रांची के संकट मोचन हनुमान मंदिर में 22 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से संगीतमय सुंदरकांड का पाठ होगा। साथ ही दिन के 1:00 बजे महाआरती का आयोजन किया जाएगा जब अयोध्या में आरती होगी तो उसी वक्त यहां पर भी महाआरती का आयोजन किया जाएगा साथ ही महाआरती के पश्चात महाभंडारे का आयोजन किया गया है। शाम को 11 हज़ार दीपों से मंदिर को भव्य रूप से सजाया जायेगा।

समिति के द्वारा 25 हजार झंडे का वितरण किया जाएगा। जिसे 22 जनवरी को अपने घरों में लगाने का निवेदन किया जाएगा उस दिन हर सनातनी के घर ध्वज लगे इसके लिए प्रचार प्रसार करेगी।

इसके साथ ही साथ काली मंदिर, हनुमान मंदिर मल्हा टोली सहित राम जानकी मंदिर एवं राँची के तमाम सभी मंदिरों को भी समिति के द्वारा सजवाया जाएगा। संकट मोचन हनुमान मंदिर के सौंदर्यकरण का कार्य जो चल रहा है उसे भी 22 जनवरी से पूर्व संपन्न कराकर 22 जनवरी को इसका विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। 

अयोध्या में होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम समिति के द्वारा एलईडी लाइट से मंदिर परिसर के बाहर इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा।

Ranchi

Dec 18 2023, 17:02

अपनी मांगों के समर्थन में पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ द्वारा आज विधानसभा का किया गया घेराव


राँची: अपनी मांगों के समर्थन में पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ द्वारा आज विधानसभा का घेराव किया गया। शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विधानसभा का घेराव करने पहुंचे पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों ने इस दौरान सरकार पर वादाखिलाफी करते हुए जमकर निशाना साधा। 

विधानसभा का घेराव करने पहुंचे इन आंदोलनकारियों को हालांकि विधानसभा पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया, जिस वजह से ये बीच रोड पर ही बैठकर जमकर नारेबाजी करने लगे।

गौरतलब है कि पिछले 164 दिनो से राजभवन के समीप धरने पर बैठे, पीएसएस कर्मी आज विधानसभा घेराव करने पहुंचे। हालाकि पिछला मानसून सत्र में भी इन्होंने विधानसभा का घेराव किया था। परंतु अभी तक कोई सकारात्मक निष्कर्ष नहीं निकल पाया।

इस घेराव में आए संघ के अध्यक्ष ने कहा कि इतने दिनों के बाद भी हमारी मांगों पर किसी प्रकार का कोई शुद लेने वाला नही है। वर्तमान राज्य सरकार को अपनी मांगों से अवगत करते हुए कहा कि पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के लोगों का उचित समायोजन के मांग पर लगातार अडिग है।

Ranchi

Dec 18 2023, 13:44

झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन हंगामे के साथ हुई शुरुआत, 12:30 बजे तक कार्यवाही स्थगित


रांची : झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन भी भाजपा के विधायको ने हाथों में तख्तियां लेकर सदन के बाहर हंगामा करते रहे और हेमंत सोरेन सरकार को घेरते नजर आए। 

जहा भाजपा विधायकों ने सीएम को भेजे जा रहे ईडी के समन को लेकर सवाल उठाए, तो वही सरकार के चार साल के कार्यकाल की सीबीआई जांच कराने तक की मांग की। 

सदन के अंदर कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक ने राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के आवास से मिले 350 करोड़ से ज्यादा कैश बरामदगी का मामला उठाया। भाजपा के विधायक स्पीकर रबींद्रनाथ महतो के आसन के समक्ष आ गए।

सदन में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा, सरकार राजनीति के लिए विधानसभा का उपयोग कर रही, ईडी के समन की अनदेखी कर रहे है, यह संवैधानिक संकट की स्थिति है। जिसके जवाब में मंत्री आलमगीर आलम ने विपक्ष पर राजनीति का आरोप लगाया। 

इस पर भाजपा विधायक आसन के समक्ष आकर नारेबाजी करते रहे, जिसे देखते हुए कार्यवाही 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।