CM के OSD नियुक्त: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नये ओएसडी की हुई नियुक्ति, आदेश देखें
रायपुर- डॉ सुभाष सिंह, उमेश अग्रवाल, रविकांत मिश्रा और दीपक अंधारे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नये ओएसडी होंगे।
मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ अफसरों की जगह अब नये अफसरों की नियुक्तियां शुरू
रायपुर- राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ अफसरों की जगह अब नये अफसरों की नियुक्तियां शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री सचिवालय में पी.दयानंद को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का सचिव नियुक्त किया गया है, सचिवालय में पूर्व में पदस्थ एसीएस सुब्रत साहू सहित चार सचिवों को प्रभाव से मुक्त कर दिया गया। साथ ही तीन ओएसडी नियुक्त किए गए हैं, पुराने ओएसडी को मूल विभाग भेज दिया गया है। यह आदेश सामान्य प्रशासन ने मंगलवार की रात जारी किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निजी स्थापना में मंगलवार शाम को एक साथ चार अफसरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया, इनमें तीन विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी और एक निजी स्टाफ की नियुक्ति की गई है। मुख्यमंत्री के निजी स्टाफ में जिन तीन ओएसडी की नियुक्ति की गई है उनमें डॉ रविकांत मिश्रा, डॉक्टर सुभाष सिंह राज सिंह, कलेक्टर बिलासपुर को ओएसडी बनाया गया है। इसी तरह उमेश अग्रवाल को ओएसडी के पद पर नियुक्त किया गया है।वही दीपक अंधारे को मुख्यमंत्री का सहायक नियुक्त किया गया है।
किसान न्याय योजना की चौथी किस्त जारी नहीं होगी : केदार कश्यप
रायपुर- किसान न्याय योजना की चौथी किस्त को लेकर भाजपा विधायक केदार कश्यप का बड़ा बयान सामने आया है। केदार कश्यप ने कहा कि किसान न्याय योजना की चौथी किस्त जारी नहीं होगी। उन्होंने किस्त नहीं देने पर कांग्रेस को दोषी बताया है। जिसके बाद प्रदेश की राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है।
दरअसल पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से न्याय की चौथी किश्त की मांग की है। उन्होंने किसानों को धान खरीदी की राशि एकमुश्त 31 सौ रुपए के भुगतान की भी मांग की। वहीं अमरजीत की मांग पर पूर्व मंत्री और विधायक केदार कश्यप पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि धान खरीदी पर राशि किश्तों में देकर कांग्रेस ने किसानों के साथ धोखा किया। अगर किसानों काे न्याय की चौथी किश्त नहीं मिली, तो इसकी जिम्मेदार कांग्रेस है। उन्होंने 25 दिसंबर को किसानों को दो साल का बोनस देने की बात भी कही।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में धान खरीदी लगातार जारी है। इस बीच किसान खुद से किए वादों के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें दो साल का बकाया बोनस मिलने का भरोसा तो है, लेकिन बीते साल धान बेचने के बदले मिलने वाली न्याय योजना की चौथी किश्त खटाई में पड़ती जरूर नजर आ रही है।
धान खरीदी और बोनस वितरण के संबंध में मुख्य सचिव ने अधिकारियों की ली बैठक, 25 दिसम्बर को होगा दो साल के बकाया बोनस राशि का वितरण
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने मंगलवार को चिप्स कार्यालय में अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक ली. यह बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के परिपालन में राज्य के किसानों के बकाया धान बोनस की राशि के भुगतान की तैयारियों के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों और जिला कलेक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के लिए आयोजित हुई.
मुख्य सचिव ने राज्य में समर्थन मूल्य पर जारी धान खरीदी के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने आगामी 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सुशासन दिवस की तैयारियां और घोषणा पत्र के परिपालन में दो वर्ष के बकाया धान बोनस राशि वितरण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए.
मुख्य सचिव ने राज्य के सभी जिला कलेक्टरों को इस संबंध में आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को विशेष अभियान चलाकर लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू सहित सभी विभागीय सचिव व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
चौबीस घंटे सातों दिन जनता की सेवा में समर्पित रहूंगा- बृजमोहन
रायपुर- लगातार आठवीं बार विधानसभा चुनाव जीतकर सदन पहुंचे वरिष्ठ भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि लोकतंत्र के मंदिर छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज मैंने जनसेवक विधायक के रूप में निरंतर आठवीं बार शपथ ली है। जनता जनार्दन और ईश्वर के आशीर्वाद से अविभाजित मध्य प्रदेश पश्चात अपने छत्तीसगढ़ राज्य की सेवा का सुअवसर मुझे प्राप्त हुआ है।
उन्होंने जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि विगत 35 वर्षों की तरह 24 घंटे सातों दिन आपकी सेवा में तत्पर रहूंगा। अपने रायपुर शहर सहित संपूर्ण छत्तीसगढ़ के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करूंगा।
साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ की आम जनता, भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता साथी सहित समस्त समर्थकों से उनका प्रेम, स्नेह और आशीर्वाद बना रहे ऐसी अपेक्षा की है।
सीएम साय के निर्देश पर प्रशासन ने दिखाई मुस्तैदी : यूपी से सकुशल लौटे पहाड़ी कोरवा युवा, बंधक बने युवाओं ने वीडियो जारी कर मांगी थी मदद
रायपुर- उत्तरप्रदेश के बागपत जिले में गन्ने के खेतों में काम कर रहे पहाड़ी कोरवा युवा सुरक्षित छत्तीसगढ़ लौट आए हैं. इन्होंने वीडियो बनाकर सहायता की अपील छत्तीसगढ़ सरकार से की थी. वीडियो पर त्वरित संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इन युवकों की सुरक्षित वापसी के लिए निर्देश जिला प्रशासन को दिए थे. मुख्यमंत्री के निर्देश पर सरगुजा जिला प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पहाड़ी कोरवा युवाओं को सकुशल छत्तीसगढ़ लाने की कार्यवाही की.
गौरतलब है कि सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने युवकों की सुरक्षित वापसी के लिए तत्काल एसडीएम रवि राही को उत्तर प्रदेश के बागपत भेजा. राही ने बागपत जिला प्रशासन से सम्पर्क कर इन युवाओं को लेकर सरगुजा लौट आएं हैं. पांचों युवा संरक्षित जनजाति समूह पहाड़ी कोरवा से हैं. पहाड़ी कोरवा राष्ट्रपति द्वारा संरक्षित जनजाति समूह हैं.
ये युवा सरगुजा के मैनपाट क्षेत्र के गांव सुपलगा, परपटिया, चिरगा के निवासी हैं. इन युवाओं ने बागपत से लौटते वक्त एक वीडियो भी जारी किया. इसमें उन्होंने बताया कि सभी कुशलता से हैं और सरगुजा की प्रशासनिक टीम के साथ लौट रहे हैं. उन्होंने वीडियो पर स्वतः संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई कर उन्हें छत्तीसगढ़ लाने के निर्देश देने और अविलंब सहायता पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री साय के प्रति आभार भी व्यक्त किया.
विधानसभा शीतकालीन सत्र : सीएम सहित अधिकतर विधायकों ने छत्तीसगढ़ी में ली शपथ, कल लाया जाएगा अनुपूरक बजट, सीएम साय ने मंत्रिमंडल को लेकर कही ये बात
रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधायकों का शपथ ग्रहण और विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन हुआ. डॉ. रमन सिंह निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए. 90 में से करीब 40 विधायकों ने राजभाषा छत्तीसगढ़ी में शपथ ली. करीब 6 विधायकों ने संस्कृत में शपथ ली. अध्यक्ष के रूप में डॉ. रमन सिंह ने आसंदी से धन्यवाद ज्ञापित किया.
रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने पर सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से नेताओं ने बधाई भी दी. सदन की कार्यवाही को इसके बाद बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. वहीं इस सत्र में सरकार की ओर से अनुपूरक बजट भी लाया जाएगा.
सीएम विष्णुदेव साय ने विधानसभा सत्र के पहले दिन को लेकर कहा, हमारे जितने भी नवनिर्वाचित विधायक थे उन्हें प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम ने शपथ दिलवाया, सब ने शपथ ली. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अनुपूरक बजट पेश किए जाने को लेकर कहा कि कल महामहिम का उद्बोधन होगा और उसके बाद एक अनुपूरक बजट प्रस्तुत होगा, क्योंकि 18 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत पक्का मकान देना है. 2 साल के धान का बोनस भी देना है, इसलिए अनुपूरक बजट पास करना आवश्यक है. अगले दिन दोनों पर चर्चा होगी. वहीं मंडल विस्तार को लेकर सीएम ने कहा, ज्यादा लंबा इंतजार नहीं होगा, कभी भी मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है.
टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री साय को लिखा पत्र, जानिये क्या है टीएस की मांग
रायपुर- छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। पत्र में सिंहदेव ने राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के निर्माण कार्य की पूर्णता को लेकर आगामी बजट में 109 करोड़ रूपये का प्रावधान करने का अनुरोध किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को लिखे पत्र में उन्होंने सरकार के आगामी बजट 2024-2025 में इसकी स्वीकृति देने का अनुरोध किया है।
मुख्यमंत्री से रामनामी समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, समाज के मेले में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने दिया न्यौता
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से राज्य अतिथि गृह (पहुना) में जांजगीर-चांपा एवं सक्ती जिले से आए रामनामी समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात कर मुख्यमंत्री को नयी जिम्मेदारी मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को नये वर्ष में आयोजित होने वाले समाज के मेले में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने न्यौता दिया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री साय के शपथ ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़ के विभिन्न पंथो के साधु-संत भी शामिल हुए थे। इनमें रामनामी समुदाय के प्रतिनिधि भी शामिल थे।
Dec 20 2023, 13:04