नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद सक्ती पहुंचे डॉ. चरणदास महंत, हुआ अभूतपूर्व स्वागत
सक्ती- नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद डॉ. चरणदास महंत 18 दिसंबर को पहली बार सक्ती पहुंचे जहां पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित आम नागरिकों ने उनका अभूतपूर्व स्वागत किया। डा. चरणदास महंत का कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी ढोल ताशों से जोरदार स्वागत किया। डा. चरणदास महंत ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के साथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष के रूप में कांग्रेस पार्टी ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदान की गई है।
विदित हो कि नेता प्रतिपक्ष के रूप में सक्ती नगर में आगमन के दौरान डा. चरण दास महंत पंचमुखी मंदिर दर्शन करने पहुंचे जिसके बाद ग्राम देवी मां महामाया के दर्शन करने पहुंचे। इससे पहले डा. महंत ने हटरी रोड़ सक्ती स्थित स्वर्गीय बिसाहू दास मंहत उद्यान पहुंचकर अपने पिता को प्रणाम कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया। चरण दास महंत को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि डा. चरण दास महंत को कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त किए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएँ। संसदीय मामलों में आपका प्रदीर्घ अनुभव निश्चित ही हम सबके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। इस दौरान महंत के साथ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल अग्रवाल सभा अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता आनंद अग्रवाल जिला अध्यक्ष त्रिलोक चंद जयसवाल नगर अध्यक्ष पंडित दिगंबर चौबे नरेश गेवाडीन किसान नेता साधेवर गबेल पंडित दिगंबर चौबे गिरधर जायसवाल राहुल अग्रवाल मनीष कथूरिया भुरु अग्रवाल उपस्थित रहे।
सक्ती जिले का होगा विकास देखने वालों की चौंधिया जायेगी आंखे…
डॉ. महंत ने कहा कि सक्ती जिला बनाया गया लेकिन मुझे लगता है कि सक्ती का जिला बनना नगरवासियों को रास नहीं आया है। उन्होंने कहा कि चाहे बुधवारी बाजार के टूटने का मामला हो या जिला कलेक्टर आफिस को सक्ती से 10 कि.मी. दूर बनाये जाने का मामला हो, सक्तीवासियों में नाराजगी रही है कांग्रेस सरकार के प्रति, हम सबको मिल जुलकर कांग्रेस को बेहतर बनाना होगा। मैं वादा करता हूं कि सक्ती जिले का ऐसा विकास करूंगा कि देखने वालों की आंखे चौंधिया जायेगी।
डॉ. महंत ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 25 दिसंबर को 18 लाख मकान देने की घोषणा भाजपा सरकार ने की है उसके अलावा और किसी घोषणा को पूरा करने के संबंध में बात नहीं की गयी है। भाजपा सरकार बनते ही किसान आत्महत्या करना शुरू कर चुके है, नक्सली हमला में मौतों का सिलसिला शुरू हो चुका है। बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मनोज जयसवाल राकेश राठौर जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर सरपंच जीवेन्द राठौर गुरुदेव राजेंद्र डमरु साहू उपस्थित रहे।
Dec 20 2023, 13:01