यूपी एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में जमकर गरजे कर्मचारी
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद।यूपी एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में कर्मचारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। प्रान्तीय आह्वान पर यू०पी० एजूकेशनल मिनिस्टीरियल आफीसर्स एसोसिएशन जनपद शाखा मुरादाबाद का एक दिवसीय धरना जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर दिया गया।
जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संदीप कुमार ने की तथा संचालन जिला मंत्री ओमपाल सिंह ने किया। 30 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन संगठन द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा गया।धरने को सम्बोधित करते हुए मंडलीय अध्यक्ष सैयद आसिफ हसन ने एन०पी०एस० की धनराशि किसी अन्य बैंक में स्थानान्तरित किये जाने के प्रकरणों में निलम्बित किये गये निर्दोष कर्मचारियों को बहाल किये जाने की मांग की।
वहीं मंडलीय सचिव शरद कपूर, ने पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। जिला अध्यक्ष संदीप कुमार द्वारा अनियमित स्थानान्तरण निरस्त,संशोधित करने की मांग रखी गई।
थाना प्रदर्शन के माध्यम से संगठन के पदाधिकारियों ने निजी व्यय के स्थानान्तरण चाहने वाले कर्मचारियों का नवीन स्थानान्तरण किये जाने, उर्दू अनुवादकों का पारस्परिक स्थानान्तरण किये जाने, कैशलैस चिकित्सा योजना तत्काल लागू करने सहित आदि मांगों को रखा गया, शीघ्र ही मांगों का समाधान न होने पर 22 दिसम्बर को मण्डल मुख्यालय पर धरना दिए जाने की चेतावनी भी दी गई।
धरने को नवीन-भटनागर, सुरेश कुमार वन, प्रेरणा जौहरी, हरकेश सिंह, ओमकार, नजाकत अली, दिलदार हुसैन्, रानू शर्मा, विनोद कुमार, नरपाल सिंह, राकेश कुमार सक्सैना आदि ने सभा को सम्बोधित किया।
धरने में मुख्य रूप से जितेन्द्र कुमार, मुस्तकीम अली, अनिल कुमार, फराज हैदर, राधेश, रविचन्द्र, रवि कुमार, एहसान हैदरी, राजेश कुमार शर्मा, अभिषेक कुमार, मनुराज शर्मा, राकेश कुमार, नरेश वर्मा, कपिल कुमार गोला, भूपेन्द्र यादव, अरुण सागर आदि उपस्थित रहें।
Dec 20 2023, 12:14