*मुरादाबाद की सुनीता पांडेय ने दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में दिखाया अपना दमखम, प्रदेश और शहर का किया नाम रोशन*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद। आज के युग में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है, हर क्षेत्र में महिलाएं अपना परचम लहरा रही है, महिलाएं भी पुरुषों की तरह कंधे से कंधा मिलाकर अपने शहर, प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रही है। मुरादाबाद महानगर की रहने वाली महिला सुनीता पांडेय ने दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में जीत का परचम लहरा कर अपने शहर मुरादाबाद और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

एशियन स्पोर्टस फैडरेशन के तत्वाधान में 17 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में मुरादाबाद महानगर के बुद्धि विहार स्थित गोल्ड जिम में एक्सरसाइज करने वाली महिला सुनीता पाण्डेय ने राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में 68 से 75 किलोग्राम महिला भार वर्ग में बैंच प्रेस में 65 किलो वजन उठाकर व हैंडलिफ्ट में 130 किलोग्राम वजन उठाकर दोनों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है

। सुनीता पाण्डेय ने इससे पूर्व भी उच्च स्तर की प्रतियोगिता में अपना परचम लहराकर अपने शहर मुरादाबाद व प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। इस उपलब्धि के लिए कोच सिविल सर्विसेज खिलाड़ी राजीव पाल, कुश्ती पहलवान रचना सैनी, बॉडीबिल्डर मेधावी, साहिल, ऋषभ, मिष्ठी, हर्षिता, व सभी ने मिठाई बांटकर तथा फूलमाला पहनाकर सुनीता पांडेय का स्वागत कर उन्हें जीत की बधाई दी।

सुनीता पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि पावरलिफ्टिंग तो वह 2 साल से कर रही हैं, मगर 3 साल पहले वह जिम गई थी, वहां जाकर कंपटीशन हुआ और उस कंपटीशन में वह जीती, उन्हें अच्छा लगा और उसके बाद वह धीरे-धीरे कंपटीशन में प्रतिभाग करती रही और जीत की ओर बढ़ती गयीं, फिर यह लगा कि जिम का ऐसा कौन सा कंपटीशन है जो नेशनल स्तर तक ले जा सकता है, वह था एक वेटलिफ्टिंग और एक पावरलिफ्टिंग। वेटलिफ्टिंग इतनी समझ में नहीं आई क्योंकि तैयारी कराने वाला कोई नहीं था।

मगर पावर लिफ्टिंग में वह कोशिश अकेली कर सकती थी, फिर उन्होंने सभी के सपोर्ट से इसे शुरू किया पहले जिम का कंपटीशन जीता, फिर जिला स्तर पर जीत हासिल की और जब जिला स्तर पर जीत हासिल की तो फिर अगला स्टेप लेने का मन किया, फिर दिल्ली में जनवरी माह में वर्ष 2023 में कंपटीशन हुआ, जिसमें उन्होंने दो गोल्ड हासिल किये।

वहां की जीत के बाद हमारे हौसले बुलंद हो गए फिर हमें लगा की तैयारी करते हुए हम आगे बढ़ते जाएंगे और फिर 20 सितंबर को भी दिल्ली में कंपटीशन आयोजित हुआ था, जिसमें गोल्ड और बेंच प्रेस में सिल्वर मिला था।और अभी हाल ही में दिल्ली में राष्ट्रीय लेवल का जो कंपटीशन हुआ था, उत्तम नगर में, उसमें उन्होंने प्रतिभाग किया और उसमें सीनियर में पावर लिफ्टिंग और बेंचप्रेस दोनों में गोल्ड प्राप्त किया।

यूपी एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में जमकर गरजे कर्मचारी

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद।यूपी एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में कर्मचारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। प्रान्तीय आह्वान पर यू०पी० एजूकेशनल मिनिस्टीरियल आफीसर्स एसोसिएशन जनपद शाखा मुरादाबाद का एक दिवसीय धरना जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर दिया गया।

जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संदीप कुमार ने की तथा संचालन जिला मंत्री ओमपाल सिंह ने किया। 30 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन संगठन द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा गया।धरने को सम्बोधित करते हुए मंडलीय अध्यक्ष सैयद आसिफ हसन ने एन०पी०एस० की धनराशि किसी अन्य बैंक में स्थानान्तरित किये जाने के प्रकरणों में निलम्बित किये गये निर्दोष कर्मचारियों को बहाल किये जाने की मांग की।

वहीं मंडलीय सचिव शरद कपूर, ने पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। जिला अध्यक्ष संदीप कुमार द्वारा अनियमित स्थानान्तरण निरस्त,संशोधित करने की मांग रखी गई।

थाना प्रदर्शन के माध्यम से संगठन के पदाधिकारियों ने निजी व्यय के स्थानान्तरण चाहने वाले कर्मचारियों का नवीन स्थानान्तरण किये जाने, उर्दू अनुवादकों का पारस्परिक स्थानान्तरण किये जाने, कैशलैस चिकित्सा योजना तत्काल लागू करने सहित आदि मांगों को रखा गया, शीघ्र ही मांगों का समाधान न होने पर 22 दिसम्बर को मण्डल मुख्यालय पर धरना दिए जाने की चेतावनी भी दी गई।

धरने को नवीन-भटनागर, सुरेश कुमार वन, प्रेरणा जौहरी, हरकेश सिंह, ओमकार, नजाकत अली, दिलदार हुसैन्, रानू शर्मा, विनोद कुमार, नरपाल सिंह, राकेश कुमार सक्सैना आदि ने सभा को सम्बोधित किया।

धरने में मुख्य रूप से जितेन्द्र कुमार, मुस्तकीम अली, अनिल कुमार, फराज हैदर, राधेश, रविचन्द्र, रवि कुमार, एहसान हैदरी, राजेश कुमार शर्मा, अभिषेक कुमार, मनुराज शर्मा, राकेश कुमार, नरेश वर्मा, कपिल कुमार गोला, भूपेन्द्र यादव, अरुण सागर आदि उपस्थित रहें।

*प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधलेबाजी का आरोप लगाते हुए पीड़ित लोगों ने जिलाधिकारी से की शिकायत*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधलेबाजी का आरोप लगाते हुए अगवानपुर नगर पंचायत के क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डूडा विभाग और नगर पंचायत के सभासदों पर आरोप लगाते हुए शिकायत की है, लगभग एक दर्जन से अधिक अगवानपुर नगर पंचायत के लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी से मुलाकात कर एक शिकायती पत्र देते हुए प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में धाँधलेबाजी का आरोप लगाते हुए पात्र लोगों को योजना का लाभ दिलाए जाने की गुहार लगाई गई है।

पीड़ित लोगों द्वारा जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से मांग की गई है कि प्रधानमन्त्री आवास योजना से नगर पंचायत अगवानपुर तहसील व जिला मुरादाबाद में सन् 2023 में आवास योजना से जिन लाभार्थियों के लिस्ट में नाम आये हैं, उन सभी लाभार्थियों के मकानों की जाँच की जाये। जब तक 2023 की लिस्ट में आये लाभार्थियों की जाँच सही तरीके से नहीं हो जाती तब तक किसी भी लाभार्थी के खाते में कोई भी रुपये की किस्त न डाली जाये।

अगवानपुर नगर पंचायत के पात्र लोगों का कहना है कि अभी तक पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है और अपात्र लोगों को योजना का लाभ दिलाए जाने का आरोप डूडा विभाग के अधिकारियों और नगर पंचायत अगवानपुर के सभासदों पर लगाए हैं। पीड़ित पात्र लोगों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि जो पात्र लोग हैं उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाए और जांच कराकर अपात्र लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, वही भ्रष्टाचार में लिप्त डूडा विभाग के अधिकारियों और नगर पंचायत अगवानपुर के पार्षदों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाए।

*प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए स्कूल में किया गया मॉक ड्रिल, विद्यार्थियों को दी गई जानकारियां*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद। महानगर के पंडित नगला में स्थित दिल्ली पब्लिक ग्लोबल स्कूल में प्राक्रतिक आपदा क्या है, यह कितने प्रकार की होती है, इसके कारण व समाधान के बारे में मॉक ड्रिल और सेमिनार के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।

प्राक्रतिक आपदा क्या है- प्राक्रतिक रूप से अचानक होने वाली कोई घटना जैसे- बाढ़ आना, भूस्खलन होना, आँधी आना, भूकम्प आना, ज्वालामुखी का फटना, ग्लेशियर का पिघलना आदि प्राक्रतिक आपदा कहलाती है, आदि जानकारी विद्यार्थियों को दी गई। उन्हें बताया गया कि हमारे वैज्ञानिक काफी हद तक इन घटनाओं के बारे में पूर्वानुमान लगाने में सफल रहे हैं, लेकिन घटना कितनी बड़ी होने वाली है उसका सही-सही भौगोलिक स्तिथि क्या होगी।

इन सभी का एकदम सही पूर्वानुमान लगाना आज भी संभव नहीं हो पाया है। यही कारण है हमें आज भी प्राक्रतिक आपदाओं की घटनाओं के बारे में अक्सर सुनने को मिलता है।प्राक्रतिक आपदाओं की घटनाओं को रोक पाना बहुत ही मुश्किल कार्य है, फिर भी आपदा से पूर्व यदि हम सतर्क रहें तो काफी हद तक सुरक्षित रह सकते हैं।

इन्हीं सब बातों की जानकारी देने हेतू स्कूल में किसी भी आपदा से बचने के लिए एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसके अन्तर्गत अचानक एक सायरन बजाया गया, जिसके बाद इवेकुएशन प्लान के मुताबिक किस कक्षा के बच्चों एवं टीचर्स को आपदा के समय अपना बचाव करते हुये कैसे व किधर से नीचे खुले स्थान पर आना है, इसकी प्रैक्टिस कराई गयी ।

स्कूल के डायरेक्टर विंग कमांडर मंसूर सिद्दीकी ने बच्चों को संबोधित करते हुये इस विषय पर पूरी जानकारी दी। विंग कमांडर मंसूर सिद्दीकी अपने भारतीय वायुसेना के अनुभवों को हमेशा बच्चों के साथ साझा करते हैं एवं उनको हमेशा जीवन के वास्तविक पहलुओं से अवगत कराते रहते हैं।

उनका मानना है कि बच्चों को शुरू से ही अनुशासन, कड़ी मेहनत, पक्की निष्ठा एवं आत्मविश्वास का निरन्तर प्रशिक्षण देते रहने से ही उनके भविष्य का सही प्रकार से निर्माण किया जा सकता है।

इस अवसर पर स्कूल कि प्रधानाचार्या मुनीरा सिद्दीकी ने सभी बच्चों को मॉक ड्रिल में प्रतिभाग करने की प्रशंसा की और उनका मनोबल बढ़ाया एवं आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले समस्त स्टाफ के कार्य की सराहना की।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जितेन्द्र प्रकाश, मुइज़ सिद्दीकी, आरिज, मौ. मतीन, मौ. शाफ़े, अरीब, रवीना, नायला, नबा, आयुष, नीना सहित समस्त स्टाफ का योगदान रहा ।

मुराबाद के सिविल लाइंस में फायरिंग मामले में पुलिस ने 8 को किया गिरफ्तार

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद. सिविल लाइंस थाना क्षेत्र हिमगिरी कॉलोनी में फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को सिविल लाइंस थाना पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में जनपद मुरादाबाद में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन्स अर्पित कपूर के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 13 दिसम्बर की रात्रि को हिमगिरी कॉलोनी हरथला के पास हुई फायरिंग की घटना के सफल अनावरण हेतु थाना सिविल लाइन्स पर 04 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था।

मामले वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों द्वारा लगातार दबिश देकर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में थाना सिविल लाइन्स पुलिस टीमों द्वारा शनिवार को मुकदमा उपरोक्त में वांछित 08 आरोपी अभय त्यागी पुत्र सत्यदेव त्यागी निवासी शराफतर नगर हड्डी मील काशीराम नगर थाना मझोला,मुरादाबाद, अर्पित मदान पुत्र दीपक मदान निवासी दीनदयाल नगर फेस- 1 थाना सिविल लाईन्स,मुरादाबाद, आशु चौधरी पुत्र प्रेमशंकर भटनागर निवासी ग्राम भट्टावली कांठ रोड़ थाना सिविल लाईन्स जनपद मुरादाबाद, प्रशान्त उर्फ प्रभाष पुत्र पकंज कुमार निवासी बालाजी मंदिर के पास मौहल्ला दांग थाना नागफनी,मुरादाबाद, नितिन सैनी पुत्र किशौर कुमार सैनी निवासी चामुण्डा मंदिर चन्द्रनगर निकट रेलवे कालोनी हरथला थाना सिविल लाईन्स,मुरादाबाद, आदित्य पुत्र जितेन्द्र चौधरी निवासी आफिसर्स कालोनी डीएम कम्पाउण्ड थाना सिविल लाईन्स जनपद मुरादाबाद व मूल निवासी ग्राम मटोरा मान थाना धामपुर जनपद बिजनौर व रितिक आनन्द पुत्र श्री राम आनन्द निवासी आफिसर्स कालोनी डी0एम0 कम्पाउण्ड थाना सिविल लाईन्स,मुरादाबाद और सुमित पुत्र सुनील निवासी दीन दयाल नगर फेस-2 थाना सिविल लाईन्स जनपद मुरादाबाद को सिविल लाइंस थाना पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों से मय 04 दुपहिया वाहन व 03 अवैध तमंचा, 01 पिस्टल व जिन्दा कारतूसों सहित गिरफ्तार किया गया है।

पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अब से 7-8 महीने पहले चुनाव के समय एक घटना में घायल अंकित पुत्र राजा सिंह के छोटे भाई राज का झगडा संजय, अभय त्यागी, अमन तथा वैभव से हो गया था। जिसकी शिकायत अंकित ने पुलिस मे की थी कुछ सम्भ्रान्त लोगो ने दोनों पक्षों मे आपस में समझौता करा दिया था। समझौते के 03 दिन बाद अंकित पुत्र राजा सिंह आदि ने स्टेडियम की तरफ अमन को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी थी तथा पिटाई की विडियो बना ली थी।अमन ठाकुर को शक था कि विडियो बनाकर अंकित ने वायरल की है, तभी से अमन ठाकुर अंकित से रंजिश मानता है। घटना वाले दिन मौहल्ला बंगला गांव रतनपाल कॉलेज मे विवेक नाम के लड़के की सगाई समारोह चल रहा था, जिसमे अमन ठाकुर तथा अभय त्यागी व उनके साथी दावत में थे तभी अंकित व अमन ठाकुर की आपस मे फोन पर बहस बाजी हुई थी,उसके बाद अभय ठाकुर व अभय त्यागी व उसके सभी साथी अलग-अलग मोटरसाईकिल व स्कूटी आदि वाहनों पर बैठकर हिमगिरी कालोनी में अंकित पुत्र राजा सिंह के घर के पास पहुँचे और वहाँ जाकर फायरिंग कर दी, इस फायरिंग मे अंकित पुत्र राजा छर्रे लगने से घायल हो गया था।

एसएस चिल्ड्रन अकादमी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट किए प्रस्तुत

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद- खेलकूद के साथ ही साइंस के क्षेत्र में छात्र छात्राओं को आगे बढ़ाने की दिशा में विद्यालयों के द्वारा कार्य किए जा रहे हैं। हाल ही में एक और जहां पारकर इंटर कॉलेज में राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, तो वहीं मुरादाबाद महानगर के विद्यालयों में भी विद्यालय स्तरीय साइंस प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। किसी कड़ी में एस. एस. चिल्ड्रन अकादमी गर्ल्स स्कूल सिविल लाइंस में कक्षा 6 से आठवीं तक की छात्राओं के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई।

विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रधानाचार्या डॉ. मृदुल अग्रवाल एवं प्रबंधिका साधना अग्रवाल ने फीता काटकर किया। प्रदर्शनी प्रदर्शनी में में भूकंप का अलार्म, चंद्रयान एवं दिल का कार्यशील मॉडल विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। इसके अतिरिक्त गुर्दे का पाचन तंत्र का, वन्य जीव संरक्षण वायु तथा जल प्रदूषण,ध्वनि प्रदूषण, चन्द्र ग्रहण एवं सूर्य ग्रहण के मॉडल देखकर प्रधानाचार्या के साथ- साथ अभिभावक भी आश्चर्य चकित रह गये। और छात्राओं की भरपूर प्रशसा की।

प्रधानाचार्या ने छात्राओं के भविष्य के लिए व्यवसायिक क्षेत्र एवं विज्ञान क्षेत्र में इस तरह की क्रियात्मक गतिविधियों को विशेष आवश्यक बताया। रश्मि राणा एवं शाहीन अरशद के निर्देशन में प्रदर्शनी आयोजित की गई,जिसमें छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।

*दिव्यांगजनों ने लोगों को फूल देकर एवं गीतों के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक*

मुरादाबाद-मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अन्तर्गत शनिवार को सदर तहसील मुरादाबाद में दिव्यांगजन स्वीप आईकन चिम्मन यादव के नेतृत्व में मतदाताओं को अधिक मतदान करने के लिए दिव्यांगजन द्वारा अपने गीतों के माध्यम से जागरूक किया।

चिम्मन यादव ने दिव्यांग जन एवं सभी मतदाताओं से अपने द्वारा लिखित गीतों के माध्यम से आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में अधिक से अधिक मतदान की अपील की।दिव्यांगजन अपने हाथों में मतदाता जागरूकता के स्लोगन लिए थे। मतदाताओं विशेषकर दिव्यांगजनों में मतदान की जागरूकता हेतु अलग अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर जागरूक किया जाएगा।

जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रीतम सिंह ने कहा कि दिव्यांगजन भी चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कर सरकार चुनने में अपनी भागीदारी निश्चित करें।

डॉ. नवनीत गोस्वामी ने कहा कि स्वीप के आईकन चिम्मन यादव ने बहुत ही अच्छी पहल की है, इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।दिव्यांगजनों ने तहसील में आने वाले सभी नागरिकों को गुलाब का फूल देकर अधिक से अधिक मतदान की अपील की।

कार्यक्रम में शन्नु खान, जोगेन्द्र, चन्द्र पाल, सतपाल, अमर सिंह, रोमी,प्रीतम सिंह,डॉ. नवनीत गोस्वामी आदि शामिल रहे।

राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का हुआ समापन, कार्यक्रम में पहुंची माध्यमिक शिक्षा मंत्री

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद।शहर के पारकर इण्टर कालिज में चल रही 51वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2023 का समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ।

समापन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री, माध्यमिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश सरकार गुलाब देवी पहुंची,जिनका स्वागत अनिल भूषण चतुर्वेदी, निदेषक, उ0प्र0 राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान एवं मनोज कुमार द्विवेदी, संयुक्त शिक्षा निदेषक, डा. अरूण कुमार दुबे, जिला विद्यालय निरीक्षक, बुद्वप्रिय सिंह, ए0डी0 (बेसिक), शमीम खानम, सह जिला विद्यालय निरीक्षक, अजीत कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, राकेष चन्द्र मौर्य वित्त एवं लेेखाधिकारी, बृजेष मैनसल प्रबंधक पारकर इण्टर कालिज, मेजर एस0के0नेथन, प्रधानाचार्य पारकर इण्टर कालिज, द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा मंत्री का स्वागत किया गया।

समापन कार्यक्रम में पहुंची माध्यमिक शिक्षा मंत्री के द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

राजकीय इण्टर कालिज, सैजनी नानकार रामपुर एवं स्वरूपी देवी मैमोरियल इण्टर कालिज, के छात्रों द्वारा मंत्री के आगमन पर अपने बैण्ड के माध्यम से स्वागत तथा पारकर इण्टर कालिज के एन0सी0सी0 कैडेट ने भी पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

स्वागत गीत स्वरूपी देवी मैमोरियल इण्टर कालिज की छात्राओं तथा समूह नृत्य श्री साई कन्या इण्टर कालिज की छात्राओं द्वारा सुन्दर एवं मनमोहक प्रस्तुति की गयी। डा0 नवनीत गोस्वामी एवं षिक्षिका पारूल वर्मा द्वारा पुष्प एवं रंगों की सुन्दर सुन्दर रंगोलियां द्वारा मनमोहक प्रदर्षन किया गया। मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान द्वारा विषयः समाज के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे महत्वपूर्ण विषय पर बाल वैज्ञानिक प्रदर्षनी आयोजित कर बाल वैज्ञानिकों में विज्ञान के प्रति लगाव एवं वैज्ञानिक सोच को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।

बाल वैज्ञानिक अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा के बल पर समाज को आवष्यक पहलूओं से रूबरू होने के साथ समाज उपयोगी उपकरण बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। सरकार की मंशा यह है कि प्रदेश का विकास चहुमुखी हो तथा प्रत्येक प्रतिभा का सम्मान हो। विशिष्ट अतिथि अनिल भूषण चतुर्वेदी,निदेशक ने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान उ0प्र0 वर्ष 1973 से इस प्रदर्षनी का आयोजन करता आ रहा है तथा हर वर्ष राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्षनी अलग - अलग मण्डलों में आयोजित की जाती है।

माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्षनी के विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन डा0 विषेष कुमार शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रवि कुमार, प्रीतम सिंह, मनोज प्रभाकर, अभिषेक राय सिंह, निषित बिजौय दास, अम्बरीष सिंह, क्लैमेंट शादमान, अविनाष अग्रवाल, अरविन्द शर्मा, फैसल मसरूर सिद्दीकी, मोनिशा मैसी, अंषुल मैसी, जितेन्द्र पाल सिंह, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह आजाद, संजय बी0 लाल, सरिता गुप्ता, विकास कान्त, सुरेन्द्र वर्मा, विषेष कुमार शर्मा आदि ने सहयोग किया।

*सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर छात्रों ने चित्र बनाकर अर्पित की श्रद्धांजलि*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद। पूरे देश भर के साथ ही मुरादाबाद महानगर में भी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई गई, विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई, तो वही महानगर के चित्र इंटर कॉलेज के छात्रों ने सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उनका चित्र बनाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित चित्रगुप्त इण्टर कॉलेज में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 73वी पुण्य तिथि मनाई गयी I विद्यालय के प्रधानाचार्य वीर सिंह ने सभी छात्रों को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन परिचय से अवगत कराया, इस दौरान विद्यालय के सभी छात्र और स्कूल के शिक्षक गण और स्टाफ शामिल रहा।वहीं चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के छात्र लकी सैनी, अनमोल सैनी व अर्पित कुमार आदि छात्रों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल का चित्र बनाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर मौहम्मद शारिब, डॉ० नवनीत गोस्वामी, पवन पाल, अमन सक्सैना, तारा चन्द्र, एवं मनोज कुमार आदि आदि छात्र और स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहा I

*17 को मुरादाबाद में होगा महिला समन्वय की ओर से “ब्रह्मवादिनी” मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद।2025 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं,जिसके तहत महिला समन्वय की ओर से पूरे देश में प्रत्येक विभाग की ओर से सम्मेलन की योजना बनी है, यह सम्मेलन पूरे देश भर में आयोजित किए जा रहे हैं,जिसका उद्देश्य महिला समन्वय के कार्यों को विभाग स्तर तक पहुंचाना है। उद्देश्य विविध क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं से संपर्क करना उनको एकत्रित कर अपने विचार पहुंचाना, महिला विषयक पर चिंतन और विचार विमर्श करना है।साथ ही उन्हें संगठित रूप का अनुभव कराना है।

भारतीय संस्कृति और भारत के उत्थान के लिए प्रत्येक मातृशक्ति चिंतन करें, इस विषय को ध्यान में रखते हुए महिला समन्वय की ओर से “ब्रह्मवादिनी” मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन मुरादाबाद में 17 दिसंबर को कृष्ण बाल विद्या मंदिर मंगूपुरा में किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य महिलाओं की सामाजिक और वैचारिक कार्यों में भागीदारी को सुनिश्चित करना है। जिससे समाज और देश के विकास में महिलाओं की सहभागिता को बढ़ाया जा सके।

इस सम्मेलन में प्रख्यात वक्ता के रूप में गुजरात से काजल हिंदुस्थानी, डॉक्टर सुमेधा, साध्वी जयंती भारती और महिला पायलट नम्रता चंडी का उद्वोधन रहेगा। यह सम्मेलन निश्चित रूप से मुरादाबाद विभाग की हर वर्ग की महिलाओं में राष्ट्रीय चेतना एवं सामाजिक भागीदारी को बढ़ाने का कार्य करेगा।यह जानकारी विभाग महिला समन्वयक निवेदिता मित्तल, प्रांत प्रतिनिधि डॉक्टर मीनू महरोत्रा व विभाग सह संयोजिका सीमा शर्मा ने विस्तार से जानकारी दी।

सम्मेलन का पूरा विवरण देते हुए विभाग संयोजिका निवेदिता ने बताया कि सभी महिलाओं के साथ होने वाले स्त्री विषयों पर संवाद स्थापित किया जायेगा,सम्मेलन का उद्देश्य पूरे राष्ट्र की महिलाओं की भिन्न स्तर पर भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु आवाहन करना है।सम्मेलन को लेकर महानगर में आयोजित हुई वार्ता में विभाग की सह संयोजिका सीमा शर्मा, राजुल, अल्पना गुप्ता, प्रिया अग्रवाल, प्रिया जैन, मदालसा शर्मा, पूजा चौहान, कशिश चौहान आदि उपस्थित रही।