गिरिडीह पुलिस ने साइबर सुरक्षा,सड़क सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण को लेकर किया सेमिनार आयोजित


गिरिडीह:साइबर सुरक्षा,सड़क सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण को लेकर गिरिडीह पुलिस द्वारा आज सेमिनार का आयोजन किया गया।नगर भवन में आयोजित इस समारोह में सिविल सोसायटी के लोग शामिल हुए। वहीं कई स्कूलों के बच्चों ने सेमिनार का लाभ लिया। एसपी दीपक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में यह सेमिनार आयोजित हुआ। एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया।

इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि जीवन कितना अनमोल है।उन्होंने बताया कि हमें सावधानी ही सुरक्षित रख सकता है चाहे वह सड़क दुर्घटना से सुरक्षा हो या साइबर अपराधियों से।मौके पर मौजूद बच्चों को एसपी ने सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों की न सिर्फ जानकारी दी बल्कि यह भी बताया कि लाइसेंस, हेलमेट व जरुरी कागजातों के बगैर हमें वाहन चलाना नहीं है।

वहीं अपने अभिभावक को भी इन नियमों के प्रति जागरूक करना है। जब कभी आपके पापा या अन्य अभिभावक बगैर हेलमेट के बाइक निकालें तो उन्हें समझाना है और यह कहना है कि हेलमेट पहनेंगे तभी हम संग चलेंगे।एसपी ने साइबर अपराधियों से भी सतर्क रहने को कहा।कहा कि इंटरनेट उपयोग करते वक्त अनचाहे पेज से बचना है, अनचाहे मैसेज से बचना और फोन अपने परिचित का ही उठाना है।

साइबर डीएसपी संदीप सुमन ने मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि साइबर अपराधी हमारी कमजोरी का फायदा उठाते हैं।हमें लालच या भयभीत करके अपने झांसे में लेने का प्रयास करते हैं ऐसे में हमें सतर्क रहना है और किसी भी लालच में नहीं पड़ना है।

इस दौरान मंच का संचालन कर रहे एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि एक वर्ष में 1.75 लाख से भी अधिक लोगों की जान सड़क हादसे में चली गई। जयादातर हादसा लापरवाही का परिणाम है। ऐसे में सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों का पालन करें और खुद भी सुरक्षित रहते हुए दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

इस दौरान डीआरडीए के निदेशक आलोक कुमार ने साइबर अपराध के नए नए तरीकों पर प्रकाश डाला।बताया कि आर्टिफिसियल इंटेलिजेन्स क्या है।यह किस तरह से काम करता है और इसके प्रभाव, कुप्रभाव क्या क्या हैं। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने सड़क दुर्घटना पर प्रकाश डाला। 

उपनगर आयुक्त स्मिता कुमारी, प्रशिक्षु डीएसपी नीलम कुजूर और इंस्पेक्टर ममता कुमारी ने महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला। यह बताया कि डायन उत्पीड़न, दहेज प्रथा जैसी कुरीति किस तरह से महिलाओं को पीछे धकेलने का काम करती है। इन सबों से बचना कैसे है।यदि कोई छेड़खानी जैसी घटना का शिकार होती है तो उन्हें कैसे पुलिस की मदद मिल सकती है।इंस्पेक्टर ममता ने मुखिया पति, मुखिया प्रतिनिधि,वार्ड पार्षद पति पर रोक लगाते हुए महिला जनप्रतिनिधि को आगे आकर काम करने को कहा।

कार्यक्रम का मंच संचालन एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह,गिरिडीह प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा, पत्रकार श्रीकांत ने संयुक्त रूप से किया।इस दौरान सरिया सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक बासब चौधरी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा,एसडीपीओ नौशाद आलम, प्रशिक्षु डीएसपी कैलाश महतो, सीसीएल गिरिडीह के परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह, गिरिडीह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अनुज, रेड क्रॉस के अध्यक्ष अरविन्द कुमार, चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के निर्मल झुनझुनवाला, अधिवक्ता अजय सिन्हा, मारवाड़ी युवा मंच के मुकेश जालान, उसरी बचाओ आंदोलन के राजेश सिन्हा, सर जेसी बोस उवि के प्रधानाध्यापक मुन्ना कुशवाहा, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन, पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह समेत कई शैक्षणिक संस्था के प्रमुख के अलावा विभिन्न संस्था, स्कूल से जुड़े लोग व बच्चे मौजूद थे।

हेल्पिंग कॉर्प्स के प्रतिनिधि मंडल ने सिविल सर्जन से मुलाकात कर लिंग जांच करने वाले अल्ट्रासाउंड सेंटरों व नर्सिंग होम पर कार्रवाई की मांग की


गिरिडीह:स्वयंसेवी संस्था ने जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए जिले के सीएस से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है।

मंगलवार को हेल्पिंग कॉर्प्स फाउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल ने गिरिडीह के सिविल सर्जन डॉ एस पी मिश्रा से सदर अस्पताल स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की। 

इस बाबत हेल्पिंग कॉर्प्स फाउंडेशन के मानवाधिकार व एंटी करप्शन सेल के राज्य अध्यक्ष विशाल गंभीर व राजेश सिन्हा ने बताया कि जिले में भ्रूण हत्या,लिंग जांच,अवैध रूप से नर्सिंग होम का संचालन, मनमाने तरीके से रजिस्ट्रेशन से अधिक बेड लगाकर मरीजों का इलाज करना ,सदर अस्पताल चेताडीह में मरीजों को एक्सपायरी दवा देना व स्वास्थ केंद्र में सहिया व एएनएम द्वारा डिलीवरी के समय मरीजों से रुपए लेने के मामले पर अविलंब जांच उपरांत कार्रवाई करने की बात की। 

वही कहा कि आए दिन स्वास्थ विभाग की यह खामियां व शिकायत मिलते रहती है, तत्काल इस पर सुधार हो वरना इस मामले को लेकर हम जल्द विभागीय मंत्री को अवगत कराएंगे विभाग जल्द अपनी कार्यशैली पर सुधार करें। 

इस बाबत गिरिडीह सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने कहा कि इन बिंदुओं पर वह पहल कर जांच करेंगे। मौके पर हेल्पिंग कॉर्प्स फाउंडेशन के विशाल गंभीर,राजेश सिन्हा,रमेश दास आदि मौजूद थे।

गिरिडीह:बगोदर के मजदूर की ट्रेन की चपेट में आने से हैदराबाद में हुई मौत


गिरिडीह:प्रवासी मजदूरों की मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है।इसी क्रम में गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दामा के मजदूर की हैदराबाद में मंगलवार को मौत हो गयी।

मिली जानकारी के अनुसार बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दामा प्रीतम रविदास के 22 वर्षीय पुत्र किशुन रविदास की ट्रेन की चपेट में आने से हैदराबाद में मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में शोक का माहौल हैं।

मृतक रेलवे बोगियों में त्रिपाल ढकने का काम करता था।मृतक अपने पीछे पत्नी सपना देवी ,पुत्र सरवन रविदास (04) और पुत्री संगीता कुमारी(02) को छोड़ गया।

इस घटना को लेकर प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने संवेदना प्रकट करते हुए करते हुए कहा कि झारखण्ड के मजदूरों की दूसरे शहरों,महानगरों तथा विदेशों में इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है।रोजी-रोटी की तलाश में परदेस गये प्रवासी झारखंडी मजदूरों की मौत का सिलसिला जारी है।

कहा कि हर रोज झारखंड के किसी न किसी इलाके से प्रवासी मजदूर की दूसरे राज्यों या विदेश में मौत और फंसने की खबरें आ रही है।प्रवासी मजदूरों की सबसे ज्यादा तादाद बोकारो, गिरिडीह और हजारीबाग जिले से रोजी कमाने गये लोगों की है।अभी भी 45 मजदूर जो सऊदी अरब में फंसे है और उनकी वापसी नही हो पायी है। ऐसे में सरकार को रोज़गार की ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए।ताकि मजदूरो का पलायन रोका जा सके।

मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर आयुक्त-सह-प्रेक्षक ने किया समीक्षा बैठक, प्राप्त कुल आवेदनों, उनका निराकरण एवं लंबित मामलों को लेकर की समीक्षा


हज़ारीबाग: मतदाता सूची प्रेक्षक-सह-उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा की अध्यक्षता में आज दिनांक 19 दिसंबर को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सभागार कक्ष में स्पेशल समरी रिवीजन 2024 के तहत डिस्पोजल आफ क्लेम एंड इ.आर.ओ ऑब्जेक्शन के निमित आहूत समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई।

 बैठक का उद्देश्य पुर्ननिरीक्षण कार्यों में प्रगति लाना एवं चेकलिस्ट फॉर सेकंड विजिट ऑब्जर्वर के बिंदुओं का समय पर निष्पादन किया जाना से संबंधित रहा।

बैठक में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल अंतर्गत आनेवाले सभी जिलों से उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी-सह-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारियों ने अपने जिलों के वर्तमान रिपोर्ट आयुक्त महोदया के समझ साझा किया। जिसमें फॉर्म 6, 6A,7 एवं 08 में प्राप्त कुल आवेदनों, उनका निराकरण एवं लंबित मामलों का जिक्र किया गया। जिन जिलों में अधिक समस्याएं लंबित है उनका 25 दिसंबर से पूर्व निराकरण करने का आदेश आयुक्त महोदया के द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिया गया।

उक्त बैठक में आयुक्त के सचिव बासुदेव प्रसाद, बोकारो, कोडरमा, रामगढ़, चतरा, धनबाद एवं हजारीबाग अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र के अपर समाहर्ता, शैलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी-सह-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बेरमो, अनुमंडल पदाधिकारी सह-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी चतरा सुरेंद्र उरांव, संतोष गुप्ता अनुमंडल पदाधिकारी सह-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बगोदर-सरिया, अनुमंडल पदाधिकारी-सह-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी गिरिडीह विशाल खलको, अनुमंडल पदाधिकारी-सह-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कोडरमा संदीप कुमार, सिलवंत कुमार भुट्टा अनुमंडल पदाधिकारी-सह-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी रामगढ़ संग अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे|

चाईबासा : लगातार चल रहे नक्सल विरोधी अभियान में दूसरे दिन भी 2 आईईडी बरामद, नक्सली साजिश फिर हुई नाकाम

चाईबासा: कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम जिले के पोड़ाहाट व सारंडा जंगलों में लगातार चल रहे नक्सल विरोधी अभियान में मंगलवार को फिर सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता।

इस अभियान के दौरान टोन्टो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका जंगल के ग्राम पाटातोरब और चिड़ियाबेड़ा के बीच जंगलों में नक्सलियों द्वारा लगाए गए दो आईईडी बरामद किए गए। सुरक्षाबलों ने बम निरोधक दस्ते की मदद से दोनों आईईडी को मौके पर ही विस्फोट कर नष्ट कर दिया।

 लगातार चल रहे नक्सल विरोधी अभियान में दूसरे दिन भी दो आईईडी बरामद किया गया।जिसके कारण नक्सली साजिश फिर नाकाम हुई।

बताया गया कि बरामद किए गए आईईडी में से एक का वजन 10 किलोग्राम और दूसरे का वजन 5 किलोग्राम था। इन आईईडी का इस्तेमाल सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए किया जाना था।

इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। सुरक्षाबलों को उम्मीद है कि जल्द ही नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया जा सकेगा।इस अभियान में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बटालियन, 203 बटालियन, 205 बटालियन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की 60 बटालियन, 197 बटालियन, 157 बटालियन, 174 बटालियन, 193 बटालियन, 134 बटालियन और 26 बटालियन के जवान शामिल हैं।

गिरिडीह:तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को सौ मीटर तक घसीटा,घायल को ले जाया गया अस्पताल


गिरिडीह:जिले के गावां बाइपास रोड स्थित 7 कलर्स रेस्टोरेंट के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो ने विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक सवार को टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो बाइक सवार को बाइक सहित करीब एक सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गया। 

टक्कर की आवाज सुनकर लोग दौड़कर रोड पर आए और बोलेरो को किसी तरह पीछे करवाया व घायल को बाहर निकाला। बाइक सवार की पहचान गावां थाना क्षेत्र अंतर्गत चिहुँटिया निवासी सीतो महथा के 25 वर्षीय पुत्र गणेश चौधरी के रूप में हुई।

गणेश चौधरी व उपेन्द्र चौधरी का पुत्र जितेंद्र चौधरी बाइक से गावां से अपने घर चिहुँटिया जा रहा था। जबकि बोलेरो बिरने की ओर से गिरिडीह की ओर जा रही थी। अचानक गावां बाइपास रोड स्थित 7 कलर्स रेस्टोरेंट के पास बाइक में टक्कर मार दी, टक्कर के बाद जितेंद्र बाइक से उछलकर दूर जा गिरा। जबकि बाइक चालक बाइक के साथ घसीटते हुए 100 मीटर तक चला गया। 

आनन फानन में लोगों ने बाइक सवार को एक निजी वाहन के जरिये गावां अस्पताल पहुंचाया। जहां से युवक को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

गिरिडीह:सब्जबाग दिखाकर नाबालिग को भगा ले गया,परिजन ने पुलिस से लगाई गुहार


गिरिडीह:नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा लिए जाने को लेकर जिले के डुमरी में एक मामला सामने आया है।परिजन द्वारा आरोपी के खिलाफ 

लिखित आवेदन देकर खोजबीन की गुहार लगाई गई है।

जिले के डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव की एक महिला ने सोमवार को थाना में आवेदन देकर गांव के ही एक अल्पसंख्यक समुदाय के युवक पर अपनी

नाबालिग नतिनी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। साथ ही पुलिस से नतिनी का खोजबीन कर दोषी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।आवेदन में उक्त महिला ने लिखा है कि उनकी नतिनी उनके घर में ही रहकर पढ़ाई करती है।

लिखा कि 14 दिसंबर को गांव के ही मनान अंसारी उनकी नतिनी को डरा धमका कर घर में रखे दो अंगूठी,दो जोड़ी पायल,एक मंगलसूत्र और 15 हजार रूपये नगद लेकर मेरी नतिनी को भगा कर यौन शोषण के नीयत से कहीं ले गया है।लिखा है कि

इसके पूर्व भी उक्त युवक ऐसा कृत्य कर चुका है, जिसे लेकर उन्होंने थाना में आवेदन भी दिया था।लेकिन उस समय स्थानीय कुछ लोगों द्वारा फैसला कर मामले को रफा दफा करा दिया गया था।

रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में लगातार हो रहे दुर्घटनाओं के संबंध में नितिन गडकरी के नाम पोस्ट कार्ड अभियान शुरू


रामगढ़:- बिनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि के अवसर पर शहर के पटेल चौक के समीप चुटूपालू घाटी में लगातार हो रहे दुर्घटनाओं के संबंध में नितिन गडकरी के नाम पोस्ट कार्ड अभियान शुरू किया गया, जिसका नेतृत्व रामगढ़ के दो शोधार्थी छात्र ओम प्रकाश महतो एवं अनिकेत ओहदार ने सयुंक्त रूप से किया,कार्यक्रम में सर्वप्रथम बिनोद बिहारी महतो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पोस्ट कार्ड अभियान की शुरूआत किया गया! 

मौके पर ओम प्रकाश महतो एवं अनिकेत ओहदार ने कहा कि झारखंड की लाइफ लाइन सड़क NH- 33 रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में लगातार हो रहे दुर्घटनाओं के संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री माननीय नितिन गडकरी के नाम पोस्ट कार्ड अभियान दिनांक : 18 दिसम्बर 2023( महागुरु बिनोद बिहारी महतो के पुण्यतिथि) से दिनांक 30 जनवरी 2024( राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी के पुण्यतिथि) तक चलाया जायेगा,कहा कि हजारों पोस्ट कार्ड के माध्यम से माननीय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में दिन प्रतिदिन हो रहे दुर्घटनाओं को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा, साथ ही मांग किया जायेगा कि सड़क की तकनीकी खराबी को सुधार कर सड़क निर्माण किया जाए!

कहा कि रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में सड़क निर्माण के दौरान भारी अनियमितता बरती गई है, पूर्व में ही इस बात की तस्दीक खुद एनएचएआई कर चुकी है कि तकनीकी खामियों की वजह से इस मार्ग पर भारी वाहन के ब्रेक फेल होते हैं, जिससे यहाँ दुर्घटना होती है! इन खामियों को दूर करने के लिए प्रयास भी बहुत किए गए, लेकिन उसका आज तक कोई सफल परिणाम नहीं मिला, नतीजा यह है दिन- प्रतिदिन कोई ना कोई वाहन यहां दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, जिसमें किसी की जान जा रही है तो कोई घायल हो रहा हैं ! 

अभी तक इस घाटी में हजारों लोग अपनी जान गवा चुके हैं, विगत कई बार रामगढ़ घाटी के आसपास के ग्रामीणों ने घाटी में हो रहे दिन - प्रतिदिन दुर्घटनाओं के विरोध में आंदोलन भी किया तथा कई बार इस संबंध में एनएचएआई के अधिकारियों एवं विशेषज्ञों से वार्ता कर मांग भी किया गया कि अगर सड़क एलाइनमेंट में कही गलती है तो सुधार कर सड़क निर्माण कार्य किया जाय एवं सड़क के अधिकृत भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जाए, लेकिन ऐसा कार्य नही किया गया, जिससे घाटी के आसपास के ग्रामीणों में भारी आक्रोश एवं भय का माहौल है!

गिरिडीह:विस्टाडोम कोच में पथराव कर की गई तोड़ फोड़,मची अफरातफरी


गिरिडीह:न्यू गिरिडीह-रांची एक्सप्रेस के विस्टाडोम कोच पर कुछ लोगों ने आज पथराव कर कोच का शीशा तोड़ दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि इस ट्रेन के गार्ड पर भी एक दिन पहले पत्थरबाजी की गई थी। जिससे वह घायल भी हुए थे। 18618 डाउन न्यू गिरिडीह-रांची एक्सप्रेस जब कोडरमा स्टेशन आयी। तभी लोको पायलट विनोद कुमार यादव ने चार्ज लेने के क्रम में देखा कि विस्टाडोम और सी 2 कोच का शीशा टूटा हुआ है। यह घटना गिरिडीह-कोडरमा सेक्शन के महेशपुर हॉल्ट और कोडरमा के बीच हुई थी।

इधर बता दें कि पचम्बा बुढ़वा तालाब ओवरब्रिज स्थित रेलवे लाइन में रविवार को हुए दर्दनाक हादसे में 8 मवेशियों की मौत हो गई थी। वहीं अन्य छह मवेशी बुरी तरह से जख्मी हुए थे।घटना के बारे बताया गया कि न्यू गिरिडीह स्टेशन से रांची को जाने वाली ट्रेन जैसे ही रांची के लिए पटरी पर दौड़ी।वैसे ही ट्रेन ने पचम्बा में 14 गोवंशो को अपनी चपेट में लिया।

घटना के बाद पुलिस और जीआरपी ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया था।आशंका जताई जा रही है कि उक्त घटना को लेकर ग्रामीणों द्वारा तोड़ फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया हो।

गिरिडीह:विनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि पर बगोदर पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो ने दी श्रद्धांजलि


गिरिडीह:झारखंड आंदोलन के पुरोधा स्व विनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि पर आज विनोद बिहारी चौक महुरी बगोदर में मनाई गई। 

मौके पर बगोदर पूर्व विधायक श्री महतो ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।इसके बाद एक एक कर सभी लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व विधायक ने कहा कि स्व विनोद बाबू ने झारखंड के शोषित, दलित आदिवासियों के हक अधिकार की लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि झारखंड अलग राज्य तो बन गया है, लेकिन विनोद बाबू के सपनों का झारखंड नहीं बन सका है। उनके सपनों को पूरा करने के लिए हम सभी और खासकर युवा एवं समर्पित भाव से संघर्ष करना होगा। तब ही झारखंड अलग राज्य और स्व बिनोद बिहारी महतो का सपना साकार होगा। 

मौके पर जिप सदस्य दुर्गेश साहू,मुखिया तुलसी तलवार,रूपलाल चौधरी प्रवीण महतो,बिलास महतो, जितेन्द्र सिंह,छोटन छात्र, राजेद्र महतो,नीतीश पटेल,कुंजलाल महतो, जितेन्द्र महतो, ढालचंद पटेल, राम प्रसाद महतो,टहल महतो, संतोष रजक, मेघलाल महतो, कुलदीप महतो,डालेश्वर महतो, उमेश महतो, नारायण महतो, संजय महतो,कुंजलाल साव, मुमताज अंसारी, अमजद खान,पटेल बजरंगी, ललिता कुमारी,कपिल कुमार, रोहित महतो आदि मौजूद थे।