जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अनुशासित युवा भारत राष्ट्र का भविष्य
ललितपुर। नेहरू महाविद्यालय में महाविद्यालयों का जनपद स्तरीय छात्र-छात्राओं का 5 दिवसीय प्रवीण रोबर्स-रेंजर्स शिविर एवं जनपद के माध्यमिक विद्यालयों के स्काउट गाइड का द्वितीय, तृतीय सोपान शिविर का शुभारम्भ समारोह पूर्वक किया गया। शिविर का शुभारम्भ प्राचार्य प्रो.राकेश नारायण एवं जिला स्काउट कमिश्नर प्रो. ओमप्रकाश शास्त्री ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
इस अवसर पर स्काउट गाइड के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने प्रत्येक युवा का आवाह्मन किया कि वे अंतर्राष्ट्रीय संगठन स्काउट-गाइड से जुड़कर समाजसेवा, देशभक्ति, अनुशासन, सत्यनिष्ठा जैसे गुणों के द्वारा राष्ट्र के विकास में योगदान करें। शिविरार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि विद्यार्थी का चरित्र निर्माण शिक्षक के द्वारा ही हो सकता है।
आचार्य अपने आचरण द्वारा विद्यार्थियों को आदर्श व्यक्ति बनाने का प्रयास करें। इस शिविर के माध्यम से गुरू-शिष्य परम्परा को पुर्नजीवित कर विद्यार्थियों को भावी जीवन की शिक्षा भारतीय संस्कृति और नैतिक मूल्यों एवं सेवा भाव को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षित किया जाये। संस्कृत विभागाध्यक्ष डा.ओमप्रकाश शास्त्री ने कहा कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अनुशासन आवश्यक है। जो विद्यार्थी छात्र जीवन में अनुशासित रहकर अध्ययन करेंगे वह परिश्रम निष्ठा एवं मेहनत के द्वारा श्रेष्ठ ऊचांइयों तक पहुंचेंगे।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन महत्वपूर्ण है। इस दौरान भविष्य का निर्माण होता है। स्काउट गाइड संगठन अनुशासन, सेवाभाव एवं अच्छाइयों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि संस्कारवान युवा तैयार करें जिससे राष्ट्र का विकास होगा।
जिला गाइड कमिश्नर पूनम मलिक ने कहा कि देश को समृद्धशाली एवं शक्तिमान बनाने हेतु विद्यार्थियों का सुशील, सदाचारी एवं संस्कारवान होना आवश्यक है। आज की शिक्षा पद्धति में संस्कारों का अभाव है जिसकी पूर्ति के लिए स्काउट गाइड जैसे संगठन संस्कारवान एवं सदाचारी योग गुरूजनों के नेतृत्व में युवाओं को विनम्र, चरित्रवान, अनुशसित, कर्मठ, ईमानदार एवं देश प्रेमी बनाने हेतु कृत संकल्प हैं।
जिला सचिव जयशंकर प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि जनपद के सभी महाविद्यालयों में रोबर्स-रेंजर्स का प्रवेश, प्रवीण एवं माध्यमिक विद्यालयों के स्काउट गाइड का द्वितीय, तृतीय सोपान शिविर का पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया है। शिविर में स्काउट गाइड की तकनीकी जानकारी के साथ ही टेंट निर्माण, पुल निर्माण, प्राथमिक चिकित्सा, व्यायाम आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा।जिलाटेऊनिंगकमिश्नरसजनकुमार शर्मा ने कहाकिछात्र-छात्राओंकोपढ़ाई के अलावासांस्कृतिक एवं कलात्मक अभिरूचियों में भाग लेना चाहिये।
जिससे उनकी छिपी हुई प्रतिभा एवं कलाओं का जहां एक ओर विकास होगा, वहीं उनकी बौद्धिक क्षमता भी बढ़ेगी जिससे उनके जीवन में सफलता प्राप्त होने में सहायता मिलती है। जिला कोषाध्यक्ष रमेश कुमार तिवारी ने कहा कि वर्तमान समय में स्काउट गाइड संगठन छात्र-छात्राओं में संस्कारों का समावेश करने हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने जनपद के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं का आवाहन किया कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढऩे हेतु श्रेष्ठ संस्कारों को समाहित करें। जिला संगठन कमिश्नर स्काउट डा.राजीव निरंजन ने पांच दिवसीय शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस शिविर में जनपद के सभी महाविद्यालयों के रोबर्स-रेंजर्स एवं माध्यमिक विद्यालयों के स्काउट गाइड का 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें 12 तकनीकी प्रतियोगितायें सम्पन्न कराई जायेगी एवं प्रतियोगिताओं के माध्यम से समाजसेवा, अनुशासन, ईश्वर के प्रतिनिष्ठा, कर्तव्यपरायणता का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस अवसर पर डा.अनिल सूर्यवंशी, डा.हरीशचंद्र दीक्षित, डा.रामकुमार रिछारिया, डा.संजीव शर्मा, डा.सुधाकर उपाध्याय, डा.दीपक पाठक, डा.सुभाष जैन, डा.प्रीति सिरौठिया, डा.शैलेन्द्र चौहान, डा.विनीत अग्निहोत्री, डा.जगवीर सिंह, डा.सूबेदार यादव, डा.वर्षा साहू, डी.पी.वर्मा, मयंका, डा.वंदना याज्ञिक, मीरा वैद्य, भरत रजक, उवेश कुमार, दीपचंद, फहीम बख्श, विवके पाराशर, धु्रव किलेदार, राजीव गोस्वामी, गजेन्द्र सिंह, अंकित चौबे आदि उपस्थित रहे। संचालन जयशंकर प्रसाद द्विवेदी ने किया एवं अंत में जिला स्काउट कमिश्नर डा.ओमप्रकाश शास्त्री ने सभी का आभार जताया।
Dec 19 2023, 18:54