जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अनुशासित युवा भारत राष्ट्र का भविष्य

ललितपुर। नेहरू महाविद्यालय में महाविद्यालयों का जनपद स्तरीय छात्र-छात्राओं का 5 दिवसीय प्रवीण रोबर्स-रेंजर्स शिविर एवं जनपद के माध्यमिक विद्यालयों के स्काउट गाइड का द्वितीय, तृतीय सोपान शिविर का शुभारम्भ समारोह पूर्वक किया गया। शिविर का शुभारम्भ प्राचार्य प्रो.राकेश नारायण एवं जिला स्काउट कमिश्नर प्रो. ओमप्रकाश शास्त्री ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

इस अवसर पर स्काउट गाइड के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने प्रत्येक युवा का आवाह्मन किया कि वे अंतर्राष्ट्रीय संगठन स्काउट-गाइड से जुड़कर समाजसेवा, देशभक्ति, अनुशासन, सत्यनिष्ठा जैसे गुणों के द्वारा राष्ट्र के विकास में योगदान करें। शिविरार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि विद्यार्थी का चरित्र निर्माण शिक्षक के द्वारा ही हो सकता है।

आचार्य अपने आचरण द्वारा विद्यार्थियों को आदर्श व्यक्ति बनाने का प्रयास करें। इस शिविर के माध्यम से गुरू-शिष्य परम्परा को पुर्नजीवित कर विद्यार्थियों को भावी जीवन की शिक्षा भारतीय संस्कृति और नैतिक मूल्यों एवं सेवा भाव को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षित किया जाये। संस्कृत विभागाध्यक्ष डा.ओमप्रकाश शास्त्री ने कहा कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अनुशासन आवश्यक है। जो विद्यार्थी छात्र जीवन में अनुशासित रहकर अध्ययन करेंगे वह परिश्रम निष्ठा एवं मेहनत के द्वारा श्रेष्ठ ऊचांइयों तक पहुंचेंगे।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन महत्वपूर्ण है। इस दौरान भविष्य का निर्माण होता है। स्काउट गाइड संगठन अनुशासन, सेवाभाव एवं अच्छाइयों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि संस्कारवान युवा तैयार करें जिससे राष्ट्र का विकास होगा।

जिला गाइड कमिश्नर पूनम मलिक ने कहा कि देश को समृद्धशाली एवं शक्तिमान बनाने हेतु विद्यार्थियों का सुशील, सदाचारी एवं संस्कारवान होना आवश्यक है। आज की शिक्षा पद्धति में संस्कारों का अभाव है जिसकी पूर्ति के लिए स्काउट गाइड जैसे संगठन संस्कारवान एवं सदाचारी योग गुरूजनों के नेतृत्व में युवाओं को विनम्र, चरित्रवान, अनुशसित, कर्मठ, ईमानदार एवं देश प्रेमी बनाने हेतु कृत संकल्प हैं।

जिला सचिव जयशंकर प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि जनपद के सभी महाविद्यालयों में रोबर्स-रेंजर्स का प्रवेश, प्रवीण एवं माध्यमिक विद्यालयों के स्काउट गाइड का द्वितीय, तृतीय सोपान शिविर का पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया है। शिविर में स्काउट गाइड की तकनीकी जानकारी के साथ ही टेंट निर्माण, पुल निर्माण, प्राथमिक चिकित्सा, व्यायाम आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा।जिलाटेऊनिंगकमिश्नरसजनकुमार शर्मा ने कहाकिछात्र-छात्राओंकोपढ़ाई के अलावासांस्कृतिक  एवं कलात्मक अभिरूचियों में भाग लेना चाहिये।

जिससे उनकी छिपी हुई प्रतिभा एवं कलाओं का जहां एक ओर विकास होगा, वहीं उनकी बौद्धिक क्षमता भी बढ़ेगी जिससे उनके जीवन में सफलता प्राप्त होने में सहायता मिलती है। जिला कोषाध्यक्ष रमेश कुमार तिवारी ने कहा कि वर्तमान समय में स्काउट गाइड संगठन छात्र-छात्राओं में संस्कारों का समावेश करने हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने जनपद के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं का आवाहन किया कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढऩे हेतु श्रेष्ठ संस्कारों को समाहित करें। जिला संगठन कमिश्नर स्काउट डा.राजीव निरंजन ने पांच दिवसीय शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस शिविर में जनपद के सभी महाविद्यालयों के रोबर्स-रेंजर्स एवं माध्यमिक विद्यालयों के स्काउट गाइड का 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें 12 तकनीकी प्रतियोगितायें सम्पन्न कराई जायेगी एवं प्रतियोगिताओं के माध्यम से समाजसेवा, अनुशासन, ईश्वर के प्रतिनिष्ठा, कर्तव्यपरायणता का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस अवसर पर डा.अनिल सूर्यवंशी, डा.हरीशचंद्र दीक्षित, डा.रामकुमार रिछारिया, डा.संजीव शर्मा, डा.सुधाकर उपाध्याय, डा.दीपक पाठक, डा.सुभाष जैन, डा.प्रीति सिरौठिया, डा.शैलेन्द्र चौहान, डा.विनीत अग्निहोत्री, डा.जगवीर सिंह, डा.सूबेदार यादव, डा.वर्षा साहू, डी.पी.वर्मा, मयंका, डा.वंदना याज्ञिक, मीरा वैद्य, भरत रजक, उवेश कुमार, दीपचंद, फहीम बख्श, विवके पाराशर, धु्रव किलेदार, राजीव गोस्वामी, गजेन्द्र सिंह, अंकित चौबे आदि उपस्थित रहे। संचालन जयशंकर प्रसाद द्विवेदी ने किया एवं अंत में जिला स्काउट कमिश्नर डा.ओमप्रकाश शास्त्री ने सभी का आभार जताया।

अधिकारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी से विभागीय लक्ष्य पूर्ण करें : कमिश्नर

ललितपुर। मण्डलायुक्त झांसी डा.आदर्श सिंह की अध्यक्षता में मण्डलीय समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट सभागार ललितपुर में आयोजित की गई। बैठक में मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि लक्ष्यों की पूर्ति के लिए डीएम व सीडीओ पर निर्भर न रहें, अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी से विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति करें।

उन्होंने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय में विद्युत आपूर्ति की शिकायत मिली है, सम्बंधित अधिकारी बैठक के उपरान्त ही मौके पर निरीक्षण कर दुरुस्त करायें। इस दौरान कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की गई, मण्डलायुक्त ने बिंदुवार समीक्षा करते हुए क्षेत्र में लॉ एण्ड ऑर्डर कायम रखने व प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

साथ ही कर-करेत्तर/राजस्व प्राप्तियों की समीक्षा करते हुए मासिक लक्ष्य प्राप्ति के साथ ही प्रवर्तन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों के बैंक लिंकेट में प्रगति बढ़ानें तथा प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत सीडीओ को निगरानी कर स्थिति सुधारने के निर्देश दिये।

नई सड़कों के निर्माण में जनपद की स्थिति संतोषजनक रही, सेतुओं के निर्माण में जनपद ने शतप्रतिशत अंक प्राप्त किये। कायाकल्प के तहत मण्डलायुक्त ने कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में पूर्व एवं वर्तमान की स्थिति आधारित पीपीटी तैयार करने के निर्देश दिये।

उन्होंने दुग्ध विकास विभाग की स्थिति खराब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि स्टेट स्किल डेवलपमेंट में ललितपुर ए तथा झांसी डी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में ललितपुर बी, झांसी ई तथा टेल तक नहरों के संचालन में ललितपुर ए तथा झांसी बी रैंकिंग में रहा।

मण्डलायुक्त ने सभी जनपदों को रैंकिंग सुधारने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत स्वैच्छिक संस्थाओं की समीक्षा में बताया गया कि टीकाकरण अभियान में आशाओं द्वारा फॉलोअप की स्थिति ठीक नहीं है, साथ ही विकासखण्ड मड़ावरा में जन्म पंजीकरण में प्रगति कम है, मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि सम्बंधित अधिकारी स्वयं निगरानी कर कारण स्पष्ट कर निर्धारित समयसीमा के भीतर सुधार करें।

गौशालाओं में विद्युत आपूर्ति की समीक्षा में बताया गया कि गौशालाओं में विद्युत कनेक्शन एवं सोलर आधारित आपूर्ति की जा रही है, मण्डलायुक्त ने कहा कि जिन गौशालाओं में कटिया पर आपूर्ति हो रही है, वहां तत्काल स्थायी कनेक्शन करवाया जाए, साथ ही अभियान चलाकर आवारा गौवंश को गौशालाओं में संरक्षित करना सुनिश्चित करें।

बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार, जिलाधिकारी ललितपुर अक्षय त्रिपाठी, जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार, जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय, जेडीसी ऋषिमुनि उपाध्याय, सीडीओ ललितपुर कमलाकांत पाण्डेय, सीडीओ झांसी जुनैद अहमद व जालौन भीमजी उपाध्याय, एडीएम एफआर ललितपुर अंकुर श्रीवास्तव, एडीएम एफआर झांसी/जालौन, उप निदेशक समाज कल्याण एसएन त्रिपाठी, मण्डलीय अधिकारी सहित प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाना है : स्वतंत्रदेव सिंह*

ललितपुर। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के मुख्य आतिथ्य में विकास खंड बिरधा के ग्राम पड़ोरिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा जल शक्ति मंत्री का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में जल शक्ति मंत्री ने उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज प्रदेश का छोटे से छोटा शहर भी बड़े शहरों की भांति विकास कर रहा है, अब कोई भी अंधेरे में रहने को मजबूर नहीं, निर्बाध विद्युत आपूर्ति का लाभ घर घर तक पहुंच रहा है।

हर गरीब व्यक्ति के पास अपना घर, शौचालय, गैस कनेक्शन, शुद्ध पेयजल, राशन, बच्चों की अच्छी शिक्षा एवं स्वास्थ्य की व्यवस्था है। आयुष्मान योजना से लोगों को 5 लाख तक का इलाज, निशुल्क खाद्यान्न आज भी अनवरत वितरण किया जा रहा है। आज बेटियों को बाहर निकलने में डर नहीं लगता है वह निर्भीक होकर बाहर जा सकती हैं, अच्छी पढ़ाई कर सकती हैं और अच्छे पदों पर पहुंच सकती है। जन औषधि केंद्रों के माध्यम से अब 100 रुपये की दवाई भी 20 में उपलब्ध हो जाती है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने बच्चों के जन्म से लेकर उनके स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार एवं उनके विवाह की व्यवस्था की है, आज विद्यालय में निशुल्क शिक्षा, निशुल्क यूनिफॉर्म नि:शुल्क पुस्तकें एवं निशुल्क भोजन दिया जा रहा है, साथ ही गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की विवाह की जिम्मेदारी भी सरकार ने ली है। इसके उपरांत जल शक्ति मंत्री ने सभी को विकसित भारत संकल्प यात्रा संबंधी शपथ दिलाई कहा कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाना है।

इस अवसर पर राज्यमंत्री मनोहर लाल, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, एमएलसी रमा निरंजन, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, प्रदीप चौबे एवं अधिकारियों में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक मो. मुस्ताक, सीडीओ कमलाकांत पांडे, सीएमओ, पीडी डीआरडीए, बीडीओ, बीपीआरओ, डीएसओ सहित अन्य अधिकारीगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

*कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का व्यवसाय प्रकोष्ठ ने किया स्वागत*

ललितपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के जल संसाधन कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के ललितपुर आगमन पर भाजपा व्यवसाय जिला प्रकोष्ठ के संयोजक अजय जैन साइकिल ने भव्य स्वागत किया। उनके द्वारा पूरे प्रदेश में जल संसाधनों की प्रगति पर मुकुट लगाकर सम्मान किया गया। व्यापारियों समाजसेवियों ने भारी संख्या में उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर अजय जैन साइकिल ने ललितपुर में उनके विभाग से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की और ज्ञापन दिया। समस्याओं को दशार्ते हुये उन्होंने ज्ञापन में बताया कि शहजाद नदी पुल का चौड़ी कारण दोनों तरफ स्थल पर ऊंचाई देकर सुबह-शाम घूमने सैर करने वालों को स्थान एवं पूरे स्थल का सौंदरीकरण कर पर्यटक स्थल बनाया जाए। गोविंद सागर बांध का सौंदर्यकरण स्थल को पर्यटन स्थल बनाया जाए बड़े रंगीन विद्युत साउंड युक्त फव्वारे लगाई जाए एवं तलहती में चौपाटी बनाई जाए तलहती को पर्यावरण युक्त बनाकर अच्छे  बगीचे पार्क एवं बैठने की आधुनिक सुविधाओं के साथ जिम बनाई जाए एवं बच्चों के झूला एवं अन्य खेलने के समान लगाए जाएं।

कचनोदा बांध पर पार्कों का आधुनिकरण कर जाए। जल नल योजना का कार्य धीमी गति से चल रहा है जनवरी तक नल में पानी की आपूर्ति की जावे। जाखलौन पंप कैनाल बंदरगुढ़ा और अत्यधिक आधुनिक आधुनिकरण कराया जाए। ललितपुर में अनेको जलप्रपात है उन्हें मुख्य सड़कों से जोड़कर विकसित कराया जाए पर्यटन की दृष्टि से ललितपुर में अनेको स्थल है, लेकिन सड़क एवं विकास के अभाव में सैलानी नहीं जाते इनका संपूर्ण विकास कराया जाए। इस दौरान राज्यमंत्री मनोहर लाल, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष कैलाश नारायण, अजय जैन, प्रदीप चौबे, हरिराम निरंजन, निखिल तिवारी, प्रभाकर शर्मा, अरविंद सिंह, महेश श्रीवास्तव, रवींद्र जैन मुनमुन, अनुज जैन, आनंद जैन, नगराध्यक्ष मनीष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

*गरीबों की गुमटियां हटाने पर नागरिक विकास मोर्चा ने जताया रोष, सौंपा ज्ञापन*

ललितपुर। जनपद के नागरिक विकास मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरीबाबू शर्मा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि वर्णी कांलेज से लेकर गुरुद्वारा तक 12 दिसंबर 2023 को नगर पालिका परिषद द्वारा चलाया गया। अतिक्रमण के तहत हटाए गए गरीबों के डिब्बो को हटाया गया। बताया कि 14 दिसंबर 2023 को रात्रि 12 बजे नगर पालिका की मिली भगत से भूमि माफियाओं को नजोकी की जमीन पर कब्जा कराया गया व रात्रि को कब्जे के दौरान दीवाल भी खड़ी कर दी गई।

नागरिक विकास मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरीबाबू शर्मा ने जिलाधिकारी से ज्ञापन के माध्यम से अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाए एवं दोषियों के खिलाफ अनुशासमक कार्रवाई की जाए अन्यथा आंदोलन के लिए नागरिक विकास मोर्चा बात होगी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन जिला प्रशासन शासन की होगी। ज्ञापन पर नागरिक विकास मोर्चा के जिला अध्यक्ष हरीबाबू शर्मा, करनपाल सिंह, दीपक टेलर, सरदार सिंह, रतनलाल, सुरेश कुमार, चंदन विश्वकर्मा, रवि, महेंद्र शुक्ला, रामप्रसाद, रंजन, संतोष सेन, धन्नालाल सेन, महेश कुमार, कपूर चंद्र, मनमोहन चौबे पार्षद आदि के हस्ताक्षर बताए गए हैं।

*शहर के मुख्य चौराहों पर सीओ ट्रैफिक ने परखी यातायात व्यवस्थाएं, दिये आवश्यक दिशा निर्देश*

ललितपुर। उ.प्र. शासन के आदेशानुसार 15 दिसम्बर से चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेश एवं एएसपी अनिल कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात कमलेश नारायण पाण्डेय, प्रभारी यातायात आलोक कुमार तिवारी द्वारा यातायात पुलिस टीम मु.आ. वंशबहादुर सिंह, मु.आ. अभिषेक दीक्षित, मु.आ. बलराम कुशवाहा, मु.आ. अभिषेक कुमार, आरक्षी आशुतोष गुप्ता के साथ नगर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, तिराहों, स्थानों एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर आम जन-मानस, वाहन चालकों, वाहन स्वामियों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुऐ वाहन के प्रपत्रों के रख-रखाव हेतु डीजीटल प्लेटफार्म डीजी लॉकर, एम-परिवहन के बारे में जागरूक किया गया तथा सड़क दुर्घटना में घायल/पीड़ित व्यक्ति के मदद हेतु गुड सेमेरिटन के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।

तथा ई-रिक्शा में पी.ए. सिस्टम लगाकर प्रत्येक दिन आम जनमानस को यातायात नियमों के बारें में जागरूक किया जा रहा है। साथ ही प्रभारी यातायात द्वारा अपनी यातायात टीम के साथ वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप चस्पा किया गया, जिससे रात्रि के समय में हो रही सड़क दुर्घटनओं में कमी लाई जा सके, आम जनमानस वाहन चालकों / वाहन स्वामियों को निम्न यातायात नियमों के बारे में विशेष रूप से जागरूक किया गया कि वाहनों पर जाति सूचक, सम्प्रदाय सूचक, पद सूचक या अन्य आपत्ति जनक शब्द या चित्र जो मोटर वाहन अधिनियम में प्रतिबंधित है, का उपयोग न करें, चार पहिया वाहनों के शीशों पर काफी फिल्म का उपयोग न करें, 03 सवारी बैठाकर दो पहिया वाहन न चलायें, दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेल्मेट का उपयोग करें, वाहन को हमेशा निर्धारित गति सीमा में चलायें, सड़क पर वाहन चलाते समय हमेशा सड़क सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखे। तथा नगर क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर दुकानदारों को दुकान का सामान बाहर न रखने के लिये अवैध अस्थाई / स्थाई अतिक्रमण हटाने के लिये जागरूक किया गया।

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाकर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के तहत जाति सूचक, समप्रदाय सूचक, पद सूचक या अन्य आपत्ति जनक शबद या चित्र लगाने पर 11, ब्लैक फिल्म लगाने पर 07, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग न करने पर 27, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर 14, दो पहिया वाहन पर 3 सवारी बैठाकर चलने पर 65, वाहन चलाते समय हैण्ड-हेल्ड/कम्यूनिकिशन डिवाइस का उपयोग 04 चालान किये गये।

श्रद्धा भावना के साथ मनाया गया गुरु तेग बहादुर साहिब का शहीदी पर्व

ललितपुर। श्रीगुरु सिंह सभा के पूर्व महामंत्री स्व.सरदार अवतार सिंह के निवास सिविल पर लाइन पर गत वर्षो की भाती इस वर्ष भी गुरुतेग बहादुर साहिब का शहीदी दिवस श्रद्धा भावना के साथ मनाया गया।

स्व.अवतार सिंह द्वारा रखाए गए श्रीअखंड पाठ साहिब की समाप्ति हुई। मुख्य ग्रंथि ज्ञानी अरविंदर सिंह ने कहा की 1675 को दिल्ली में मुगल बादशाह औरंगजेब के आदेश पर सिख धर्म के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर का सिर कलम कर दिया गया।

हिंदू धर्म की रक्षा के लिए कश्मीरी पंडित जब औरंगजेब की यातनाओं से परेशान हो गये, उन्हें जबरन इस्लाम धर्म स्वीकार करने के लिए कहा गया तब कश्मीरी पंडितो ने किरपाराम के नेतृत्व में गुरु तेगबहादु की शरण में पहुंचे। उन्होंने औरंगजेब की जबरन धर्म परिवर्तन की दस्ता गुरुजी के आगे रखी, तब गुरु ने कहा कि औरंगजेब से कहा कि हमारा गुरु अगर इस्लाम स्वीकार कर लेगा तो हम भी इस्लाम स्वीकार कर लेगे आज, गुरु तेग बहादुर की पुण्यतिथि है।

इसी दिन उनकी शहादत हुई थी। सिखों के 9वें गुरु तेग बहादुर ने धर्म की रक्षा के लिए अपने जीवन को कुर्बान कर दिया था। वे अपनी आखिरी सांस तक धर्मांतरण के खिलाफ लड़ते रहे। इस्लाम नहीं कबूलने की वजह से औरंगजेब ने गुरु तेग बहादुर जी का सिर कटवा दिया था।

तेग बहादुरजी की शौर्य गाथा आज भी सिख समुदाय और अन्य धर्म के लोगों को काफी प्रेरित करती है। वे सदैव अन्याय, जुल्म, अंधविश्वास के खिलाफ और मानव अधिकारों के लिए लड़ते रहे थे। आज दिल्ली का  गुरुद्वारा शीश गंज गुरु तेग बहादुर शहादत के लिए ही जाना जाता है। तेग बहादुरजी को हिंद की चादर के नाम से भी जाना जाता है।

उन्होंने अपना सारा जीवन मानवीय मूल्यों और सिद्धांतों की रक्षा के लिए समर्पित कर दिया था। कहा जाता है कि मुगल बादशाह औरंगजेब ने तेग बहादुर जी पर इस्लाम धर्म को कबूलने के लिए काफी मजबूर किया था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इस्लाम को स्वीकार नहीं किया।

गुरु तेग बहादुर के साहस को देख कर औरंगजेब तिलमिला गया और गुरु तेग बहादुर से कहा कि वह इस्लाम और मौत में से किसी एक का चुनाव कर लें। लेकिन उन्होंने मौत को स्वीकार करना मंजूर किया लेकिन इस्लाम को नहीं अपनाया। तब औरंगजेब ने गुरु तेग बहादुर जी का सिर धड़ से अलग करवा दिया।

उन्होंने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी लेकिन औरंगजेब के सामने अपना सिर नहीं झुकाया। गुरु तेग बहादुर की शहादत की याद में ही आज के दिन शहीदी दिन मनाया जाता है। इस दिन गुरु तेग बहादुर की वीरता की गाथा सुनी और सुनाई जाती है। इस अवसर पर गुरुजी के लंगर की सेवा स्व अवतार सिंह परिवार की ओर से हुई।

इस अवसर पर गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष ओंकार सिंह सलूजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह सलूजा, उपाध्यक्ष डा सुरिंदर कोर वालिया, परमजीत सिंह छतवाल, मंजीत सिंह एड., पर्सन सिंह, नरेंद्र सिंह खालसा, चरणजीत सिंह, बलजीत सिंह सलूजा, दलजीत सिंह, डा.जे.एस.बक्शी, स्वामी प्रसाद यादव, गुणबीर सिंह, हरजोत सिंह, गोपीचंद डोडवानी, कांहिया लाल चंदानी, डा.सौरभ देवलिया, डा.अनिल त्रिपाठी, हरिनारायण चौबे, ऋषिमोहन दुबे, भगवत नारायण अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, विकास गुप्ता, छोटे राजा, अनिल सोनी, रामगुलाम पांडिया, सन्तोष शर्मा, अनिल शर्मा, आनंद सोनी, बिहारीलाल राठौर, पूनम मालिक, बिंदु कालरा, नीतू कालरा, बंटी बजाज, नीरज मोदी एड., जिनेन्द्र जैन एड. आदि उपस्थित थे।

संचालन महामंत्री सुरजीत सिंह सलूजा ने व आभार हरजीत सिंह ने व्यक्त किया।

मानदेय न मिलने से रोजगार सेवकों में आक्रोश

ललितपुर। रोजगार सेवकों की तमाम समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवा संघ के जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह बुन्देला के नेतृत्व में कम्पनी बाग में बैठक संपन्न हुयी। बैठक में समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। वहीं प्रदर्शन करते हुये मुख्य विकास अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से रोजगार सेवकों ने सात सूत्रीय समस्याओं के निस्तारण की मांग उठायी।कम्पनी बाग में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह बुन्देला ने समस्यायें गिनाते हुये कहा कि लगभग दो माह से मानदेय नहीं मिला है, इसमें जखौरा ब्लाक के रोजगार सेवकों को तो विगत पांच माह से मानदेय नहीं दिया गया।

इसके अलावा कुछ रोजगार सेवकों को पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 व वर्ष 2023-24 का मानदेय कुछ महीनों का बकाया है। उन्होंने इस मानदेय को दिलाये जाने की गुहार लगायी। साथ ही कुछ ग्राम पंचायत में मनरेगा आई.डी. रोजगार सेवकों से हटाकर पंचायत सहायक को दे दिया है, जिससे कार्य में मनमानी की जा रही है।

इसलिए रोजगार सेवकों को ही लॉगिंन आई.डी. दी जाये। इसके अलावा ग्राम पंचायत परिसीमन के बाद पंचायत से अलग हुयी है या रिक्त है तो उसकी आई.डी. पंचायत सहायक को न देकर रोजगार सेवक को दी जाये, साथ ही मनरेगा कार्य में सभी खाते होना है, जिसमें बैंक द्वारा ग्राम रोजगार सेवकों के सहयोग से खाताधारक के आधार कार्ड, पासबुक की प्रति हस्ताक्षर अंगूठा प्रमाणित करते हुये रोजगार सेवकों से लेकर खाता एनपीसीआई कर दिया जाये तो एनपीसीआई हो सकेगी।

इसके अलावा अन्य समस्याओं पर भी विचार किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह बुन्देला, महामंत्री धर्मेंद्र तिवारी, रामसहाय राजपूत, रामसेवक दिवाकर, सुल्तान सिंह गौतम, अजित कुमार, जयहिन्द सिंह राजपूत, शंकर झां, प्रकाश, अजय कुमार, वीरन कुमार, मोहनलाल, राहुल गुप्ता, शिवनारायण तिवारी, नरेन्द्र कुमार, जयपाल सिंह, कल्यान सिंह, करन सिंह, कृष्णपाल सिंह, अमित कुमार, छोटेलाल, आनंद, रामकिशोर, सुनील कुमार, रणवीर सिंह, निहाल सिंह, संतोष कुमार, रामसेवक निरंजन, निर्बल, महेश तिवारी, मनोज कुमार, हरीराम कुशवाहा, रूपचंद्र, खिलान, प्रेम नारायण, सुन्दरलाल, सुनील कुमार, काशीराम, जगभान सिंह, मुकुन्द सिंह, दिनेश, मोहन लाल, सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।

पालिका की बेसमेंट में अब सीधे होगी पार्किंग एण्ट्री

ललितपुर। शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए जहां एक ओर यातायात विभाग काफी संजीदा नजर आ रहा है तो वहीं दूसरी ओर अब सड़क किनारे बेतरबीव तरीके से खड़े होने वाले वाहनों को नगर पालिका परिषद की बेसमेंट में रखवाते हुये सड़कों को ट्रैफिक समस्या से मुक्ति दिलायी जा रही है।

अब नगर पालिका परिषद की बेसमेंट में बनी विशालकाय पार्किंग में वाहन चालक सीधे मुख्य द्वार से गाड़ी अंदर रखने के लिए ले जा सकेंगे। इसके लिए शनिवार से मुख्य द्वार के सामने से खुदाई शुरू कर दी गयी है।

गौरतलब है कि शहर में लोगों द्वारा बड़ी-बड़ी दुकानें व शॉपिंग कॉम्पलैक्स तो बना लिये गये, लेकिन पार्किंग व्यवस्था नग्ण्य है। यहां पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण लोगों द्वारा अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करते हुये शॉपिंग की जाती है, जिससे क्षणिक समय में ही भीषण जाम की समस्या से लोगों को परेशानियां उठानी पड़ती हैं।

जाम के झाम में आये दिन लोगों को फंसने से बचाने के लिए यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी लगातार पैदल गश्त करते हुये लोगों को समझा भी रहे हैं, जिससे समस्या काफी हद तक समाप्त भी हुयी है, लेकिन पूरी तरह से समस्या का समाधान नहीं हो सका है।

इसके लिए कारगर उपाय करते हुये अब नगर पालिका परिषद के बेसमेंट में बनी विशालकाय पार्किंग में लोगों की गाडिय़ां रखवाने के लिए मुख्य द्वार के पास से दरबाजा खुलवाया जा रहा है। शीघ्र ही लोगों को नगर पालिका परिषद की पार्किंग का लाभ मिल सकेगा।

दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए समेकित खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

ललितपुर- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए समेकित खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन 03 दिसम्बर 2023 से प्रारम्भ होकर 15 दिसम्बर 2023 को जीजीआईसी में सम्पन्न हुआ। जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययरत दिव्यांग विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु समग्र शिक्षा माध्यमिक के अंतर्गत जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कुर्सी दौड़ बालिका वर्ग में दीक्षा ने प्रथम, सुहानी नेे द्वितीय एवं मिथलेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही बालक वर्ग कुर्सी दौड़ में रोहित ने प्रथम, योगेन्द्र ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ट्राई साइकिल रेस में बालक वर्ग में रोहित ने प्रथम, बालिका में पार्वती ने प्रथम एवं मिथलेश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार रस्सा कसी प्रतियोगिता में राहित ने प्रथम, पार्वती ने प्रथम एवं मिथलेश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निबन्ध प्रतियोगिता में पार्वती ने प्रथम रोहित ने द्वितीय एवं जीवन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार छू कर पहचानना प्रतियोगिता में गौरव राजपूत ने प्रथम एवं रोहित ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का समापन एडीएम अंकुर श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। एडीएम द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।

एडीएम ने प्रतिभागियों से कहा कि दिव्यांगता जीवन में किसी कार्य हेतु बाधा नहीं बननी चाहिए। आपके हौसले से ही सभी बाधा दूर हो सकती है। सरकार द्वारा दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न योजनायें संचालित की जा रही है। डीआईओएस ओमप्रकाश ने बताया गया कि समग्र शिक्षा योजनान्तर्गत सरकार द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु विशेष कार्यक्रम संचलित किये जा रहे हैं जिससे दिव्यांग छात्र जीवन मे सफलता को प्राप्त कर सकते हैं। संचालन नोडल अधिकारी प्रधानाचार्या पूनम मलिक द्वारा किया गया। इस अवसर पर राइका जखौरा प्रधानाचार्य मनोज कुमार, पीएन इण्टर कॉलेज प्रधानाचार्य रामस्वरूप नामदेव सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकायें उपस्थित रहे। मंच संचालन सहायक अध्यापिका रितू गुप्ता द्वारा किया गया।