*अयोध्या आने पर तमिल संगमम के सदस्यों का होगा भव्य स्वागत*
अयोध्या।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिनांक 17 दिसम्बर 2023 को जनपद वाराणसी के नमो घाट पर 17 से 30 दिसम्बर, 2023 तक आयोजित होने वाले ‘काशी तमिल संगमम’ के द्वितीय संस्करण का शुभारम्भ किया जिसमें उ0प्र0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थिति रहे।
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि उक्त कार्यकम के अन्तर्गत काशी तमिल संगमम’ के विशिष्ट अतिथियों का दिनांक 19.12.2023 से दिनांक 01.01.2024 के मध्य जनपद अयोध्या में आगमन व भ्रमण का कार्यकम प्रस्तावित है । इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार मण्डलायुक्त गौरव दयाल व जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा काशी तमिल संगमम’ के विशिष्ट अतिथियों के जनपद में आगमन अयोध्या धाम बस स्टेशन अयोध्या पर स्वागत आदि की व्यवस्था की गई है ।
इस अवसर पर होटल शाने अवध एवं होटल तिरूपति में रुकने एवं श्रीराम जन्म भूमि, हनुमानगढ़ी, राम की पैड़ी में दर्शन-पूजन व भ्रमण कार्यकम की व्यवस्था की गयी है। उक्त *विशिष्ट अतिथियों का समूहों में आगमन दिनांक 19, 21, 23, 25, 27, 29 व 31 दिसम्बर 2023 को लगभग सायं 06ः00 बजे होगा एवं प्रस्थान 20, 22, 24, 26, 28, 30 दिसम्बर 2023 व 01 जनवरी 2024 को होना प्रस्तावित है ।
जिला मजिस्ट्रेट नितीश कुमार ने बताया कि ‘काशी तमिल संगमम’ के द्वितीय संस्करण को सफल व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विभागवार नोडल अधिकारी बनाये गये है, जो सभी सम्बन्धित से आवश्यक समन्वय स्थापित कर अपने संबधिंत समस्त कार्यवाही समय से सुनिश्चित करायेंगे।
पुलिस विभाग से पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी यातायात प्रमोद यादव को नोडल बनाते हुये आवश्यक पुलिस बल, बार्डर से स्कोर्ट, सुरक्षा, यातायात आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था देखेगें।
इसी क्रम में चिकित्सा विभाग से मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय जैन को नोडल बनाते हुये अतिथियों के अवस्थान हेतु निर्धारित होटलों/ कार्यक्रम स्थलों यथा होटल (शाने अवध/तिरूपति) बस स्टेशन अयोध्या धाम, हनुमानगढ़ी, आदि हेतु एम्बूलेंस मय औषधि व डाक्टर टीम इत्यादि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी।
नगर निगम विभाग के नोडल अधिकारी अपर नगर आयुक्त श्री शशि भूषण राय द्वारा सम्बन्धित मार्गों एवं अस्थापन/कार्यक्रम आदि स्थलों पर साफ-सफाई, चूना छिड़काव, शुद्ध पेयजल प्रकाश, फागिंग आदि की आवश्यक व्यवस्थाएं ससमय करायेगें।
लोक निमार्ण विभाग के नोडल अधिकारी अधिशाषी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड एस0 पी0 भारतीय द्वारा सम्बन्धित विभागीय मार्गों की मरम्मत व अन्य विभागों की सड़को से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से समन्वय कर मरम्मत करायेगें। खाद्य सुरक्षा विभाग के नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त मानिक चन्द्र सिंह द्वारा सम्बन्धित सभी होटलों व अन्य कार्यक्रम स्थलों पर खादय पदार्थों की चेकिंग व सैंपलिंग करायेगें।
विद्युत विभाग के नोडल अधिकारी अधि0 अभि0 विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम प्रदीप वर्मा व सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा नरेन्द्र यादव द्वारा सम्बन्धित मार्गो, होटलो एवं कार्यक्रम स्थलों पर विद्युत आपूर्ति एवं विद्युत सुरक्षा से सम्बन्धित आवश्यक प्रर्यवेक्षण करायेगें तथा परिवाहन विभाग के नोडल अधिकारी सहायक संभागीय परिवाहन अधिकारी प्रवर्तन प्रवीण कुमार सिंह द्वारा आवश्यकता पड़ने पर वाहन उपलब्ध करायेगें एवं सम्बन्धित मार्गो/कार्यक्रम स्थलों पर आवागमन/यातायात आदि की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे ।
जिला मजिस्ट्रेट नितीश कुमार ने बताया कि उपरोक्त के अतिरिक्त नामित मजिस्ट्रेट/अधिकारियों द्वारा होटल/कार्यक्रम स्थल पर समय से उपस्थित विशिष्ट अतिथियों की सुविधाओं एवं खान-पान की व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेंगी। उन्होंने बताया कि यदि कोई अधिकारी स्थानान्तरित या अवकाश पर हो, तो उसके प्रतिस्थानी द्वारा ड्यूटी का स्वतः निर्वहन किया जायेगा।
होटल/कार्यक्रम स्थलों पर लगाये गये अधिकारियों में यरिष्ठ अधिकारी आवश्यकतानुसार स्वःविवेक से भी निर्णय लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से आवश्यकतानुसार संवाद स्थापित कर सम्पूर्ण भ्रमण कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेगें।
साथ ही विशिष्ट अतिथियों को भ्रमण के दौरान बसों/वाहनों में सुरक्षित चढ़ने व उतरने की व्यवस्था देखेगें। सभी सम्बन्धित विभागीय एवं ड्यूटीरत अधिकारीगण/मजिस्ट्रेट अपने-अपने विभागीय कार्यों एवं कार्यकम/ड्यूटी स्थल पर अपने दायित्वों के प्रति उत्तरदायी होगें। उक्त के अतिरिक्त नगर मजिस्ट्रेट व रेजीडेन्ट मजिस्ट्रेट अयोध्या अपने-अपने क्षेत्र के सम्बन्धित कार्यक्रमों एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए विशेष रूप से उत्तरदायी होगे।
सभी उप जिला मजिस्ट्रेट अप. ने-अपने क्षेत्र की व्यवस्थाओं के साथ-साथ सड़क मार्ग से यातायात के दौरान सीमा में सकुशल पहुंचायेगें एवं सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों से आवश्यक समन्वय कर शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करेगें। अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) 9454416101 व अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) 9454401049 सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र के शान्ति व्यवस्था के प्रभारी होगें। अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) 9454416100 व अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) 9454401048 अयोध्या सम्पूर्ण कार्यकम के प्रभारी होगें और सम्बन्धितों से आवश्यक समन्यय कर सम्पूर्ण व्यवस्थाएं ससमय करायेगें एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करेगें ।
उपरोक्त के क्रम में उप निदेशक सूचना अयोध्या मण्डल अयोध्या/प्रभारी मुख्यमंत्री मीडिया सेन्टर लखनऊ डा मुरली धर सिंह ने ‘काशी तमिल संगमम’ के द्वितीय संस्करण के अन्तर्गत जनपद अयोध्या भ्रमण कार्यक्रम के तहत जनपद के सम्मानित पत्रकार बन्दुओं से आवाहन किया है कि मौके पर तैनात मजिस्ट्रेटो व पुलिस अधिकारियों से समन्वय बनाकर सुरक्षा मानको का ध्यान में रखकर का कवरेज करने का कष्ट करें और कार्यक्रम को सफल बनायें।
Dec 19 2023, 18:19