*प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधलेबाजी का आरोप लगाते हुए पीड़ित लोगों ने जिलाधिकारी से की शिकायत*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधलेबाजी का आरोप लगाते हुए अगवानपुर नगर पंचायत के क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डूडा विभाग और नगर पंचायत के सभासदों पर आरोप लगाते हुए शिकायत की है, लगभग एक दर्जन से अधिक अगवानपुर नगर पंचायत के लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी से मुलाकात कर एक शिकायती पत्र देते हुए प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में धाँधलेबाजी का आरोप लगाते हुए पात्र लोगों को योजना का लाभ दिलाए जाने की गुहार लगाई गई है।
पीड़ित लोगों द्वारा जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से मांग की गई है कि प्रधानमन्त्री आवास योजना से नगर पंचायत अगवानपुर तहसील व जिला मुरादाबाद में सन् 2023 में आवास योजना से जिन लाभार्थियों के लिस्ट में नाम आये हैं, उन सभी लाभार्थियों के मकानों की जाँच की जाये। जब तक 2023 की लिस्ट में आये लाभार्थियों की जाँच सही तरीके से नहीं हो जाती तब तक किसी भी लाभार्थी के खाते में कोई भी रुपये की किस्त न डाली जाये।
अगवानपुर नगर पंचायत के पात्र लोगों का कहना है कि अभी तक पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है और अपात्र लोगों को योजना का लाभ दिलाए जाने का आरोप डूडा विभाग के अधिकारियों और नगर पंचायत अगवानपुर के सभासदों पर लगाए हैं। पीड़ित पात्र लोगों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि जो पात्र लोग हैं उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाए और जांच कराकर अपात्र लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, वही भ्रष्टाचार में लिप्त डूडा विभाग के अधिकारियों और नगर पंचायत अगवानपुर के पार्षदों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाए।
Dec 19 2023, 17:36