इंडोर स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां शुरू, कल साय कैबिनेट का होगा विस्तार
रायपुर- छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल का कल विस्तार हो सकता है। शाम 7 बजे मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। खबर है कि आधा दर्जन मंत्री कल शपथ ले सकते हैं। इधर इंडोर स्टेडिम में शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू हो गयी है। जानकारी के मुताबिक नये और पुराने चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। इससे पहले दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी इस बात के संकेत दिये थे कि नये मंत्रिमंडंल के शपथ में अब ज्यादा वक्त नहीं है । मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि समय पर मंत्रिमंडल विस्तार की जानकारी दे दी जायेगी। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द ही होगा।
जानकारी के मुताबिक इंडोर स्टेडियम में नये मंत्रियों के शपथ ग्रहण की तैयारी चल रही है। इस शपथग्रहण में 5 हजार से ज्यादा लोग उपस्थित हो सकते हैं। हालांकि किन किन मंत्रियों को शपथ दिलायी जायेगी, इसके बारे में अभी कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन खबर है कि अनुभवी चेहरों के रूप में बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, ओपी चौधरी, केदार कश्यप सहित कुछ और विधायकों को मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
Dec 18 2023, 21:12