*मीरजापुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश हुआ घायल*

मीरजापुर। जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बरकछा चौकी के खड़ंजा फाल के पास पुलिस और बदमाश में हुआ मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान बदमाश घायल।

घायल बदमाश को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया है। ट्रॉमा सेंटर में घायल बदमाश का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली के बरकछा चौकी क्षेत्र में सद्दाम पुत्र सलीम जो मिर्जामुराद, वाराणसी का निवासी बताया जा रहा है और 15000 का इनामियां भी है घायल हुआ है।

वह शातिर बदमाश बताया जा रहा है, जिसपर पुलिस गौ तस्करी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर तलाश में महीनों से जुटी थी, सोमवार को देर शाम मुठभेड़ के दौरान वह घायल हुआ है। वह 15 हजार का इनामी बदमाश है।

*प्रधानमंत्री ने दी मीरजापुर को बड़ी सौगात*

संतोष देव गिरि

मीरजापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी से मिर्जापुर के डगमगपुर, ग्राम सभा हिनौती में लगभग 150 बीघा में बनने वाले इंडियन ऑयल का टर्मिनल के 1076 करोड़ रुपये की परियोजना के निर्माण का वर्चुअल शिलान्यास किया। जिससे करीब दस हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा।

इस दौरान जिले की सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री के स्फुर्त एवं कुशल नेतृत्व में पूरे देश एवं प्रदेश के साथ-साथ मिर्जापुर उत्तरोत्तर प्रगति और समृद्धि की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री के विभिन्न पहलों ने पूरे पूर्वांचल क्षेत्र को विशेष कर मिर्जापुर के जन सामान्य को हर क्षेत्र में, चाहे वो स्वस्थ हो, शिक्षा हो, बुनियादी सुविधाओं का निर्माण हो या रोजगार के अवसर प्रदान करना हो, हर क्षेत्र में प्रगति पथ पर चलने का अवसर प्रदान किया है।

कहा कि आपके प्रयासों से आज मिर्जापुर को एक और बड़ी सौगात मिल रही है। जनपद में 1076 करोड रुपए की लागत से इंडियन ऑयल टर्मिनल की स्थापना की जा रही है, जो इंडियन मिल की सबसे महत्वाकांक्षी तेल टर्मिनल परियोजनाओं में से एक है। उन्होंने कहा कि इस टर्मिनल का निर्माण 92 एकड़ के क्षेत्रफल में होगा। इसकी क्षमता 139290 किलो लीटर होगी।

उन्होंने कहा कि इस टर्मिनल शेल से प्रतिदिन लगभग 500 टैंक भरे जा सकेंगे, जिससे प्रयागराज और मुगलसराय में मौजूद भंडारण टर्मिनलों पर दबाव कम होगा। यह उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में तेल की आपूर्ति करेगा। इस परियोजना के प्रचालनशील होने से प्रतिवर्ष भारी मात्रा में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सॄजन होगा।

कहा क्षेत्र वासियों को इस परियोजना के शुभारंभ के लिए बहुत-बहुत बधाई साथ ही, मैं क्षेत्र के निवासियों एवं अपनी ओर से प्रधानमंत्री का हृदय से आभार प्रकट करती हूं और आशा करती हूं कि आगे भी इस क्षेत्र पर आपकी कृपा बनी रहेगी और इस क्षेत्र के विकास यात्रा अनवरत जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि आप सब के आशीर्वाद से देश के लोकतंत्र में सबसे बड़े मंदिर देश की संसद में पहुंची।

प्रधानमंत्री ने मेरे पिछले कार्यकाल में भी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में मुझे अपना सहयोग देने का अवसर मिला और दूसरे कार्यकाल में मैं वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कहा कि 2014 से ही निरंतर मेरे मन में यह भाव रहा है कि कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होना चाहिए आप सब जनपद वासी इसके साक्षी हैं जो भी मैंने कहा वह मैंने किया है।

उन्होंने कहा कि आप सबके आशीर्वाद से आपका सब जो स्वप्न था वह भी पूर्ण होने जा रहा है। मा० मंत्री ने कहा कि टर्मिनल की स्थापना के लिए मैं लंबे समय से प्रयागरात थी। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे करके कार्य आगे बढ़ा और आज मुझे बहुत प्रसन्नता है और गर्व भी महसूस हो रहा है कि इंडियन ऑयल का शिलान्यास वाराणसी की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से होने जा रहा है।

टर्मिनल के बारे में जानकारी देते हुए सांसद ने कहा कि हमारे आसपास जनपद चंदौली और प्रयागराज यहां पर भी मिल टर्मिनल है, किंतु उनकी क्षमता इस टर्मिनल के आगे कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि तेल भंडारण के लिए यह टर्मिनल बनाया जा रहा है प्रयागराज में बने टर्मिनल में उसकी क्षमता 50000 किलो लीटर है जबकि चंदौली मुगलसराय में बने टर्मिनल की क्षमता 98 हजार किलो लीटर है।

मीरजापुर का यह टर्मिनल जब 2026 तक बनकर तैयार होगा तो इसकी क्षमता 139290 किलो लीटर होगी। कहा कि कल्पना कीजिए कि टर्मिनल की स्थापना से हमारे इस क्षेत्र में कितनी समृद्धि और खुशहाली आने जा रही है।

इसलिए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को जिनकी सदैव हमारे जनपद के विकास कार्यों के लिए कृपा बनी रहती है उनको भी मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहती हूं और जनपद वासियों की ओर से हम सबके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहना चाहती हूं।

उन्होंने कहा कि आज उन्हीं के हाथों इस टर्मिनल का शिलान्यास होना इस क्षेत्र की और हम सब की बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस अवसर पर सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा, मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल, मझवां विधायक विनोद बिंद, छानबे विधायक रिंकी कोल, कोऑपरेटिव अध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष अद, नगर पालिका अध्यक्ष, राजगढ़ ब्लाक प्रमुख, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के साथ अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।

*मीरजापुर : जेल से छूटने के बाद बेटी ने पिता के खिलाफ थाने में दिया तहरीर*

राजगढ़, मीरजापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासिनी किशोरी ने अपने पिता के खिलाफ थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

दिए गए तहरीर में किशोरी ने बताया है कि कुछ दिन पहले गांव के ही एक युवक से प्रेम विवाह कर लिया था। जिस पर पिता ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर हम दोनों लोगों को जेल भिजवा दिया था।

जब हम लोग जेल से छूटकर आए तब 16 दिसंबर को हमारे पिता ने हमें मारपीट कर घर से भगा दिए। घर पर मुझे बहुत प्रताड़ित किया जा रहा है। और जब हम अपने पति के घर रह रहे हैं तो वहां भी मुझे और मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

पीड़ित किशोरी ने राजगढ़ थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

*मीरजापुर : समूह की महिला हुई लापता, पति ने गुमसुदगी की दर्ज कराई रिपोर्ट*

राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के कुड़ी गांव निवासिनी एक समूह में कार्य करने वाली महिला अचानक लापता हो गई है। 

इस संबंध में महिला के पति ने राजगढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

दिए गए तहरीर में महिला के पति मनोज कुमार ने बताया है कि 17 दिसंबर को उनकी पत्नी समलावती देवी राजगढ़ ब्लॉक पर समूह में गई थी, जो तभी से वापस घर नहीं आई। 

बहुत खोजबीन करने के बाद भी पता नहीं चला है, उसका मोबाइल भी बंद बता रहा है।

 काफी खोजबीन करने के बाद जब पता नहीं चला तो महिला के पति मनोज कुमार ने सोमवार को राजगढ़ थाने में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर लेकर छानबीन की जा रही है।

पेंशनरों के समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी -प्रियंका निंरजन

मीरजापुर।मीरजापुर 17 दिसम्बर 2023 स्थानीय सिटी क्ल्ब में पेंशनर दिवस के अवसर पर कोषागार मीरजापुर से पेंशन प्राप्त करने वाले सभी पेंशनरो का स्वागत एव अभिनन्दन कार्यक्रम में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने 80 वर्ष से अधिक आयु के वयोवृद्ध पेंशनरो का माल्यार्पण एवं अंग वस्त्रम प्रदान कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।

पेंशनरो की समस्याओं को सुनते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि पेंशनरो की समस्याओं का प्राथमिकता पर निराकरण करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने एक-एक पेंशनरो की समस्याओं को भी सुना तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को उसे त्वरित निस्तारण करने का निर्देश भी दिया।

काय्रक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि ये सेवानिृत्त अधिकारी/कर्मचारी अपना 30 से 35 वर्ष प्रशासनिक कार्याे में सहयोग प्रदान किया हैं, हम सभी का दायित्व है कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण करे। इस अवसर पर पेंशनर राजेन्द्र तिवारी उर्फ लल्लू तिवारी ने बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सिचाई विभाग, राजस्व विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिस किसी को भी किसी भी समस्या से अवगत कराना है तो वे किसी भी दिन कलेक्ट्रेट में 10 से 12 बजे पहुंचकर या किसी के माध्यम से अपने प्रार्थना पत्र को भेजवा दे उनका समाधान किया जायेगा।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी, वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा अशोक कुमार सेठ, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा सहित लगभग 250 पेंशनर उपस्थित रहें। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने स्तर से पेंशनरो की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करायें।

*मीरजापुर : अज्ञात चोरों ने 15 बकरियों पर फेरा हाथ, जानकारी होते ही बकरी पालकों में मची हड़कंप*

लालगंज, मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत तुलसी पहड़ी से बीती देर रात अज्ञात चोरों ने 15 मुड़ बकरा बकरी चुरा ले गए। बकरी पालक आज भोर 3:00 बजे उठकर देखा तो 15 बकरी बकरा गायब थे। जिसकी सूचना उसने पुलिस को देकर गुहार लगाई है।

लालगंज थाना क्षेत्र के तुलसी गांव निवासी मोतीलाल पाल पुत्र दुःखी पाल पकरी पालन का काम करते हैं। वह अपने बकरी बकरा को तुलसी पहड़ी स्थित कच्चे मकान में बांधते हैं। बीते देर रात अज्ञात चोर 15 मुड़ बकरी बकरा उठा ले गए। रविवार को भोर में लगभग 3:00 बजे मोतीलाल ने उठकर देखा तो बकरी के तीन बच्चे घूम रहे थे, बाकी 15 बकरी बकरा गायब थे।

पीड़ित के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचकर इधर-उधर बकरी बकरा को तलाशते रहे, लेकिन बकरी बकरा नहीं मिले। पीड़ित ने बताया कि कुल 18 बकरी बकरा थे जिसमें तीन बकरी के बच्चों को छोड़कर बाकी 15 बकरी बकरा अज्ञात चोर उठा ले गए। पीड़ित ने रविवार को सुबह लहंगपुर चौकी पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर देकर बकरी बकरा पता लगाने की मांग की है।

गाँवों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में ओलंपिक पदक जीतने की क्षमता - उप मुख्यमंत्री

मिर्जापुर- पूर्व मेयर सरोज सिंह व चुनार विधायक अनुराग सिंह की माता की स्मृति में आयोजित चुनार प्रीमियर लीग का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मेड़िया स्थित मिनी स्टेडियम में दस दिनों तक चलने वाले खेलों के कुम्भ के उद्घाटन सत्र के मार्च पोस्ट की सलामी उप मुख्यमंत्री ने ली।

उप मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि गांवों में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के अंदर ओलंपिक पदक जीतने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि इस प्रीमियर लीग द्वारा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खिलाड़ियों को पहुचने का रास्ता मिलेगा। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने खेलो इंडिया का नारा दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री की गारंटी है कि खेल प्रतिभाओं को निखारने में कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया जा है, गांव गांव तक यह यात्रा जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव की समस्याओं गांव में ही निस्तारण हो रहा है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 2047 में भारत का विकसित राष्ट्र बनने का सपना साकार होगा।

चुनार प्रीमियर लीग के आयोजन के लिए उन्होंने चुनार विधायक अनुराग सिंह की सराहना की तथा आयोजन से जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश मे चार जातियां गरीब, युवा, महिलाएं व किसान महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि भारत का प्रत्येक गरीब हमारे लिये सर्वोपरि हैं, असफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करते हुए सफलता के लिए अधिक प्रयास की आवश्यकता है। उन्होने इसके पूर्व संयोजक विधायक चुनार अनुराग सिंह ने अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह दे कर स्वागत व अभिनन्दन किया। विधायक चुनार ने अपने संबोधन में कहा कि उप मुख्यमंत्री द्वारा चुनार क्षेत्र को तीन पीपे का पुल दिया गया तथा पक्का पुल निर्माण में भी आपके द्वारा पूर्णता प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि सीखड़ विकास क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे हैं। मेड़िया में मिनी स्टेडियम के निर्माण के बाद से 17 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर के खेलों में हो चुका है। उन्होंने जनपद के जन-जन की तरफ से उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्यामधर चतुर्वेदी व रविन्द्र नारायन सिंह ने किया। अतिथियों का आभार पार्टी जिलाध्यक्ष बृज भूषण सिंह ने किया। इस अवसर पर विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, मड़िहान रामशंकर सिंह पटेल, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, भाजपा जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा, जिलाध्यक्ष बृज भूषण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया, डाॅ विनोद कुमार विंद, घोरावल विधायक अनिल मौर्या, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष जगदीश सिंह, पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्य, पूर्व नपा अध्यक्ष मनोज जायसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर जिलाधिकारी भू राजस्व सत्य प्रकाश सिंह, मण्डल अध्यक्ष प्रमोद कुमार पांडेय, क्षेत्र प्रमुख सत्येंद्र कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र नारायण सिंहन, नरायनपुर, जमालपुर, पहाड़ी, राजगढ़, लालगंज, मझवां के क्षेत्र प्रमुख मुख्य रूप से उपस्थित थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम माडल इंटर कालेज रुदौली के छात्र छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व रंगारंग मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। उद्घाटन मैच एन ई आर गोरखपुर व वाराणसी के मध्य खेला गया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का परिचय लिया व उनका उत्साह वर्धन किया।

मिर्जापुर के बालमुकुंद केरला में बिखेरेंगे यूपी का जलवा, उत्तर प्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट टीम केरल के विजयी दौरे पर रवाना हुई

मिर्जापुर। जिले के विकास खंड सिटी अंतर्गत ग्राम मसारी के बालमुकुंद चतुर्वेदी का चयन उत्तर प्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट टीम में बतौर ऑलराउंडर हुआ है। नागेश ट्रॉफी ब्लाइंड क्रिकेट टी 20 नेशनल टूर्नामेंट का यह छठां संस्करण है। उत्तर प्रदेश की टीम अपना लीग मैच 18 दिसम्बर 2023 से 22 दिसम्बर 2023 तक एर्णाकुलम, केरला में खेलेगी।

इस टूर्नामेंट में देश की 28 राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं इन 28 टीमों को 6 ग्रुप में विभाजित किया गया है। ग्रुप सी में उत्तर प्रदेश, केरला, विहार, झारखण्ड, उड़ीसा को रखा गया हैं। चयन समिति के अध्यक्ष मोहम्मद आजम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस नागेश ट्रॉफी नेशनल ब्लाइंड क्रिकेट टी 20 टूर्नामेंट के इस 6 संस्करण के लिए उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है। जिसमे शौकत अली को कप्तान बनाया गया है एवं बालमुकुंद चतुर्वेदी को बतौर ऑलराउंडर उत्तर प्रदेश टीम में चयन किया गया है।

चयन समिति की अध्यक्ष मो. आजम ने बताया की यह टूर्नामेंट क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया द्वारा आयोजित किया जा रहा है। ग्रुप सी के लीग मैच केरल में आयोजित किया गया है। बालमुकुंद चतुर्वेदी ने बताया कि वह तकरीबन 20 सालों से क्रिकेट खेल रहे है। उन्होंने अपनी शिक्षा दिल्ली से पूर्ण की हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की शिक्षा उत्तीर्ण करने के बाद दिल्ली से ही बीएड, एमए व सी टेक भी उत्तीर्ण किया। उन्होंने बताया कि 2010 में पैरा एशियन गेम जो चीन में हुआ था उसमें भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इनके द्वारा इंडियन ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित नेशनल में 200 मीटर में प्रथम स्थान,100 मीटर में दुतीय स्थान व इसी प्रकार पैरालंपिक कमिटी आफ इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल में लॉन्ग जंप में प्रथम स्थान,100 मीटर में प्रथम स्थान व 400, 100 मीटर रीले में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं। इनके द्वारा कई नेशनल टूर्नामेंट में अनेक पदक जीतकर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है।

किसानों की शिकायत पर गुरु इंटर प्राइजेज के खाद बिक्री पर लगा प्रतिबंध

मिर्जापुर- हलिया क्षेत्र के रतेह चौराहा स्थित ईफको बिक्री केंद्र पर शनिवार को किसानों की शिकायत पर जांच करने के लिए पंहुचे अपर जिला कृषि अधिकारी कुंवर सत्येंद्र सिंह व कृष्ण कुमार पांडेय ने जांच पड़ताल किया। मौके पर खाद की ओवर रेटिंग पर बेचने के साक्ष्य मिलने पर इफफो खाद बिक्री केंद्र पर मौजूद यूरिया खाद व डीएपी खाद के स्टाक की बिक्री पर प्रतिबंध रोक लगा दिया गया है‌।

भारतीय किसान समिति के उपाध्यक्ष प्रदीप दूबे ने किसानों के साथ उप निदेशक कृषि व जिला कृषि अधिकारी के यंहा शिकायत दर्ज कराई थी कि रतेह चौराहा स्थित ईफको बिक्री केंद्र पर किसानों को मुल्य से अधिक दामों में यूरिया डीएपी खाद की बिक्री की जा रही है जिस पर यह कार्रवाई किया गया है।

इस संबंध में अपर जिला कृषि अधिकारी कुंवर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि किसानों की शिकायत पर रतेह चौराहा स्थित एक खाद बिक्री केंद्र पर ओवर रेटिंग पर खाद बिक्री करने पर दुकान में मौजूद खाद के स्टाक को बिक्री करने से रोक लगा दिया गया है।

हिंसक हो चले बंदरों से दहशत में जी रहे बाजारवासी

हलिया, मीरजापुर। विकास खंड हलिया के देवहट ग्राम पंचायत के ड्रमंडगंज बाजार में पिछले दो वर्षों से बंदरों का आतंक इतना अधिक बढ़ गया है कि बाजारवासी चौबीसों घंटे अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

बंदरों का झुंड आयेदिन बच्चों, महिलाओं व युवकों पर हमला कर उन्हें लहुलुहान कर रहे हैं। ड्रमंडगंज रेंज के वनक्षेत्राधिकारी पर बंदरों की शिकायत का कोई असर नहीं पड़ रहा है। अब तक दर्जनों बच्चे, महिलाएं और युवक बंदरों के झुंड द्वारा हमला का शिकार हो चुके हैं।

नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज में एंटी रेबीज का इंजेक्शन भी नहीं मिलता। ड्रमंडगंज बाजार के मेडिकल स्टोर संचालक तीन हजार से पांच हजार रुपए तक इलाज का खर्च करवा देते हैं। देवहट-ड्रमंडगंज निवासी इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता जय प्रकाश केशरी ने सीएम हेल्पलाइन पर बंदरों के आतंक का शिकायत दर्ज कराया है।

आश्चर्य की बात है कि इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी हलिया एंटी रैबीज इंजेक्शन उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में मौजूद होना तो बताते हैं, लेकिन ड्रमंडगंज स्वास्थ्य केंद्र पर होने के सवाल पर संबंधित चुप्पी साध जाते हैं।