*शहर के मुख्य चौराहों पर सीओ ट्रैफिक ने परखी यातायात व्यवस्थाएं, दिये आवश्यक दिशा निर्देश*
![]()
ललितपुर। उ.प्र. शासन के आदेशानुसार 15 दिसम्बर से चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेश एवं एएसपी अनिल कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात कमलेश नारायण पाण्डेय, प्रभारी यातायात आलोक कुमार तिवारी द्वारा यातायात पुलिस टीम मु.आ. वंशबहादुर सिंह, मु.आ. अभिषेक दीक्षित, मु.आ. बलराम कुशवाहा, मु.आ. अभिषेक कुमार, आरक्षी आशुतोष गुप्ता के साथ नगर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, तिराहों, स्थानों एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर आम जन-मानस, वाहन चालकों, वाहन स्वामियों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुऐ वाहन के प्रपत्रों के रख-रखाव हेतु डीजीटल प्लेटफार्म डीजी लॉकर, एम-परिवहन के बारे में जागरूक किया गया तथा सड़क दुर्घटना में घायल/पीड़ित व्यक्ति के मदद हेतु गुड सेमेरिटन के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
तथा ई-रिक्शा में पी.ए. सिस्टम लगाकर प्रत्येक दिन आम जनमानस को यातायात नियमों के बारें में जागरूक किया जा रहा है। साथ ही प्रभारी यातायात द्वारा अपनी यातायात टीम के साथ वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप चस्पा किया गया, जिससे रात्रि के समय में हो रही सड़क दुर्घटनओं में कमी लाई जा सके, आम जनमानस वाहन चालकों / वाहन स्वामियों को निम्न यातायात नियमों के बारे में विशेष रूप से जागरूक किया गया कि वाहनों पर जाति सूचक, सम्प्रदाय सूचक, पद सूचक या अन्य आपत्ति जनक शब्द या चित्र जो मोटर वाहन अधिनियम में प्रतिबंधित है, का उपयोग न करें, चार पहिया वाहनों के शीशों पर काफी फिल्म का उपयोग न करें, 03 सवारी बैठाकर दो पहिया वाहन न चलायें, दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेल्मेट का उपयोग करें, वाहन को हमेशा निर्धारित गति सीमा में चलायें, सड़क पर वाहन चलाते समय हमेशा सड़क सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखे। तथा नगर क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर दुकानदारों को दुकान का सामान बाहर न रखने के लिये अवैध अस्थाई / स्थाई अतिक्रमण हटाने के लिये जागरूक किया गया।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाकर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के तहत जाति सूचक, समप्रदाय सूचक, पद सूचक या अन्य आपत्ति जनक शबद या चित्र लगाने पर 11, ब्लैक फिल्म लगाने पर 07, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग न करने पर 27, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर 14, दो पहिया वाहन पर 3 सवारी बैठाकर चलने पर 65, वाहन चलाते समय हैण्ड-हेल्ड/कम्यूनिकिशन डिवाइस का उपयोग 04 चालान किये गये।
Dec 18 2023, 20:22