दिवंगत पंचायत अनुकंपा संघ ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, रमन सिंह और बृजमोहन अग्रवाल से की मुलाकात, अपनी एक सूत्रीय मांग से कराया अवगत…

रायपुर- दिवंगत पंचायत अनुकंपा संघ ने छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक डॉ रमन सिंह और रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात की और उन्हें जीत की बधाई दी.

इसी के साथ उन्होंने अपनी एक सूत्रीय मांग अनुकंपा नियुक्ति से भी उन्हें अवगत कराया, साथ ही अपनी अनुकंपा मांग के निराकरण के लिए भी निवेदन किया, संगठन संघ के मुलाकात के दौरान पदाधिकारी एवं सदस्य गण मौजूद रहे जिसमें प्रांत अध्यक्ष अश्वनी सोनवानी, उपाध्यक्ष राजेश्वरी दवे, सचिव भारती वर्मा, मीडिया प्रभारी त्रिवेणी यादव, के साथ चित्रलेखा साहू प्रतिमा साहू राधा साहू, माया बंजारे, प्रभा गुरुपंच, योगिता धुर्वे, अश्वनी, अमिला, गोमती धुर्वे, रुक्मणि डहरिया, घनश्याम, नंदिनी निषाद, विकास तिवारी मौजूद रहे ।

मुख्यमंत्री साय ने लालपुर धाम में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की जनता की खुशहाली और समृद्धि की कामना की

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का मुंगेली जिले के लालपुर पहुंचने पर हेलीपेड पर आत्मीय स्वागत किया गया। हेलीपेड पर विधायक पुन्नूलाल मोहिले सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने साय का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मुंगेली जिले के लालपुर धाम में बाबा गुरू घासीदास की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर प्रदेश की जनता की खुशहाली और समृद्धि के लिए कामना की। इस मौके पर विधायक पुन्नूलाल मोहिले सहित अनेक जनप्रतिनिधि और सामाजिक बंधु उपस्थित थे।

दंतेवाड़ा में नक्‍सलियों का उत्‍पात, एनमडीसी के पंप हाउस में की आगजनी, पर्चे फेंक भारत बंद का किया आह्वान

दंतेवाड़ा- छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर संभाग में नक्सलियों का उत्पात विगत 15 दिनों से लगातार जारी है। इसी क्रम में नक्‍सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के एनमडीसी के पंप हाउस को निशाना बनाया है। नक्सलियों ने बचेली थाना क्षेत्र अंतर्गत आकाशनगर स्थित एनमडीसी के पंप हाउस में आगजनी कर दी है, जिससे एनएमडीसी का काम प्रभावित हो गया।

दरअसल, यह घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। यहां नक्सलियों ने पंप हाउस को आगे के हवाले कर दिया। मौके पर नक्सलियों ने बड़ी संख्या में भारत बंद के पर्चे भी फेंके है। बतादें कि हफ्ते भर में नक्सली बस्तर के अलग-अलग जिलों में जवानों को निशाना बनाने में कामयाब हुए हैं, तो वहीं कुछ दिन पूर्व दंतेवाड़ा जिले के भांसी क्षेत्र में सड़क निर्माण में लगी वाहनों में आगजनी की थी।

अरनपुर जगरगुंडा मार्ग पर भी लगाए बैनर

नक्सली भारत बंद को लेकर एक बार फिर आक्रामक हो गए है। बचेली में आगजनी के साथ नक्सलियों ने अरनपुर- जगरगुंडा मार्ग पर कामरगुड़ा के पास भी बैनर पोस्टर लगा भारत बंद का आह्वान किया है।

सुकमा मुठभेड़ में सीआरपीएफ एसआइ बलिदान

एक दिन पहले बस्तर संभाग के सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ 165वीं बटालियन की कंपनी के सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी बलिदान हो गए। रेड्डी आंध्रप्रदेश के करनूल के रहने वाले थे। वहीं कांस्टेबल रामू को भी गोली लगी है। घायल जवान को हेलीकाप्टर के रायपुर भेजा गया है।

बताया जा रहा है कि बेदरे कैंप से उर्सांगल की ओर निकली सुरक्षा बल की टुकड़ी पर नक्सलियों ने रविवार की सुबह घात लगाकर हमला कर दिया। सुरक्षा बलों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई, जिसके बाद नक्सली भाग खड़े हुए। इसके बाद मुठभेड़ स्थल के आस-पास के क्षेत्र में चलाए गए तलाशी अभियान में चार संदिग्धों को सुरक्षा बलों ने पकड़ा है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बाबा गुरु घासीदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरु बाबा की जयंती पर गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित बाबा घासीदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें सादर नमन किया।

उन्होंने छत्तीसगढ़ की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए गुरु बाबा से आशीर्वाद लिया।

विधायक केदार कश्यप बोले – लोगों की अपेक्षाओं को करेंगे पूरा, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कही ये बात…

रायपुर-   नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बयान पर भाजपा नेता और विधायक केदार कश्यप ने कहा, कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार में अधिकारी संलिप्त थे और कांग्रेस के मंत्री मुख्यमंत्री के इशारे पर काम कर रहे थे. लगातार हमारे आदिवासी समाज के साथ कांग्रेस के लोगों ने अत्याचार किया. पदोन्नति में आरक्षण को रोक दिया. आरक्षण को लेकर किस तरह से यहां पर नाटक किया गया मुझे यह बताने की आवश्यकता नहीं है.

केदार कश्यप ने कहा, स्थानीय भर्ती परीक्षा में बस्तर और सरगुजा में पोस्ट को खत्म करने का काम किया. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तो हमारी अपेक्षा है मोदी जी की जो गारंटी है, उसे गारंटी के साथ हम जनता के साथ चलेंगे और लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करेंगे. आदिवासी समाज की ओर से आयोजित सम्मान कार्यक्रम को लेकर पूर्व मंत्री व विधायक केदार कश्यप ने कहा, आदिवासी समाज के जो कर्मचारी संगठन है उनके द्वारा सभी आदिवासी नवनिर्वाचित विधायकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

साथ ही मुख्यमंत्री का यहां पर सम्मान का कार्यक्रम रखा गया. निश्चित तौर से यह बड़े गौरव का विषय है.

केदार ने कहा, यदि आदिवासी मुख्यमंत्री किसी ने दिया है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद नकली आदिवासी को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाया. वास्तविकता है यह सच है. उन्होंने कहा, विधानसभा में शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो रही है. कल विधानसभा सत्र का पहला दिन है. सभी नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे. कल शपथ ग्रहण के बाद ही अुनूपूरक बजट पर चर्चा होगी.

मंत्रिमंडल के गठन को लेकर केदार कश्यप ने कहा, मंत्रिमंडल के गठन को लेकर मुख्यमंत्री जी का विशेष अधिकार है. पार्टी और संगठन आगे तय करेगा. कांग्रेस ने जिनकी टिकट काटी थी वह सभी 22 विधायक पेंशन के लिए आवेदन कर रहे हैं. इस पर विधायक केदार ने तंज कसते हुए कहा, यह तो अब कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व बता पाएंगे. शीर्ष नेतृत्व कुछ कहने की स्थिति में नहीं है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में सरकार में रहते हुए भ्रष्टाचार किया. इस तरह से उन्होंने संगठन में रहते हुए भ्रष्टाचार किया. दावेदारों से विधायकों से जिस तरह से पैसे लेने का काम किया है उसके कारण से कांग्रेस के जो विधायक और उम्मीदवार पूर्व विधायक वह सारे के सारे शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ में जा रहे हैं.

विधान सभा परिसर में सतनाम पंथ के प्रवर्तक गुरू घासीदास जी की जयंती पर किये गये श्रद्धा सुमन अर्पित


रायपुर-    ‘‘सतनाम पंथ’’ के प्रवर्तक एवं महान संत गुरू घासीदास जी की जंयती के अवसर पर छत्तीसगढ़ विधान सभा परिसर स्थित सेन्ट्रल हॉल में प्रतिष्ठापित उनके तैल चित्र पर आज विधान सभा सचिव दिनेश शर्मा ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर विधान सभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी ‘‘सतनाम पंथ’’ के प्रवर्तक गुरू घासीदास जी को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें स्मरण किया।

*एक और पूर्व विधायक का इस्तीफा, कांग्रेस के अंदर हार के बाद भगदड़ जैसी हालत, अब तक तीन पूर्व विधायकों ने…

रायपुर-    छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी के भीतर भगदड़ की स्थिति है। एक और पूर्व विधायक ने इस्तीफा दे दिया है। अकलतरा से पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को भेजा है। इससे पहले पूर्व विधायक रामसुंदर दास महंत और मोहित राम करकेट्टा ने भी इस्तीफा दे दिया है। मोहित राम कोरबा के पाली तानाखार से विधायक थे। हार से व्यथित होकर चुन्नीलाल साहू ने पार्टी छोड़ी है। उन्होंने अपने इस्तीफे में इसका जिक्र भी किया है।

आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी की हार के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कुमारी सैलजा, टीएस सिंहदेव सहित शीर्ष नेतृत्व पर लगातार पार्टी के नेता सवाल खड़े कर रहे हैं। पार्टी के खिलाफ बयानबाजी की वजह से कांग्रेस ने अपने दो पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह और विनय जायसवाल को बाहर का रास्ता भी दिखा दिया है। वहीं जयसिंह अग्रवाल को भी नोटिस जारी किया गया है। कार्रवाई के बाद भी पार्टी के अंदर रोष खत्म होता नहीं दिख रहा है।

आदिवासी समाज के नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचे सीएम साय, कहा – सबकी अपेक्षा थी कि आदिवासी मुख्यमंत्री बने

रायपुर-    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह में शामिल होने पहुँचे है। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, विधायक केदार कश्यप, विक्रम उसेंडी, कवासी लखमा, गोमती साय, नीलकंठ टेकाम सहित अन्य विधायकगण और आदिवासी समाज के सदस्य उपस्थित हैं।

सीएम साय ने परमपूज्य बाबा गुरु घासीदास जी को उनकी जयंती पर नमन। उन्होंने समाज को मनखे मनखे एक समान का संदेश दिया। आज हमारे समाज के लिए सौभाग्य की बात है कि जिस छत्तीसगढ़ में करीब 32 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति की आबादी है, वहां सबकी अपेक्षा थी कि आदिवासी मुख्यमंत्री बने। हमारे आदिवासी समाज की उम्मीद को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरा किया है। हमारे प्रधानमंत्री जी के कारण आज पूरी दुनिया में हमारे देश का डंका बज रहा है।

आज देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति के पद पर हमारे समाज की महिला द्रोपदी मुर्मू जी विराजमान है।

– छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया। ताकि यहां के अनुसूचित जनजाति के लोगों का समुचित विकास हो सके, आर्थिक विकास हो सके।

– अनुसूचित जनजाति का सर्वांगीण विकास हो सके इसलिए उन्होंने भारत सरकार में पहली बार आदिम जाति कल्याण विभाग का गठन भी किया। आदिवासी समाज की सबसे ज्यादा चिंता मोदी जी की सरकार करती आ रही है

सबका साथ, सबका विकास के साथ मोदी की गारंटी में छत्तीसगढ़ की जनता से जो भी वादा हमने किया है पूरे पूरा करने की जवाबदारी हमारी है।

महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष माताओं बहनों को 12 हजार रुपए, किसानों के हित में 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी की घोषणा समेत हर वर्ग के हित में घोषणाएं की।

हमने वादा किया था कि गरीबों को आवास मुहैय्या कराएंगे इसे पूरा करते हुए पहली कैबिनेट बैठक में ही हमने 18 लाख गरीब परिवारों को पक्का मकान देने का निर्णय लिया।

फाइनेंस कंपनी में निवेश के नाम पर 13 लाख की ठगी

भिलाई-    दमन फाइनेंस कंपनी में रुपये निवेश करने पर बहुत ही कम समय में रकम को दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक शातिर को पुलिस ने असम गिरफ्तार किया है। आरोपित ने अलग अलग शहरों के लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। भिलाई नगर थाना क्षेत्र का एक युवक भी आरोपित के झांसे में आ गया था और 13 लाख रुपये की ठगी का शिकार हुआ था। जिसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की थी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी कर उसकी तलाश शुरू की थी।

आरोपित के मोबाइल और बैंक खाता के लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। आरोपित को न्यायालय पेश किया गया। जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि टाउनशिप निवासी शिकायतकर्ता गुलाब सोनकर ने 18 जुलाई 2023 को भिलाई नगर थाना में रिपोर्ट की थी की एक आरोपित ने दमन फाइनेंस कंपनी में निवेश करने पर रकम दोगुना करने का झांसा देकर उससे चार जनवरी से 19 जून के बीच कुल 13 लाख रुपये की ठगी की है। उनसे पुलिस को जानकारी दी कि फेसबुक पर उसे दमन फाइनेंस कंपनी का विज्ञापन दिखा था। जिसे देखने के बाद उसने दिए गए नंबर पर संपर्क किया था।

निवेश की अवधि पूर्ण होने के बाद उसने अपने रुपयों के लिए आरोपित से संपर्क किया तो आरोपित ने साफ इन्कार कर दिया। घटना की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जिस नंबर पर पीड़ित ने बात की थी और जिस खाते में उसने आनलाइन रुपये जमा किए थे। वो जिला होजाई असम निवासी परीक्षित चक्रवर्ती के नाम पर पंजीकृत मिला। जिसके आधार पर पुलिस की टीम ने आरोपित के लोकेशन की तलाश शुरू की। लोकेशन तलाशने के बाद पुलिस की एक टीम असम रवाना हुई और आरोपित परीक्षित चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर भिलाई लेकर लौटी। आरोपित ने और भी शहर के लोगों से ठगी करने की बात स्वीकार की है।

तो अब पत्थलगांव बनेगा नया जिला, विधायक गोमती साय ने कहा- जितनी भी ताकत लगानी पड़े, मैं अडिग हूं

पत्थलगांव-   विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार विधायक गोमती साय पत्थलगांव पहुंची. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह लड्डू और मिठाइयों से तौलकर गोमती साय का स्वागत किया. इस दौरान पत्थलगांव को जिला बनाने के लिए विधायक गोमती साय का साफ कहना है कि अब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बन गई है. अब पत्थलगांव को नया जिला बनाने के लिए उन्हें जितनी भी ताकत लगानी पड़ेगी, इस काम के लिए वे अडिग हैं.

पत्थलगांव में कांग्रेस के वयोवृद्ध विधायक रामपुकार सिंह को गोमती साय ने चुनाव में बेहद रोमांचक मुकाबले में पराजित किया है. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित विधायक गोमती साय का विजय जुलूस निकाल कर खुशियों का इजहार किया. नवनिर्वाचित विधायक गोमती साय का कहना है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने में महिलाओं की बेहद अहम भूमिका है. इनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार सुदृढ़ पहल करेगी.