Amethi

Dec 18 2023, 17:03

*पति पत्नी की आपसी कलह में पति ने लगाई फांसी*

रामगंज अमेठी ।थाना क्षेत्र अंतर्गत घनश्याम पुर गाव में देर रात में युवक ने लगाई फाँसी, पति पत्नी की आपसी कलह में युवक ने लगाई फाँसी, परिजनों ने पुलिस को किया सूचित, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम को भेजा, युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल ।

Amethi

Dec 18 2023, 17:02

*गोवध अधिनियम में वांछित दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

अमेठी में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे घर पकड़ अभियान में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली जहां संदीप व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान मूवी की सूचना पर पुलिस ने गोवध अधिनियम में वांछित चल रहे दो अभिकयों को गिरफ्तार किया अभियुक्त के पास से एक डीसीएम ट्रक और एक तमंचे में दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

दरअसल ये पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के इक्का ताजपुर गांव का है जहां देर रात बाजार शुकुल पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मुकदमा अपराध संख्या 301/ 23 गोवध निवारण अधिनियम वांछित अभियुक्त नौशाद पुत्र अल्लू और गयासुद्दीन पुत्र मोइनुद्दीन एक डीसीएम ट्रक से इक्का ताजपुर गांव से होकर गुजरने वाले हैं।

मुखबिर से सूचना मिलते ही हरकत में पुलिस ने नाकेबंदी कर ट्रक को रोकने की कोशिश की तो ट्रक पर सवार दोनों अभियुक्त भागने लगे जिसे बल प्रयोग करते हुए पुलिस ने हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान अभियुक्तों के पास एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। डीसीएम का कागज न दिखा पाने के कारण पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया।गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक महेंद्र सरोज,हेड कांस्टेबल बृजलाल मौर्य,हेड कांस्टेबल राधाकांत पांडेय,हेड कांस्टेबल राज बहादुर सिंह और कांस्टेबल अक्षय सिंह शामिल रहे।

Amethi

Dec 18 2023, 11:43

*फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट अंबेडकर नगर द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया*

अमेठी। जिले में पावित्री फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट अंबेडकर नगर द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरण का आयोजन विद्युत विभाग के उपकेंद्र बेनीपुर परिसर में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ललित कृष्ण, अधीक्षण अभियंता अमेठी, अधिशाषी अभियंता रोहित सिंह व एसडीओ अमेठी के साथ अवर अभियंता घोरहा और भेटुआ शामिल रहे। संस्था के अध्यक्ष व अवर अभियंता बेनीपुर शिव कुमार यादव ने ट्रस्ट की तरफ से 70

जरूरतमंदों को कंबल बांटा।

कार्यक्रम में मौजूद जिले के पत्रकारों को अधीक्षण अभियंता ललित कृष्ण व अधिशासी अभियंता रोहित सिंह द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया।

संस्था के अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि उन्होंने अपनी मां पवित्री के नाम से एक चैरिटेबल बनाया है जिसमे समय समय पर जरूरतमंदों को इसी तरह से कुछ न कुछ सहायतार्थ प्रदान किया जाता है।

उन्होंने बताया कि इसके पहले वे अंबेडकर नगर में तैनाती के दौरान भी इसी तरह जरूरतमंदों की मदद करते रहे हैं। इस तरह से जरूरतमंदों की मदद कर उन्हें बहुत आत्मिक सुख और सुकून मिलता है।

संस्था के अध्यक्ष व अवर अभियंता शिव कुमार यादव ने बताया कि यह प्रेरणा उन्हें उनके माता पिता से मिली है जिसे वे आगे भी निरंतर जारी रखने की कोशिश करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रधानों के माध्यम से जरूरतमंदों को चिन्हित कर सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किया गया है। कार्यक्रम में कई गांवों के ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे।

Amethi

Dec 17 2023, 20:32

कॉमन वेल्थ गेम्स विलेज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तीसरे खेलो मास्टर्स गेम्स 2023 का आयोजन कराया

अमेठी।खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ने 15 से 17 दिसंबर 2023 को दिल्ली में कॉमन वेल्थ गेम्स विलेज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तीसरे खेलो मास्टर्स गेम्स 2023 का आयोजन कराया। जिसमे पूरे भारत देश के अलग अलग राज्यों से मास्टर्स खिलाड़ियों ने आकर प्रतिभाग किया। मास्टर्स एथलेटिक्स में 30 वर्ष से 100 वर्ष तक की आयु वाले खिलाड़ी खेलते है।

चैंपियनशिप का शुभारंभ नार्थ दिल्ली के सांसद श्री मनोज तिवारी जी ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बताया कि वो खुद भी क्रिकेट के खिलाड़ी रहे है और हमेशा से गेम्स से जुड़े रहे है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए आगे आने वाले समय में मास्टर्स खिलाड़ियों के लिए और योजनाएं लाने की बात सरकार के समक्ष रखने की बात कही।

इस चैंपियनशिप में अमेठी की मास्टर एथलीट हर्षलता शाही (हर्षिता) ने यू पी की ओर से खेलते हुए 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 1500 मीटर की रेस में प्रतिभाग किया और तीनों ही प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीतकर अमेठी और यू पी का नाम पूरे भारत में एक बार और रोशन कर दिया।

हर्षलता शाही इससे पहले भी चेन्नई में वर्ष 2022 में नेशनल लेवल पर 2 गोल्ड मेडल जीत चुकी है। आपको बता दे इन्होंने वर्ष 2019 में ही खुद की फिटनेश के लिए दौड़ना शुरू किया। इससे पहले इन्होंने कभी भी ऐसे किसी खेल में प्रतिभाग नहीं किया था। हर्षलता शाही का कहना है कि "एज इज जस्ट अ नंबर"। आप कभी भी किसी भी एज में फिटनेश के लिए शुरुआत कर सकते है। उन्होंने उन महिलाओं को भी एक संदेश दिया जो ये मानती हैं की शादी के बाद या बच्चों के बाद फिटनेस के लिए समय नहीं निकाला जा सकता। आपको बता दे कि मास्टर्स एथलेटिक्स में हर्षलता शाही पहले भी नेशनल लेवल पे अलग अलग दौड़ एवम रिले दौड़ प्रतियोगिताओं में 2 गोल्ड, 10 सिल्वर एवम 2 ब्रोंज मेडल जीतकर यू पी और अमेठी का नाम रोशन कर चुकी हैं। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय वो अपने पति धीरज कुमार, कोच अजय कश्यप, रंजीत सर, एच ए एल मैनेजमेंट और अपने रनिंग ग्रुप अरुण पाठशाला के कोच सर एवम उसके सभी सदस्यों को देती हैं जिन्होंने समय समय पर उनका हर जगह सहयोग एवम मार्गदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि वो लगातार मेहनत कर रही हैं और एक बार वो इंटरनेशनल लेवल पर मास्टर्स एथलेटिक्स में मेडल लाकर पूरे भारत का नाम रोशन करना चाहती हैं।

उनकी इस जीत पर अमेठी के युवा नेता जयसिंह प्रताप यादव एवम कार्यकर्ता सचिन मौर्य ने बधाई दी।

Amethi

Dec 17 2023, 19:40

25 वीं दूल्हाराय राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

अमेठी।अमेठी के भादर स्थित दूल्हाराय क्रिकेट मैदान पर राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आरंभ हो गया।प्रतियोगता का शुभारंभ भाजपा की पूर्व विधायक गरिमा सिंह के बेटे अनंत विक्रम सिंह ने किया।

इस दौरान कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष महेश सोनी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय जन प्रतिनिधि और जेके लक्ष्मी सीमेंट के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।प्रतियोगिता में पहला मैच चंडीगढ़ और सुल्तानपुर के बीच खेला गया।

दरअसल अमेठी के भादर में स्थित राज्य स्तरीय 25 वीं दूल्हाराय क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुवात आज से हो गई।प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व भाजपा विधायक गरिमा सिंह के बेटे अनंत विक्रम सिंह ने किया।

इस दौरान कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष महेश सोनी समेत ब्लाक प्रमुख और ग्राम प्रधानों समेत कई जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।प्रतियोगिता का पहला मैच चंडीगढ़ और सुल्तानपुर जिले के बीच खेला गया।

इस प्रतियोगिता में प्रदेश समेत अन्य प्रदेशों की 16 टीमें प्रतिभाग कर रही है।प्रतियोगिता का समापन 24 दिसम्बर को होगा जिसमें राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल होंगे।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले टीम को 51 हजार का इनाम और ट्राफी दी जाएगी जबकि द्वितीय स्थान पाने वाली टीम 31 हजार का पुरस्कार और ट्राफी दिया जायेगा।मैन आफ द मैच और मैन आफ द सीरीज को भी अलग से पुरस्कार दिया जाएगा।

Amethi

Dec 17 2023, 19:39

साध्वी मीरा देवी की मृत्यु के बाद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

अमेठी। के गौरीगंज स्थित रामजानकी मंदिर की संस्थापिका साध्वी मीरा देवी की मृत्यु के बाद आज परिसर में श्रद्धांजलि सभा और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र,जिला उपाद्यक्ष राकेश त्रिपाठी,पूर्व भाजपा प्रवक्ता गोविंद सिंह,भाजपा नेता ओपी सिंह और व्यापार मंडल अद्यक्ष महेश सोनी और कांग्रेस नेता धर्मेंद्र शुक्ल शामिल हुए।

दरअसल अमेठी के गौरीगंज सैठा चौराहे स्थित राम जानकी मंदिर की संस्थापिका साध्वी मीरा देवी का 110 वर्ष की उम्र में कुछ दिन पहले निधन हो गया।साध्वी के निधन के बाद आज मंदिर परिसर में ही श्रद्धांजलि सभा और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में

सगरा पीठाधीश्वर मौनी महाराज,भाजपा जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र,जिला उपाद्यक्ष राकेश त्रिपाठी,पूर्व भाजपा प्रवक्ता गोविंद सिंह,भाजपा नेता ओपी सिंह और व्यापार मंडल अद्यक्ष महेश सोनी और कांग्रेस नेता धर्मेंद्र शुक्ल शामिल हुए।

इस दौरान भाजपा नेताओं ने मीरा माता को श्रद्धांजलि अर्पित की।अपनी मृत्यु के पहले राम जानकी मंदिर की संस्थापिका मीरा देवी ने मौनी महाराज को राम जानकी मंदिर की बागडोर सौंपी थी।इस दौरान मौनी महाराज द्वारा सैठा चौराहे का नाम बदलकर मीरा चौराहा नाम करने की मांग जिला अद्यक्ष राम प्रयास के माध्यम से सांसद स्मृति ईरानी से की गई।

Amethi

Dec 17 2023, 19:36

तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे नाले में पलटा

अमेठी।प्रदेश सरकार के निर्देश पर सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए यातायात पखवाड़ा चलाया जा एह है लेकिन अमेठी में सड़क हादसे कम होने का नाम नही ले रहे है।आज तड़के तेज रफ्तार गिट्टी लदा ट्रक सामने से आरहे डम्फर और मारुति को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में पलट गई।

हादसे के दौरान ट्रक बगल की दीवार को भी तोड़ दिया।गनीमत रही कि घटना के दौरान कोई घर मे मौजूद नही था नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।

दअरसल ये पूरा मामला जायस कोतवाली क्षेत्र के टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित थाने के पास का है जहाँ आज तड़के करीब तीन बजे गिट्टी लदा एक सामने से आरहे डम्फर को बचाने के चक्कर मे सड़क किनारे नाले में पलट गया।

ट्रक पलटते हुए बगल की दीवाल को भी तोड़ डाली।गनीमत रही कि हादसे के दौरान घर मे कोई मौजूद नही था अन्यथा बड़ैया हादसा हो सकता था।हादसे में ड्राइवर और क्लीनर घायल हो गए जिन्हें इलाज के किये अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है।

दीवाल टूटने वाले पीड़ित दयाशंकर ने कहा कि रात करीब तीन बजे ये ट्रक गौरीगंज की तरफ से आरहा था और सामने से एक डम्फर आरहा था इसी बीच एक मारुति कार भी आ गई जिसजे बचाने के चक्कर मे ट्रक नाले के बाद दीवाल तोड़ता हुआ पलट गया जिससे उसका बहुत नुकसान हो गया है।

स्थानीय लोगो के मुताबित बीते तीन दिनों दिनों में तीन बड़ी घटनाएं एक किलोमीटर के अंदर हुई है।प्रसाशन को इन सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए कोई कार्यवाही करनी चाहिए जिससे गाड़ियों की स्पीड कम हो सके और हादसों पर लगाम लग सके।

Amethi

Dec 17 2023, 11:53

*अमृत सरोवर में विशालकाय मगरमच्छ मिलने से मचा हड़कंप,10 घंटे की रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों की मदद से वन कर्मियों ने किया काबू*

अमेठी। जिले के जगदीशपुर स्थित अमृत सरोवर में विशालकाय मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया।ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने 10 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद मगरमच्छ को अपने काबू में किया।अब उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मगरमच्छ को अयोध्या के घाघरा नदी या फिर गोमती नदी में छोड़ा जाएगा।

दरअसल ये पूरा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पिछूती गांव का है जहाँ कल दोपहर गांव में स्थित अमृत सरोवर में भरे पानी के भीरत एक मगर मच्छ के दिखाई देने से हड़कंप मच गया।मगरमच्छ दिखने की बात आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गया।मामले की जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और ग्रामीणों की 10 घंटे से अधिक चले रेस्क्यू के बाद मगरमच्छ को काबू करने में सफलता पाई।

क्षेत्रीय वनाधिकारी ने कहा

क्षेत्रीय वनाधिकार मुसाफिरखाना संजय श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ से टीम आनी थी लेकिन वो पीलीभीत से नहीं लौट कर आ पाई, स्थानीय मछुवारों की मदद से

दिन भर के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद रात को उसे पकड़ लिया गया। अधिकारीयों से बात कर उसे गोमती या फिर अयोध्या के घाघरा नदी में छोड़वाया जाएगा।

ये लोग रहे मौजूद

क्षेत्रीय वनाधिकारी मुसाफिरखाना संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में मौके पर पहुँची।टीम में लिपिक प्रवेश तिवारी, वन रक्षक ओम प्रकाश, बीट प्रभारी रानीगंज बिजेंदर प्रसाद समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।

Amethi

Dec 14 2023, 19:31

*अमेठी में मिशन शक्ति हुआ फेल*

अमेठी।केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र में महिलाएं सुरक्षित नहीं है।महिलाओं को लेकर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है लेकिन आज अमेठी के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले तहसील परिसर में ही एक दबंग युवक ने महिला की लात घूंसों जमकर पिटाई कर दी।

आरोप है कि महिला के गले में पहने कीमती सोने का चैन भी दबंग लेकर फरार हो गया। महिला इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंचे लेकिन पुलिसकर्मियों ने महिला को थाने से ही भगा दिया। दबंग की पिटाई से घायल महिला का अमेठी सीएससी में इलाज चल रहा है।

दरअसल यह पूरा मामला अमेठी तहसील का है जहां पास के गांव रेभा की रहने वाली शारदा देवी किसी काम के सिलसिले में तहसील आई थी इसी बीच रेभा गांव का ही रहने वाला दबंग विनय पुत्र श्रीकृष्ण मौके पर पहुँचा और शारदा को धक्का दे दिया।

शारदा ने जब इसका विरोध किया तो विनय ने सैकड़ो लोगों के बीच शारदा की लात घूंसों से जमकर पिटाई कर दी।महिला की पिटाई होते देख जब तक आसपास के लोग दौड़े तब तक आरोपी मौके से फरार हो गया।पीड़ित महिला किसी तरह थाने पहुँची लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला की शिकायत पर कार्यवाही करना तो दूर उसे थाने से ही भगा दिया।

बेटी से करता था छेड़खानी,एप्पलीकेशन लिखाने गई थी तहसील

वही महिला के मुताबिक आरोपी उसके गांव का ही रहने वाला है और तहसील में मुंशियाना करता है।आज सुबह उसकी बेटी गोबर फेंकने गई थी तो आरोपी ने उसके साथ गाली गलौज और अभद्रता की।बेटी जब स्कूल जाती है तब भी वो रास्ते मे छेड़खानी करता है।

इसकी शिकायत को लेकर वो थाने जा रही थी और एप्पलीकेशन लिखाने तहसील गई थी।इसी बीच आरोपी पहुँचा और उसकी पिटाई कर दी जिससे उसे गंभीर चोटें आई है।

एसएचओ ने कहा

वही पूरे मामले पर अमेठी एसएचओ अरुण द्विवेदी ने कहा कि महिला ने शिकायती पत्र दिया है।महिला को मेडिकल के लिए भेजा गया।तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Amethi

Dec 14 2023, 19:28

*अमेठी के परसावां गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन*

अमेठी डीएम राकेश कुमार मिश्र के निर्देशन में भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन आज अमेठी ब्लाक के परसावां गांव में किया गया।कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष, सपा के जिला पंचायत सदस्य समेत बीडीओ और ब्लाक के कर्मचारी मौजूद रहे।इस दौरान लाभार्थियों आवास शौचालय और किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र सौंपा गया।

दअरसल भारत सरकार के महत्वकांक्षी विकसित भारत यात्रा का कार्यक्रम जिले में लगातार जारी है।आज इस यात्रा कार्यक्रम का 23 वां दिन है।आज अमेठी ब्लाक के परसावां गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विषुव मिश्र,सपा के जिला पंचायत सदस्य अरुण प्रजापति बीडीओ और ब्लाक के कर्मचारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में अलग अलग विभागों द्वारा सम्बन्धित योजनाओं के स्टॉलों को लगाया गया और इन स्टॉलों पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह गये पात्र लाभार्थियों का नामांकन किया गया।

इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के दौरान डे नोडल अधिकारियों द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं ग्रामीणों को पंचप्रण की शपथ दिलाई।कार्यक्रम में शौचालय के पांच लाभार्थियों,आवास के आठ लाभार्थियों और किसान सम्मान निधि के पांच लाभार्थी को प्रमाणपत्र सौंपा गया।

मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत सरकार के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित ग्रामीणों द्वारा प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में अपने-अपने अनुभवों को ग्रामीणों से साझा किया गया।एलईडी वीडियो वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री का रिकॉर्ड किया गया संदेश जनसामान्य को दिखाया गया जिसे 26 जनवरी, 2024 तक जिले के सभी ग्राम पंचायतों में एलईडी वीडियो वैन के माध्यम से संचालित किया जायेगा।

इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा गीत, नाटक आदि प्रस्तुत किया गया।