*प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए स्कूल में किया गया मॉक ड्रिल, विद्यार्थियों को दी गई जानकारियां*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद। महानगर के पंडित नगला में स्थित दिल्ली पब्लिक ग्लोबल स्कूल में प्राक्रतिक आपदा क्या है, यह कितने प्रकार की होती है, इसके कारण व समाधान के बारे में मॉक ड्रिल और सेमिनार के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।
प्राक्रतिक आपदा क्या है- प्राक्रतिक रूप से अचानक होने वाली कोई घटना जैसे- बाढ़ आना, भूस्खलन होना, आँधी आना, भूकम्प आना, ज्वालामुखी का फटना, ग्लेशियर का पिघलना आदि प्राक्रतिक आपदा कहलाती है, आदि जानकारी विद्यार्थियों को दी गई। उन्हें बताया गया कि हमारे वैज्ञानिक काफी हद तक इन घटनाओं के बारे में पूर्वानुमान लगाने में सफल रहे हैं, लेकिन घटना कितनी बड़ी होने वाली है उसका सही-सही भौगोलिक स्तिथि क्या होगी।
इन सभी का एकदम सही पूर्वानुमान लगाना आज भी संभव नहीं हो पाया है। यही कारण है हमें आज भी प्राक्रतिक आपदाओं की घटनाओं के बारे में अक्सर सुनने को मिलता है।प्राक्रतिक आपदाओं की घटनाओं को रोक पाना बहुत ही मुश्किल कार्य है, फिर भी आपदा से पूर्व यदि हम सतर्क रहें तो काफी हद तक सुरक्षित रह सकते हैं।
इन्हीं सब बातों की जानकारी देने हेतू स्कूल में किसी भी आपदा से बचने के लिए एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसके अन्तर्गत अचानक एक सायरन बजाया गया, जिसके बाद इवेकुएशन प्लान के मुताबिक किस कक्षा के बच्चों एवं टीचर्स को आपदा के समय अपना बचाव करते हुये कैसे व किधर से नीचे खुले स्थान पर आना है, इसकी प्रैक्टिस कराई गयी ।
स्कूल के डायरेक्टर विंग कमांडर मंसूर सिद्दीकी ने बच्चों को संबोधित करते हुये इस विषय पर पूरी जानकारी दी। विंग कमांडर मंसूर सिद्दीकी अपने भारतीय वायुसेना के अनुभवों को हमेशा बच्चों के साथ साझा करते हैं एवं उनको हमेशा जीवन के वास्तविक पहलुओं से अवगत कराते रहते हैं।
उनका मानना है कि बच्चों को शुरू से ही अनुशासन, कड़ी मेहनत, पक्की निष्ठा एवं आत्मविश्वास का निरन्तर प्रशिक्षण देते रहने से ही उनके भविष्य का सही प्रकार से निर्माण किया जा सकता है।
इस अवसर पर स्कूल कि प्रधानाचार्या मुनीरा सिद्दीकी ने सभी बच्चों को मॉक ड्रिल में प्रतिभाग करने की प्रशंसा की और उनका मनोबल बढ़ाया एवं आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले समस्त स्टाफ के कार्य की सराहना की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जितेन्द्र प्रकाश, मुइज़ सिद्दीकी, आरिज, मौ. मतीन, मौ. शाफ़े, अरीब, रवीना, नायला, नबा, आयुष, नीना सहित समस्त स्टाफ का योगदान रहा ।
Dec 18 2023, 16:38