Ranchi

Dec 18 2023, 13:44

झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन हंगामे के साथ हुई शुरुआत, 12:30 बजे तक कार्यवाही स्थगित


रांची : झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन भी भाजपा के विधायको ने हाथों में तख्तियां लेकर सदन के बाहर हंगामा करते रहे और हेमंत सोरेन सरकार को घेरते नजर आए। 

जहा भाजपा विधायकों ने सीएम को भेजे जा रहे ईडी के समन को लेकर सवाल उठाए, तो वही सरकार के चार साल के कार्यकाल की सीबीआई जांच कराने तक की मांग की। 

सदन के अंदर कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक ने राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के आवास से मिले 350 करोड़ से ज्यादा कैश बरामदगी का मामला उठाया। भाजपा के विधायक स्पीकर रबींद्रनाथ महतो के आसन के समक्ष आ गए।

सदन में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा, सरकार राजनीति के लिए विधानसभा का उपयोग कर रही, ईडी के समन की अनदेखी कर रहे है, यह संवैधानिक संकट की स्थिति है। जिसके जवाब में मंत्री आलमगीर आलम ने विपक्ष पर राजनीति का आरोप लगाया। 

इस पर भाजपा विधायक आसन के समक्ष आकर नारेबाजी करते रहे, जिसे देखते हुए कार्यवाही 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Ranchi

Dec 18 2023, 13:15

WOW सिनेमा अपनी पहली वर्षगांठ पर दिग्गज कलाकारों को दिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड


झारखंड के कलाकारों के लिए Wow सिनेमा ओटीटी प्लेटफार्म पर नई पहचान देने का काम कर रहा है। वह अपनी सफलता की सीढ़ी पर निरंतर आगे बढ़ रहा हैं..इसको देखते हुए wow सिनेमा ने अपनी पहली वर्षगांठ पर दिग्गज कलाकारों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया।

इस लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड में सबसे पहला नाम भोजपुरी फिल्म के अमिताब बच्चन कहे जाने वाले कुणाल सिंह को दिया गया। बताते चले कि बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र के साथ उल्लेखनीय समानता के कारण, कुणाल ने अपने चार दशक लंबे करियर में 270 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। 6 मार्च 1980 को रिलीज हुई फिल्म "कल हमारा है" को याद करते हुए उन्होंने रांची के लोगो को याद किया

रांची के दर्शकों का शुक्रगुजार अदा करते हुए उन्होंने कहा कि आखरी सांस तक अभिनय करता रहूंगा। वही दूसरा अवार्ड झारखंड की सुरकोकिला कहे जाने वाली मोनिका मुंडू को दिया गया। जिन्होंने नागपुरी सहित 12 भाषाओं में गीत गाए है। इस तरह पांच कलाकारों को यह अवार्ड दिया गया। सभी ने wow सिनेमा के इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा इसके जरिए यहां के कलाकारों को एक नई पहचान मिलने की उम्मीद है।

Wow सिनेमा अपनी पहली वर्षगांठ पर झारखंड ही नही पड़ोसी राज्य के कई कलाकारों को एक मंच पर लाया। यह उनकी अच्छी पहल है। उन्होंने अपने पालेटफॉम पर नए कलाकारों को भी आमंत्रण दिया है। इससे हम निश्चित तौर पर कह सकते है की आने वाले समय में यहां के कलाकारों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

Ranchi

Dec 17 2023, 13:47

बोकारो: दो अज्ञात अपराधी सेक्टर 2B के एक घर में घुसकर की लूट पाट, अकेली महिला के साथ की पिटाई

बोकारो में चोर-लुटेरों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. शनिवार शाम सिटी थाना अंतर्गत सेक्टर 2B के एक घर में दो अज्ञात बदमाश बॉउंड्री फांदकर अंदर घुसे।

घर में अकेली महिला को मारा और जब वह बेहोश हो गई, तो आलमारी में रखे नगद और जेवरात लेकर चलते बने. करीब ढाई लाख रुपये के जेवर और नगद की लूट हुई है. पीड़ित महिला सखा देवी (55) के पति बिनोद प्रसाद बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) से नवंबर में रिटायर हुए हैं.

Ranchi

Dec 17 2023, 13:45

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा रविवार को एक दिवसीय दौरे पर खरसावां पहुंचेंगे


खरसावां. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा रविवार को एक दिवसीय दौरे पर खरसावां पहुंचेंगे. रविवार की सुबह 11 बजे खरसावां के बिटापुर व 12 बजे चिलकू गांव में हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार के लाभुकों के साथ संवाद करेंगे.

 इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी देंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है.

Ranchi

Dec 17 2023, 13:42

डॉ राममनोहर लोहिया रिसर्च फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय विचार मंथन का उदघाट्न रांची के ऑड्रे हाउस में हुआ

डॉ राममनोहर लोहिया रिसर्च फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा चतुर्थ राष्ट्रीय विचार मंथन का उदघाट्न रविवार को रांची के ऑड्रे हाउस में हुआ. 

खरसावां शहीद दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन अवसर पर अतिथियों के रूप में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, जैविक खेती अभियान के संस्थापक क्रांति प्रकाश, राममनोहर लोहिया रिसर्च फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक रंजन सिंह, सेवानिवृत न्यायाधीश टी गोपाल सिंह, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिंहा, पूर्व मंत्री व समाजवादी रामचंद्र केसरी एवं दिनेश षाड़ंगी उपस्थित थे. 

इस कार्यक्रम में राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन एवं राज्यसभा उपसभापति हरिवंश द्वारा महत्वपूर्ण पुस्तकों का लोकार्पण किया गया.

Ranchi

Dec 16 2023, 17:28

बैंक से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को सीआईडी ने किया गिरफ्तार


राँची: बैंक से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को सीआईडी ने किया गिरफ्तार। पुलिस को बार-बार सूचना मिलने के बाद सीआईडी के डीसीपी सरिता मुर्मू के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की गई। जिसमे पांच लोगो को गिरफ्तार किया है।

जांच टीम ने पाया कि बैंक से लोन दिलाने के नाम पर सीसीएल कर्मियों से साइन किया हुआ ब्लैंक चेक को फर्जी तरीके से संगठित गिरोह द्वारा अपने खाते में पैसा ट्रांसफर कर लिया जाता था। इसके मुख्य आरोपी कमल कुमार सिंह और जमीर मियां बताए जा रहे है। 

जब सरिता मुर्मू के नेतृत्व में गठित टीम ने पतरातु थाना के अंतर्गत कमल सिंह के घर छापेमारी और तलाशी में कमल कुमार सिंह, राहुल, मेहुल, बिट्टू रजक को गिरफ्तार किया। साथ ही उनके घर से मोबाइल लैपटॉप चेक बुक पासबुक एवं अन्य बैंक से संबंधित कागजात बरामद किया गया, वही जमीर मियां के घर से कंप्यूटर एवं बैंक से संबंधित कागजात बरामद कर लिया गया है।

अपराध अनुसंधान विभाग झारखंड के आईजी असीम विक्रांत मिंज ने इस बात से इनकार नहीं किया है कि कहीं ना कहीं इस तरह की घटनाओं में बैंक की भी संलिप्तता नजर आ रही है।

Ranchi

Dec 16 2023, 13:55

JSSC कार्यालय के बाहर छात्रों का हंगामा, पेट्रोल डालकर खुदकुशी करने की कोशिश पर सरकार ने कहा थोड़ा सब्र करें


राजधानी रांची स्थित कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय में परीक्षा कैंसिल होने का आक्रोश शुक्रवार को छात्र-छात्राओं के द्वारा देखने को मिला। कार्यालय में हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं एकत्रित होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इन्हीं छात्रों में एक छात्र अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की भी कोशिश की। हालांकि प्रशासनिक पहल पर उसे रोक लिया गया पर इस प्रकार का घटना बेरोजगार युवाओं के लिए आंतरिक आक्रोश का कारण है। इस घटित घटना के बाद सत्ता पक्ष के विधायक और मंत्री ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा बेरोजगार युवकों के हर समस्या का निदान करने को लेकर तत्पर और प्रयासरत है किसी भी कार्य में थोड़ी विलंब हो रही है तो सरकार को थोड़ा समय दी जानी चाहिए।

वहीं कांग्रेस के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने सवालों से बचते हुए कहा कि आत्मदाह के विषय में हमें कोई जानकारी नहीं है इसकी जानकारी लेने के बाद हम आगे की बात कहेंगे।

राष्ट्रीय जनता दल से रहे श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता का इस विषय में कहना है कि इन सभी विषयों पर मुख्यमंत्री काफी गंभीर हैं और इसका रास्ता बहुत ही जल्द निकलेगा

साथ ही कांग्रेस से ही झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं के प्रति सरकार बेहद ही गंभीर और संवेदनशील है। नौजवान के हाथों में झारखंड की बागडोर है और वह थोड़ा सब्र करें सरकार जल्द ही निर्णय लेगी। वहीं बन्ना गुप्ता ने इसे लोकसभा में घटित घटना से जोड़ते हुए केंद्र सरकार को भी नसीहत दे डाली।

Ranchi

Dec 16 2023, 06:53

शीतकालीन सत्र में आजसू विधायक ने उठाया मांग, हुज़ूर बेरमो कब बनेगा जिला..?

रांची :झारखंड गठन के बाद कई नए जिले बने जिससे राज्य विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहे.लेकिन अभी भी कई जिले बनने बाकी है जिससे लोगों का काम सुगम तरीके से हो सके.इसी कड़ी में बेरमों को जिला बनाने की मांग शुरू से उठ रही है.लंबे समय से आंदोलन चल रहा है विधानसभा घेराव के सीएम से गुहार कर रहे है तो लोगों की भावना को देखते हुए आजसू विधायक लंबोदर महतो इस मुद्दे को सदन में उठा रहे है. लंबोदर महतो कोई ऐसा सत्र नहीं होता जिसमें वह इस मांग को ना करते हो.

फिर अब शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई तो लंबोदर महतो सदन में बेरमों को जिला बनाने की मांग लेकर धरणे पर बैठ गए. विधायक हाथ में तख्ती लेकर जिला बनाने की मांग उठा रहे है. इस दौरान उन्होंने यह कि बेरमों से जिला मुख्यालय काफी दूर है. जिससे ग्रामीण इलाके से आने वाले लोगों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है.बेरमों में लोग धरने पर बैठे है,लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं है.

सरकार सिर्फ जुमला देती है किसी भी मुद्दे पर काम नहीं करती.जिला बनाने की मांग लंबे समय से चल रही है अगर सरकार का यही हाल रहा तो चुनाव में इसका खामियाजा सरकार को भुगतना होगा.  

लंबोदर ने कहा कि सिर्फ जिला नहीं सभी अपने किए वादे पर सरकार फ साबित हुई है. Jssc और jpsc में क्या चल रहा है यह किसी से छुपा नहीं है. छात्रों के भविष्य से हेमंत सरकार खेलवाड़ करने में लगी है.सत्ता में आने से पहले बड़े बड़े वादे और दावे किए जा रहे थे लेकिन जब सत्ता मिली तो सभी दावे भूल गए है. सदन में भी सिर्फ समय काटने की कोशिश होती है.किसी भी सवाल का जवाब सदन में नहीं मिलता है.

Ranchi

Dec 16 2023, 06:50

सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक में 23 प्रस्ताव को मिली मंजूरी

रांची , (डेस्क): झारखंड मंत्रालय में आज शुक्रवार यानी 15 दिसंबर को झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें सरकार ने कुल 23 प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगाई है. इनमें झारखंड औद्योगिक नीति में संशोधन, नियोजन पदाधिकारी के स्वीकृत पद के लिए वेतन में संशोधन समेत कई प्रस्तावों पर राज्य सरकार ने अपनी मुहर लगाई

 

कैबिनेट की बैठक में ये प्रस्ताव हुए पारित

1 - झारखंड औद्योगिक नीति में संशोधन

2- झारखंड पदों एवं सेवा में रिक्तियों में आरक्षण अधिनियम में संशोधन

3- बजट सत्र में हुए मैत्री मैच में हुए व्यय को घटनोत्तर स्वीकृति

4- सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना के तहत गुमला के लिए 123 करोड़, वंशीधर नगर के लिए 212 करोड़ की मंजूरी

5- केतारी बगान में रेल ओवरब्रिज के लिए 44 करोड़ की मंजूरी

6- सरायकेला-खरसावां में सड़क मार्ग के लिए 101 करोड़ की मंजूरी

7- राज्य की आईटी डेटा सेंटर की पॉलिसी का निर्धारण

8- बोकारो में 500 बेड के मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के लिए 6 अरब 88 करोड़ 49 लाख की मंजूरी

9- नियोजन पदाधिकारी के स्वीकृत पद के लिए वेतन में संशोधन

10- विनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय के लिए 77 करोड़ की मंजूरी

11- लेखा परीक्षा प्रतिवेदन को विधानसभा में पेश करने के प्रस्ताव को मंजूरी

12- विधानसभा में हुई नियुक्ति में गड़बड़ी को लेकर आयोग की सिफारिश को सभा सचिवालय को उपलब्ध करवाने के प्रस्ताव को मंजूरी

13- साइन नेशनल विश्वविद्यालय विधेयक 2023 को मंजूरी

प्रज्ञान नेशनल विश्वविद्यालय विधेयक को निरस्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी

14- सावित्री बाई फुले सहायता योजना में संशोधन

जमशेदपुर में इंडस्ट्रियल टाउनशिप के गठन को मंजूरी

Ranchi

Dec 16 2023, 06:47

नए साल के जश्न में शराब पीकर हुड़दंग करने बालों की खैर नही, रांची पुलिस ने जारी किया निर्देश..


रांची(डेस्क): नये साल 2024 आगमन को लेकर लोगों में उत्साह है. लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए पिकनिक स्पॉट पर जाते हैं. लेकिन इस दौरान कई लोग वैसे भी हैं जो शराब पीकर गाड़ी चलाते है. इतना ही नहीं वे शराब पीकर गुंडागर्दी भी करते है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि इस बार रांची ट्रैफिक पुलिस ने सभी पिकनिक स्पॉट और सेलिब्रेशन एरिया में शराब पीकर गाड़ी चलाने के खिलाफ निर्देश जारी किया है.

 बताया गया कि हर पिकनिक स्पॉट के पास एक चेक पोस्ट बनाया जायेगा. जहां ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जायेगी. आपको बता दें कि 22 दिसंबर से 15 फरवरी तक ट्रैफिक जवान ब्रेथ एनालाइजर के साथ ड्यूटी पर रहेंगे.

 

दरअसल, रांची में हर साल नवंबर से फरवरी तक कई सड़क हादसे देखने को मिले है. क्योंकि नए साल के दूसरे महीने तक पिकनिक स्पॉट पर पार्टियों का आयोजन होता रहता है. और इन पार्टियों में लोग खूब शराब पीते हैं, खासकर आज के युवा इन पार्टियों को लेकर ज्यादा उत्साहित रहते हैं और जश्न मनाकर घर लौटते समय हादसे का शिकार हो जाते हैं. 

या फिर उनकी वाहनों की चपेट में दूसरे लोग आ जाते है. इस पर नियंत्रण के लिए रांची पुलिस पहले से ही तैयार है.

 

लाइसेंस होगा निलंबित 

जानकारी दें, अगर कोई अधिक शराब पीकर वाहन चालते है तो उन सभी के लाइसेंस निलंबित किए जाएंगे. और अगर आप बिना लाइसेंस के गाड़ी चला रहे है तो आपको 15 हजार रुपए का भुकतान जुर्माना के तौर पर देना होगा.