मानदेय न मिलने से रोजगार सेवकों में आक्रोश
ललितपुर। रोजगार सेवकों की तमाम समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवा संघ के जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह बुन्देला के नेतृत्व में कम्पनी बाग में बैठक संपन्न हुयी। बैठक में समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। वहीं प्रदर्शन करते हुये मुख्य विकास अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से रोजगार सेवकों ने सात सूत्रीय समस्याओं के निस्तारण की मांग उठायी।कम्पनी बाग में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह बुन्देला ने समस्यायें गिनाते हुये कहा कि लगभग दो माह से मानदेय नहीं मिला है, इसमें जखौरा ब्लाक के रोजगार सेवकों को तो विगत पांच माह से मानदेय नहीं दिया गया।
इसके अलावा कुछ रोजगार सेवकों को पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 व वर्ष 2023-24 का मानदेय कुछ महीनों का बकाया है। उन्होंने इस मानदेय को दिलाये जाने की गुहार लगायी। साथ ही कुछ ग्राम पंचायत में मनरेगा आई.डी. रोजगार सेवकों से हटाकर पंचायत सहायक को दे दिया है, जिससे कार्य में मनमानी की जा रही है।
इसलिए रोजगार सेवकों को ही लॉगिंन आई.डी. दी जाये। इसके अलावा ग्राम पंचायत परिसीमन के बाद पंचायत से अलग हुयी है या रिक्त है तो उसकी आई.डी. पंचायत सहायक को न देकर रोजगार सेवक को दी जाये, साथ ही मनरेगा कार्य में सभी खाते होना है, जिसमें बैंक द्वारा ग्राम रोजगार सेवकों के सहयोग से खाताधारक के आधार कार्ड, पासबुक की प्रति हस्ताक्षर अंगूठा प्रमाणित करते हुये रोजगार सेवकों से लेकर खाता एनपीसीआई कर दिया जाये तो एनपीसीआई हो सकेगी।
इसके अलावा अन्य समस्याओं पर भी विचार किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह बुन्देला, महामंत्री धर्मेंद्र तिवारी, रामसहाय राजपूत, रामसेवक दिवाकर, सुल्तान सिंह गौतम, अजित कुमार, जयहिन्द सिंह राजपूत, शंकर झां, प्रकाश, अजय कुमार, वीरन कुमार, मोहनलाल, राहुल गुप्ता, शिवनारायण तिवारी, नरेन्द्र कुमार, जयपाल सिंह, कल्यान सिंह, करन सिंह, कृष्णपाल सिंह, अमित कुमार, छोटेलाल, आनंद, रामकिशोर, सुनील कुमार, रणवीर सिंह, निहाल सिंह, संतोष कुमार, रामसेवक निरंजन, निर्बल, महेश तिवारी, मनोज कुमार, हरीराम कुशवाहा, रूपचंद्र, खिलान, प्रेम नारायण, सुन्दरलाल, सुनील कुमार, काशीराम, जगभान सिंह, मुकुन्द सिंह, दिनेश, मोहन लाल, सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।
Dec 17 2023, 20:30