दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए समेकित खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
![]()
ललितपुर- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए समेकित खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन 03 दिसम्बर 2023 से प्रारम्भ होकर 15 दिसम्बर 2023 को जीजीआईसी में सम्पन्न हुआ। जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययरत दिव्यांग विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु समग्र शिक्षा माध्यमिक के अंतर्गत जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कुर्सी दौड़ बालिका वर्ग में दीक्षा ने प्रथम, सुहानी नेे द्वितीय एवं मिथलेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही बालक वर्ग कुर्सी दौड़ में रोहित ने प्रथम, योगेन्द्र ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ट्राई साइकिल रेस में बालक वर्ग में रोहित ने प्रथम, बालिका में पार्वती ने प्रथम एवं मिथलेश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार रस्सा कसी प्रतियोगिता में राहित ने प्रथम, पार्वती ने प्रथम एवं मिथलेश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निबन्ध प्रतियोगिता में पार्वती ने प्रथम रोहित ने द्वितीय एवं जीवन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार छू कर पहचानना प्रतियोगिता में गौरव राजपूत ने प्रथम एवं रोहित ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का समापन एडीएम अंकुर श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। एडीएम द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।
एडीएम ने प्रतिभागियों से कहा कि दिव्यांगता जीवन में किसी कार्य हेतु बाधा नहीं बननी चाहिए। आपके हौसले से ही सभी बाधा दूर हो सकती है। सरकार द्वारा दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न योजनायें संचालित की जा रही है। डीआईओएस ओमप्रकाश ने बताया गया कि समग्र शिक्षा योजनान्तर्गत सरकार द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु विशेष कार्यक्रम संचलित किये जा रहे हैं जिससे दिव्यांग छात्र जीवन मे सफलता को प्राप्त कर सकते हैं। संचालन नोडल अधिकारी प्रधानाचार्या पूनम मलिक द्वारा किया गया। इस अवसर पर राइका जखौरा प्रधानाचार्य मनोज कुमार, पीएन इण्टर कॉलेज प्रधानाचार्य रामस्वरूप नामदेव सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकायें उपस्थित रहे। मंच संचालन सहायक अध्यापिका रितू गुप्ता द्वारा किया गया।
Dec 17 2023, 18:14