Sambhal

Dec 17 2023, 11:30

*संभल की वीनस चीनी मिल में तैनाद बाउंसरों व कर्मियों ने किसानो को पीटा, घंटों बंद रही मिल*

सम्भल ।चन्दौसी तहसील क्षेत्र की मझावली मिल में । गन्ने चीनी मिल में शनिवार की शाम को गन्ने को चेक करने के दौरान मिल कर्मी किसान का विवाद हो गया।किसानों ने आरोप लगाया है कि बाउंसर और कर्मचारियों ने किसानों के साथ मारपीट की है । चीनी मिल में तैनात बाउंसरों ने किसानों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है । किसानों का आरोप है कि हम 6 दिन से लाइनों में खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ भूखे प्यासे रहते हैं । अंदर जाने का नंबर जब आता है तो बाउंसर मांगते हैं पैसे न देने पर आज मारपीट शुरू कर दी । किसानों ने हंगामा कर तौल बंद करा दी है।

मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी संदीप वर्मा व क्षेत्राधिकारी डॉक्टर प्रदीप सिंह पुलिस ने किसानों को समझा कर घायलों के परिजनों से कहकर घायलों को भेजा चंदौसी सरकारी हॉस्पिटल जहां डॉक्टर ने मुरादाबाद किया रेफर किया है ।क्योंकि किसानों की हालत गंभीर है । सरकारी अस्पताल में मौजूद गन्ना समिति के अध्यक्ष सुबोध शर्मा ने बताया मामला अवैध गन्ना खरीद के चक्कर में हुआ है यह सारा मामला ऐसा कहीं नहीं है कि 12 घंटे में ट्राली खाली ना हो 6 घंटे में खाली होती है ट्रॉली । जबकि किसान 6 दिन में वापस जा रहा है आज किसानों के साथ मारपीट की है वीनस शुगर मिल के मैनेजर व बाउंसरों ने बने गुंडे किसानों को बुरी तरह पीटा है । पांच घायल हुए हैं । एक के सिर में चोट आई है और हाथों में व पैरों में चोट लगी है ।

शुगर मिल में बाउंसर तैनात हैं इसलिए की ।किसानों से गुंडागर्दी करें ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए । स्थिति को देखते हुए चीनी मिल बंद है और इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और किसानों के हित में हम हमेशा खड़े हैं ।चीनी मिल कर्मी ने किसानों को पीटा है, थाना बनिया ढेर में किसानों के परिवारजन पहुंचे चीनी मिल के कर्मचारी और अधिकारियों खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है । गाली-गलौज कर पिटाई कर बाउंसर व कर्मचारी मौके से फरार हो गए। किसानों के साथ ऐसा व्यवहार न करने की चेतावनी दी अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे ।किसानों का कहना है कि मिल कर्मी लगातार मनमानी कर रहे हैं। मिल प्रशासन की मिलीभगत से किसानों के साथ मिल कर्मी भी मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं।

Sambhal

Dec 16 2023, 19:44

तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन

संभल- जिले की चंदौसी के ग्राम पथरा स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर जूनियर हाई स्कूल में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापनहो गया। यह प्रशिक्षण शिविर 14दिसंबर से प्रारंभ होकर आज 16 दिसंबर को समाप्त हुआ। प्रशिक्षण शिविर में स्काउट गाइड में बच्चों को गांठ बांधना, ताली बजाना, नियम प्रतिज्ञा याद कराना, तंबू लगाना, सेल्यूट करना आदि का प्रशिक्षण जिला संगठन आयुक्त मीनू सिंह द्वारा दिया गया।

समापन दिवस में 12 टोलियों ने अपने-अपने टेंट बनाए। इस समापन दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में गाइड कमिश्नर श्रीमती संगीता भार्गव जी, प्रधानाचार्या आशा गोस्वामी, प्रबंधक ममता रानी एवं संचालक महानंदन गौतम द्वारा प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया गया।

सभी बच्चों ने शिविर में बढ- चढकर भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान टोली नंबर 11 सरोजिनी नायडू, द्वितीय स्थान टोली नंबर 12 विजयलक्ष्मी पंडित एवं तृतीय स्थान टोली नंबर 7 मीराबाई ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर आशा गोस्वामी, नीरज शर्मा, प्रवीण कुमार ,सत्येंद्र सिंह, सत्यपाल सिंह, रमन शर्मा ,शिव गणेश शर्मा, रविंद्र सिंह , सीमा अग्रवाल, नेहा चौधरी , रिनी अग्रवाल ,आभा रानी ,आरती सिंह, रानी, सोनी ,रेशमा ,शिवानी, नंदिनी ,शालू ,योगेश ,गीता आदि सभी का सहयोग रहा ।

Sambhal

Dec 15 2023, 17:33

जिलाधिकारी को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने सोत नदी के पुनरोधार के लिए जल प्रहरी सम्मान से किया सम्मानित

संभल।जनपद संभल के जिलाधिकारी को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने सोत नदी के पुनरोधार के लिए जल प्रहरी सम्मान से किया सम्मानित।

 जनपद में विलुप्त हो चुकी सोत नदी को पुनर्जीवित कराने का कार्य करने वाले जनपद के जिलाधिकारी मनीष बंसल को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जल प्रहरी सम्मान से सम्मानित किया।आपको बता दें कि जनपद संभल में सोत नदी का  100 किलोमीटर से ज्यादा पुनरोधार हो चुका है।

जिसके लिए जिलाधिकारी संभल मनीष बंसल को केंद्रीय मंत्री द्वारा जल प्रहरी सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस विषय में जानकारी देते हुए डीएम मनीष बंसल ने बताया कि जल की महता तो हम सभी जानते हैं जनपद संभल में जल संरक्षण के कार्यों के लिए सोत नदी का जो पुनरोधा किया गया उसके लिए सम्मानित किया गया जो जनपद के लिए खुशी की बात है।

Sambhal

Dec 14 2023, 18:08

यातायात पुलिसकर्मी का दयावान चेहरा देखने को मिला

संभल।जनपद संभल में फिर एक बार यातायात पुलिसकर्मी का दयावान चेहरा देखने को मिला। बच्चा हॉस्पिटल में भर्ती एक साल के मासूम बच्चे जावेद पिता कमरुद्दीन निवासी कबीर की सराय को बी पॉजिटिव ब्लड की सख्त जरूरत थी परिवार में ब्लड चेक कराया तो ब्लड नहीं मिला।

जिसके बाद बच्चे के परिजन बहुत चिंतित थे तभी किसी के बताने परिजनों ने नगर के ही लाइफ ब्लड डोनेट ग्रुप से संपर्क किया। जिसके बाद बच्चे के परिवार ने ग्रुप संचालक शानू किदवई से बात की ओर सारी परेशानी बताई तुरंत ही ब्लड ग्रुप संचालक शानू किदवई ने देर न करते हुए अपने ग्रुप में मोजूद डोनर यातायात पुलिसकर्मी रोहित कुमार से संपर्क किया।

तभी देर न करते हुए तुरंत ही रोहित कुमार सचिन सक्सेना ब्लड बैंक पहुंचे और एक अजनबी मासूम मासूम बच्चे को अपना रक्तदान कर जान बचाई। यातायात पुलिसकर्मी रोहित कुमार ने बताया की हमें बिना भेदभाव के हर जरूरतमंद के लिए रक्तदान करना चाहिए क्योंकि आपके रक्तदान करने से किसी की जान बच रही है तो ये सबसे बड़ा दान है।

Sambhal

Dec 14 2023, 16:19

*रैन बसेरे का पालिकाअध्यक्षा ने फीता काटकर किया शुभारंभ*

समभल । जनपद संभल की चंदौसी में मालगोदाम रोड़ पर स्थित रैन बसेरे का पालिकाअध्यक्षा ने फीता काटकर किया शुभारंभ।रात्रि में ठंड का असर दिखने लगा है, रात्रि में राहगीरों को ठंड से राहत दिलवाने के लिए चंदौसी पालिकाअध्यक्षा लता वार्ष्णेय ने आज मालगोदाम रोड़ पर स्थित रैन बसेरे का फीता काटकर शुभारंभ किया।

इस विषय में जानकारी देते हुए पालिकाअध्यक्षा लता वार्ष्णेय ने बताया कि ठंड के मौसम में राहगीरों को ठंड से राहत दिलाने के लिए इस रैन बसेरे का आज शुभारंभ किया गया है, वही पालिका के अधिशासी अधिकारी आर के भार्गव ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप आज रैन बसेरे का शुभारंभ किया गया है।

Sambhal

Dec 14 2023, 16:18

*रोजगार मेले का हुआ आयोजन*

संभल।जनपद संभल की चंदौसी के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में महिलाओं के लिए रोजगार मेले का हुआ आयोजन।

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनपद संभल की चंदौसी में बदायूँ रोड़ पर स्थित राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान में आज एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया ।जिसमें दो पहिया वाहन की अग्रणी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प नामक कंपनी पहुँची।

इस रोजगार मेले का आयोजन खासतौर पर महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाने के लिए किया गया जिसमें जनपद संभल के अलावा अन्य जनपदों से भी महिलाएं सम्मलित होने के लिए पहुंची।

इस विषय में जानकारी देते हुए रोजगार देने के नोडल राहुल कुमार शर्मा ने बताया कि इस रोजगार मेले से महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करके उन्हें सशक्त करना इस रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य है,वही राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंदौसी के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि हम प्रत्येक माह रोजगार मेले का आयोजन कराते हैं।

आज का रोजगार मेला खासतौर पर महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए आयोजित किया गया है साथ ही हीरो की हरिद्वार प्लांट से आए अनिल नेगी ने बताया कि हमारी कंपनी का उद्देश्य महिलाओं को कैंपस प्लेसमेंट के अवसर प्रदान करने का रहता है।

Sambhal

Dec 13 2023, 17:58

पालिकाध्यक्ष द्वारा एनकेवीएमजी डिग्री कालेज की छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए

संभल।जनपद संभल की चंदौसी के एनकेबीएमजी डिग्री कॉलेज में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष व कॉलेज अवैतनिक सचिव श्रीमति लता वार्ष्णेय जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही।

पालिकाध्यक्ष द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्राचार्य द्वारा अध्यक्ष महोदय को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

पालिकाध्यक्ष द्वारा एनकेवीएमजी डिग्री कालेज की छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अध्यक्ष महोदय द्वारा प्राचार्य व समस्त कॉलेज स्टाफ द्वारा मिले सम्मान का आभार प्रकट किया गया। इस मौके पर ब्रजवाला वार्ष्णेय, अतुल कुमार, लवित वार्ष्णेय, कृपाल सिंह व समस्त कॉलेज स्टाफ के साथ साथ कॉलेज की छात्राएं उपस्थित रही।

Sambhal

Dec 13 2023, 16:51

*संभल की बहजोई कोतवाली पुलिस ने लूट की झूठी सूचना देने वाले तीन अभियुक्तों को दबोचा*

सम्भल । जनपद संभल की बहजोई कोतवाली पुलिस को लूट की झूठी सूचना देना तीन अभियुक्तों को पड़ा भारी।आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद संभल की बहजोई कोतवाली क्षेत्र के पंवासा से चंदौसी वाली रोड़ का है जहां पर तीन लोगों ने पुलिस को अपने साथ 82000 रुपए की लूट की सूचना दी।

लूट की जानकारी मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी की तो मामला संदिग्ध लगा। जिसके बाद लूट की सूचना देने वालों ने सख्ती करने पर पुलिस को बताया कि उनका सुमित,गुड्डू और पुष्पेंद्र से ओवरटेक करने को लेकर विवाद हुआ था जिसका बदला लेने के लिए पुलिस को लूट की सूचना दी थी तलाश लेने पर पैसे महिपाल के पास से ही बरामद हो गए।पुलिस ने लूट की झूठी सूचना देने वाले तीनों अभियुक्तों देवपाल,जुगेंद्र और महिपाल को गिरफ्तार कर लिया।

Sambhal

Dec 12 2023, 16:14

*जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली पुलिस ने मेंथा फर्म के मैनेजर को गोली मारने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली पुलिस ने बीते शुक्रवार की रात मामूली विवाद में मेंथा फर्म के मैनेजर को गोली मारकर घायल करने वाले आरोपी अभियुक्त विष्णु अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र का है।

जहां पर बीती शुक्रवार की रात्रि मामूली विवाद में मेंथा फर्म के मैनेजर को गोली मारकर घायल कर दिया गया था जिसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसमें आरोपी अभियुक्त गोली चलाता हुआ दिखाई दे रहा था जिसको गिरफ्तार करके चंदौसी कोतवाली पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त हुए हथियार को भी बरामद कर लिया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 8दिसम्बर को विष्णु अग्रवाल ने अपनी पड़ोसी हरिओम मिश्रा को गोली मारकर घायल कर दिया था जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगी टीम ने विष्णु अग्रवाल को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त शस्त्र भी बरामद कर लिया गया है, गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Sambhal

Dec 09 2023, 14:08

संभल के श्री रघुनाथ आश्रम संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों को मोबाइल वितरित किए गए

संभल- नगर के सीता रोड स्थित रघुनाथ ब्रह्मचर्य आश्रम संस्कृत महाविद्यालय में प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए स्मार्टफोन योजना के तहत शास्त्री तृतीय वर्ष के छात्रों को स्मार्ट फोन वितरण किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव,एडवोकेट सुधीर मल्होत्रा एवम डॉ टीएस पाल द्वारा भगवान राम जी का माल्यार्पण एवम फीता काटकर ब्राह्मणों के द्वारा वेद मंत्रों का उच्चारण किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ अनामिका यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में यह योजना प्रदेश भर के विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही है। आज इस संस्कृत विद्यालय में भी मोबाइल वितरण का किया जा रहा है। इससे संस्कृति के छात्र भी तकनीकी शिक्षा को ग्रहण करके देश व राष्ट्र का निर्माण करेंगे। विशिष्ट अतिथि सुधीर मल्होत्रा ने कहा की संस्कृत तकनीकी शिक्षा को प्राप्त कर की छात्रा भावी भविष्य का निर्माण करेंगे। विशिष्ट अतिथि भाजापा नेता डॉ टी एस पाल ने कहा संस्कृत के छात्र जब तकनीकी शिक्षा को प्राप्त करेंगे तो भारत को विश्व गुरु बनने से कोई रोक नहीं सकता।

इसके बाद शास्त्री तृतीय वर्ष के उन्नीस छात्रों को स्मार्टफोन वितरण किए गए। इस अवसर पर प्रबंधक सुनील कुमार अग्रवाल मंत्री अनूप अग्रवाल, उप मंत्री उमेश अग्रवाल, कार्यालयाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, मोहन नक्षत्र,लक्ष्मी प्रसाद उनियाल,ललित शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आचार्य ऋतुपर्ण शर्मा ने किया।