गाँवों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में ओलंपिक पदक जीतने की क्षमता - उप मुख्यमंत्री

मिर्जापुर- पूर्व मेयर सरोज सिंह व चुनार विधायक अनुराग सिंह की माता की स्मृति में आयोजित चुनार प्रीमियर लीग का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मेड़िया स्थित मिनी स्टेडियम में दस दिनों तक चलने वाले खेलों के कुम्भ के उद्घाटन सत्र के मार्च पोस्ट की सलामी उप मुख्यमंत्री ने ली।

उप मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि गांवों में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के अंदर ओलंपिक पदक जीतने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि इस प्रीमियर लीग द्वारा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खिलाड़ियों को पहुचने का रास्ता मिलेगा। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने खेलो इंडिया का नारा दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री की गारंटी है कि खेल प्रतिभाओं को निखारने में कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया जा है, गांव गांव तक यह यात्रा जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव की समस्याओं गांव में ही निस्तारण हो रहा है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 2047 में भारत का विकसित राष्ट्र बनने का सपना साकार होगा।

चुनार प्रीमियर लीग के आयोजन के लिए उन्होंने चुनार विधायक अनुराग सिंह की सराहना की तथा आयोजन से जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश मे चार जातियां गरीब, युवा, महिलाएं व किसान महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि भारत का प्रत्येक गरीब हमारे लिये सर्वोपरि हैं, असफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करते हुए सफलता के लिए अधिक प्रयास की आवश्यकता है। उन्होने इसके पूर्व संयोजक विधायक चुनार अनुराग सिंह ने अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह दे कर स्वागत व अभिनन्दन किया। विधायक चुनार ने अपने संबोधन में कहा कि उप मुख्यमंत्री द्वारा चुनार क्षेत्र को तीन पीपे का पुल दिया गया तथा पक्का पुल निर्माण में भी आपके द्वारा पूर्णता प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि सीखड़ विकास क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे हैं। मेड़िया में मिनी स्टेडियम के निर्माण के बाद से 17 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर के खेलों में हो चुका है। उन्होंने जनपद के जन-जन की तरफ से उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्यामधर चतुर्वेदी व रविन्द्र नारायन सिंह ने किया। अतिथियों का आभार पार्टी जिलाध्यक्ष बृज भूषण सिंह ने किया। इस अवसर पर विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, मड़िहान रामशंकर सिंह पटेल, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, भाजपा जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा, जिलाध्यक्ष बृज भूषण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया, डाॅ विनोद कुमार विंद, घोरावल विधायक अनिल मौर्या, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष जगदीश सिंह, पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्य, पूर्व नपा अध्यक्ष मनोज जायसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर जिलाधिकारी भू राजस्व सत्य प्रकाश सिंह, मण्डल अध्यक्ष प्रमोद कुमार पांडेय, क्षेत्र प्रमुख सत्येंद्र कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र नारायण सिंहन, नरायनपुर, जमालपुर, पहाड़ी, राजगढ़, लालगंज, मझवां के क्षेत्र प्रमुख मुख्य रूप से उपस्थित थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम माडल इंटर कालेज रुदौली के छात्र छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व रंगारंग मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। उद्घाटन मैच एन ई आर गोरखपुर व वाराणसी के मध्य खेला गया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का परिचय लिया व उनका उत्साह वर्धन किया।

मिर्जापुर के बालमुकुंद केरला में बिखेरेंगे यूपी का जलवा, उत्तर प्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट टीम केरल के विजयी दौरे पर रवाना हुई

मिर्जापुर। जिले के विकास खंड सिटी अंतर्गत ग्राम मसारी के बालमुकुंद चतुर्वेदी का चयन उत्तर प्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट टीम में बतौर ऑलराउंडर हुआ है। नागेश ट्रॉफी ब्लाइंड क्रिकेट टी 20 नेशनल टूर्नामेंट का यह छठां संस्करण है। उत्तर प्रदेश की टीम अपना लीग मैच 18 दिसम्बर 2023 से 22 दिसम्बर 2023 तक एर्णाकुलम, केरला में खेलेगी।

इस टूर्नामेंट में देश की 28 राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं इन 28 टीमों को 6 ग्रुप में विभाजित किया गया है। ग्रुप सी में उत्तर प्रदेश, केरला, विहार, झारखण्ड, उड़ीसा को रखा गया हैं। चयन समिति के अध्यक्ष मोहम्मद आजम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस नागेश ट्रॉफी नेशनल ब्लाइंड क्रिकेट टी 20 टूर्नामेंट के इस 6 संस्करण के लिए उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है। जिसमे शौकत अली को कप्तान बनाया गया है एवं बालमुकुंद चतुर्वेदी को बतौर ऑलराउंडर उत्तर प्रदेश टीम में चयन किया गया है।

चयन समिति की अध्यक्ष मो. आजम ने बताया की यह टूर्नामेंट क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया द्वारा आयोजित किया जा रहा है। ग्रुप सी के लीग मैच केरल में आयोजित किया गया है। बालमुकुंद चतुर्वेदी ने बताया कि वह तकरीबन 20 सालों से क्रिकेट खेल रहे है। उन्होंने अपनी शिक्षा दिल्ली से पूर्ण की हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की शिक्षा उत्तीर्ण करने के बाद दिल्ली से ही बीएड, एमए व सी टेक भी उत्तीर्ण किया। उन्होंने बताया कि 2010 में पैरा एशियन गेम जो चीन में हुआ था उसमें भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इनके द्वारा इंडियन ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित नेशनल में 200 मीटर में प्रथम स्थान,100 मीटर में दुतीय स्थान व इसी प्रकार पैरालंपिक कमिटी आफ इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल में लॉन्ग जंप में प्रथम स्थान,100 मीटर में प्रथम स्थान व 400, 100 मीटर रीले में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं। इनके द्वारा कई नेशनल टूर्नामेंट में अनेक पदक जीतकर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है।

किसानों की शिकायत पर गुरु इंटर प्राइजेज के खाद बिक्री पर लगा प्रतिबंध

मिर्जापुर- हलिया क्षेत्र के रतेह चौराहा स्थित ईफको बिक्री केंद्र पर शनिवार को किसानों की शिकायत पर जांच करने के लिए पंहुचे अपर जिला कृषि अधिकारी कुंवर सत्येंद्र सिंह व कृष्ण कुमार पांडेय ने जांच पड़ताल किया। मौके पर खाद की ओवर रेटिंग पर बेचने के साक्ष्य मिलने पर इफफो खाद बिक्री केंद्र पर मौजूद यूरिया खाद व डीएपी खाद के स्टाक की बिक्री पर प्रतिबंध रोक लगा दिया गया है‌।

भारतीय किसान समिति के उपाध्यक्ष प्रदीप दूबे ने किसानों के साथ उप निदेशक कृषि व जिला कृषि अधिकारी के यंहा शिकायत दर्ज कराई थी कि रतेह चौराहा स्थित ईफको बिक्री केंद्र पर किसानों को मुल्य से अधिक दामों में यूरिया डीएपी खाद की बिक्री की जा रही है जिस पर यह कार्रवाई किया गया है।

इस संबंध में अपर जिला कृषि अधिकारी कुंवर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि किसानों की शिकायत पर रतेह चौराहा स्थित एक खाद बिक्री केंद्र पर ओवर रेटिंग पर खाद बिक्री करने पर दुकान में मौजूद खाद के स्टाक को बिक्री करने से रोक लगा दिया गया है।

हिंसक हो चले बंदरों से दहशत में जी रहे बाजारवासी

हलिया, मीरजापुर। विकास खंड हलिया के देवहट ग्राम पंचायत के ड्रमंडगंज बाजार में पिछले दो वर्षों से बंदरों का आतंक इतना अधिक बढ़ गया है कि बाजारवासी चौबीसों घंटे अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

बंदरों का झुंड आयेदिन बच्चों, महिलाओं व युवकों पर हमला कर उन्हें लहुलुहान कर रहे हैं। ड्रमंडगंज रेंज के वनक्षेत्राधिकारी पर बंदरों की शिकायत का कोई असर नहीं पड़ रहा है। अब तक दर्जनों बच्चे, महिलाएं और युवक बंदरों के झुंड द्वारा हमला का शिकार हो चुके हैं।

नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज में एंटी रेबीज का इंजेक्शन भी नहीं मिलता। ड्रमंडगंज बाजार के मेडिकल स्टोर संचालक तीन हजार से पांच हजार रुपए तक इलाज का खर्च करवा देते हैं। देवहट-ड्रमंडगंज निवासी इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता जय प्रकाश केशरी ने सीएम हेल्पलाइन पर बंदरों के आतंक का शिकायत दर्ज कराया है।

आश्चर्य की बात है कि इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी हलिया एंटी रैबीज इंजेक्शन उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में मौजूद होना तो बताते हैं, लेकिन ड्रमंडगंज स्वास्थ्य केंद्र पर होने के सवाल पर संबंधित चुप्पी साध जाते हैं।

विद्युत प्रवाहित नंगे तार की चपेट में आकर युवक झुलसा

मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के कुशियरा गांव में जंगली जानवरों के शिकार करने के लिए शिकारियों द्वारा लगाए गए विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से झुल गया। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे युवक के पुत्र ने आनन फानन में उसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आया।

ज़हां पर युवक का उपचार चल रहा है। चिकित्सक के अनुसार युवक का हाथ पैर गंभीर रूप से झुलस गया है। हलिया थाना क्षेत्र के कुशियरा गांव निवासी 48 वर्षीय लालमनि शुक्रवार की सुबह खेत में शौच करने के लिए जा रहे थे कि खेत के पास जंगली जानवरों के शिकार करने के लिए शिकारियों द्वारा विद्युत प्रवाहित नंगे तार को बिछाया गया था।

युवक तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। बताते चलें कि ठंड शुरू होते ही जंगली जानवरों के शिकार करने के लिए शिकारियों द्वारा जंगल में विद्युत प्रवाहित तार बिछा दिया जाता है। जिससे जंगली जानवर करंट की चपेट में आकर मौत हो जाती है।

शिकारियों पर वन विभाग अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। जिससे शिकारियों द्वारा धड़ल्ले के साथ जंगली जानवरों का शिकार किया जा रहा है । जंगली जानवरों व जंगल की सुरक्षा के लिए वन चौकी पर वन दारोगा की तैनाती कि गई है, लेकिन वन दारोगा द्वारा जंगली जानवरों के शिकार पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है।

डीएम ने प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

मीरजापुर। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया तथा कक्षा तीन व चार क्लास में छात्रों से हिन्दी व गणित के सवालों को पूछकर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा गया।

कक्षा चार के क्लास में जिलाधिकारी द्वारा बच्चों से गुणा, भाग लगवाकर गणित के बारे जानकारी ली गयी तो वहीं कक्षा दो के छात्रों से हिन्दी की किताब पढ़वाकर गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली गयी। जिलाधिकारी ने उपस्थित अध्यापको को निर्देशित करतेे हुये कहा कि बच्चे देश के भविष्य है।

अतः इन्हें अच्छी शिक्षा प्रदान करते हुये निपुण बनाया जाय। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने मध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एमडीएम के तहत मध्यान्ह भोजन रसोईयों के द्वारा बनाया जा रहा था, जिलाधिकारी ने किचन कक्ष में अंधेरा होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा प्रधानाध्यपक को तत्काल बल्ब लगवाकर प्रकाश व्यवस्था सही करने का निर्देश दिया।

तत्पश्चात एमडीएम के स्टोर में रखे गये सरसो के तेल मसाला व अन्य खाद्य सामाग्री को जांच कर गुणवत्ता को देखा गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा बगल के कक्ष में चल रहे आंगनबाड़ी केन्द्र के संचालन के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई।

जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय में कुल 166 नामाकिंत छात्रों में से 147 उपस्थित रहें। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने पिपराडाढ़ में ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया गया तथा नव निर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र को भी देखा तथा मौके पर उपस्थित सीडीपीओ से कहा कि प्राथमिक विद्यालय से आंगनबाड़ी के बच्चों को नये भवन में शिफ्ट किया जाय ताकि उस कक्ष में प्राथमिक विद्यालय का क्लास चलाया जा सके।

पूर्व माध्यमि विद्यालय में निरीक्षण के दौरान 163 नामांकित छात्रो में से 132 छात्र उपस्थित पाये गये। पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सामने खाली जमीन की जानकारी करने पर बताया गया कि कुछ हद तक विद्यालय की जमीन है जिस पर जिलाधिकारी ने लेखपाल के द्वारा नाप कराकर ग्राम प्रधान से उक्त खाली जमीन पर एक और आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण के लिये प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी दोनो विद्यालयों में खाली जमीनो पर फूल पत्तियां लगाने तथा साफ सफाई के भी निर्देश दिये गये। इस अवसर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, विमलेश कुमार पाल सीडीपीओ उपस्थित रहें।

विधायक नगर ने किया खादी ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी का समापन

मीरजापुर । उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा बी0एल0 जे0 ग्राउण्ड, महुवरिया में दिनांक 01.12.2023 से 15.12.2023 तक आयोजित 15 दिवसीय मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी का समापन आज दिनांक 15.12.2023 को विधायक नगर रत्नाकर मिश्र द्वारा सायं 05.00 बजे किया गया। प्रदर्शनी के समापन को देखते हुए भारी संख्या में भीड़ देखने को मिला।

विधायक नगर द्वारा सभी को खादी की खुबियों को बताते हुए खादी को अपनानें, ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने व स्वरोजगार की स्थापना हेतु प्रदर्शनी में आये लोगों को सम्बोधित किया गया। प्रदर्शनी के समापन को देखते हुए प्रदर्शनी में लगे स्टालो से बड़ी संख्या में लोगों द्वारा सामानों की खरीदारी की गई।

प्रदर्शनी में खादी के कपड़े, आवले का अचार, मुरब्बा, कश्मीरी शाल, स्वेटर, पूजन सामग्री, ड्राई फ्रूट्स, लेदर के जूते, चप्पल, फर्नीचर, साडी, खिलौनें इत्यादि सामान मुख्य आकर्षण के केन्द्र रहे। प्रदर्शनी में इकाईयों द्वारा 15 दिनों में लगभग रु0 दो करोड़ के सामानों की बिक्री की गयी।

मीरजापुर: जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाए गए नंगे तार की चपेट में आकर झुलसा किसान

मीरजापुर।हलिया थाना क्षेत्र के कुशियरा गांव में गुरूवार की भोर में शौच के लिए गए किसान जंगली जानवरों के लिए बिछाए गए नंगे तार के करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया।

घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने अचेतावस्था में एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया में भर्ती करवाया जहां किसान का उपचार किया जा रहा है हालत सामान्य बताई जा रही है।

कुशियरा गांव निवासी किसान लालमणि खलिहान में धान की रखी गई फसल की गुरुवार की रात रखवाली कर रहे थे कि भोर में शौच के लिए खलिहान से कुछ दूर गया जहां शिकारियों द्वारा बिछाए गए नंगे तार में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आकर झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

सुबह होने पर खेत में अचेतावस्था में किसान को देखकर ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे परिजन एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया ले गए जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डा अवधेश कुमार द्वारा गंभीर रूप से झुलसे किसान का उपचार किया जा रहा है।

प्रभारी चिकित्साधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि करंट की चपेट में आकर झुलसे किसान का उपचार किया जा रहा है हालत सामान्य है।

*सड़क निर्माण में जेसीबी चलने से घर में आई दरार, पीड़ित ने थाने में दिया तहरीर*

मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चौखड़ा गांव के प्राथमिक विद्यालय के समीप पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।

सड़क निर्माण में प्रयोग होने वाले जेसीबी से सड़क के किनारे मौजूद घर में दरार आ गई है। गांव निवासी अमित कुमार सिंह ने राजगढ़ थाने में तहरीर देकर सड़क निर्माण कार्य रोके जाने का मांग किया है।

दिए गए तहरीर में अमित कुमार सिंह ने बताया कि ठेकेदार की मनमानी से घर से सटाकर जेसीबी चलाया जा रहा है। जिससे घरों में दरारें आ गए हैं। ठेकेदार की मनमानी को रोकने के लिए पीड़ित अमित कुमार सिंह ने राजगढ़ थाने में तहरीर देकर काम को रोकने का मांग किया है।

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग

राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के खोराड़ीह गांव निवासी किसान मुन्ना पुत्र छोटेलाल के घर में सर्किट से आग लग गई। बताया जाता है कि खोराड़ीह गाँव में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंचे लेखपाल ने नुकसान का आंकलन करने के बाद वापस चला गया।

आग लगने से कमरे में सिंचाई के लिए रखा हुआ 230 पाइप, दो मोनोब्लॉक, दो सेक्शन पाइप,500 कैरेट टमाटर, 5 कुंतल गेहूं, अंग्रेजी खपरैल, दो ड्रम सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है।