तालबेहट हाई-वे पर पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़,दम्पत्ति से लूट करके भाग रहे दो बदमाशों को लगी गोली
![]()
ललितपुर। मध्य प्रदेश के जिला टीकमगढ़ अंतर्गत खरगापुर में रहने वाले दम्पत्ति से लूट करके भाग रहे बदमाशों से तालबेहट पुलिस की मुठभेड़ हो गयी।
बदमाशों का पीछा कर रही पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गयी। जबावी कार्यवाही में पुलिस ने फायरिंग कर दी, जिससे दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी। घायल बदमाशों को पुलिस ने एम्ब्युलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया है।
पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने मुठभेड़ में बदमाशों को पकडऩे वाली टीम को 25 हजार रुपये के ईनाम से पुरुस्कृत किया है।
बताया जा रहा है खरगापुर निवासी गोलू विश्वकर्मा पुत्र मुन्ना अपनी पत्नी के साथ 14 दिसम्बर की रात मोटर साइकिल से झांसी होते हुये तालबेहट आ रहा था। बताया कि वह जैसे ही पेट्रोल पम्प के आगे हाई-वे तक पहुंचा ही था कि तभी अपाचे मोटर साइकिल संख्या यू.पी. 93 व्ही.जेड 1070 से आये दो बदमाशों ने उन्हें रोका और पत्नी का पर्स जिसमें वीवो कम्पनी का मोबाील फोन व 700 रुपये की नकदी थी को लेकर भागने लगे।
विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें जान से मारकर फेंक देने की धमकी दी। मामले की सूचना दम्पत्ति ने तत्काल तालबेहट थाने में पहुंच कर पुलिस को दी। सूचना मिलने पर तालबेहट पुलिस ने धारा 392 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया। कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा के नेतृत्व में तत्काल पुलिस पार्टी द्वारा बॉर्डर एरिया सील कर दिया गया और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौका मुआयना किया।
पुलिस ने जांच के दौरान करीब दो घण्टे बाद पूराकलां रोड ग्राम सुनौरी नहर की पट्टी के पास से आती हुयी अपाचे दिखायी पड़ी। पुलिस को देखकर उक्त बदमाश भागने लगे। इसी बीच पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी।
फिर क्या था, पुलिस ने जबावी फायरिंग कर दी, जिससे दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। पकड़े गये बदमाशों ने अपने नाम झांसी के प्रेमनगर थाना अंतर्गत ग्राम हंसारी टपरियन निवासी प्रमोद अहिरवार पुत्र पूरन व अटरियन बिमौली निवासी धर्मेंद्र कुशवाहा पुत्र तालचंद्र बताया।
एडीजी, डीआईजी व एसपी के निर्देशन में चल रहा अभियान
थाना कोतवाली तालबेहट प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, डीआईजी झांसी परिक्षेत्र व पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ धर-पकड़ अभियान काफी तेजी से संचालित किया जा रहा है।
एएसपी अनिल कुमार व सीओ तालबेहट के कुशल पर्यवेक्षण में इस लूटकाण्ड की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को मुठभेड़ में हिरासत में लिया गया है।
ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद हुयी कारगर साबित
जघन्य अपराधों की गुत्थी सुलझाने के लिए ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद काफी कारगर साबित हो रही है। इसके तहत घटना स्थल के आसपास व इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों को ट्रेक करने का प्रयास किया जाता है और बदमाशों की लोकेशन ट्रेस करते हुये उन्हें पकडऩे में पुलिस कामयाब साबित हो रही है।
इस प्रकरण में भी पुलिस ने कई किलोमीटर दूरी तक के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिससे बदमाशों को ट्रेस किया जा सका।
पूछताछ में बदमाशों ने किया गुनाह कबूल
तालबेहट पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में घायल होकर पकड़े गये बदमाशों से पूछताछ की गयी तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल करते हुये बताया कि उन पर गैंगस्टर व चोरी के कई मामले झांसी में दर्ज हैं और वह बबीना से दम्पत्ति के पीछे लगे हुये थे। उनकी नजर महिला के पर्स पर थी, जिसे लूटकर वह भाग गये थे। लेकिन पुलिस की चैकिंग से वह डर गये और पीछा कर रही पुलिस पर फायरिंग कर दी।
प्रमोद व धर्मेंद्र का गुनाहों से पुराना नाता
तालबेहट पुलिस ने पकड़े गये दोनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला तो पाया कि प्रमोद अहिरवार के खिलाफ महानगर झांसी के थाना सीपरी बाजार, प्रेमनगर थाना में इनके खिलाफ चोरी, गैंगस्टर, शस्त्र अधिनियम के आधा दर्जन व दहेज उत्पीडऩ का मामले दर्ज हैं।
वहीं धर्मेंद्र कुशवाहा के खिलाफ झांसी के प्रेमनगर थाने में धोखाधड़ी, चोरी के मामले दर्ज हैं।
यह थे टीम में शामिल पुलिस कर्मी
मुठभेड़ में बदमाशों को पकडऩे वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा, उप निरीक्षक बाली सिंह, उप निरीक्षक सुशील त्रिपाठी, कां.मनीष कुमार, कां.गुल मोहम्मद, कां.ऋषभ सागर, कां.पुष्पेन्द्र भदौरिया शामिल रहे।
Dec 16 2023, 19:28