नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की जिला कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित, ओमप्रकाश मिश्र बने अध्यक्ष, धीरज को महामंत्री की कमान

रायबरेली- नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट उत्तर प्रदेश की जिला इकाई का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ। जिसकी घोषणा जिला संयोजक दुर्गेश मिश्र ने शुक्रवार को की। जिसमें संरक्षक महेश त्रिवेदी को चुना गया। अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्र बने वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुज अवस्थी कर महामंत्री की कमान धीरज श्रीवास्तव के हांथ सौंपी गई।

कोषाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी और उपाध्यक्ष शशांक सिंह,सुशील सिंह,सिद्धार्थ त्रिवेदी,अनुपम दीक्षित को बनाया गया। संगठन मंत्री संदीप पाण्डेय और मंत्री रत्नेश त्रिवेदी पिंटू,रत्नेश मिश्र,मनीष अवस्थी,सूरज यादव,वैभव बाजपेई बने। मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी हर्षित द्विवेदी को दी गई। कार्यकारिणी सदस्य में बृजेश पांडेय,प्रशांत त्रिपाठी,मनोज मिश्र,आलोक मिश्र,आलोक त्रिवेदी,मोहित मोदनवाल,देवेश वर्मा,योगेश त्रिवेदी,राजू त्रिपाठी,राघवेंद्र शुक्ल,शंकर सिंह,अजय अग्रवाल,केशव,अखिल श्रीवास्तव,आलोक पांडेय,प्रकाश त्रिपाठी, अजय श्रीवास्तव,दुर्गेश पांडेय को चुना गया। विशेष आमंत्रित सदस्य के रुप में रोहित मिश्र को चुना गया।

शुक्रवार को बैठक में यह निर्णय लिया गया की अध्यक्ष के अस्वस्थ रहने या अनुपस्थित रहने पर कार्यकारी अध्यक्ष के रुप में दुर्गेश मिश्र जिम्मेदारी निभाएंगे। सभी ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। मौके पर जिले के वरिष्ठ पत्रकार और जिला इकाई के सदस्य मौजूद रहे।

*उधार के भवन में अव्यवस्थाओं के बीच चल रहा राजकीय हाई स्कूल*

रायबरेली।जगतपुर में अपना नवनिर्मित भवन टूट जाने के बाद राजकीय हाई स्कूल उधार के भवन में अव्यवस्थाओं के बीच यह संचालित हो रहा है। जूनियर हाई स्कूल के अतिरिक्त दो कक्षों में यह राजकीय हाई स्कूल संचालित हो रहा है। यहां न ही ऑफिस है न ही कोई लैब। कोई समुचित व्यवस्था नही है इससे शिक्षण कार्य मे दिक्कत आ रही है। हालत ये है की उधार के भवन में राजकीय हाई स्कूल संचालित हो रहा है।

7 वर्ष तक बच्चों को अपने भवन का इंतजार था। जब भवन बन कर तैयार हुआ ही की वह गंगा एक्सप्रेस वे में चला गया। इस पर इस नवनिर्मित भवन को ढहा दिया गया । दूसरा नया भवन अभी तक नहीं बनाया गया है। जिससे दो कमरों में 112 बच्चे अध्ययन कर रहे हैं। बरामदे से ऑफिस का संचालन हो रहा है।

क्षेत्र के रोझइया भीखम शाह में 2016 से राजकीय हाई स्कूल कॉलेज का संचालन किया जा रहा है। अब इस स्कूल का संचालन जूनियर हाई स्कूल के दो कमरों से हो रहा है। इस विद्यालय में कक्षा 9 में 75 छात्र व छात्राएंतथा कक्षा 10 में 37 बच्चेशिक्षा गृहण कर रहे हैं।

यहां तीन शिक्षक, एक लिपिक, प्रधानाचार्य कार्यरत है। बच्चों के लिए विज्ञान के लैब तक नही है। किसी तरह शिक्षण कार्य किया जा रहा है। भवन ढहा दिए जाने के बाद नए भवन का प्रस्ताव रामगढ़ टिकरिया गांव में किया गया है। अभी अनुमोदन न मिलने के कारण भवन नहीं बनाया जा सका। इंचार्ज प्रधानाचार्य बृजेश कुमार ने बताया कि किसी तरह शिक्षण कार्य किया जा रहा है कमरों की संख्या बहुत कम है इसी से कार्य चलाया जा रहा है।

*न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई सम्पन्न,प्राथमिक विद्यालय बिछौरा का रहा दबदबा*

गदागंज, रायबरेली। विकास क्षेत्र दीनशाह गौरा के न्याय पंचायत थुलरई , गौरा व अलावलपुर में क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। न्याय पंचायत अलावलपुर की क्रीडा प्रतियोगिता प्राथमिक विद्यालय बेहीखोर में संपन्न हुई । प्राथमिक वर्ग के 100 मीटर 200 मी दौड़, कबड्डी ,खो खो, लेखन व क्विज़ प्रतियोगिता में अधिकांशतः प्राथमिक विद्यालय बिछौरा का दबदबा रहा । वहीं उच्च प्राथमिक वर्ग के दौड़, कबड्डी ,खो खो आदि प्रतियोगिताओं में अधिकांशतः अलावलपुर विद्यालय ने बाजी मारी । संचालन दुशान्त प्रताप सिंह ने किया । सेवानिवृत शिक्षक परमेश्वर दीन अध्यक्ष रहे । प्रधान सुभेन्द्र प्रताप सिंह, दुशान्त प्रताप सिंह अभिषेक बाजपाई, शैलेंद्र सिंह, रामकृपाल यादव, सर्वेश कुमार, संतोष राजभर, संजय सिंह ,आशीष आदि शिक्षक मौजूद रहे ।

50 मीटर दौड़ में बालक व बालिका वर्ग में क्रमशः शैलेंद्र , रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

न्याय पंचायत थुलरई की प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर 50 मीटर दौड़ में बालक व बालिका वर्ग में क्रमशः शैलेंद्र , रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 100 मीटर दौड़ में बालक व बालिका वर्ग में क्रमशः शिवेंद्र व रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 200 मीटर में बालक व बालिका वर्ग में क्रमशः शिवेंद्र व रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 400 मीटर दौड़ में बालक व बालिका वर्ग में क्रमशः शिवेंद्र व रिया ने ही प्रथम स्थान प्राप्त किया । खो खो में भी प्रावि कितूली के बच्चे विजयी रहे । प्राथमिक स्तर के कबड्डी में बालक वर्ग में प्रावि थुलरई व बालिका वर्ग में प्राथमिक विधालय पुराना का पुरवा विजयी रहा । उच्च प्राथमिक स्तर के कबड्डी बालक व बालिका वर्ग में कम्पोजिट विधालय बनापार विजयी रहा ।

50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में विपिन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

न्याय पंचायत गौरा में क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौरा में सम्पन्न हुआ । जिसमें प्राथमिक स्तर 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में विपिन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 100 मीटर दौड़ में साहिल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 200 मीटर दौड़ में अनुज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 500 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में निकिता यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । प्राथमिक स्तर की कबड्डी में कम्पोजिट विधालय अम्बारा मथाई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । बालिका वर्ग में प्रावि मुरेठी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

400 मीटर दौड़ में भी सोनम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में अशोक कुमार , 200 मीटर में भी अशोक कुमार , 400 मीटर दौड़ में आनंद ने व बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में मानसी , 200 मीटर दौड़ में सोनम ने , 400 मीटर दौड़ में भी सोनम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । कबड्डी बालिका वर्ग में कंपोजिट विधालय मुरेठी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर जूनियर शिक्षक संघ के हरकेश यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के शैलेश पाण्डेय, मीडिया प्रभारी अनुराग द्विवेदी ,उपाध्यक्ष मनीष दीक्षित, प्रमोद द्विवेदी , राजकुमार सिंह , रविंद्र सिंह , उमेश त्रिवेदी ,जितेन्द्र आदि शिक्षक मौजूद रहे ।

डॉ आसिफ को यूथ आईकॉन आफ होम्योपैथी से किया जाएगा सम्मानित

रायबरेली।24 दिसंबर को लखनऊ के ऑडिटोरियम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले होम्योपैथिक रेव्यूलेशन के आयोजन में डॉ आसिफ सिद्दीकी को यूथ आईकॉन आफ होम्योपैथ से सम्मानित किया जाएगा।

आपको बताते चलें कि बताते की डॉ आसिफ कई सालों से डलमऊ में होम्योपैथी का इलाज कर रहे हैं और कई बड़ी-बड़ी बीमारियों से ग्रसित मरीजों को होम्योपैथी इलाज से ठीक भी किया इसी का परिणाम है कि लखनऊ के सबसे बड़े ऑडिटोरियम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होमियोपैथी रिवॉल्यूशन जिसमें वो चिकित्सक जिनका भारत वर्ष में अद्भुत योगदान रहा है और जो इस युग के नये चिकित्सक जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से अपने देश में अहम भूमिका निभा रहे है।

देश के कई महान होम्योपैथिक चिकित्सक इस कार्यक्रम में सम्मानित किए जाएंगे जिसमें अपने रायबरेली जिले से डॉ. आसिफ़ सिद्दीक़ी को चुना गया जिनको यूथ आइकॉन ऑफ़ होम्योपैथी से सम्मानित किया जायेगा जो पूरे ज़िले के लिये गौरव की बात है ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अश्वनी चौबे (केन्द्रीय मंत्री),ब्रजेश पाठक(उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ मंत्री उत्तरप्रदेश)दयाशकर मिश्रा (आयुष मंत्री उत्तर प्रदेश)

दिनेश शर्मा (राज्य सभा सदस्य सह पूर्व उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश) होंगे इस कार्यक्रम में नवनीत सिकेरा आई पी एस (भौकाल वेब सीरीज,रामजी सिंह अध्यक्ष( एच एम ए आई),कपिल देव ( पूर्व क्रिकेट कप्तान)मदन लाल ( पूर्व क्रिकेट) कुमार विश्वास ( कवीराज)डॉ हरिओम पवार पवनदीप और अरुणिता (इंडियन आइडल) व अन्य अधिकारी एवं मंत्री मौजूद रहे।

स्थानांतरण के बाद भी कुर्सी नहीं छोड़ रहा दरोगा

हरचन्दपुर,रायबरेली। स्थानांतरण के बाद भी थाना से एसआई सुरेंद्र प्रताप का कुर्सी से मोह नहीं छूट रहा है। एसआई अपनी ठसक दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक के आदेश पर भारी पड़ रहे हैं। वहीं थाना हरचन्दपुर की बात करें तो अभी भी अधिकारियों सहित नेताओं से जुगाड़ लगाकर दरोगा जी थाने में जमे है।

आखिरकार स्थानांतरण सूची जारी होने के बाद भी एसआई सुरेंद्र प्रताप को थाने से रिलीव क्यों नहीं किया जा रहा है यह लोगों के समझ से परे है।

थानों में व्याप्त भ्रष्टाचार, अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने और कामकाज में पारदर्शिता और कसावट लाने के मकसद से तबादला नीति बनाई गई।

जिसके तहत पुलिस अधीक्षक ने थानों में लंबे समय से जमे कर्मचारियों का स्थानांतरण किया था। जबकि कई ऐसे पुलिसकर्मी हैं जो लंबे समय से थाना में पदस्थ है और इनकी शिकायत भी पुलिस अफसरों तक पहुंच चुकी है।

इस तरह यह पुलिसकर्मी पुलिस विभाग की तबादला नीति को मुंह चिढ़ा रहा है। दरोगा जी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए वर्षों से हरचन्दपुर थाने में जमे है। नेताओं या फिर विभागीय आकाओं के सरपरस्ती में अपनी ठसक दिखा रहे हैं हालांकि बदली का जब फरमान आया तो बेचैन हो उठे।

सूत्र बताते हैं कि यह दरोगा जी थाने में रहकर लंबे समय से चांदी काट रहे हैं और खूब उगाही - बगाही कर रहे हैं। अब जब ट्रांसफर हुआ तो यह अपने आकाओं के पास फिर माथा टेकने पहुंच रहे हैं और अपने ट्रांसफर को रुकवाने के प्रयास में लग गए हैं।

अनियंत्रित कार एक दुकान में घुसी, एक घायल

विंध्यवासिनी शुक्ला

डलमऊ,रायबरेली।सोमवार की देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुस गई।जिससे एक अधेड़ घायल भी हो गया।

दरअसल सोमवार की रात करीब दस बजे एक कार घोरवारा के निकट अनियंत्रित हो गई। इसने पहले घोरवारा निवासी साइकिल सवार 50 वर्षीय सुरेश शर्मा को जोरदार टक्कर मार दी।

इसके बाद वह साहिल की दुकान में जा घुसी। इस कार में लाखों के पटाखे लदे थे। ये तो गनीमत थी की कोई विस्फोट नही हुआ नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।

ग्रामीणों ने बताया की इस कार में लाखो के पटाखे लदे थे यदि विस्फोट हो जाता तो भयंकर आग लग सकती थी। इससे दूकानदार साहिल का भी काफी नुकसान हुआ।

स्थानीय लोगो की मदद से घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया। घटना के बाद कार चालक व कार को घोरवारा पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।

इस संबंध में घोरवारा चौकी प्रभारी निखिल मलिक से बात करने का प्रयास किया गया, मगर उनसे संपर्क नही हो सका।

जश्न में बगैर अनुमति छलकाये जा रहे जाम, शादी के नाम पर हो जाती है शराब पार्टी, विभाग मेहरबान

दुर्गेश मिश्र

रायबरेली- शादी समारोहों एवं अन्य पार्टियों में बगैर अनुमति सार्वजनिक रूप से जाम छलकाये जा रहे हैं।सहालग का मौसम चल रहा है इस और अभी आबकारी महकमा पूरी तरह से आंख बंद किए हुए है। धडल्ले से होटल, रेस्त्रां एवं मैरिज लॉन संचालकों के संरक्षण में शराब पार्टी तक हो रही हैं। लोग खुले में शराब पार्टी करने के साथ सड़क पर पीकर गाड़ी चलाने में भी गुरेज नहीं कर रहे। जबकि नियम है कि इसके लिए जेल भी जाना पड़ सकता है।

शादी-समारोहों में नहीं हो रहा नियमों का पालन

मैरिज लॉन, होटल, रेस्त्रां एवं अन्य किसी समारोहों में जाम छलकाने के लिए अनुमति लेनी जरूरी है। मगर आमतौर पर ऐसा नहीं हो रहा। रायबरेली जिले में एक सैकड़ा से अधिक मैरिज पैलेस हैं। जिले में ही देखा जाए तो करीब दो-तीन दर्जन से अधिक मैरिज लॉन हैं। जहां पर शादी-विवाह, बर्थडे पार्टी एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। बड़ी संख्या में बेरोकटोक मैरिज लॉनों में बगैर अनुमति जाम छलकाते कभी भी देखा जा सकता है।ऐसे में आबकारी महकमा इनपर शिकंजा कसने का मन बना ले तो शराब का इस तरह से लोग प्रयोग करने से बचें।

मनमानी पर मैरिज लॉन प्रबंधक भी होंगे दोषी

बड़े शहरों में मैरिज हाल, शादी कार्यक्रम कराने वाले होटल, बारात घर में होने वाले कार्यक्रम में लोगों को शराब पिलाने के लिए अनुमति लेनी होती है। इस प्रकार की व्यवस्था अब धीरे-धीरे सभी जनपदों में की जा रही है। उस दिन से मैरिज हाल में लोगों को शराब पिलाने के लिए आबकारी विभाग से एक दिन का लाइसेंस लेना होगा, जहां पर कार्यक्रम होगा, वहा के प्रबंधक इसके लिए आयोजकों से पैसा लेंगे। विभाग से अनुमति लेकर ही वहां पर शराब पिलाई जा सकेगी। अगर किसी भी शादी में लोग चोरी-छिपे शराब पीते हुए पाए जाएंगे तो घराती और बाराती को तो दिक्कत होगी ही, मैरिज हाल के प्रबंधक को तो जेल जाना पड़ेगा।

मैरिज लॉन या होटल में अनुमति के बाद ही पीला सकते हैं शराब

शादी में शराब पिलाने को अनुमति मिलने पर ही आबकारी विभाग के माध्यम से या अपने से भी शराब खरीदकर आयोजक पिला सकता है। इस प्रकार की सख्ती होने पर शादी में शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर भी अंकुश लगेगा। शादी के बाद देर रात होने वाले सड़क हादसों में भी कमी आएगी।

नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई : जिला आबकारी अधिकारी

जिला आबकारी अधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मैरिज पैलेस में शादी विवाह के अवसर पर बिना अनुमति के शराब पिलाने की जानकारी मिल रही है। इसके लिए टीम का गठन किया जाएगा है। सबको नोटिस जारी की जायेगी।टीम समय-समय पर मैरिज पैलेस में जाकर चैकिंग करेगी। जरूरत पड़ने पर पुलिस का भी सहयोग लिया जाएगा। अगर बिना अनुमति के शराब पिलाने का मामला पकड़ा गया तो संबंधित होटल, रेस्त्रां, मैरिज पैलेस संचालकों के साथ ही कार्यक्रम आयोजक और पीने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। मौके से शराब को जब्त कर लिया जाएगा। जेल भी भेजा जा सकता है।

बच्ची पर गिरा टूटा बिजली का पोल, गंभीर रुप से घायल, ट्रामा सेंटर रेफर

रायबरेली- थाना क्षेत्र के जलालपुर धई में एक ठेकेदार नीम का पेड़ काटवा रहा था। इसी समय नीम के पेड़ की डाल बिजली के पोल पर गिर गई।जिससे से बिजली का पोल टूट गया। यह टूटा पोल नीम की डाल सहित मासूम बच्ची के ऊपर गिर गया। जिससे बिजली के पोल के नीचे दबने से मासूम बच्ची गंभीर रूप घायल हो गई। जिसे परिजनों ने सी एच सी गौरा पहुंचाया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।मामला गदागंज थाना क्षेत्र के जलालपुर धई गांव का है। जहां 12 वर्षीय राबिया पुत्री सब्बन अपने ननिहाल में नाना के यहां रहतीं थी। वह शनिवार को पढ़ने के लिए मदरसा स्कूल गई थी। वही पर बाहर खेलते वक्त सीढ़ी पर चढ़ रही थी। तभी ठेकेदार द्वारा नीम का पेड़ जो कटवाया जा रहा था। उसकी डाल अचानक नीम के पेड़ पर गिर गई। यह डाल बिजली के पोल के ऊपर गिर गई और बिजली का पोल पेड़ की डाल सहित वहीं पर खेल रही मासूम बच्ची के ऊपर गिर पड़ा। जिसके नीचे दबकर मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से पेड़ की डाल और पोल के नीचे दबी बच्ची को बाहर निकाल लिया गया। बच्ची को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल में इलाज के बाद जब हालत में अधिक सुधार नही हुआ तो डॉक्टर ने बच्ची की हालत नाजुक देखते हुए उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं इस सम्बन्ध में मासूम बच्ची की मां नाजमा बानो ने मामले की तहरीर थाने में दी है।

बिन परमिट काटा जा रहा था पेड़

बच्ची की मां ने थाने में दी तहरीर में बताया की ठेकेदार जो नीम का हरा पेड़ काट रहा था। उसका विभाग से परमिट नही लिया था। अगर पेड़ सावधानी से काटा जाता तो यह घटना न होती।

मन बढ़ लकड़कटो की आई बाढ़

क्षेत्र में इस तरह के मनबढ़ लकड़ कटो की बाढ़ सी आ गई है। हर जगह ये लकड़कटे अपने हिसाब से बिन परमिट के पेड़ काटते रहते हैं। कही कोई कार्रवाई नही होती इसीलिए इनके मन बढ़े हुए हैं।

प्रति पेड़ देते हैं कमीशन

एक ठेकेदार ने नाम न छपने की शर्त पर बताया की थाने और बन विभाग और कुछ स्थानीय अखबार के लोगो को पर पेड़ के हिसाब से भुगतान दे दिया जाता है इसीलिए सब मैनेज हो रहा है।

आखिर किसके संरक्षण में लगातार चल रहा हरियाली पर आरा

आखिर किस के संरक्षण में क्षेत्र की हरियाली पर आरा चलाया जा रहा है। यह यक्ष प्रश्न है जिसका जवाब तो सभी जानते हैं लेकिन बताना कोई नही चाहता है। आरोप है की इस लकड़ी के खेल में चाहे थाना हो या वन विभाग सब अपनी तरह से सेट रहते हैं। इसके चलते सब आंख मूंद लेते हैं और यह खेल बदस्तूर चलता रहता है। जब इस तरह की कोई घटना होती है तो कुछ समय के लिए कुछ ठीक रहता है बाकी सब फिर वैसे ही ढाक के तीन पात।

क्या बोले जिम्मेदार

गदागंज थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया की ठेकेदार पेड़ काट रहा था जिससे उसकी डाल खंभे पर गिरी और इससे खंभा टूट कर बालिका पर गिर गया है। जो गंभीर रुप से घायल है।मामले की तहरीर मिली हैं मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

बच्चों ने दी श्रद्धांजलि

रायबरेली।छात्र छात्राओं ने हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद सीडीएस मेजर जनरल बिपिन रावत को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।

नगर के जवाहर विहार कॉलोनी स्थित दुर्गा इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मेजर जनरल बिपिन रावत को दूसरी पुण्यतिथि पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। ठीक 2 वर्ष पूर्व हेलीकॉप्टर हादसे में मेजर जनरल समेत 12 अन्य ऑफिसर्स शहीद हुए थे।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मेजर जनरल के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। विद्यालय की प्रबंधिका ऋतु शुक्ला ने बताया कि 8 दिसंबर को हुआ हादसा भारतीयों के लिए काला दिन था जिसमें हमने पहले सीडीएस को और अन्य अधिकारियों को खोया।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जनरल बिपिन रावत पर अपने व्यक्तव्य दिए। विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापको ने भी छायाचित्र पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। को आर्डिनेटर किरन बाला ने मेजर जनरल बिपिन रावत का सम्पूर्ण जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है और उनके जीवन पर प्रकाश डाला।

यूपी बोर्ड की हाईस्‍कूल और इंटरमीड‍िएट परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी,जिले में 70793 परीक्षार्थी होंगे शामिल

रायबरेली। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं कराने के लिए यूपी बोर्ड ने तिथियां घोषित कर दी है।इसके साथ ही परीक्षा की हलचल तेज हो गई है। बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से नौ मार्च तक कराई जाएंंगी। इस बार 70793 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे।

बोर्ड की ओर से अभी तक 100 परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची जारी हो गई है।नवंबर के आखिरी सप्ताह में बोर्ड परीक्षा कराने के लिए 100 केंद्रों की अनंतिम सूची जारी की गई थी। इन सेंटरों पर आपत्तियां मांगने के साथ ही उनके निस्तारण की प्रक्रिया चल रही। डीएम ने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों के परीक्षा केंद्रों का सत्यापन करने का निर्देश दिए है। इसमें केंद्र काटने से विद्यालय संचालक परेशान हैं।

परीक्षा कार्यक्रम घोषित होने के बाद विभागीय गतिविधियां तेज हो गई हैं।

घोषित स्कीम में प्रथम पाली की परीक्षाएं सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षाएं दोपहर दो से शाम 5.15 बजे तक होंगी। 22 फरवरी को प्रथम पाली में हाईस्कूल की हिंदी और दूसरी पाली में वाणिज्य विषय की परीक्षा होगी। वहीं इंटर के सैन्य विज्ञान की परीक्षा प्रथम पाली और हिंदी की परीक्षा द्वितीय पाली में होगी। नौ मार्च को परीक्षाएं समाप्त हाेंगी।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024

जिले की स्थिति

अभी तक परीक्षा केंद्र -100

70793 - कुल परीक्षार्थी

30710 - इंटर के परीक्षार्थी

40083 - हाईस्कूल के परीक्षार्थी

माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल-इंटर परीक्षा 2023 पर एक नजर

परीक्षा केंद्र- 118

हाईस्कूल में पंजीकृत परीक्षार्थी- 41,833

इंटर में पंजीकृत परीक्षार्थी- 32,052

कुल परीक्षार्थी -73935

इस वर्ष घटे परीक्षार्थी-3142

घटे परीक्षा केंद्र-18

क्या बोले जिम्मेदार

जिले में परीक्षा की हो रही तैयारियों के विषय में जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार सिंह राणा से बात करने का प्रयास किया गया पर बात नही हो सकी। उनके किसी सहकर्मी ने फोन उठाया कहा साहब बाहर गए हैं अभी बात नही हो सकती।

विभागीय बाबू नही उठा रहे फोन

कई वर्षो से परीक्षा विभाग में डटे बाबू भी उदासीन हो गए हैं। परीक्षा विभाग देख रहे बाबू जयेंदु मिश्र से कई बार फोन पर बात करने का प्रयास किया गया पर फोन नही उठा।