किसानों की शिकायत पर गुरु इंटर प्राइजेज के खाद बिक्री पर लगा प्रतिबंध

मिर्जापुर- हलिया क्षेत्र के रतेह चौराहा स्थित ईफको बिक्री केंद्र पर शनिवार को किसानों की शिकायत पर जांच करने के लिए पंहुचे अपर जिला कृषि अधिकारी कुंवर सत्येंद्र सिंह व कृष्ण कुमार पांडेय ने जांच पड़ताल किया। मौके पर खाद की ओवर रेटिंग पर बेचने के साक्ष्य मिलने पर इफफो खाद बिक्री केंद्र पर मौजूद यूरिया खाद व डीएपी खाद के स्टाक की बिक्री पर प्रतिबंध रोक लगा दिया गया है‌।

भारतीय किसान समिति के उपाध्यक्ष प्रदीप दूबे ने किसानों के साथ उप निदेशक कृषि व जिला कृषि अधिकारी के यंहा शिकायत दर्ज कराई थी कि रतेह चौराहा स्थित ईफको बिक्री केंद्र पर किसानों को मुल्य से अधिक दामों में यूरिया डीएपी खाद की बिक्री की जा रही है जिस पर यह कार्रवाई किया गया है।

इस संबंध में अपर जिला कृषि अधिकारी कुंवर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि किसानों की शिकायत पर रतेह चौराहा स्थित एक खाद बिक्री केंद्र पर ओवर रेटिंग पर खाद बिक्री करने पर दुकान में मौजूद खाद के स्टाक को बिक्री करने से रोक लगा दिया गया है।

हिंसक हो चले बंदरों से दहशत में जी रहे बाजारवासी

हलिया, मीरजापुर। विकास खंड हलिया के देवहट ग्राम पंचायत के ड्रमंडगंज बाजार में पिछले दो वर्षों से बंदरों का आतंक इतना अधिक बढ़ गया है कि बाजारवासी चौबीसों घंटे अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

बंदरों का झुंड आयेदिन बच्चों, महिलाओं व युवकों पर हमला कर उन्हें लहुलुहान कर रहे हैं। ड्रमंडगंज रेंज के वनक्षेत्राधिकारी पर बंदरों की शिकायत का कोई असर नहीं पड़ रहा है। अब तक दर्जनों बच्चे, महिलाएं और युवक बंदरों के झुंड द्वारा हमला का शिकार हो चुके हैं।

नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज में एंटी रेबीज का इंजेक्शन भी नहीं मिलता। ड्रमंडगंज बाजार के मेडिकल स्टोर संचालक तीन हजार से पांच हजार रुपए तक इलाज का खर्च करवा देते हैं। देवहट-ड्रमंडगंज निवासी इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता जय प्रकाश केशरी ने सीएम हेल्पलाइन पर बंदरों के आतंक का शिकायत दर्ज कराया है।

आश्चर्य की बात है कि इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी हलिया एंटी रैबीज इंजेक्शन उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में मौजूद होना तो बताते हैं, लेकिन ड्रमंडगंज स्वास्थ्य केंद्र पर होने के सवाल पर संबंधित चुप्पी साध जाते हैं।

विद्युत प्रवाहित नंगे तार की चपेट में आकर युवक झुलसा

मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के कुशियरा गांव में जंगली जानवरों के शिकार करने के लिए शिकारियों द्वारा लगाए गए विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से झुल गया। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे युवक के पुत्र ने आनन फानन में उसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आया।

ज़हां पर युवक का उपचार चल रहा है। चिकित्सक के अनुसार युवक का हाथ पैर गंभीर रूप से झुलस गया है। हलिया थाना क्षेत्र के कुशियरा गांव निवासी 48 वर्षीय लालमनि शुक्रवार की सुबह खेत में शौच करने के लिए जा रहे थे कि खेत के पास जंगली जानवरों के शिकार करने के लिए शिकारियों द्वारा विद्युत प्रवाहित नंगे तार को बिछाया गया था।

युवक तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। बताते चलें कि ठंड शुरू होते ही जंगली जानवरों के शिकार करने के लिए शिकारियों द्वारा जंगल में विद्युत प्रवाहित तार बिछा दिया जाता है। जिससे जंगली जानवर करंट की चपेट में आकर मौत हो जाती है।

शिकारियों पर वन विभाग अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। जिससे शिकारियों द्वारा धड़ल्ले के साथ जंगली जानवरों का शिकार किया जा रहा है । जंगली जानवरों व जंगल की सुरक्षा के लिए वन चौकी पर वन दारोगा की तैनाती कि गई है, लेकिन वन दारोगा द्वारा जंगली जानवरों के शिकार पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है।

डीएम ने प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

मीरजापुर। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया तथा कक्षा तीन व चार क्लास में छात्रों से हिन्दी व गणित के सवालों को पूछकर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा गया।

कक्षा चार के क्लास में जिलाधिकारी द्वारा बच्चों से गुणा, भाग लगवाकर गणित के बारे जानकारी ली गयी तो वहीं कक्षा दो के छात्रों से हिन्दी की किताब पढ़वाकर गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली गयी। जिलाधिकारी ने उपस्थित अध्यापको को निर्देशित करतेे हुये कहा कि बच्चे देश के भविष्य है।

अतः इन्हें अच्छी शिक्षा प्रदान करते हुये निपुण बनाया जाय। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने मध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एमडीएम के तहत मध्यान्ह भोजन रसोईयों के द्वारा बनाया जा रहा था, जिलाधिकारी ने किचन कक्ष में अंधेरा होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा प्रधानाध्यपक को तत्काल बल्ब लगवाकर प्रकाश व्यवस्था सही करने का निर्देश दिया।

तत्पश्चात एमडीएम के स्टोर में रखे गये सरसो के तेल मसाला व अन्य खाद्य सामाग्री को जांच कर गुणवत्ता को देखा गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा बगल के कक्ष में चल रहे आंगनबाड़ी केन्द्र के संचालन के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई।

जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय में कुल 166 नामाकिंत छात्रों में से 147 उपस्थित रहें। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने पिपराडाढ़ में ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया गया तथा नव निर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र को भी देखा तथा मौके पर उपस्थित सीडीपीओ से कहा कि प्राथमिक विद्यालय से आंगनबाड़ी के बच्चों को नये भवन में शिफ्ट किया जाय ताकि उस कक्ष में प्राथमिक विद्यालय का क्लास चलाया जा सके।

पूर्व माध्यमि विद्यालय में निरीक्षण के दौरान 163 नामांकित छात्रो में से 132 छात्र उपस्थित पाये गये। पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सामने खाली जमीन की जानकारी करने पर बताया गया कि कुछ हद तक विद्यालय की जमीन है जिस पर जिलाधिकारी ने लेखपाल के द्वारा नाप कराकर ग्राम प्रधान से उक्त खाली जमीन पर एक और आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण के लिये प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी दोनो विद्यालयों में खाली जमीनो पर फूल पत्तियां लगाने तथा साफ सफाई के भी निर्देश दिये गये। इस अवसर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, विमलेश कुमार पाल सीडीपीओ उपस्थित रहें।

विधायक नगर ने किया खादी ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी का समापन

मीरजापुर । उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा बी0एल0 जे0 ग्राउण्ड, महुवरिया में दिनांक 01.12.2023 से 15.12.2023 तक आयोजित 15 दिवसीय मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी का समापन आज दिनांक 15.12.2023 को विधायक नगर रत्नाकर मिश्र द्वारा सायं 05.00 बजे किया गया। प्रदर्शनी के समापन को देखते हुए भारी संख्या में भीड़ देखने को मिला।

विधायक नगर द्वारा सभी को खादी की खुबियों को बताते हुए खादी को अपनानें, ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने व स्वरोजगार की स्थापना हेतु प्रदर्शनी में आये लोगों को सम्बोधित किया गया। प्रदर्शनी के समापन को देखते हुए प्रदर्शनी में लगे स्टालो से बड़ी संख्या में लोगों द्वारा सामानों की खरीदारी की गई।

प्रदर्शनी में खादी के कपड़े, आवले का अचार, मुरब्बा, कश्मीरी शाल, स्वेटर, पूजन सामग्री, ड्राई फ्रूट्स, लेदर के जूते, चप्पल, फर्नीचर, साडी, खिलौनें इत्यादि सामान मुख्य आकर्षण के केन्द्र रहे। प्रदर्शनी में इकाईयों द्वारा 15 दिनों में लगभग रु0 दो करोड़ के सामानों की बिक्री की गयी।

मीरजापुर: जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाए गए नंगे तार की चपेट में आकर झुलसा किसान

मीरजापुर।हलिया थाना क्षेत्र के कुशियरा गांव में गुरूवार की भोर में शौच के लिए गए किसान जंगली जानवरों के लिए बिछाए गए नंगे तार के करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया।

घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने अचेतावस्था में एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया में भर्ती करवाया जहां किसान का उपचार किया जा रहा है हालत सामान्य बताई जा रही है।

कुशियरा गांव निवासी किसान लालमणि खलिहान में धान की रखी गई फसल की गुरुवार की रात रखवाली कर रहे थे कि भोर में शौच के लिए खलिहान से कुछ दूर गया जहां शिकारियों द्वारा बिछाए गए नंगे तार में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आकर झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

सुबह होने पर खेत में अचेतावस्था में किसान को देखकर ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे परिजन एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया ले गए जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डा अवधेश कुमार द्वारा गंभीर रूप से झुलसे किसान का उपचार किया जा रहा है।

प्रभारी चिकित्साधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि करंट की चपेट में आकर झुलसे किसान का उपचार किया जा रहा है हालत सामान्य है।

*सड़क निर्माण में जेसीबी चलने से घर में आई दरार, पीड़ित ने थाने में दिया तहरीर*

मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चौखड़ा गांव के प्राथमिक विद्यालय के समीप पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।

सड़क निर्माण में प्रयोग होने वाले जेसीबी से सड़क के किनारे मौजूद घर में दरार आ गई है। गांव निवासी अमित कुमार सिंह ने राजगढ़ थाने में तहरीर देकर सड़क निर्माण कार्य रोके जाने का मांग किया है।

दिए गए तहरीर में अमित कुमार सिंह ने बताया कि ठेकेदार की मनमानी से घर से सटाकर जेसीबी चलाया जा रहा है। जिससे घरों में दरारें आ गए हैं। ठेकेदार की मनमानी को रोकने के लिए पीड़ित अमित कुमार सिंह ने राजगढ़ थाने में तहरीर देकर काम को रोकने का मांग किया है।

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग

राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के खोराड़ीह गांव निवासी किसान मुन्ना पुत्र छोटेलाल के घर में सर्किट से आग लग गई। बताया जाता है कि खोराड़ीह गाँव में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंचे लेखपाल ने नुकसान का आंकलन करने के बाद वापस चला गया।

आग लगने से कमरे में सिंचाई के लिए रखा हुआ 230 पाइप, दो मोनोब्लॉक, दो सेक्शन पाइप,500 कैरेट टमाटर, 5 कुंतल गेहूं, अंग्रेजी खपरैल, दो ड्रम सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है।

मीरजापुर: विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जन चौपाल का आयोजित

संतोष देव गिरि

मीरजापुर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत निर्देश के अनुपालन में योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए 21 नवंबर से 26 जनवरी 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रम में जनपद के 7 विकास खण्डों के कुल 14 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन सम्पन्न हुआ।

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में आयोजित चौपाल में विभिन्न लाभार्थियों से उनकी सफलता की कहानी की जुबानी सुनाई गई रामनरेश निवासी विकास खण्ड छानबे ने बताया कि मुझे किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है, मूझे इस पैसे से खाद, बीज आदि खरीदने में आसानी होती हैं। मैं सरकार को धन्यवाद देता हूॅं। नीता यादव विकास खण्ड जमालपुर ने बताया कि मुझे उज्जवला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन मिला है, इससे पहले चूल्हे पर खाना बनाने में काफी दिक्कत होती थी अब कोई दिक्कत नही होती हैं, मै केन्द्र व प्रदेश सरकार को धन्यवाद देती हूं।

विकास खण्ड नरायनपुऱ में ग्राम पंचायत पिरल्लीपुर, जलालपुर मैदान, विकास खण्ड सिटी में ग्राम पंचायत अनंनतराम पट्टी, महेवा, विकास खण्ड कोन में ग्राम पंचायत, मल्लेपुर, मझिगवा, विकास खण्ड-राजगढ़ के ग्राम पंचायत राजपुर, कुठारी, विकास खण्ड छानबे, के ग्राम पंचायत कोठारा कंतित, बौता विशेषर सिंह, विकास खण्ड हलिया के ग्राम पंचायत बंजारी कला, मंडवा धनावल, एवं विकास खण्ड- जमालपुर के ग्राम पंचायत विकासी, बियरही में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यकम आयोजित हुआ।

जनपद के 14 ग्राम पंचायतों में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा सम्बन्धित नामित नोडल अधिकारी के पर्यवेक्षण में की गयी। सभी 14 ग्राम पंचायतों में विभिन्न विभागों द्वारा 5 स्टाल लगाये गये, उन स्टालों पर प्रदर्शन के साथ ही उपस्थित जन समूह को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी तथा आन स्पाट पंजीयन आन लाइन आवेदन की कार्यवाही की गयी। विभिन्न सांस्कृतिक गति-विधियां आयोजित की गयी।

आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रमुख क्षेत्र पंचायत,सदस्य जिला पंचायत, ग्राम प्रधान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे। प्रत्येक विकसित भारत संकल्प यात्रा में उपस्थित विकास विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी, ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों एवं स्थानीय जनता सहित कुल प्रतिभागियों की संख्या 8104 रही है। इस प्रकार ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यकम सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रकाश शुक्ला मौजूद रहे।

चोरी चुपके गरीबों का धर्म परिवर्तन करा रहे दो लोग गिरफ्तार

मीरजापुर। जिले में लोगों को प्रलोभित कर धर्म परिवर्तन कराने वालों की सक्रियता बढ़ गई है। जो गरीब दलित, आदिवासी, वनवासी सहित विभिन्न समस्याओं से घिरे हुए लोगों को राहत दिलाने का सब्जबाग दिखाकर धर्म परिवर्तन कराने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में थाना लालगंज पुलिस ने धर्मान्तरण कराने के अभियोग से सम्बन्धित 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक थाना लालगंज 11 दिसंबर 2023 को कुछ व्यक्तियों द्वारा ग्राम छांहुर मझिगवां य़ीशू धाम में आदिवासी बाहुल्य, अन्धविश्वास से ग्रसित, भोली-भाली एवं अभाव ग्रस्त निर्बल जनता को ईसाई मिशनरियों द्वारा चंगाई सभा का आयोजन कर विभिन्न प्रकार के सहयोग, लाभ सहित प्रलोभन देते हुए धर्मांतरण कराने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई थी।

उक्त के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम- 2021 का मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई। उधर पुलिस अधीक्षक द्वारा धर्मांतरण से सम्बन्धित अपराध को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में उक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थानाध्यक्ष लालगंज को निर्देश दिए गए।

निर्देश के क्रम में मंगलवार को उप-निरीक्षक रामनारायन शुक्ला मय पुलिस टीम द्वारा बनवारीलाल पुत्र लालमणी निवासी कछवां बाजार थाना कछवां (हालपता-गैपुरा थाना विन्ध्याचल) व शिवम कुमार गौतम उर्फ शिवम मसीह पुत्र बच्चालाल निवासी धौरहरा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों व्यक्ति के पास से 4 अदद बाइबिल की किताब, 2 अदद चर्च रजिस्टर, 1 अदद डायरी व 4 अदद लिफाफा बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर पंजीकृत अभियोग में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार जेल भेजा गया है।