गिरिडीह: तिसरी में वन विभाग द्वारा 2 गाड़ी अवैध अबरख किया गया जब्त


गिरिडीह:जिले में तिसरी वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को लोकाय थाना क्षेत्र के दमेलवा जंगल में डंप किए गए दो ट्रैक्टर अवैध माइका जब्त किया। 

बताया जाता है कि रात के अंधेरे में दमेलवा, नारोटांड़, असुरहड्डी, डुब्बा के जंगलों से ट्रैक्टरों पर अवैध माइका लोड कर तिसरी लाया जा रहा था। जहां से इसे ट्रकों पर लोडकर गिरिडीह स्थित माइका फैक्ट्रियों में भेजने की तैयारी थी। गुप्त सूचना पर वन विभाग की टीम गुरुवार देर रात को ही लोकाय के जंगलों को खंगालती रही।इसकी भनक लगते ही तस्कर ट्रैक्टर पर लोड माइका को जंगल में ही अनलोड कर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए।

जिसके बाद वन विभाग की टीम जंगल से माइका जब्त कर तिसरी स्थित बिट कार्यालय ले गई। वनपाल अमर विश्वकर्मा ने बताया कि दमेलवा के जंगल में डंप दो ट्रैक्टर माइका जब्त किया गया। धंधे में लिप्त तस्करों की पहचान कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। पिछले दस दिनों में अवैध माइका के विरुद्ध वन विभाग की यह तीसरी कार्रवाई है। 

इससे तस्करों में हड़कंप मचा है। छापेमारी में वनपाल अमर विश्वकर्मा, पवन विश्वकर्मा,अशोक कुमार सहित अन्य वनकर्मी शामिल थे।

गिरिडीह:32 बाइक लोड कंटेनर वाहन में अचानक लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर पाया काबू


गिरिडीह:मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसिया-सिहोडीह रोड पर आम बागान के समीप बाइक लदे एक कंटेनर वाहन में अचानक आग लग गई। कंटेनर हीरो कंपनी की 32 नई बाइक लेकर दिल्ली से देवघर स्थित शोरूम जा रहा था। आग शार्ट सर्किट से लगी। वाहन से निकलता धुआं देखकर ड्राइवर ने कंटेनर गाड़ी को आम बगान मैदान के पास खड़ा कर शोर मचाया।

शोर गुल सुनकर वहां मौके पर भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

गिरिडीह:संथाल आदिवासी युवा क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का बीजेपी नेता ने किया उद्घाटन

गिरिडीह:भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव ने आज गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के लुकईया में संथाल आदिवासी युवा क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर विधिवत रूप से फीता काटकर एक दिवसीय फुटबॉल मैच का उद्घाटन किया।

खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर उज्जवल भविष्य की कामना के साथ आयोजक समिति को साधुवाद दिया। यह खेल आदिवासी ग्रुप लुकैया बनाम पदुडीह के बीच पहला मुकाबला खेला गया। जिसमें आदिवासी ग्रुप लुकैया ने 2-0 से जीत हासिल की। इस मैच में आदिवासी ग्रुप,पदुडीह जेटको, पिपराटांड, सहरास, गंगापुर, बडकीटांड आदि के साथ 8 टीमों ने इस खेल में हिस्सा लिया।

इस दौरान भाजपा पूर्वी भाग मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता,मंडल महामंत्री प्रदीप राय,भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्यामल घोष, एससी मोर्चा जिला सोशल मीडिया प्रभारी रिंकू रजक, मनोज मुर्मू, कॉंग्रेस मुर्मू, महेंद्र सोरेन, कलाचंद सोरेन, राजकुमार मुर्मू राजेंद्र मुर्मू सहित कई युवा साथी मौजूद रहे ।

गिरिडीह:आदिवासी बहुल पेंड्राबांध में भाजपा नेता ने किया 100 KVA के विद्युत ट्रांसफर्मर का उद्घाटन

गिरिडीह:जिले में डुमरी प्रखण्ड अंतर्गत अतकी पंचायत के पेंड्राबांध गाँव में 100 केवीए विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन आज भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपक श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।

बताया गया कि एक सप्ताह पूर्व पेंड्राबांध का 63 केवि ट्रांसफार्मर जल गया था।जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा श्री श्रीवास्तव को मिली। इस पर उन्होंने विद्युत विभाग के पदाधिकारियों से बात करके अतिशीघ्र ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाने की बात कही,इस पर विभाग ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सप्ताह दिनों के अंदर 100 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवा दिया।

जिसका आज फीता काट कर और नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया गया।इस दौरान मुखिया ईश्वर हेमरोम, राजेंद्र मुंडा, वासुदेव महतो, पंचायत समिति सदस्य मोतीलाल हसदा, वार्ड सदस्य विक्रम मरांडी,मनीष हेंब्रम, अंतू हेंब्रम ,जीतराम समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

गिरिडीह:गावां निवासी युवक की ट्रेन से कटकर दिल्ली में हुई मौत

गिरिडीह:जिले के गावां थाना क्षेत्र अंतर्गत पिहरा पश्चिमी पंचायत के बाराडीह निवासी वंशी यादव के 40 वर्षीय पुत्र अशोक यादव की दिल्ली में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। उक्त व्यक्ति दिल्ली के गाजियाबाद सूर्यनगर स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में गाड़ी चलाता था।

दो दिन पूर्व उसका शव पुरानी दिल्ली में रेलवे लाइन के पास कटा हुआ मिला था। हालांकि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया। घटना की सूचना मिलने पर झारखंड एकता संगठन के वरीय पदाधिकारी सुनील वर्मा, बबलू यादव उर्फ रंगीला,समाजसेवी संजय यादव, रवींद्र यादव, बीरेंद्र यादव, उदित यादव, रमेश यादव समेत संगठन के पदाधिकारी ने ट्रांसपोर्ट कंपनी से मिलकर वार्ता की व 51 हजार नगद व 5 लाख का चेक परिजनों को दिलवाया। मृतक का शव उसके पैतृक गांव लाया जा रहा है। मृतक की तीन पुत्री व एक पुत्र हैं।इधर घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।

गिरिडीह: सऊदी अरब में फंसे 45 मजदूरों की नहीं हुई वतन वापसी, वीडियो साझा कर फिर लगाई गुहार


गिरिडीह: सऊदी अरब में फंसे गिरिडीह,बोकारो और हजारीबाग के 45 मजदूरो ने एक सप्ताह बीत जाने के बाद पुनः विडियो साझा कर अपनी आपबीती सुनाते हुए वापसी के लिए गुहार लगाई है।

उन्होंने कहा कि पिछले 11 मई 2023 को मोबाइल टाॅवर खडे करनेवाली कमर्शियल टेक्नोलॉजी पल्स नामक कंपनी में काम करने के लिए सऊदी अरब गये थे,हमलोग 55 हजार रुपये कमीशन देकर यहां आए थे।भारत से सऊदी अरब ले जाते समय हमारे साथ एग्रीमेंट किया गया था कि लाइनमैन को 1500 रियाल,ओवरटाइम का 700 रियाल मिलेंगे। हम यहां सात महीने से काम कर रहे हैं, जिसमें से हमें सिर्फ दो महीने का वेतन दिया गया है, हमें बकाया नहीं दिया जा रहा है।अगर हम उनसे बकाये की मांग करते हैं तो हमसे जबरदस्ती काम कराया जाता है और जेल में डालने की धमकी दी जाती है।जिसके कारण सभी मजदूर दाने-दाने को मोहताज हो गये है।इधर मजदूरों के परिजन परेशान हैं।

प्रवासी मजदूरों के हित में काम करने वाले समाजसेवी मजदूरों की आवाज उठाने वाले सिकन्दर अली का कहना है कि सरकार कंपनी पर दबाव बनाकर मजदूरों को बकाया मजदूरी और वतन वापसी का टिकट दिलाए, मजदूर के परिजन यहां बिलख रहे हैं।कहा कि जब काम की तलाश में मजदूर विदेश जाते हैं, तब उन्हें वहां कई तरह की यातनाएं झेलनी पड़ती है और बड़ी मुश्किल से वे वतन लौट पाते हैं।इसके बावजूद प्रवासी मजदूर पुरानी घटनाओं से सबक नही ले रहे है।ऐसे में सरकार को इस पर ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

गिरिडीह: भाकपा माले द्वारा 18 दिसंबर के संकल्प सभा की तैयारी को लेकर की गई नुक्कड़ सभा

गिरिडीह: भाकपा माले द्वारा गिरिडीह के गावां बाजार में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।जिसमें ग्रामीणों से आगामी 18 दिसंबर को हाई स्कूल मैदान में होने वाली संकल्प सभा रैली को सफल बनाने को लेकर बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की गई। 

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव व संचालन इंनौस जिला सचिव अशोक मिस्त्री ने किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए धनवार के पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि केंद्र में जब से भाजपा की सरकार बनी है, तब से महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है, तेल से लेकर आटा, दाल, चावल के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। कहा कि आज क्षेत्र के अंदर लूट, डकैती, छिंतई, भ्रष्टाचार व बिजली कटौती चरम सीमा पर है व यहां के विधायक और सांसद चुप्पी साधे हुए हैं।आगे कहा कि भाकपा माले इन तमाम सवालों को लेकर 20 दिसंबर के बाद जनसंघर्ष तेज करेगी।

मौक़े पर तिसरी प्रखंड सचिव जयनारायण यादव, जिला कमिटी सदस्य सकलदेव यादव, पंसस सांख अकलेश यादव, गाँधी यादव, रंजीत कुमार, पूर्व उप प्रमुख केदार यादव, नरेश राणा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

गिरिडीह:हाथियों के झुंड ने एफसीआई मजदूर को कुचल कर मार डाला


गिरिडीह:जिले में सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बागोडीह पंचायत के छत्रबाद गांव में बीती रात हाथियों के झुंड ने एक ग्रामीण मजदूर को कुचलकर मार दिया। ग्रामीणों के अनुसार छत्रबाद में एफसीआई का पीजी वन गोदाम में कार्यरत मजदूर अजय चौधरी (45) काम करता था।जिसकी मौत हो गई।

बताया जाता है कि बुधवार की शाम उक्त मजदूर शौच के लिए गोदाम के बगल गया था। इसी बीच अचानक हाथियों के दल ने उसे अपनी चपेट में लेकर रौंदकर मार दिया। मजदूर के साथियों ने बताया कि एफसीआई गोदाम में बिहार के विभिन्न जिलों के मजदूर वर्षों से कार्यरत हैं। इसी में शामिल खगड़िया जिला अंतर्गत कोल्हापुर गणगौर गांव का अजय भी शामिल था।

 ग्रामीणों की मानें तो झुंड में 35-40 हाथी शमिल हैं। हाथियों का दल चिंघाड़ते हुए गांव की ओर प्रवेश कर रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ा बजा, पटाखा छोड़, मशाल जलाकर लेकर हाथियों को भागने के लिए निकले। इसी बीच उन्हें मजदूर की मौत की सूचना मिली।इससे वह आक्रोशित हो गये। 

उन्होंने वन विभाग की टीम को रोकना चाहा, लेकिन ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए वहां से चली गयी। सूचना पर जिप सदस्य अनूप कुमार पांडेय, मुखिया धानेश्वर साव, माले नेता महानंद सिंह, धानेश्वर पासवान आदि घटनास्थल पर पहुंचे।

जिप सदस्य ने कहा कि घटना वन विभाग की लापरवाही से हुई है। विभाग तत्पर रहता तो घटना को रोका जा सकता था। बागोडीह पंचायत के छत्रबाद, लालोकोनी में हाथियों का दल शाम को पहुंचा था।जिसकी सूचना वन विभाग को देते हुए ग्रामीणों ने उसे खदेड़ने की अपील की थी।

लेकिन वन विभाग की टीम घटना के लगभग तीन घंटे के बाद क्षेत्र में पहुंची और जैसे ही मजदूर की मौत की सूचना मिली, वहां से चली गयी। घटना की सूचना एसडीएम,थाना एवं सिविल सर्जन को दे दी गयी। 

इस घटना के संबंध में फॉरेस्टर अंशु पांडेय ने बताया कि हाथियों के दल की चपेट में आकर मजदूर की मौत की जानकारी हुई है। वन विभाग की 11 सदस्यीय टीम हाथियों को आबादी से दूर भगाने का का प्रयास कर रही थी।

गिरिडीह: बगोदर के पूर्व विधायक की पहल से गोपालडीह ग्राम में मिला नया विद्युत ट्रांसफॉर्मर


गिरिडीह: जिले में बगोदर प्रखंड अंतर्गत जीटी रोड निकट अवस्थित गोपालडीह में विगत दो दिनों से ट्रांसफॉर्मर जल गया था। जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो को दिया।

 पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो ने ट्रांसफार्मर जलने की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर दो दिन के अंदर गोपालडीह के ग्रामीणों के लिए नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया।पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया।इस कार्य के लिए ग्रामीणों ने पूर्व विधायक के प्रति आभार प्रकट किया।

मौके पर मुखिया प्रतिनिधि टेकलाल चौधरी,दौलत महतो, संदीप साव, शंकर प्रसाद महतो, विजय महतो, भागीरथ ठाकुर, इम्तियाज अंसारी, संजय महतो, जागो मिस्त्री, साहदेव मिस्त्री, रवि कुमार, रूपलाल महतो, सुरेन्द्र ठाकुर, दिनेश महतो, सोहन महतो, विजय ठाकुर, सूरज महतो, विनोद ठाकुर, छोटी ठाकुर,दिलीप साव, राजेश साव सहित दर्जनों महिलाएं पुरुष उपस्थित रहें।

गिरिडीह: भाकपा माले नेता ने नगर निगम से तत्काल अलाव की व्यवस्था किए जाने की मांग की


   

गिरिडीह: भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा है कि ठंड बढ़ गई है,लेकिन हरेक साल नगरनिगम को बोलना पड़ता है,तब कहीं जाकर अलाव की व्यवस्था होती है,गरीब लोग आज भी कई चिन्हित जगहों पर रात भर रहते हैं,सोते भी वहीं हैं। 

वहीं सभी हॉस्पिटल,झंडा मैदान शेड, जेपी चौक के पास,कालीबाड़ी,बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन,बड़ा चौक, हुट्टी बजार,बरवाडीह मोड़,भंडारीडिह के आसपास आदि जगहों पर रात को लोग देखे जाते हैं। इन जगहों के अलावा मातृत्व सदन, सभी हॉस्टल आदि जगहों पर अलाव की जरूरत है,जिला प्रशासन इसको तत्काल करवाने का प्रयास करें,संज्ञान में ले और कार्यक्रम लगातार ठंड भर चलायी जाए।उन्होंने कहा कि साथ ही साथ सभी वार्डो में गरीब घरों को चिन्हित कर चार चार कंबल देना शुरू करें।

माले नेता ने कहा कि कितना परिवार है, उतना कंबल देने का प्रयास करें, रात में एक दो जगह खिचड़ी बनवाने का प्रयास करें,ताकि कोई भूखे भी नहीं सोए।ऐसा करने से आम लोगो को आराम मिलेगी,और ठंड में राहत मिलेगी,गरीब दुआएं देंगे।माले नेता श्री सिन्हा स्वयं सेवी संस्थाओं तथा समाजसेवियों से भी इस दिशा में पहल करने की अपील की है।