पटनासिटी में फिर से गोलीबारी, युवक के सीने में अपराधियों ने मरी दो गोली,पीएमसीएच रेफर रेफर
पटनासिटी, एक बार फिर से पटनासिटी में अपराधियों की गोली की गूंज सुनाई दी है।करीब छह दिनों बाद फिर से एक युवक को गोली मारी गयी है जिसके बाद युवक को घायल अबस्था में इलाज़ के लिए पीएमसीएच रेफरच भेजा गया है
जहां उसकी स्थिति नाज़ुक बताई जा रही है।मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के आलमगंज चौकी के पास भावूत सिंह लेन का है जहां अपराधियो ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। मामले में यह बताया जा रहा है कि एक ही बाइक पर सवार तीन युवक कही जा रहे थे तभी उसी बाइक पर सवार एक अन्य युवक ने बाइक रोकने को कहा ,जैसे ही बाइक रुकी बैसे ही शामिल तीन युवक में से एक युवक ने सोनू नामक युवक पर गोली चला दी ।
सोनू को बैक टू बैक उसके सीने में दो गोली मारी गयी है जिसके बाद सोनू को घायल अबस्था में इलाज़ के लिए अस्पताल भेजा गया है जहां उसका इलाज़ किया जा रहा है।बही घटना के बारे में आलमगंज थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि बताया कि सोनू को दो गोली मारी गयी है। सोनू की पहचान इसी थाना क्षेत्र के केदारनाथ मठ के रहनेबाले के रूप में हुई है।फिलहाल सोनू के परिजनों को सूचना दिया जा चुका है।
परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है।फिलहाल घटना के बाद से अपराधी फरार हो गए है।मौके बारदात पर पुलिस पहुँच मामले की छानबीन में लग गयी है।आपको बताए कि इसी महीने के शुरुआती पन्द्रह दिनों के अंदर करीब आठ लोगो को गोली मारी गयी है जिसके पांच की मौत हो चुकी है।











पटना : राजधानी पटना में पुलिस का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो चुका है।लगातार पटनासिटी में एक के बाद एक कई घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।एक गुत्थी सुलझती नही तो दूसरा मामला सामने आ जाता है।
Dec 16 2023, 09:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.6k