पटना में तेज रफ्तार का कहर, ऑटो व बाइक की टक्कर में , एक की मौत दूसरा घायल
पटना में तेज रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा। जिससे आये दिन जिले में कहीं ना कहीं सड़क हादसे देखने को मिल रहा है। वहीं ताजा मामला पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारू मोड़ के पास एक उत्सव हॉल के पास की है। जहां ऑटो व बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई।
इस घटना में जहां ऑटो सड़क किनारे पलट गई वही बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों जख्मी युवक को एक वाहन पर लादकर फतुहा सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। एक घायल के गर्दन इस दुर्घटना में काफी जख्मी हो गया है
वहीं दूसरा घायल के सीने में गंभीर चोटें आई है। डॉक्टर द्वारा दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना एनएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहीं एनएमसीएच जाने के क्रम में एक यूवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान जम्मू का रहने वाला 26 वर्षीय राजू कुमार है वहीं घायल यूपी के सोनभद्र का रहने वाला 30 वर्षीय राधेश्याम कुमार है। बताया जाता है की फोरलेन स्थित कोकाकोला कंपनी के पास एक पार्सल कंपनी में दोनों काम करते हैं और शाम को दोनों बाइक से फतुहा बाजार की ओर आवश्यक सामग्री खरीदी के लिए आ रहे थे। तभी दोनों हादसे का शिकार हो गए।











पटना : राजधानी पटना में पुलिस का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो चुका है।लगातार पटनासिटी में एक के बाद एक कई घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।एक गुत्थी सुलझती नही तो दूसरा मामला सामने आ जाता है।

Dec 15 2023, 21:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k