बाजरा के सर्वाधिक खरीद पर कृषि मंत्री द्वारा जिलाधिकारी व उनकी टीम को दी गयी बधाई
मीरजापुर। कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान, कृषि विपणन, विदेश व्यापार एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार की अध्यक्षता में वाराणसी, प्रयागराज एवं विन्ध्याचल मण्डल की संयुक्त मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी 2023 का आयोजन किया गया।
गोष्ठी का मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान सूर्य प्रताप शाही एवं विधायकगण के द्वारा फीताकाटर व दी प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया। जिसमें विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, एवं छानबे रिंकी कोल, सचिव, कृषि निदेशक, उप्र, निदेशक-राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद, निदेशक-उद्यान, आयुक्त, वाराणसी, प्रयागराज, एवं प्रभारी आयुक्त, जिलाधिकारी विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर, तीनों मण्डलों के मुख्य विकास अधिकारी, संयुक्त विकास आयुक्त, संयुक्त कृषि निदेशक, शिक्षा, सिंचाई, उद्यान, विद्युत, पशुपालन, रेशम, मत्स्य, सहकारिता, बैंक के मण्डल, जनपद स्तरीय अधिकारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं तीनों मण्डलों से 22 प्रगतिशील कृषक व लगभग 500 महिला, पुरूष कृषक तथा सहयोगी विभाग, कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया।
सर्वप्रथम तीनों मण्डलों के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा रबी की उत्पादकता को बढ़ाने हेतु वैज्ञानिक विधि से खेती करने एवं खेती में लागत कम करने तथा आय बढ़ाने हेतु विभिन्न विषयों पर कृषकों को विस्तृत जानकारी देते हुए कृषि में नवीन तकनीकी का उपयोग करने की सलाह दी गयी।
तीनों मण्डलों के उपस्थित मण्डलायुक्त यथा प्रयागराज मण्डल के विजय विश्वास पंत व वाराणसी मंडल के कौशल राज शर्मा व विन्ध्याचल के प्रभारी मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा अपने-अपने मण्डल से सम्बन्धित जनपदों की रबी की रणनीति को कृषि मंत्री जी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। तथा अर्जित उपलब्धियों से अवगत कराते हुए मण्डल में कृषि में आने वाली से भी समस्याओं से भी अवगत कराया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मंत्री सहित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये मण्डल के किसानो की समस्याओं व उनके सुझावों को मंत्री एवं सचिव, निदेशक कृषि विभाग को अवगत कराया गया तथा जनपद के फसल उत्पादकता के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी।
तीनों मण्डलों के उपस्थित 13 प्रगतिशील कृषकों द्वारा अपने-अपने जनपद की कृषि से सम्बन्धित समस्या, सुझाव को कृषि मंत्री, उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के समक्ष साझा किया गया। सचिव कृषि निदेशक द्वारा गोष्ठी में कृषकों द्वारा उठायी गयी समस्याओं के निराकरण के सन्दर्भ में बताया गया कि प्रधानमंत्री द्वारा एक पोर्टल का शुभारम्भ किया गया है, जिस पर कृषकों को कृषि से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं, गतिविधियों की जानकारी मिलती रहेगी तथा जिसके माध्यम से कृषकों द्वारा अपनी समस्याओं, सुझावों को भी पोर्टल पर अपलोड किया जा सकता है। तथा कृषि के अतिरिक्त मत्स्य पालन, पशुपालन, डेयरी, एफपीआ, उद्यान के बारे में भी कृषकों को विस्तृत जानकारी दी गयी। कृषि मंत्री द्वारा उपस्थित कृषकों को बताया गया कि पूरे प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में बीज, उर्वरक एवं रसायन उपलब्ध हैं कहीं किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है तथा कृषकों की समस्या को संज्ञान में लेते हुए मंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि ज्वार एवं बाजरा क्रय केन्दों के माध्यम से क्रय करने के लिए मंजूरी दे दी गयी है। जनपद के स्थानीय कृषकों द्वारा उत्पादित आदमचीनी चावल व ड्रैगन फूड से मंत्री को सम्मानित किया गया। कृषि मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शपथ ग्रहण करने के बाद यह कहा कि था हमारी सरकार के खजाने पर पहला हक यदि किसी है तो किसान, गरीब, मजदूर और अनुसूचित एवं जनजाति के लोगो के जीवन स्तर को बढ़ाने के लिये हैं। उन्होने कहा कि 10 वर्षो के भीतर उन्होने जो संकल्प लिया था उसे पूर्ण करते हुये दिखाया भी हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यकाल से आयोजित होने वाले कृषि गोष्ठियो में मंत्री व विभागो के वरिष्ठ अधिकारी जा रहे है जिससे सीधे किसानो की समस्या को सुनकर उनका निराकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि अब हमारे प्रदेश में किसानो यूरिया खाद व डीएवी आदि उरवरको लिये लाइन नहीं लगानी पड़ रही हैं आज सिचाई के लिये गांव में पर्याप्त बिजली उपलब्ध हो रही हैं। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में पूरे उत्तर प्रदेश के विभिन्न गोदामों और हमारे बड़े केन्द्रो पर 21 लाख 59 हजार मीट्रिक टन फर्टिलाइजर कल सांय तक उपलब्ध कराया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि आज प्रदेश में दो लाख अड़तालिस हजार मीट्रिक टन डीएपी, एक लाख अठानबे हजार मीट्रिक टन एनपीके, सत्तावन हजार मीट्रिक टन पोटास, तथा 14 लाख 51 हजार मीट्रिक टन यूरिया वर्तमान में उपलब्ध हैं।
उन्होने कहा कि प्रत्येक केन्द्रों से सुलभता से किसानो उरवरक मिल लाये यह योगी सरकार का प्रयास हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा सभी खादों पर मिलने वाली सब्सिडी को भी बढ़ाकर किसानो को काफी राहत दिया गया है। उन्होंने कहा कि तीनो मण्डलों के ज्वार बाजरा, मक्का की खरीद के लिये क्रय केन्द्रों की सहमति भी दे दी गयी हैं। उन्होने जिलाधिकारी तथा उनकी टीम को बधाई देते हुये कहा कि जनपद मीरजापुर में बाजरे की बहुत अच्छी खरीद की गयी हैं। इसके अतिरिक्त वाराणसी तथा अन्य मण्डलो में भी कुछ खरीद की गयी हैं। उन्होने कहा कि जो किसान फसल उत्पादित करेंगे उन सबको सरकार द्वारा क्रय किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में धान की खरीद अब तक की गयी है जिसके सापेक्ष साढ़े तीन हजार करोड़ का किसानों को भुगतान भी कर दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि आगे सरसो, दाल, चना और मसूर सहित अन्य फसलो की खरीद के लिये भी केन्द्र हमारी सरकार द्वारा आने वाले समय में किया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसानों के लिये पर्याप्त मात्रा में चना मसूर व अन्य रबी की फसलो के बीज भी उपलब्ध कराये गये हैं। उन्होने विकसित भारत की चर्चा करते हुये कहा कि अपने देश को दुनिया के सबसे विकसित भारत के रूप में 2047 तक खड़ा करेंगे। उन्होंने किसान सम्मान निधि के बारे में बताया कि किसानों को नियमानुसार उनके खाते में किसान सम्मान निधि की धनराशि भेजी जा रही हैं। मंत्री ने कहा कि प्रदेश के किसानो को दुनिया के बाजारों में निर्यात के रूप में खड़ा करने का हम सभी का संकल्प है इसमें कृषको को विशेष महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर श्रीलक्ष्मी वीएस, मुख्य विकास सोनभद्र सौरभ गंगवार, गाजीपुर सहित अन्य जनपदो के मुख्य विकास अधिकारी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का सफल संचालन राजेन्द्र तिवारी उर्फ लल्लू तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, लालगंज भरत लाल सरोज, चुनार न्यायिक विजय नारायण सिंह, डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ यादव, वाराणसी मण्डल के उप निदेशक कृषि डाॅ अशोक उपाध्याय, प्रयागराज के उप निदेशक कृषि, परियोजना निदेशक डीआरडी अजय प्रताप सिंह, उपायुक्त एनआरएलएम अन्य मिश्रा, उपायुक्त मनरेगा मो नफीस, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी मेवा राम, संयुक्त निदेशक कृषि विन्ध्याचल मण्डल, उप निदेशक कृषि विकेश पटेल, जिला कृषि अधिकारी अवधेश यादव, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिरी डाॅ राजेश, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी कृषकगण उपस्थित रहें।
Dec 15 2023, 19:29