गौशाला में निर्माण कार्य कराने के मामले में सदर तहसीलदार ने किया मौका मुआयना, जांचे प्रपत्र
ललितपुर। गुरूवार को मोहल्ला गांधीनगर नई बस्ती निवासी एक व्यक्ति कलेक्ट्रेट परिसर में परिवार समेत धरने पर बैठ गया। उसका आरोप है कि उसका पिता शिखरचंद्र जैन मोहल्ला नेहरूनगर स्थित एक जमींन में सह खातेदार है, उक्त जमीन का मामला न्यायालय में विचाराधीन है, जिस पर एक राजनैतिक व्यक्ति ने निर्माण कार्य शुरू दिया है।
जिसे रोके जाने के लिए वह परिवार समेत धरने पर बैठा है। मोहल्ला गांधीनगर नई बस्ती निवासी अनुराग जैन पुत्र शिखरचंद्र जैन गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर में परिवार सहित धरने पर बैठ गया। जहां उसने सपा जिलाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पिता नेहरूनगर स्थित एक जमींन में सह खातेदार है, जिसका मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है, जिस पर सपा जिलाध्यक्ष ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।
उसने मामले की जांच कराने की मांग की है।
क्या बोले सपा जिलाध्यक्ष
इस मामले में सपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि नेहरूनगर स्थित जमीन जिस पर वह गौशाला बनाए हुए हैं, यह जमीन 1988 में उन्होंने खरीदी थी। जिसकी रजिस्ट्री सहित अन्य दस्तावेज उनके पास है। जमीन की चौहद्दी भी है। पूर्व में विपक्षियों द्वारा न्यायालय में मामला दर्ज कराया गया था। जो वह खारिज हो चुका था। बीते कई सालों से कुछ लोग राजनैतिक तरीके से दबाव बनाकर परेशान कर अवैध रूप से धन की मांग करते चले आ रहे हैं। मांग पूरी न होते देख यह लोग तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। उन्होंने जांच में सहयोग करने की बात कही।
सदर तहसीलदार ने देखे प्रपत्र, किया मौका मुआयना
मोहल्ला गांधीनगर निवासी अनुराग जैन व उसका परिवार गुरुवार को नेहरू नगर स्थित उक्त जमीन के मामले को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गया। जिसका संज्ञान लेते हुए सदर तहसीलदार चंद्रकांत, सदर लेखपाल रवि पंथ सहित नेहरूनगर पुलिस चौकी इंचार्ज सपा जिलाध्यक्ष की गौशाला पहुंचे, जहां उन्होंने बारी बारी से प्रपत्रों की जांच की। साथ ही उन्होंने जांच होने तक निर्माण रोकने के लिए उन्हे निर्देशित किया है।
Dec 15 2023, 18:52