उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामीण क्षेत्र की तकनीकी समस्याओं एवं समाधान विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया
लखनऊ।Rural Technology Action Group (RuTAG) IIT, Delhi एवं उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में आज यहाँ उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, 8 तिलक मार्ग, लखनऊ स्थित सभागार में ग्रामीण क्षेत्र की तकनीकी समस्याओं एवं तकनीकी सहायता के माध्यम से उनका समाधान विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में IIT Delhi के मैकेनिकल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो रवि सहित IIT Delhi के 11 प्रोफेसर एवं 6 वरिष्ठ वैज्ञानिक सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, अरूण प्रकाश द्वारा की गयी।
कार्यशाला में ग्रामीण क्षेत्र की तकनीकी समस्याओं एवं उन्हें तकनीकी सहायता प्रदान करने पर विस्तृत चर्चा हुई। RuTAG मिशन में ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न तकनीकी समस्याओं को चिन्हित कर, रिसर्च कर तकनीकी सहायता निःशुल्क उपलब्ध करायी जाती है।
इस अवसर पर प्रो प्रमोद खाण्डेलकर ने बताया कि Rural Technology Action Group (RuTAG) कार्यक्रम की संकल्पना भारत सरकार द्वारा की गयी है, जिसकी गतिविधियों के संचालन एवं समन्वय का कार्य IIT Delhi को सौपा गया है। RuTAG क्षेत्रीय प्रौद्योगिकी आवश्यकताओं एवं जमीनी स्तर पर मौजूदा प्रौद्योगिकियों को अपनाने में आने वाली समस्याओं की पहचान करने के साथ ही स्थानीय परिस्थितियो के अनुरूप प्रौद्योगिकी को बेहतर बनाने के लिए कार्य करता है।
इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए RuTAG IIT Delhi सम्भावित तकनीकी समाधान विकसित करने के लिए स्थानीय भागीदारों और समस्याओं की पहचान करने के लिए विभिन्न राज्यों में नियमित कार्यषालाएं आयोजित कर रहा है, ताकि लोग नवीन तकनीको के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके और जागरूक हो सके।
कार्यक्रम में IIT Delhi के मैकेनिकल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो रवि, प्रो संगीता गुलाटी, प्रो0 ढाका, निदेशक KVIC नितेश धवन, नाबार्ड, सीमैप, एनबीआरआई के निदेशक के अतिरिक्त खादी बोर्ड के उद्यमी, कॉमन फैसिलिटी सेन्टर के प्रतिनिधि एवं बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी भी सम्मिलित हुए। कार्यशाला के सफल आयोजन में बोर्ड के RuTAG नोडल अधिकारी, राजीव त्यागी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Dec 15 2023, 18:47