राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का हुआ समापन, कार्यक्रम में पहुंची माध्यमिक शिक्षा मंत्री
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद।शहर के पारकर इण्टर कालिज में चल रही 51वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2023 का समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
समापन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री, माध्यमिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश सरकार गुलाब देवी पहुंची,जिनका स्वागत अनिल भूषण चतुर्वेदी, निदेषक, उ0प्र0 राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान एवं मनोज कुमार द्विवेदी, संयुक्त शिक्षा निदेषक, डा. अरूण कुमार दुबे, जिला विद्यालय निरीक्षक, बुद्वप्रिय सिंह, ए0डी0 (बेसिक), शमीम खानम, सह जिला विद्यालय निरीक्षक, अजीत कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, राकेष चन्द्र मौर्य वित्त एवं लेेखाधिकारी, बृजेष मैनसल प्रबंधक पारकर इण्टर कालिज, मेजर एस0के0नेथन, प्रधानाचार्य पारकर इण्टर कालिज, द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा मंत्री का स्वागत किया गया।
समापन कार्यक्रम में पहुंची माध्यमिक शिक्षा मंत्री के द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
राजकीय इण्टर कालिज, सैजनी नानकार रामपुर एवं स्वरूपी देवी मैमोरियल इण्टर कालिज, के छात्रों द्वारा मंत्री के आगमन पर अपने बैण्ड के माध्यम से स्वागत तथा पारकर इण्टर कालिज के एन0सी0सी0 कैडेट ने भी पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
स्वागत गीत स्वरूपी देवी मैमोरियल इण्टर कालिज की छात्राओं तथा समूह नृत्य श्री साई कन्या इण्टर कालिज की छात्राओं द्वारा सुन्दर एवं मनमोहक प्रस्तुति की गयी। डा0 नवनीत गोस्वामी एवं षिक्षिका पारूल वर्मा द्वारा पुष्प एवं रंगों की सुन्दर सुन्दर रंगोलियां द्वारा मनमोहक प्रदर्षन किया गया। मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान द्वारा विषयः समाज के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे महत्वपूर्ण विषय पर बाल वैज्ञानिक प्रदर्षनी आयोजित कर बाल वैज्ञानिकों में विज्ञान के प्रति लगाव एवं वैज्ञानिक सोच को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।
बाल वैज्ञानिक अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा के बल पर समाज को आवष्यक पहलूओं से रूबरू होने के साथ समाज उपयोगी उपकरण बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। सरकार की मंशा यह है कि प्रदेश का विकास चहुमुखी हो तथा प्रत्येक प्रतिभा का सम्मान हो। विशिष्ट अतिथि अनिल भूषण चतुर्वेदी,निदेशक ने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान उ0प्र0 वर्ष 1973 से इस प्रदर्षनी का आयोजन करता आ रहा है तथा हर वर्ष राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्षनी अलग - अलग मण्डलों में आयोजित की जाती है।
माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्षनी के विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन डा0 विषेष कुमार शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रवि कुमार, प्रीतम सिंह, मनोज प्रभाकर, अभिषेक राय सिंह, निषित बिजौय दास, अम्बरीष सिंह, क्लैमेंट शादमान, अविनाष अग्रवाल, अरविन्द शर्मा, फैसल मसरूर सिद्दीकी, मोनिशा मैसी, अंषुल मैसी, जितेन्द्र पाल सिंह, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह आजाद, संजय बी0 लाल, सरिता गुप्ता, विकास कान्त, सुरेन्द्र वर्मा, विषेष कुमार शर्मा आदि ने सहयोग किया।
Dec 15 2023, 18:42