*पोस्टमार्टम के दौरान महिला के शव से आंखें निकालने के मामले में सीएमओ डॉ. प्रदीप कुमार निलंबित*

लखनऊ। यूपी के बदायूं में पोस्टमार्टम के दौरान महिला के शव की आंखें निकालने के मामले में शुक्रवार को सीएमओ डॉ. प्रदीप कुमार वार्ष्णेय को निलंबित कर दिया गया। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है।

पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने महिला के परिवार वालों से पूरा मामला छिपाया था और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी आंखें गायब होने का जिक्र नहीं किया गया था। इस पर मृतका के भाई राजकुमार ने डॉक्टरों समेत पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने दोनों डॉक्टरों को जेल भेज दिया था।

यह मामला शासन तक पहुंच गया है। वहां से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी गई थी। इस संबंध में शुक्रवार को शासन स्तर से बड़ी कार्रवाई हुई। सीएमओ डॉ. प्रदीप कुमार वार्ष्णेय को निलंबित कर दिया गया। उन्हें महानिदेशक कार्यालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है। इस कार्रवाई से स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई है।

मुजरिया थाना क्षेत्र के ग्राम रसूला निवासी पूजा (20) ने फंदे से लटककर जान दे दी थी। सोमवार दोपहर उसके शव का पोस्टमार्टम कादरचौक सीएचसी के डॉ. मोहम्मद उवैस और जिला अस्पताल के क्षय रोग विभाग में तैनात डॉ. मोहम्मद आरिफ हुसैन के पैनल ने किया था। पोस्टमार्टम के बाद मायके वाले जब पूजा का शव लेकर घर पहुंचे। जब बॉडीबैग खोला गया तो पूजा के आंखें नहीं थीं। मायके वालों ने पोस्टमार्टम के दौरान आंखें निकाले जाने का आरोप लगाकर डीएम को प्रार्थना पत्र दिया था। इसके बाद दोबारा पोस्टमार्टम और जांच कराई गई।

*किशोरी से दुष्कर्म के मामले में भाजपा विधायक को पचीस साल की सजा*

लखनऊ । यूपी के सोनभद्र में दुद्धी सीट से भाजपा विधायक रामदुलार गोंड को किशोरी से दुष्कर्म मामले में सजा का एलान हो गया है। भाजपा विधायक रामदुलार गोंड को कोर्ट ने 25 साल की कैद तथा 10 लाख रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। बताया जा रहा है कि सजा सुनाते समय विधायक जज के सामने खूब गिड़गिड़ाया सजा कम करने के लिए। बोला बच्चों की पढ़ाई चल रही है, इसलिए कम सजा कर दीजिए। अर्थदंड की धनराशि पीड़िता को मिलेगी।किशोरी से दुष्कर्म के मामले में सोनभद्र की एमपी-एमएलए कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है। नवंबर 2014 में म्योरपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था और आठ सालों की लंबी सुनवाई के बाद फैसला आया है।

एमपी-एमएलए कोर्ट ने भाजपा विधायक रामदुलार गोंड के 25 वर्ष कैद और दस लाख रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। विधायक को किशोरी के साथ दुष्कर्म का दोषी पाया गया है। आठ साल तक चली लंबी कानूनी लड़ाई के बाद बृहस्पतिवार को कोर्ट ने फैसला सुनाया। एमपी-एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश एहसानुल्लाह खां ने अर्थदंड की समूची राशि पीड़िता को देने का आदेश दिया है। कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा और विधायक समर्थकों को तगड़ा झटका लगा है। आदेश के बाद रामदुलार गोंड की विधायकी जानी तय मानी जा रही है। विधायक के अधिवक्ता ने फैसले को उच्च अदालत में चुनौती देने की बात कही है।

किशोरी से दुष्कर्म के मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने 12 दिसंबर को भाजपा विधायक रामदुलार गोंड को दोषी करार दिया था। मंगलवार को सुनवाई के बाद एमपी-एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश एहसानुल्लाह खान ने सजा सुनाने के लिए 15 दिसंबर की तिथि निर्धारित की थी। एमपी-एमएलए कोर्ट से विधायक रामदुलार गोंड को सजा होने पर पीड़िता के भाई ने खुशी जाहिर की। सुनवाई के दौरान मंगलवार को आए पीड़िता के भाई जब इस संबंध में वार्ता की गई तो उनका कहना था कि अदालत के फैसले वे वह बेहद खुश है। नौ साल के संघर्ष के बाद आज उसे न्याय मिला है। बता दें कि पीड़िता के भाई की शिकायत पर ही नौ साल पहले रामदुलार गोंड के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था।

*डीजीपी निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत मिल रही भारी सफलता ,गोवध के मामलों में चालीस प्रतिशत आयी कमी*

लखनऊ।पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अपराध, अपराधियों एवं माफियाओं के विरूद्ध जीरो टॉलरेन्स नीति तथा अपराध की रोकथाम एवं अपराध होने पर उसके शीघ्र अनावरण एवं गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत यूपी पुलिस द्वारा समय-समय पर विभिन्न अभियान चलाये जा रहे हैं। जिसके तहत पुलिस को भारी सफलता मिल रही है। लगातार अभियान चलाने के फलस्वरूप गोवध के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है।

गोवध एवं गोतस्करी के अपराधों में प्रभावी नियन्त्रण के लिए वर्ष 2017 से अब तक पंजीकृत अभियोगों में संलिप्त अपराधियों का सत्यापन कराकर सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई किये जाने के लिए 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक 15 दिवसीय अभियान चलाया गया । जिसकी सफलता को देखते हुए पुनः 18 नवंबर से 28 नवंबर तक 10 दिवसीय अभियान चलाकर उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गयी। जिसके फलस्वरूप अपराधों में कमी आयी है।

गोवध में माह नवम्बर 2023 में नवम्बर 2022 की तुलना में 27 प्रतिशत की कमी आयी है। गोवध में माह नवम्बर 2023 में सितम्बर 2023 की तुलना में 38 प्रतिशत की कमी आयी है। गोवध में माह नवम्बर 2023 में अगस्त 2023 की तुलना में 40 प्रतिशत की कमी आयी है। इस प्रकार से देखा जाए तो अभियान के चलते गोवध के मामलों तेजी से कमी आ रही है। चूंकि गोवध रोकने के लिए डीजीपी के निर्देश पर लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।

गो तस्करी में माह नवम्बर 2023 में नवम्बर 2022 की तुलना में 10 प्रतिशत की कमी आयी है। गो तस्करी में माह नवम्बर 2023 में सितम्बर 2023 की तुलना में 42 प्रतिशत की कमी आयी है। गो तस्करी में माह नवम्बर 2023 में अगस्त 2023 की तुलना में 30 प्रतिशत की कमी आयी है।अभियान के सार्थक परिणाम प्राप्त हुये है। भविष्य में समय-समय पर अपराध नियत्रंण से सम्बन्धित अभियान चलाये जायेगें।

*बरेली की शिक्षिका नेहा असमत ने अपनाया हिंदू धर्म, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी से की शादी, मामला प्रकाश में आने के बाद बना चर्चा का विषय*

लखनऊ । बरेली की शिक्षिका नेहा असमत के हिंदू धर्म अपनाने के बाद उनकी मां रानी बेगम आगे आई हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें हिंदू धर्म से एतराज नहीं है, वह बेटी को साथ रखना चाहती हैं। वहीं, शिक्षिका के सहकर्मी मोहित की पत्नी और दो बच्चे होने की बात सामने आने से विवाह प्रमाणपत्र खारिज होने की भी बात सामने आ रही है। अब यह मामला प्रकाश में आने के बाद चर्चा का विषय बन गया है।

नेहा असमत 10 नवंबर को लापता हुई थीं। रानी बेगम ने नेहा के सहकर्मी मोहित सिंह पर शक जताकर बारादरी थाने में अपहरण की रिपोर्ट कराई थी। अब नेहा ने खुद के धर्म परिवर्तन करने और नाम नेहा सिंह रखने की बात सोशल मीडिया के जरिये प्रसारित की है। मां और रिश्तेदारों पर अधेड़ व्यक्ति से शादी करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया। कहा था कि जो अपनी पत्नी को तलाक देने के बाद उसका हलाला करा चुका था। उससे शादी करने के लिए दबाव बनाया गया। इसलिए उन्होंने घर छोड़ दिया। रानी बेगम ने कहा कि बड़ी बेटी की शादी के बाद नेहा ही उनका सहारा थी। वह काफी पढ़ी लिखी है।

दरअसल, बरेली से लापता निजी स्कूल की शिक्षिका नेहा असमत ने हिंदू धर्म अपना लिया। शिक्षिका ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन कर खुद के हिंदू धर्म अपनाने और नाम नेहा असमत से नेहा सिंह रखने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि तीन तलाक और हलाला से डरकर उन्होंने हिंदू धर्म अपनाया है। उन्होंने खुद और अपने सहकर्मी मोहित की जान का खतरा भी जताया।

नेहा की मां रानी बेगम ने 11 नवंबर को बारादरी थाने में उसके अपहरण की रिपोर्ट कराई थी। उन्होंने नेहा के सहकर्मी मोहित सिंह पर अपहरण का शक जताया था। बारादरी पुलिस नेहा की तलाश कर रही थी। अब सोशल मीडिया पर नेहा का उज्जैन मंदिर का फोटो वायरल हो रहा है। नेहा की ओर से एसएसपी दफ्तर में पत्र देकर बताया गया है कि उसके पिता असमत अली की मौत हो चुकी है। बहन, बहनोई और एक अन्य व्यक्ति मां के साथ मिलकर उसकी शादी ऐसे शख्स से करने का दबाव बना रहे थे जो अपनी पत्नी को तलाक देने के बाद उसका हलाला करा चुका था। उन्हें यह शादी पसंद नहीं थी। परिवार ने दबाव बनाया तो उन्होंने घर छोड़ दिया।

*सड़क सुरक्षा पखवाड़ा आज से शुरू ,डीजीपी के निर्देश पर पूरे 15 दिन तक प्रदेश भर में चलेगा अभियान*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश शासन के निदेशानुसार पुलिस महानिदेशक विजय कुमार के निर्देशन में शीत ऋतु में घने कोहरे व कम दृश्यता होने के कारण प्रदेश में संभावित सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं उनमें होने वाली मृतकों की संख्या में कमी लाये जाने के लिए समस्त कमिश्नरेट व जनपदों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित स्टेकहोल्डर्स के समन्वय से वाहन चालकों तथा आमजनमानस में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से 15 से 31दिसंबर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है।

उक्त क्रम में पब्लिक एड्रेस सिस्टम व सोशल मीडिया के माध्यम से आमजनमानस, बस,ट्रक,आॅटो, ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालकों को उनके यूनियन के पदाधिकारियों के माध्यम से, ट्रैक्टर ट्रलियों के पीछे रेट्रो रिफलेक्टिव टेप, बैंक लाइट,फॉग लाइट लगाने एवं हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाने, ड्रंकन ड्राइविंग, ओवरस्पीडिंग, रेड लाइट जम्पिंग, दोपहिया पर हेलमेट व मोबाइल फोन लगाने पर जोर दिया जाएगा। साथ ही चारपहिया पर सीटबेल्ट लगाने, व गलत दिशा में वाहन चलाना, वाहनों पर मॉडीफाइड साइलेन्सर, हूटर सायरन, प्रेशर हॉर्न व काली फिल्म का प्रयोग करना, प्रदेश के बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं को रैली के माध्यम से जागरूक किया जाना है।

तत्पश्चात यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध एवं आईटीएमएस, एक्सप्रेसवेज, नेशनल हाइवे, पर कैमरे व डिवाइस के माध्यम से प्रवर्तन की कार्रवाई किया जाना तथा ट्रैफिक व्यवस्था में लगे कर्मियों को इलेक्ट्रिानिक उपकरणों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। चूंकि ठंड के दौरान सड़क हादसे बढ़ जाते है। क्योंकि कुहासा पड़ने के कारण सड़क पर दिखाई नहीं पड़ता है। जिसके चलते हादसे की संभावना अधिक रहती है। इसी को देखते हुए पुलिस महकमा अभी से ही हादसों से निपटने के लिए सक्रिय हो गया है। इसीलिए डीजीपी के निर्देश पर शुक्रवार से सड़क सुरक्षा पखवाड़ा शुरू हो रहा है, जो पूरे पंद्रह दिन यानि 31 दिसंबर तक चलेगा।

*लखनऊ में ट्रैफिक पुलिस के साथ मारपीट करने वाले तीन गिरफ्तार*

लखनऊ। थाना इंदिरानगर पुलिस टीम द्वाराा यातायात व्यवस्था का संचालन करते हुए ट्रैफिक पुलिस के आरक्षी के साथ मारपीट करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि 13 दिसंबर को ट्रैफिक पुलिस के आरक्षी लोकेन्द्र सिंह यातायात व्यवस्था के लिए खुर्रमनगर चौराहा पर मौजूद थे। तभी अभियुक्त शुभम कुमार गौड़, पियूष गोश्वामी व अर्पित पाल अपनी कार से गलत दिशा से आ रहे थे।

इस दौरान ड्यूटी पर तैनात आरक्षी लोकेंद्र सिंह ने रोका तो इसी बात लेकर तीनों उनका कालर पकड़ कर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने और सरकारी काम में बाधा डालने लगे। तभी ट्रैफिक पुलिस के अन्य पुलिस कर्मी व चौकी खुर्रमनगर पर मौजूद चौकी प्रभारी इरशाद अहमद भी मौके पर पहुंच गए। अभियुक्तों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया परन्तु उत्तेजित होकर गाली गलौज करने पर उतर आये। मामला बढ़ते देख और पुलिस आ गयी और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुवार को इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

*छात्रा को भगाकर ले जाने वाला गिरफ्तार*

लखनऊ । थाना अलीगंज पुलिस टीम द्वारा नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त का नाम कैफ अंसारी पुत्र स्व. इदरीश अहमद निवासी ग्राम बिजनौर बक्शी वाला रोड बुखारा नियर महबुल्लापुर जूनियर हाईस्कूल थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर का रहने वाला है। अभियुक्त सिलाई का काम करता है।

प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार तिवारी द्वारा बताया गया कि 12 दिसंबर को मुकदमा दर्ज कराया गया कि उसकी बेटी को मो. कैफ अंसारी नाम लड़के द्वारा बहला फुसलाकर भगा लिया गया है। मामले को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए मुकदमा दर्ज करने के बाद लड़की की बरामदगी के लिए टीम गठित की गई। टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी थी कि मुखबिर की सूचना पर बुखारा नियर महबुल्लापुर जूनियर हाईस्कूल के पास से अपहृता की बरामदगी करते हुए अभियुक्त कैफ अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया।

काकोरी शहीद दिवस की 96वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाया गया शहीद दिवस

लखनऊ। आगामी 19 दिसम्बर 2023 को काकोरी शहीद दिवस की 96वी वर्षगांठ के अवसर पर शहीद स्मारक बाज नगर, हरदोई रोड पर शहीद दिवस के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक ज़िलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई।

 जिसमें उपजिलाधिकारी सदर अंकित शुक्ला, तहसीलदार सदर, विकास खण्ड अधिकारी काकोरी, पर्यटन विभाग के पदाधिकारियों और अन्य विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में उपस्थित स्वतंत्रता सेनानी आश्रित एवं सदस्य, शहीद स्मृति समिति, उदय खत्री द्वारा अवगत कराया गया कि हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के महान क्रांतिकारी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में जनपद लखनऊ के काकोरी कस्बे में भारतवर्ष के क्रांतिकारियों ने 9 अगस्त 1925 को 8 डाउन लखनऊ सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन में रखें अंग्रेजों के खजाने को लूटा था। 

बाद में ट्रेन के खजाने को लूटने वाले क्रांतिकारियों को अंग्रेज सरकार ने फांसी दे दी थी। उसी की याद में शहीद स्मृति समिति द्वारा 19 दिसंबर 2002 से शहीद दिवस के रूप में मनाया जा रहा है तथा जिला प्रशासन द्वारा वर्ष 2005 से सहयोग किया जा रहा है। शहीद स्मारक काकोरी पर प्रतिवर्ष 9 अगस्त एवं 19 दिसंबर को कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। 

ज़िलाधिकारी ने बताया कि 19 दिसम्बर 2023 को काकोरी शहीद दिवस के अवसर पर कार्यक्रम स्थल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और साथ ही अभिलेख प्रदर्शनी और विभिन्न विद्यालय और संस्थाओं द्वारा काकोरी शहीद स्मृति युवा मेले का भी आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद शहीद स्मारक में स्थापित पांचो शहीदों की मूर्तियों पर माल्यापर्ण किया जाएगा।

 आयोजन में मुख्यता राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम का गायन, काकोरी शहीदो का सक्षिप्त परिचय, उपस्थित प्रमुख प्रबुद्धजनों द्वारा श्रद्धांजलि, देश भक्ति गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी।

ज़िलाधिकारी ने बताया के यह एक वृहद आयोजन है जिसके लिए सभी अधिकारियों द्वारा समय से पहले अपने अपने कार्यो को समाप्त कर लिया जाए।

 ज़िलाधिकारी ने परिसर में टॉयलेट, बाथरूम, साफ सफाई, चूने का छिड़काव, एप्रोच रोड की सफाई व स्मारक में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही नगर निगम को पेयजल टैंकरों की व्यवस्था तथा चिकित्सा विभाग को परिसर में एम्बुलेंस और चिकित्सा कैम्प की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

एके शर्मा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में लाभार्थियों को योजनाओं से किया लाभान्वित

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि हमारा देश माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2047 तक विकसित भारत बन जायेगा। मोदी ने देश को विकसित राष्ट्र बनाने की शुरूआत कर दी है और इसके लिए गरीबों, वंचितों, समाज के सबसे पिछड़े व हासिये पर रहने वाले लोगों को सुविधा सम्पन्न बनाने की शुरूआत की गयी है।

इसके लिए उन्हें सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के प्रदान किया जा रहा है। मोदी के संकल्पों को साकार करने के लिए ही उनकी प्रेरणा से देशभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत 15 नवम्बर, 2023 से की गयी और यह 26 जनवरी, 2024 तक देश के कोने-कोने में करोड़ों लोगों तक पहुंचेगी तथा देशवासियों में राष्ट्रप्रेम, देशभक्ति, संस्कृति एवं शहीदों के प्रति श्रद्धाभाव के साथ आपसी भाईचारा का संचार करेगी।

साथ ही गरीबों, वंचितों एवं पीड़ितों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी प्रदान करने का प्रयास किया जायेगा। मोदी की नीतियों से देश व प्रदेश में परिवर्तन की बयार चल रही है। साथ ही गरीबों, वंचितों के जीवन में बदलाव भी आ रहा है।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा वृहस्पतिवार को लखनऊ के रामलीला मैदान मड़ियांव, जानकीपुरम प्रथम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहुंचने पर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी जी अखण्ड भारत की परिकल्पना को साकार कर रहे और उनके नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर बन रहा है। पूर्वांचल के राज्यों में विदेशी घुसपैठ से समस्या थी जिसका समाधान हुआ।

कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में भी देश में दवाईयों, वैक्सीन किट, मास्क आदि को बनाकर आत्मनिर्भर बना। यहॉ तक कि अपने देश की बनी कोरोना की दवा को अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी ली थी। कभी सैनिकों के साजो सामान, यूनिफार्म, जूते, चश्मा, टार्च आदि विदेशों से आता था आज देश में ही बनाया जा रहा है।

एके शर्मा ने कहा कि लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी न होने से पात्र लोग इसका लाभ नहीं ले पाते। ऐसे लोगों को जानकारी देने और उन्हें लाभान्वित करने के लिए ही मोदी जी के संकल्प से ही विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गयी है। जिसमें घर-घर जाकर योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और पात्रों को राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना, आवास आदि से लाभान्वित भी किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री जी ने गरीबों के जीवन में बदलाव लाने का संकल्प लिया और 05 वर्ष मुफ्त अनाज देने की गारण्टी ली है। इसके पहले फूड कारपोरेशन आफ इंडिया के गोदामों में लाखों मीट्रिक टन अनाज सड़ जाता था लेकिन गरीब तक नहीं पहुंचता था। एक वर्ष में इतना अनाज सड़ जाता था कि इससे हम बिहार व पूर्वोत्तर के राज्यों को एक वर्ष तक तथा उप्र राज्य को छः माह तक खाना खिला सकते थे।

लेकिन मोदी जी ने गरीबों को भरपेट भोजन दिया। विकसित भारत बनाने का यह उनका पहला कदम है। आने वाली पीढ़ियों को बेहतर सुविधायें और स्वच्छ वातावरण मिले मोदी जी ऐसा विकसित भारत बनाना चाहते हैं, यही है विकसित भारत की संकल्प यात्रा का उद्देश्य।

नगर विकास मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने देश को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में पहुंचाने के लिए बिना किसी भेदभाव, जातिवाद के सबका साथ, सबका विकास को पूरा कर रहे। देश की वैश्विक छवि बदली है देशवासियों का विश्व में सम्मान बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि देश में 75 वर्षों के शासनकाल में विकसित भारत की गारण्टी सिर्फ मोदी जी ने दी है। देश में चारो ओर खुशहाली और विकास का माहौल है। विपक्षी तो सिर्फ अपने परिवारों का ही भरण-पोषण करने के लिए राजनीति कर रहे हैं।

मोदी जी ने परिवारवाद की इस राजनीति को खत्म कर रहे अभी तीन प्रदेशों में मुख्यमंत्री बनाये गये, जिनके बारे में पहले से कोई नहीं जानता था कि वे मुख्यमंत्री बनेंगे।

एके शर्मा ने कहा कि समाजवादियों के समय में प्रदेश में बोया गया बबूल अब कांटे की तरह चुभ रहा है। बबूल का मतलब महंगी दामों में बिजली खरीदने का किया गया अनुबंध, नौकरियों में भाई भतीजावाद व योग्यता की कद्र न करना, कार्मिकों के भविष्य निधि का घोटाला आदि से मतलब है।

मंत्री ने संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 10 लाभार्थियों को स्वीकृत प्रमाण पत्र दिये। जिसमें मनीष वर्मा, कृपाशंकर मिश्रा, अनुज मिश्रा, प्रीति, मीरा, रामचरन गौतम, गीता गौतम, कमला, श्रवण, उमेश कश्यप हैं।

इसी प्रकार पीएम स्वनिधि योजना के तहत 10 लाभार्थियों को 2.60 लाख रूपये का ऋण के चेक दिये, जिसमें नीलिमा माथुर, शीला सिंह, शशि पाण्डेय, मोहनी राजपूत, उपेन्द्र यादव, गायत्री गोस्वामी, हर्षित शुक्ला, अमित कुमार मिश्र, जावेद, विनीता को 10 हजार से 50 हजार रूपये तक के विभिन्न बैंकों के चेक दिये गये। साथ ही उज्जवला योजना के तहत 05 लाभार्थियों को गैस सिलेण्डर और चूल्हा भी वितरित किया गया।

मंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को देश को आत्मनिर्भर व विकसित राष्ट्र बनाने, देश की संस्कृति विरासत पर गर्व करने तथा देश के शहीदों व सैनिकों का सम्मान करने, देश के प्रति प्रेम व देश की एकता, अखण्डता को बनाये रखने के साथ अच्छे नागरिक बनने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, महिला मोर्चा मण्डल की अध्यक्ष दिव्यांशी शुक्ला, क्षेत्रीय पार्षद नीशा तिवारी, मण्डल अध्यक्ष राकेश पाण्डेय सहित हजारों की संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

15 से 18 दिसम्बर तक गोरखपुर वाराणसी तथा सोनभद्र के दौरे पर रहेंगे पर्यटन मंत्री :जयवीर सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री एवं प्रभारी मंत्री वाराणसी जयवीर सिंह 15 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक वाराणसी, गोरखपुर तथा सोनभद्र के भ्रमण पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन मंत्री कल गोरखपुर में होटल कोर्टयार्ड बाई मैरियट के शुभारम्भ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ शामिल होंगे।

अगले दिन 16 दिसम्बर को हिन्दुवारी के पास ग्राम गेंगुआर, रॉबर्टगंज सोनभद्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद मऊ कलाग्राम तहसील सदर रॉबर्टसगंज सोनभद्र में पर्यटन विभाग की भूमि पर प्रस्तावित टेन्ट सिटी का निरीक्षण करेंगे।

इसके बाद धंधरौल डैम, तहसील सदर रॉबर्टगंज को पर्यटन के उद्देश्य से विकसित करने के लिए निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सलखन फासिल्स पार्क का भी भ्रमण करेंगे। जयवीर सिंह शाम को अबाड़ी पिकनिक स्पॉट तहसील ओबरा सोनभद्र में अबारी पिकनिक स्पॉट का निरीक्षण करेंगे।

इसके उपरान्त हाथी नाला बायोडावर्सिटी हॉट स्पॉट के भी निरीक्षण का कार्यक्रम है। भ्रमण यात्रा के अंतिम चरण में अगले दिन रविवार को जनपद वाराणसी में प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे और 18 दिसम्बर को दोपहर तक लखनऊ वापस आयेंगे।