Ranchi

Dec 15 2023, 16:28

सांसद निशिकांत दुबे पर दर्ज आचारसहिंता के तहत मामले को निरस्त करने संबंधी याचिका पर हाईकोर्ट आज हुई सुनवाई,अगली सुनवाई, 12 जनवरी को

मधुपुर उपचुनाव में सांसद निशिकांत दुबे पर गलत बयानबाजी और ट्वीट को लेकर दर्ज चार प्राथमिकी को निरस्त करने के लिए हाईकोर्ट में दाखिलह याचिका पर आज सुनवाई हुई। इस मामले में महाधिवक्ता राजीव रंजन ने चुनाव के समय 6 मांग की।

जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की कोर्ट ने मामले में राज्य सरकार को शपथ पत्र दाखिल करने के लिए समय प्रदान करते हुए मामले की अगली सुनवाई 12 जनवरी, 2024 निर्धारित की है।

देवघर टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी

कोर्ट ने अगली सुनवाई तक इन सभी चार मामलों में निशिकांत दुबे के खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक जारी रखी है। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता प्रशांत पल्लव और पार्थ जालान ( ने पैरवी की।

उल्लेखनीय है कि निशिकांत दुबे पर गलत ट्वीट करने एवं बयानबाजी को लेकर देवघर टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। याचिका में याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया है कि घटना के छह माह के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है। मधुपुर उप चुनाव के दौरान कि निशिकांत दुबे पर कुल चार प्राथमिकी के अलग-अलग थानों में की गई थी।

Ranchi

Dec 15 2023, 15:22

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां बरामद रुपये को लेकर जमशेदपुर निवासी दानयाल दानिश ने की हाईकोर्ट में याचिका दायर

रांची। कांग्रेस सांसद धीरज साहू से संबंधित अलग-अलग कंपनियों और उनके ठिकानों से बरामद लगभग 500 करोड़ रुपये की बरामदगी का मामला झारखंड हाई कोर्ट तक पहुंच गया।

जमशेदपुर के रहने वाले दानयाल दानिश ने इस मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी सीबीआई और ईडी से करवाने के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

उन्होंने गुरुवार को हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है।

जनहित याचिका में कहा गया है कि एक सांसद के ठिकानों से इतनी बड़ी नकदी का पकड़ा जाना एक गंभीर मामला है और इससे यह स्पष्ट रूप से प्रतीत होता है कि यह आर्थिक अपराध है। यह पैसा कहां से आया और इस पैसे में किसका-किसका हिस्सा है, यह जांच का विषय है। इसलिए पूरे मामले की जांच सीबीआई और ईडी से करायी जानी चाहिए।

बता दें कि, आयकर की टीम ने गत छह दिसंबर को धीरज साहू से संबंधित कई ठिकानों पर छापेमारी कर रुपये से भरी 30 अलमारी बरामद की थी। उस दिन से नोटों की गिनती जारी है।

Ranchi

Dec 15 2023, 14:56

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरु : सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए


संसद की सुरक्षा में हुई चूक के बाद झारखंड में भी होने वाले विधानसभा शीतकालीन सत्र को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र की शुरुआत आज 15 दिसंबर से शुरू हो गई है। झारखंड विधानसभा में सुरक्षा की दृष्टिकोन से चाक चोबंद व्यवस्था की गई है प्रवेश कर रहे लोगों की सुरक्षा जांच के साथ-साथ हर वस्तुओं की जांच की जा रही है। बगैर अधिकृत पास के विधानसभा परिसर और सदन के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है। झारखंड विधानसभा में तैनात सुरक्षाकर्मी एवं प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा को लेकर पैनी नजर बनाए हुए हैं।विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने भी संसद की सुरक्षा में हुई चूक को देखते झारखंड विधानसभा में भी विशेष सुरक्षा के इंतजाम करने को कहा है।

वही प्रवेश हो रहे वाहनों की भी जांच सुरक्षा कर्मियों द्वारा की जा रही है। साथ ही मेटल डिटेक्टर के साथ सुरक्षाकर्मी जांच में लगे हुए हैं देखा जाए तो सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं।

Ranchi

Dec 15 2023, 14:55

राँची: आज झरखंड विधान सभा का शीतकालीन सत्र के बाद होगी कैबिनेट की बैठक, कई अहम फैसले पर होगा निर्णय

राँची: (डेस्क )आज शुक्रवार को झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया।आज के सत्र समाप्त होने के बाद शाम को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की एक बैठक प्रोजेक्ट भवन में होगी।

इस कैबिनेट की मीटिंग में कई अहम फैसला लिए जा सकते हैं। नियुक्ति में स्थानीय नीति में संशोधन की स्वीकृति भी मिल सकती है। फिर इसे विधानसभा में लाया जाएगा और पास करा कर राज्यपाल को भेजा जाएगा।

688 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भी मंजूर किया जा सकता है

झारखंड औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति 2021 में आंशिक संशोधन संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृति दी जा सकती है।

बोकारो में 500 बेड के नए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के लिए 688 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भी मंजूर किया जा सकता है।

ऐसा समझा जा रहा है कि गुमला नगर परिषद अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना के लिए 123 करोड़, बंशीधरनगर पंचायत अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना के लिए 102 करोड़ और दुमका में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 172 करोड़ रुपए की प्रशासनिक मंजूरी दी जा सकती है।

कटारी बागान में नामकुम-रांची स्टेशन के बीच रेलवे ओवर ब्रिज और सड़क संबंधी प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।

Ranchi

Dec 14 2023, 16:36

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र को लेकर हुई बैठक : पक्ष और विपक्ष होंगे आमने-सामने


रांची: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है जो 21 दिसंबर तक चलेगा। जिसे लेकर झारखंड विधानसभा में आज विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विधायक दल के नेता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ विपक्ष के नेता अमर बावरी भी सम्मिलित हुए। पंचम झारखण्ड विधानसभा का शीतकालीन सत्र के सुचारू रूप से संचालन हेतु विचार-विमर्श किया गया।

बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमें उम्मीद है शीतकालीन सत्र सुचारू रूप से चलेगा। सदन को नेता प्रतिपक्ष भी मिल गया है। लोकतंत्र का सबसे मजबूत, सबसे बड़ा मंदिर में आम जनों से जुड़ी बाते हो। सरकार हर विषय पर जवाब देने के लिए तैयार है।

वहीं विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने कहा सदन को चलाने की जिम्मेदारी सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सदन सुचारू रुप से चलेगा।

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी के अनुसार सत्ता पक्ष को पूरी तरह घेरने की तैयारी में लग गई है। उन्होंने कहा कि सदन में हम कांग्रेस सांसद धीरज साहू का मामला उठाएंगे, धनबाद जेल में हत्या का मामला भी उठेगा, राज्य की गिरती कानून व्यवस्था पर सरकार से जवाब मांगेंगे।

हालांकि सबसे बड़ी बात यह रही कि बीते दिनों हुए संसद में भारी चूक को देखते हुए विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सुरक्षा को लेकर कोई घटना ना हो इस पर खासा ध्यान रखने की बात सभी ने की और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।

Ranchi

Dec 14 2023, 16:12

आजसू पार्टी ने अपने केंद्रीय पदाधिकारियों के नामों की आज सूची जारी की।


आजसू पार्टी ने अपने केंद्रीय पदाधिकारियों के नामों की घोषणा कर दी है. केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो की सहमति के बाद बुधवार को सूची जारी की गयी है. 

केंद्रीय कमेटी में वरीय उपाध्यक्ष के रूप सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को रखा गया है. वहीं प्रधान महासचिव पूर्व विधायक रामचंद्र सहिस बनाये गये हैं. केंद्रीय पदाधिकारियों के चयन में राज्य के हर जाति, धर्म, क्षेत्र का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया है. अब जल्द ही केंद्रीय कमेटी की बैठक होगी. इसमें सारे नये पदाधिकारी शपथ लेंगे. फिर पार्टी का भावी कार्यक्रम तय होगा.

किन्हें क्या पद मिला : वरीय उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश चौधरी, उपाध्यक्ष उमाकांत रजक, हसन अंसारी, सुप्रीति मुर्मू, अकील अख्तर और कुशवाहा शिवपूजन मेहता. प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस, महासचिव लंबोदर महतो, राजेंद्र मेहता, सुनीता चौधरी, रौशन लाल चौधरी, हरेलाल महतो, रवि शंकर मौर्या, खालिद खलील, उमेश सिंह भोगता सहित 34. संगठन सचिव-एस अली और जयपाल सिंह, सचिव गुड्डू यादव, सुनील महतो, भरत काशी, नंदलाल बिरवा, सुशील महतो, मंगल सोरेन, बबिता कुमारी, नमन ठाकुर, पारसनाथ उरांव सहित 134. मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, प्रवक्ता विकास राणा, सुधीर यादव, मनोज सिंह. कोषाध्यक्ष नंदू पटेल, सह कोषाध्यक्ष विमल बुधिया व मुख्य प्रशिक्षक संजय बसु मल्लिक.

Ranchi

Dec 14 2023, 14:35

आज सीएम हेमंत सोरेन ने दी जामताड़ा को 634.30 करोड़ के योजनाओं की सौगात


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को जामताड़ा जिले को 634.30 करोड़ रुपए की सौगात दी.

 कुल 92 योजनाओं का तोहफा दिया. उन्होंने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 26,126 लाभुकों के बीच 18,211.5 लाख रुपए की परिसंपत्ति का वितरण भी किया.

Ranchi

Dec 14 2023, 14:32

झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की ज़मानत पर अब आठ जनवरी को होगी सुनवाई होगी

झारखंड की निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की जमानत पर अब आठ जनवरी को सुनवाई होगी. मनी लाउंडरिंग मामले में बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद हियरिंग की नई तारीख तय की गई. मनी लाउंडरिंग मामले में पूजा सिंघल जेल में बंद हैं.

Ranchi

Dec 14 2023, 14:25

विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने की विधायक दल के नेताओं के साथ बैठक


झारखंड विधानसभा के स्पीकर कक्ष में विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो की अध्यक्षता में विधायक दल के नेताओं की बैठक हुई.

 बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए. संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक विनोद सिंह एवं विधायक लंबोदर महतो उपस्थित थे.

Ranchi

Dec 14 2023, 14:07

यदि प्रभु से सच्चा प्यार है तो पवित्रता का बीड़ा उठाना चाहिए: ब्रह्मकुमारी


राँची : यदि प्रभु से सच्चा प्यार है तो पवित्रता का बीड़ा उठाना चाहिए. ये उद्गार आज यहां चौधरी बगान हरमू रोड ब्रह्माकुमारी केन्द्र में राखी महोत्सव का शुभारंभ करते हुए मेजर जनरल मनोज कुमार (अ०प्रा० ) ने अभिव्यक्त किए. 

उन्होंने कहा कि राखी भी कुछ धागों की ही बनी होती है लेकिन उनके पीछे जो भाव भरा हुआ होता है वह ही जीवन को ऊंचा बनाता है. कार्यक्रम में उपस्थित डॉ रीना सेनगुप्ता ने कहा कि बांधे तो ऐसा रक्षाबन्धन बांधे जिससे स्वर्ग का स्वराज्य मिल जाए. दूसरों के साथ अपने लेन-देन कर्म खाते पर ध्यान दें.

 राखी का आध्यात्मिक अर्थ बताते हुए ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने कहा कि राखी स्थूल तन की रक्षा ही नहीं बल्कि आपदाओं, सतित्व, माया के बन्धन व काल के पंजे से रक्षा का प्रतीक है.