नगर निगम के विकास कार्यों में गुणवत्ता के आधार पर लाभुक जनता का जीते विश्वास:महापौर

बेतिया : नगर निगम के विभिन्न वार्डों के लिए स्वीकृत 75.17 लाख की 12 विकास योजनाओं के कार्यादेश का वितरण महापौर गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा समारोह पूर्वक किया गया। 

नगर निगम के तीन कनीय अभियंताओं यथा सुजय सुमन, मोहम्मद कयूम और रितेश देवगन के हाथों पीसीसी नाला, आरसीसी सड़क आदि के निर्माण की विभिन्न योजनाओं का कार्यादेश बांटने से पहले महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि नगर निगम के विकास कार्यों में उत्तम गुणवत्ता के आधार पर लाभुक जनता का विश्वास जीतना सबसे जरूरी है। 

उन्होंने इसके लिए स्थानीय नगर पार्षदगण के साथ वार्डों के जागरूक जनता जनार्दन से योजनाओं में गुणवत्ता की सही से निगरानी का आह्वान किया। 

बंटे कार्यादेश के बाबत उन्होंने बताया कि वार्ड - 37 में गोड़वा टोला में 6.71 लाख से उमेश साह के घर से विपिन साह के घर तक नाला निर्माण कार्य, वार्ड-34 में गोनौली में पारस पटेल के घर से संयोग पटेल के घर तक में 7.49.लाख की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य शामिल है। 

इसी प्रकार वार्ड 24 में कुल 9.92 लाख की लागत से मीस्टर जी के घर से जरीना रजा के घर तक आरसीसी नाला एवं सड़क निर्माण तथा बदरुद्दीन इस्लाम के घर से संतोष सिंह के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण के साथ मुकेश के घर से बदरुल इस्लाम के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य शामिल है। 

वही वार्ड 23 में 8.26 लाख की लागत से सागर पोखरा परिसर के समीप शिव मंदिर के उत्तरी बाउन्ड्री से किशोरी प्रसाद के घर तक सड़क निर्माण कार्य शामिल है। 

इसी प्रकार वार्ड 11 में आसिन मियां के घर से नसीम अख्तर के घर तक 5.44 लाख से सड़क निर्माण कार्य एवं जैबुन नेशा के घर से विनोद चौधरी के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण का कार्यादेश सौंपा गया है। वार्ड 7 में 4.03 लाख से आंध्रा बैंक के पीछे रवि गुप्ता के घर से मुख्य सड़क शत्रुधन प्रसाद गली का पीसीसी सड़क एवं नाला उच्चीकरण कार्य शामिल है। 

वही वार्ड 05 में 8.86 लाख की लागत से गीता चौधरी के घर से आमना मस्जिद तक सड़क निर्माण कार्य को स्वीकृति मिली है। वार्ड 6 में 8.17 लाख की लागत से विनय वर्मा के घर से अरुण श्रीवास्तव के घर होते हुए शिव मंदिर तक सड़क निर्माण कार्य शामिल है। वही वार्ड 30 में 4.15 लाख से भिखारी यादव के घर के सामने से मेन रोड तक नाला निर्माण कार्य शामिल है। 

वार्ड-28 में 2.65 लाख से चुन्नु मिश्रा के घर से अलोक झा जी के घर तक सड़क निर्माण कार्य, वार्ड -43 में 5.84 लाख से रानी पकड़ी बरवा घाट में इदरिश मिया के घोटा जी के घर भाया महेंद्र शर्मा जी के घर से रमेश पटेल जी के घर तक नाला निर्माण कार्य शामिल है। वार्ड -29 में बानुछापर में 3.65 लाख से ललित शर्मा के घर से ललिता देवी जी के घर भाया अरुण महतो के घर तक नाला निर्माण कार्य शामिल है।

जनता की समस्याओं का निदान और समाधान पार्षदगण के साथ हम सबकी जिम्मेदारी:गरिमा

बेतिया। नगर निगम में वार्ड 36 के बरवत परसाईन में महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने गुरूवार को स्थानीय नगर पार्षद राज किशोर महतो द्वारा खुद के खर्च पर निर्मित वार्ड कार्यालय का नगर आयुक्त शंभू कुमार और अधिसंख्य नगर पार्षदगण की मौजूदगी में समारोह पूर्वक उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपने व्यक्तिगत खर्च पर पार्षदगण के द्वारा वार्ड स्तर पर कार्यालय खोलने की शुरुआत बहुत स्वागत योग्य कार्य है।

महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा इस मौके पर कहा कि ऐसा कार्य जनता जनार्दन के लिए बहुत उपयोगी होगा। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का निदान और समाधान पार्षदगण के साथ हम सबकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।

सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के लिए अब वार्ड में ही कार्यालय खुल जाने से वार्ड के नागरिकों को आसानी होगी। वही नगर आयुक्त शंभू कुमार ने कहा कि सरकारी तौर पर वार्ड कार्यालय खोलने में अनेक तकनीकी समस्याओं को लेकर वार्ड 36 के माननीय पार्षद द्वारा खरमास के पहले इस इस शुभ कार्य की शुरुआत का स्वागत सबको करना चाहिए। मौके पर पार्षद शैलेश कुमार, इंद्रजीत यादव, रोहित सिकरिया, कुणाल राज श्रॉफ, नवनीत कुमार, नंदलाल प्रसाद, पार्षद प्रतिनिधि शत्रुघन कुमार, संदीप कुमार, आजाद हुसैन, प्रकाश कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

*दोहरी हत्याकांड काराधीन बंदी को कोर्ट ने दिया दोषी करार, 15 दिसंबर सजा की तिथि की मुकर्रर*

औरंगाबाद : आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे सात सुनील कुमार सिंह ने पोथु थाना कांड संख्या -31/07 में निर्णय पर सुनवाई करते हुए काराधीन बंदी अभियुक्त शम्भू शर्मा इंटवा पोथु को दोहरी हत्याकांड का दोषी ठहराया है। 

एपीपी इंद्रदेव यादव ने बताया कि सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई के तिथि -15/12/23 निर्धारित किया गया है तथा अन्य दो अभियुक्त को रवि पांडे और श्रीकांत पांडे पिसाय खुदवा को साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त किया है।

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि प्राथमिकी सूचक रामश्लोक शर्मा इंटवा पोथु ने प्राथमिकी 18/09/2007 को दर्ज कराई थी। जिसमें कहा था कि 17/09/2007 को खेत से काम कर संध्या अपने घर इंटवा लौट रहे दो सहोदर भाई योगेन्द्र सिंह और जय गोविन्द सिंह को बंदूक और घातक हथियार से लैस होकर अभियुक्तों ने पकड़ कर पिटाई की। 

हल्ला सुन हम लोग जुटे तो हथियार से लैस अभियुक्तों ने पीछा किया, तो भाग कर घर में छुप कर जान बचाई। अभियुक्तों ने चार बार फायरिंग किया था सुबह खेत में दोनों भाई का लाश बरामद किया गया था।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

SSB 44वीं वाहिनी नरकटियागंज द्वारा मुफ्त मानव एंव पशु चिकित्सा शिविर कार्यक्रम का किया गया आयोजन

नरकटियागंज : नागरिक कल्याण कार्यक्रम (CAP-2023) के तहत 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज के द्वारा मुफ्त मानव चिकित्सा शिविर एवं मुफ्त पशु चिकित्सा शिविर कार्यक्रम का आयोजन कर मुफ्त परिक्षण मुफ्त दवाओं का वितरण किया गया| 

जिसमें VCA कार्यक्रम के अंतर्गत सीमा चौकी में अहीर सिसवा व कटवा गाँव के पशु स्वामी-132 व पशु-503 तथा MCA कार्यक्रम के अंतर्गत सीमा चौकी बलबल में बलबल गांव की 30-महिला, 15-पुरुष तथा 10-बच्चे कुल-55 व्यक्तियों ने लाभ उठाया| 

कार्यक्रम के दौरान कमानडेंट मेडिकल डॉ. अनूप कुमार एवं कमानडेंट मेडिकल पशु डॉ. गुरविंदर जीत सिंह सहीत समवाय प्रभारी अन्य बल कार्मिक तथा भारी संख्या मे ग्रामवासी मौजूद रहेl

नगर के समीपवर्ती बैरिया रोड में स्थित खिरीयाघाट में 'बिहार कंप्यूटर एकेडमी' का महापौर ने किया उद्घाटन

बेतिया: बैरिया रोड में स्थित खिरीयाघाट मुहल्ले में सोमवार को बिहार कंप्यूटर एकेडमी का उद्घाटन नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया द्वारा किया गाया।इससे पूर्व प्रतिष्ठान के निदेशक अभिषेक कुमार और उनके अन्य सहयोगियों के द्वारा समारोह की मुख्य अतिथि गरिमा देवी सिकारिया को अंग वस्त्र और बुके भेंट कर सम्मानित किया गया। 

वही समारोह के मौके पर आमंत्रित दर्जनों विद्यार्थियों और अभिभावकगण को संबोधित करते हुए महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि आज विकासशील दौर में कम्प्यूटर शिक्षा प्रत्येक युवा विद्यार्थियों के लिए बहुत ज़रूरी है। वर्त्तमान को जरूरत को ध्यान में रखते हुए कम्प्यूटर का ज्ञान सबके लिए बहुत आवश्यक है। इसलिए अधिक से अधिक विद्यार्थी को अनिवार्यता के साथ कम्प्यूटर सीखना ही चाहिए। 

इसके आधार पर आज दौर में सरकारी और गवर्नमेंट सेक्टर की नौकरी ही नहीं बल्कि स्वरोजगार की भी संभावनाएं चारगुना बढ़ जाएंगी।

नगर निगम के वार्ड 26 और 46 में नगर आयुक्त व पार्षदगण के साथ महापौर ने किया 23.40 लाख की लागत वाली योजनाओं का उद्घाटन

बेतिया: नगर के वार्ड 26 अंतर्गत ब्लॉक रोड में शिवजी प्रसाद के घर से ब्लॉक गेट तक की सड़क के किनारे कुल करीब 14.39 लाख की लागत वाले आरसीसी नाला का उद्घाटन महापौर गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर नगर आयुक्त शंभू कुमार, स्थानीय वार्ड पार्षद सुशील कुमार गुप्ता, पार्षद साजन कुमार, पार्षद प्रतिनिधि आजाद अहमद, प्रकाश कुमार, साइट इंचार्ज कनीय अभियंता मनीष कुमार की उपस्थिति रही।

 इससे पूर्व महापौर श्रीमती सिकारिया द्वारा वार्ड 46 में का उदघाटन की मेयर गरिमा देवी सिकारिया द्वारा 7.16 लाख से निर्मित शेखौना मठ नवका टोला में पुल के साथ नव निर्मित पीसीसी रोड का उदघाटन तथा वार्ड 46 के ही गिधौरा में 1.85 लाख से बने पेबर ब्लॉक रोड का उदघाटन स्थानीय पार्षद मुन्ना राय के साथ किया गया। इस मौके पर महापौर ने कहा कि नगर निगम में जारी विकास योजनाओं को पूरा करने में गुणवत्ता और समयबद्धता अनिवार्य होनी चाहिए। 

हमारे स्थानीय पार्षदगण के साथ जागरूक जनता को भी इसमें अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी और भागीदारी निभाना बहुत जरूरी है। इस मौके पर भी नगर आयुक्त शम्भू कुमार के साथ क्षेत्र के प्रभारी जेई मनीष कुमार और भारी संख्या में साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण नागरिकों का मूल अधिकार" विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

बेतिया: आज दिनांक 10 दिसंबर 2023 को मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा की 76 वीं वर्षगांठ के अवसर पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन, मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा ऐतिहासिक शहीद स्मारक के प्रांगण में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता , वरिष्ठ पत्रकार सह संस्थापक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट डॉ अमानुल हक, शाहीन परवीन संयोजक पश्चिम चंपारण कला मंच ने स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण, पर्यावरण संरक्षण ,जलवायु परिवर्तन की रोकथाम, घरेलू हिंसा की रोकथाम, बाल विवाह उन्मूलन, एवं विभिन्न मानव अधिकारों की रक्षा के लिए संकल्प लेते हुए कहा कि हर साल 10 दिसंबर को दुनिया मानवाधिकार दिवस मनाती है, जिस दिन 1948 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा (यूडीएचआर) को अपनाया था।

 इस अवसर पर डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता एवं डॉ अमानुल हक ने संयुक्त रूप से कहा कि स्वच्छ एवं स्वास्थ्य वातावरण नागरिकों का मूल अधिकार है ।हाल के वर्षों में हमने पाया है कि हमारे शहर का वातावरण हमारी लापरवाही की वजह से काफी दूषित हो चुका है। इसे स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाना हम सबकी पहली प्राथमिकता है। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि 2022मे मानवाधिकार दिवस का नारा "गरिमा, स्वतंत्रता और सभी के लिए न्याय" है और कार्रवाई का आह्वान था।

अपनी प्रस्तावना में, यूडीएचआर ने "अंतर्निहित गरिमा की मान्यता और मानव परिवार के सभी सदस्यों के समान और अविच्छेद्य अधिकारों की मान्यता पर प्रकाश डाला है, जो दुनिया में स्वतंत्रता, न्याय और शांति की नींव है।" इस अवसर पर सेमिनार का भी आयोजन किया गया, इसका विषय था "स्वच्छ एवं स्वस्थ्य वातावरण नागरियों का मूल अधिकार"। इस अवसर पर वक्ताओं ने फिलिस्तीन इजरायल युद्ध एवं यूक्रेन रूस युद्ध में मारे गए लोगों के सम्मान , युद्ध समाप्ति एवं विश्व शांति के लिए सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर प्रवक्ताओं ने कहा कि आम नागरिकों पर बमो एवं मिसाइलों से हमले, उपासना स्थलों पर हमले, अस्पतालों पर हमले, राहत शिवरो पर हमले, विद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों पर हमले जेनेवा कन्वेंशन एवं अंतर्राष्ट्रीय कानूनो का घोर उल्लंघन है।

 इस अवसर पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन, मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पुनः संयुक्त रूप से कहा कि दोषियों के खिलाफ मानवता के विरुद्ध युद्ध अपराध एवं नरसंहार का मुकदमा दर्ज किया जाए। ताकि दोषियों को न्याय के समक्ष ला खड़ा किया जा सके। साथ ही मानव जीवन को बचाया जा सके।

अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन, मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा जागरूकता

 

बेतिया: आज दिनांक 9 दिसंबर 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया। 

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया, वरिष्ट पत्रकार सह संस्थापक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट डॉ अमानुल हक , सामाजिक कार्यकर्ता नवीदूं चतुर्वेदी, पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन ,डॉ महबूब उर रहमान ने संयुक्त रूप से कहा कि दुनिया भर में 9 दिसंबर को 'अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस' मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों में जागरूकता फैलाना है। इस दिवस को मनाते हुए सभी सरकारी, प्राइवेट, गैरसरकारी सस्थाएं एवं नागरिक संगठन भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुटता से लड़ाई लड़ने का संकल्प लेते हैं।

 इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि 31 अक्टूबर 2003 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एक प्रस्ताव पारित कर 'अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस' मनाए जाने की घोषणा की। भ्रष्टाचार के खिलाफ संपूर्ण राष्ट्र एवं दुनिया का इस जंग में शामिल होना एक शुभ घटना कही जा सकती है, क्योंकि भ्रष्टाचार आज किसी एक देश की नहीं, बल्कि संपूर्ण विश्व की समस्या है।

जैसे-जैसे इस दिवस को मनाने की सार्थकता सफलता की ओर बढ़ी, वैसे-वैसे मेरे मन में एक शंका जोर पकड़ती जा रही है कि एक शुभ शुरुआत का असर बेअसर न हो जाए, क्योंकि यह समस्या कम होने की बजाय दिनोदिन बढ़ती जा रही है। मेरी यह शंका बेवजह भी नहीं है, क्योंकि यह जंग उन भ्रष्टाचारियों से है, जो एक बड़ी ताकत बन चुके हैं। असल में भ्रष्टाचार से लड़ना एक बड़ी चुनौती है, उसके विरुद्ध जनसमर्थन तैयार किया जाना जरूरी है, सभी गैरराजनीतिक एवं राजनीतिक शक्तियों को उसमें सहयोग देना चाहिए।

जमदार टोला के हाईटेक कॉलोनी में "मारिया आयुर्वेदा" के नाम से आयुर्वेदिक दवाओं की रिटेल दुकान का उद्घाटन

बेतिया: नगर निगम के वार्ड 01 में जमदार टोला के हाईटेक कॉलोनी में "मारिया आयुर्वेदा" के नाम से आयुर्वेदिक दवाओं की रिटेल दुकान का उद्घाटन नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया द्वारा किया गया। 

इस मौके पर महापौर ने नगर निगम क्षेत्र में ऐसी दुकान खुलने का वेलकम और स्वागत करते हुए कहा कि 'आयुर्वेद' संस्कृत भाषा के दो शब्दों 'आयुष' और 'वेद' बना है। अतः इसका शाब्दिक अर्थ है 'जीवन का विज्ञान'। 

उन्होंने यह भी बताया कि अन्य औषधीय प्रणालियों के विपरीत, आयुर्वेद रोगों के उपचार के बजाय स्वस्थ जीवनशैली पर अधिक ध्यान केंद्रित करता है।आयुर्वेद जीवन जीने का एक तरीका है। हमारा शरीर पूरी तरह से स्वस्थ्य रहे इसके लिए हमें बेहतर आहार,योग और रोग के प्रकोप से मुक्त होना जरूरी होता है।जिसका अभिप्राय शरीर को विषैले पदार्थों से मुक्त करवाना, पोषण देना और आराम पहुंचाना है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने आज के आधुनिक आयुर्वेद के बारे में बताया कि आज आयुर्वेद के माध्यम से हर्बल उपचार, मेडिटेशन और बेहतर जीवनशैली आदि पर भी ध्यान दिया जाने लगा है। आयुर्वेद लोगों के जीवन को स्वस्थ और संतुलित बनाने में मदद करता है।

विभिन्न सामाजिक कुरीतियों से मुक्ति का दिया गया संदेश

बेतिया: आज दिनांक 8 दिसंबर 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में सार्क देशों द्वारा सार्क चार्टर को अपनाने के वर्षगांठ पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों , बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

 इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ,डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया ,वरिष्ठ पत्रकार सह संस्थापक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट डॉ अमानुल हक , सामाजिक कार्यकर्ता नवीदूं चतुर्वेदी, पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन एवं डॉ महबूब उर रहमान ने संयुक्त रूप से सार्क के निर्माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विश्व शांति ,मानव अधिकारों की रक्षा, मानवता, अहिंसा ,सामाजिक सद्भावना, जलवायु परिवर्तन की रोकथाम, पर्यावरण संरक्षण, बाल मजदूरी उन्मूलन ,सीमा पार बाल व्यापार उन्मूलन ,बाल विवाह ,परस्पर आपसी सहयोग बढ़ाने एवं विभिन्न सामाजिक कुरीतियों से मुक्ति का संदेश देते हुए कहा कि दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (South Asian Association for Regional Cooperation – SAARC) चार्टर दिवस प्रतिवर्ष 8 दिसंबर को मनाया जाता है। इस वर्ष क्षेत्रीय समूह की 39वीं वर्षगांठ है। ढाका, बांग्लादेश में आयोजित पहले सार्क शिखर सम्मेलन में चार्टर पर सार्क देशों के राष्ट्राध्यक्षों या बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका के शासनाध्यक्षों द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सार्क चार्टर का इतिहास गौरवशाली रहा है।

8 दिसंबर 1985 को, समूह के पहले शिखर सम्मेलन के दौरान, ढाका में सार्क चार्टर को अपनाया गया था। चार्टर पर आठ दक्षिण एशियाई देशों- बांग्लादेश, भूटान, अफगानिस्तान, मालदीव, नेपाल, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के नेताओं द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे।

जैसा कि इसके चार्टर में उल्लेख किया गया है, सार्क का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में लोगों के कल्याण को बढ़ावा देने और सामाजिक प्रगति और आर्थिक विकास के माध्यम से उनके जीवन स्तर में सुधार करने के लिए सामूहिक रूप से काम करना है।