पटना के फतुहा में देशी रायफल जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया अपराधी
पटना : बिहार अपराध से कराह रहा है। ऐसा कोई भी दिन ना हो जब बिहार में अपराध न घटता हो। बात करे राजधानी पटना की तो यहां अपराध के ग्राफ में काफी उछाल देखने को मिला है।
अगर राजधानी पटना के अपराध की बात करे तो इसके आस पास के क्षेत्रों में हर दिन अपराध देखने को मिला है।फतुहा का क्षेत्र हो या फिर सिटी अनुमंडल हो या फिर पटना शहर के अन्य क्षेत्र ही क्यो ना हो हर रोज यहां अपराध पनप रहा है।
सबसे बड़ी बात यह है कि जितनी तेजी के साथ अपराधी पुलिस को चुनौती देते हुए अपराध को अंजाम देते जा रहे है उतनी तेजी के साथ अपराधी पुलिस के पकड़ में नही आते है।अब ऐसे में पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है,जहां पटना के फतुहा में एक मकान में छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो देशी रायफल के साथ तीन जिंदा कारतूस को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
फतुहा डीएसपी सियाराम यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि फतुहा थाना क्षेत्र के शिवचक स्थित सुखदेव प्रसाद के मकान में मकान में फतुहा थाना और दनियावां थाना की पुलिस की संयुक्त छापेमारी के दौरान दो देशी रायफल और 315 बोर का तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है, साथ मे सुखदेव प्रसाद के पिता अंगद प्रसाद को भी गिरफ्तार किया गया है जो कि किसी मारपीट मामले में हाल में ही जेल से छूटकर आया है।











पटना : राजधानी पटना में पुलिस का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो चुका है।लगातार पटनासिटी में एक के बाद एक कई घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।एक गुत्थी सुलझती नही तो दूसरा मामला सामने आ जाता है।


राजधानी के सडको पर रफ्तार का कहर जारी है ।
Dec 14 2023, 20:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.8k