*वाहनों पर जाति, धर्म, सम्प्रदाय या पद का लेखन कर प्रदर्शित करना प्रतिबंधित है : आलोक तिवारी*
![]()
ललितपुर। वाहनों को आवागमन के लिए उपयोग किया जाता है, किसी धर्म, जाति या सम्प्रदाय को प्रदर्शित करने के लिए। यह बात गुरूवार को शहर में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए निकले यातायात प्रभारी उप निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी ने कही।
उन्होंने कहा कि वाहन चालक अपने वाहनों पर जाति, सम्प्रदाय या फिर किसी धर्म, पद इत्यादि लिखकर प्रदर्शित करते हैं। लेकिन ऐसा करना गलत है। उन्होंने इस प्रकार के वाहन चालकों से आह्वान किया कि वह अपने-अपने वाहनों से जाति, धर्म, सम्प्रदाय या किसी भी पद को लिखकर प्रदर्शित न करें, अन्यथा वह कार्यवाही की जद में आयेंगे।
पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेश, एएसपी अनिल कुमार व सीओ यातायात के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुधारने का भरशक प्रयास किया जा रहा है। जिसके परिणाम भी अनुकूल नजर आ रहे हैं। प्रभारी यातायात आलोक कुमार तिवारी द्वारा यातायात पुलिस टीम के साथ नगर क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर दुकानदारों को दुकान का सामान बाहर न रखने के लिये अवैध अस्थाई / स्थाई अतिक्रमण हटाने के लिये जागरूक किया गया।
तथा आम जन-मानस को यातायात नियमों के बारे में भी जागरूक किया गया कि वाहनों पर जाति सूचक, सम्प्रदाय सूचक, पद सूचक या अन्य आपत्ति जनक शब्द या चित्र जो मोटर वाहन अधिनियम में प्रतिबंधित है, का उपयोग न करें, चार पहिया वाहनों के शीशों पर काफी फिल्म का उपयोग न करें, सड़क पर वाहन चलाते समय हमेशा यातायात नियमों का पालन करें। तथा विशेष पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था, उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुपालन में अभियान चलाकर जनपद ललितपुर में संचालित हो रहे ई-रिक्शों का सत्यापन किया गया।
इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर जाति सूचक, समप्रदाय सूचक, पद सूचक या अन्य आपत्ति जनक शबद या चित्र प्रदर्शित करने वाले 22, काली फिल्म के 05, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग न करने पर 17, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर 04, दो पहिया वाहन पर 3 सवारी बैठाकर चलने पर 41 और 207 के तहत दो वाहन सीज किये गये।
Dec 14 2023, 20:02