जनपद स्तरीय क्रीड़ा एवं शैक्षिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में पहुंचे डीएम विजयी प्रतिभागियों को किया सम्मानित
मुरादाबाद। शिक्षा के साथ-साथ खेलों के क्षेत्र में भी बच्चों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग की ओर से मुरादाबाद जनपद में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है,इसी कड़ी में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से दो दिवसीय जनपद स्तरीय क्रीड़ा एवं शैक्षिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन 23वीं वाहिनी पीएसी के मैदान में किया गया।
जिसका आज समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। जनपद स्तरीय क्रीड़ा एवं शैक्षिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह पहुंचे और उन्होंने प्रतियोगिता में विजयी रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं समापन कार्यक्रम के मौके पर बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिनकी मुख्य अतिथियों ने काफी सराहना की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से प्राइमरी विद्यालयों के बच्चों की प्रतिभाओं को खेल के क्षेत्र में बढ़ावा मिल रहा है, उसी का नतीजा है कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से यहां पर भारी संख्या में बच्चे उपस्थित है और बच्चों ने जिस तरह से योग और कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी है, वह सराहनीय है।
पहले संकुल स्तरीय प्रतियोगिताएं हुई अब राज्य स्तरीय और इस प्रतियोगिता में जो बच्चे अच्छा प्रदर्शन करेंगे वह मंडल स्तरीय और उसके बाद फिर प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे।
वहीं जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने सभी विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि आज जिन प्रतिभागियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, वह कामना करते हैं कि वह आगे मंडल स्तरीय और प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी अच्छा प्रदर्शन कर अपने जिले का नाम रोशन करें।
Dec 14 2023, 16:23