*रैन बसेरे का पालिकाअध्यक्षा ने फीता काटकर किया शुभारंभ*

समभल । जनपद संभल की चंदौसी में मालगोदाम रोड़ पर स्थित रैन बसेरे का पालिकाअध्यक्षा ने फीता काटकर किया शुभारंभ।रात्रि में ठंड का असर दिखने लगा है, रात्रि में राहगीरों को ठंड से राहत दिलवाने के लिए चंदौसी पालिकाअध्यक्षा लता वार्ष्णेय ने आज मालगोदाम रोड़ पर स्थित रैन बसेरे का फीता काटकर शुभारंभ किया।

इस विषय में जानकारी देते हुए पालिकाअध्यक्षा लता वार्ष्णेय ने बताया कि ठंड के मौसम में राहगीरों को ठंड से राहत दिलाने के लिए इस रैन बसेरे का आज शुभारंभ किया गया है, वही पालिका के अधिशासी अधिकारी आर के भार्गव ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप आज रैन बसेरे का शुभारंभ किया गया है।

*रोजगार मेले का हुआ आयोजन*

संभल।जनपद संभल की चंदौसी के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में महिलाओं के लिए रोजगार मेले का हुआ आयोजन।

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनपद संभल की चंदौसी में बदायूँ रोड़ पर स्थित राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान में आज एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया ।जिसमें दो पहिया वाहन की अग्रणी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प नामक कंपनी पहुँची।

इस रोजगार मेले का आयोजन खासतौर पर महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाने के लिए किया गया जिसमें जनपद संभल के अलावा अन्य जनपदों से भी महिलाएं सम्मलित होने के लिए पहुंची।

इस विषय में जानकारी देते हुए रोजगार देने के नोडल राहुल कुमार शर्मा ने बताया कि इस रोजगार मेले से महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करके उन्हें सशक्त करना इस रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य है,वही राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंदौसी के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि हम प्रत्येक माह रोजगार मेले का आयोजन कराते हैं।

आज का रोजगार मेला खासतौर पर महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए आयोजित किया गया है साथ ही हीरो की हरिद्वार प्लांट से आए अनिल नेगी ने बताया कि हमारी कंपनी का उद्देश्य महिलाओं को कैंपस प्लेसमेंट के अवसर प्रदान करने का रहता है।

पालिकाध्यक्ष द्वारा एनकेवीएमजी डिग्री कालेज की छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए

संभल।जनपद संभल की चंदौसी के एनकेबीएमजी डिग्री कॉलेज में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष व कॉलेज अवैतनिक सचिव श्रीमति लता वार्ष्णेय जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही।

पालिकाध्यक्ष द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्राचार्य द्वारा अध्यक्ष महोदय को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

पालिकाध्यक्ष द्वारा एनकेवीएमजी डिग्री कालेज की छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अध्यक्ष महोदय द्वारा प्राचार्य व समस्त कॉलेज स्टाफ द्वारा मिले सम्मान का आभार प्रकट किया गया। इस मौके पर ब्रजवाला वार्ष्णेय, अतुल कुमार, लवित वार्ष्णेय, कृपाल सिंह व समस्त कॉलेज स्टाफ के साथ साथ कॉलेज की छात्राएं उपस्थित रही।

*संभल की बहजोई कोतवाली पुलिस ने लूट की झूठी सूचना देने वाले तीन अभियुक्तों को दबोचा*

सम्भल । जनपद संभल की बहजोई कोतवाली पुलिस को लूट की झूठी सूचना देना तीन अभियुक्तों को पड़ा भारी।आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद संभल की बहजोई कोतवाली क्षेत्र के पंवासा से चंदौसी वाली रोड़ का है जहां पर तीन लोगों ने पुलिस को अपने साथ 82000 रुपए की लूट की सूचना दी।

लूट की जानकारी मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी की तो मामला संदिग्ध लगा। जिसके बाद लूट की सूचना देने वालों ने सख्ती करने पर पुलिस को बताया कि उनका सुमित,गुड्डू और पुष्पेंद्र से ओवरटेक करने को लेकर विवाद हुआ था जिसका बदला लेने के लिए पुलिस को लूट की सूचना दी थी तलाश लेने पर पैसे महिपाल के पास से ही बरामद हो गए।पुलिस ने लूट की झूठी सूचना देने वाले तीनों अभियुक्तों देवपाल,जुगेंद्र और महिपाल को गिरफ्तार कर लिया।

*जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली पुलिस ने मेंथा फर्म के मैनेजर को गोली मारने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली पुलिस ने बीते शुक्रवार की रात मामूली विवाद में मेंथा फर्म के मैनेजर को गोली मारकर घायल करने वाले आरोपी अभियुक्त विष्णु अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र का है।

जहां पर बीती शुक्रवार की रात्रि मामूली विवाद में मेंथा फर्म के मैनेजर को गोली मारकर घायल कर दिया गया था जिसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसमें आरोपी अभियुक्त गोली चलाता हुआ दिखाई दे रहा था जिसको गिरफ्तार करके चंदौसी कोतवाली पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त हुए हथियार को भी बरामद कर लिया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 8दिसम्बर को विष्णु अग्रवाल ने अपनी पड़ोसी हरिओम मिश्रा को गोली मारकर घायल कर दिया था जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगी टीम ने विष्णु अग्रवाल को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त शस्त्र भी बरामद कर लिया गया है, गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

संभल के श्री रघुनाथ आश्रम संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों को मोबाइल वितरित किए गए

संभल- नगर के सीता रोड स्थित रघुनाथ ब्रह्मचर्य आश्रम संस्कृत महाविद्यालय में प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए स्मार्टफोन योजना के तहत शास्त्री तृतीय वर्ष के छात्रों को स्मार्ट फोन वितरण किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव,एडवोकेट सुधीर मल्होत्रा एवम डॉ टीएस पाल द्वारा भगवान राम जी का माल्यार्पण एवम फीता काटकर ब्राह्मणों के द्वारा वेद मंत्रों का उच्चारण किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ अनामिका यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में यह योजना प्रदेश भर के विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही है। आज इस संस्कृत विद्यालय में भी मोबाइल वितरण का किया जा रहा है। इससे संस्कृति के छात्र भी तकनीकी शिक्षा को ग्रहण करके देश व राष्ट्र का निर्माण करेंगे। विशिष्ट अतिथि सुधीर मल्होत्रा ने कहा की संस्कृत तकनीकी शिक्षा को प्राप्त कर की छात्रा भावी भविष्य का निर्माण करेंगे। विशिष्ट अतिथि भाजापा नेता डॉ टी एस पाल ने कहा संस्कृत के छात्र जब तकनीकी शिक्षा को प्राप्त करेंगे तो भारत को विश्व गुरु बनने से कोई रोक नहीं सकता।

इसके बाद शास्त्री तृतीय वर्ष के उन्नीस छात्रों को स्मार्टफोन वितरण किए गए। इस अवसर पर प्रबंधक सुनील कुमार अग्रवाल मंत्री अनूप अग्रवाल, उप मंत्री उमेश अग्रवाल, कार्यालयाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, मोहन नक्षत्र,लक्ष्मी प्रसाद उनियाल,ललित शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आचार्य ऋतुपर्ण शर्मा ने किया।

संभल में मामूली विवाद में युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

संभल- जिले के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के बिसौली गेट में शुक्रवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब आसपास के लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी। बताया जा रहा है ति मामूली विवाद के चलते मेंथा व्यापारी के कर्मचारी को मेंथा व्यापारी ने गोली मार दी। गोली लगने से गंभीर य़ुवक को एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि मोहल्ला महाजन निवासी हरिओम मिश्रा बिसौली गेट स्थित एसके कैमिकल फैक्टरी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। जानकारी के अनुसार चार दिसंबर को हरिओम के बेटे हेमंत मिश्रा की रामकृष्ण धर्मशाला बिसौली गेट में शादी हुई थी। शादी में ही दूसरी कैमिकल फैक्टरी के व्यक्ति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उस समय शादी समारोह में उपस्थित लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया। शुक्रवार की शाम करीब 8.15 बजे हरिओम अपनी ड्यूटी खत्म कर पैदल ही अपने घर की ओर जा रहा था। रामकृष्ण धर्मशाला के निकट पहुंचा ही था। उसी समय हमलावरों ने गाली-गलौच करते हुए उस पर फायर झोंक दिए। बारी-बारी दो फायर किए गए।

हरिओम के सीने के दायीं ओर और बायं कंधे पर गोली लगी है। जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। गोली की आवाज सुन कर आसपास मौजूद लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे। जहां कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। सीओ प्रदीप कुमार सिंह ने भी अस्पताल पहुंच कर घायल से घटना की जानकारी ली। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने घटना के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि मेंथा व्यापारी के मैनेजर को गोली मारकर घायल कर दिया गया है। जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी लाया गया, फिर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। साथ ही परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है।

करणी सेना के अध्यक्ष की हत्याकांड मामले में सर्व समाज के लोगों ने एकत्रित होकर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

सम्भल । जनपद संभल के चंदौसी में राजस्थान में करणी सेना के अध्यक्ष की हत्याकांड मामले में सर्व समाज के लोगों ने एकत्रित होकर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

राजस्थान में करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले ने अब उत्तर प्रदेश में भी असर दिखाना शुरू कर दिया है और जगह-जगह कार्यवाही के लिए ज्ञापन दिए जा रहे हैं,जनपद संभल की चंदौसी में भी सर्व समाज के लोगों ने महाराणा प्रताप चौक पर एकत्रित होकर पहले उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उसके बाद पैदल मार्च करके तहसील पहुंचकर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।

इस मामले में विशाल चौहान ने बताया कि राजस्थान के जयपुर में जिस तरह करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई है उस मामले में कार्यवाही के लिए राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया है।

*अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पहुंचकर माल्यार्पण किया गया*

सम्भल । जनपद संभल में आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के 67 वे परिनिर्वाण दिवस पर के अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं के द्वारा अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पहुंचकर माल्यार्पण किया गया ।

शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद के नेतृत्व में आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि को परिनिरवाण दिवस के रूप में मनाते हुए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया पहले मंडी किशन दास सराय अंबेडकर मूर्ति पर द बुद्ध समाज सेवा कल्याण सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर वहां उपस्थित लोगों को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के बारे में वक्तव्य प्रस्तुत किया इसके उपरांत लगभग 1:00 बजे पूर्व आयोजित पक्का बाग स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पहुंचकर माल्यार्पण किया तथा उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।

इस अवसर पर वीर सिंह सागर, मोहम्मद अंसार, सुभानी, मास्टर जयपाल सिंह, डॉक्टर सलाउद्दीन, इफ्तिखार कुरैशी, फिरासत हुसैन, सरफराज सैफी आदि उपस्थित रहे।

पूर्व पालिका अध्यक्ष पर गैंगस्टर एक्ट में की कार्रवाई

सम्भल । जनपद संभल की बहजोई कोतवाली पुलिस ने बसपा नेता एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष पर गैंगस्टर एक्ट में की कार्रवाई।आपको बता दे पूरा मामला जनपद संभल की बहजोई कोतवाली क्षेत्र का है जहां पर पुलिस ने बहजोई नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद्र बादशाह को सरकारी जमीन अवैध रूप से कब्जाने के मामले में गिरफ्तार किया है।

इस मामले में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक संभल श्रीशचंद ने बताया कि बहजोई नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद्र बादशाह को गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार किया गया है उसके ऊपर विभिन्न मामले दर्ज है तथा उसके साथियों को भी गिरफ्तार करके उचित कार्रवाई की जाएगी।