गिरिडीह:ट्रैक्टर और मारूति के बीच हुई टक्कर ,चार लोग हुए घायल,2 को बेहतर इलाज के लिए किया गया रेफर


गिरिडीह:जिले में डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलखारा पुल के समीप आज गुरूवार को ट्रैक्टर व मारुति के बीच हुई टक्कर में मारुति सवार चार लोग घायल हो गये।घायलों को स्थानीय मुखिया नूरउद्दीन अंसारी के द्वारा एक स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां प्राथमिक इलाज के बाद दो घायलों को बेहतर इलाज हेतु धनबाद रेफर कर दिया गया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरूवार की अहले सुबह

डुमरी से कसियाडीह की ओर मारुति ओमनी जा रही थी वहीं बराकर नदी से बालू लोड कर एक ट्रैक्टर डुमरी की ओर जा रहा था।इसी दौरान उक्त स्थान पर दोनों वाहनो के बीच टक्कर हो गयी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि मारुति सड़क किनारे खाई में गिर गई वहीं ट्रैक्टर का इंजन टूटकर अलग हो गया।

इस घटना में कसियाडीह के

महबूब अंसारी 42, शैरून खातून 35,मेराज अंसारी 42 एवं अब्राहम अंसारी (5) घायल हो गये।

प्राथमिक इलाज के बाद महबूब और अब्राहम को धनबाद रेफर कर दिया गया।घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर भागने में सफल रहा।जिसके संबन्ध में घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।

गिरिडीह:आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के शिविरों में भारी संख्या में पहुँच रहे हैं आमजन


गिरिडीह:गिरिडीह जिला अन्तर्गत आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम के विभिन्न पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया। 

इस कड़ी में आज उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, श्री नमन प्रियेश लकड़ा के द्वारा अकदोनीखुर्द पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने इस शिविर में आपकी शिकायतों और समस्याओं को सुना जाएगा। आप अपनी समस्याओं के लिए संबंधित स्टॉल में जाकर अपना आवेदन दें सकते हैं। आपकी समस्याओं का निदान किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदनों पर संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित गति से निष्पादन करने का निर्देश दिया।

इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान अबुआ आवास योजना को लेकर अलग कैम्प लगाया है, ताकि लोगों को आवेदन जमा करने में कोई समस्या न हो।वही अबुआ आवास योजना को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखी गई। कार्यक्रम के दौरान अबुआ आवास योजना, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति, पंचायती राज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि सहकारिता पशुपालन एवं मत्स्य विभाग, राजस्व, ऊर्जा, स्वास्थ्य, जेएसएलपीएस विभागों द्वारा अपना-अपना स्टॉल लगाकर आमजनों को योजनाओं की जानकारी व लाभ से लाभान्वित किया गया। साथ ही आमजनों के समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए जिला स्तर से कार्यक्रम में मिलने वाले आवेदनों व शिकायतों की मॉनिटरिंग की जा रही है। 

इस हेतु ऑनलाईन सिस्टम के माध्यम से आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान ही रोजाना मिलने वाले आवेदनों व शिकायतों की इंट्री किया जायेगा और आवेदक भी अपना आवेदन को ट्रैक कर सकते हैं और जिला स्तर की टीम द्वारा समस्याओं का समाधान व निष्पादन की गति की निगरानी करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराया जाएगा। 

■ जिला स्तर के अधिकारियों व विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी....

इसके अलावे आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा सरकार की चल रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से सभी को अवगत कराया गया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग के योजनाओं को प्रदर्शन करते हुए स्टॉल लगाया गया था, जहां योजनाओं से जुड़ी जानकारी के प्रचार-प्रसार हेतु पम्पलेट का वितरण भी लोगों के बीच किया गया। 

इसके अलावे आज के कार्यक्रम में अबुआ आवास योजना व गुरूजी स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना के आवेदन प्राप्त किये गये। वहीं बिरसा सिंचाई कूप, वन अधिकार पटटा का वितरण, साईकिल वितरण, भूमि से संबंधित मामलों का निपटारा, आयुष्मान कार्ड का वितरण, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, केसीसी व कम्बल का वितरण सुयोग्य लाभुकों के बीच किया गया।

गिरिडीह:मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ


गिरिडीह:पर्यटन,कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग अंतर्गत, खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान से जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2023-24 का शुभारंभ बुधवार को गिरिडीह स्टेडियम गिरिडीह में किया गया।

 तीन दिवसीय चलने वाले प्रतियोगिता का विधिवत उद्धघाटन मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित उपायुक्त , गिरिडीह द्वारा किया गया तथा विशिष्ट अथिति के रूप में श्री विल्सन भेंगरा , अपर समाहर्ता एवं सुश्री दीपेश कुमारी , प्रशिक्षु आईएएस, श्री शैलेश प्रियदर्शी , जिला परिवहन पदाधिकारी ,अर्जुन बरला, ज़िला खेल पदाधिकारी, रश्मि सिन्हा, जन संपर्क पदाधिकारी गिरिडीह एवं श्री पवन कुमार ,ज़िला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी उपस्थित रहे l

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढाया और इसी प्रकार खेल भावना के साथ खेलने एवं जीवन मे आगे बढने के लिये प्रेरित किया l

इसके पूर्व मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अथिति का स्वागत जिला खेल पदाधिकारी ने पौधा देकर किया।

आज विभिन्न प्रखंडों के बीच खेले गए मैचों का परिणाम:

1. देवरी बनाम बगोदर 4-0 से देवरी विजय

2. गिरिडीह बनाम गांडेय 0-1 से गांडेय विजयी

3. तिसरी बनाम धनवार 3-0 से तिसरीसरी विजयी

4. गावां बनाम जमुआ 0-1 से जमुआ विजयी

5. बिरनी बनाम बेंगाबाद 0-1 से बेंगाबाद विजयी

गिरिडीह:यशोदा देवी को बनाया गया आजसू का केन्द्रीय महासचिव,नेताओं ने कहा महिला प्रतिनिधित्व बढ़ेगी

गिरिडीह:आजसू की केन्द्रीय सचिव सह डुमरी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी को आजसू पार्टी का केन्द्रीय महासचिव बनाये जाने पर पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है। 

साथ ही आशा व्यक्त की है कि इससे पार्टी को संगठनात्मक मजबूती के साथ साथ आजसू पार्टी में महिलाओं की भागीदारी और भी बढ़ेगी।वहीं यशोदा देवी ने कहा है कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उसका वे पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे।

बधाई देने वालों में पार्टी के पूर्व अल्पसंख्यक केन्द्रीय अध्यक्ष नजरूल हुसैन हाशमी, बगोदर विधानसभा प्रभारी अनूप पांडेय, जिला प्रधान सचिव छक्कन महतो,डुमरी प्रखंड अध्यक्ष सतीश महतो,फलजीत महतो,रामू महतो,शंभूनाथ महतो,पप्पू कुमार आदि शामिल थे।

गिरिडीह:ठगों ने वृद्ध महिला को झांसे में लेकर आभूषण उतरवा 21 कदम पीछे जाने को कह ले भागे कीमती आभूषण


गिरिडीह:शहर में एक वृद्ध महिला से बीती शाम दो लाख रूपये के जेवरात की ठगी हो गई। घटना शहर के कालीबाड़ी चौक मंदिर के पास मकतपुर डॉक्टर्स लेन की है।कथित रूप से हरिद्वार से आये बाबा वेशधारी दो युवकों ने मकतपुर डॉक्टर लेन स्थित शर्मा हाउस में रहने वाली वृद्ध महिला इंदुबाला सिंह को अपना निशाना बनाया।घटना के बाद वृद्ध महिला का रो-रो कर बुरा हाल है। 

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटैज के आधार पर ठगों की धर-पकङ में जुट गयी।बताया गया कि भुक्तभोगी वृद्ध महिला इंदुबाला सिंह अपने घर से कालीबाड़ी मंदिर मां काली के दर्शन के लिए गयी हुई थी। जैसे ही उन्होंने काली मां को प्रणाम किया और पीछे मुड़ कर देखा तो एक युवक उनके पास आया और कहा माता जी आपके चेहरे पर काफी परेशानी है और आप हमेशा परेशान रहते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि हां थोङी परेशानी है।इतना कहते ही युवक ने भुक्तभोगी महिला से कहा कि आपके पति की तीन वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है और आप इसे लेकर ही परेशान रहते हैं।

इतना सुनते ही वृद्धा हैरान हो गयी और फिर उक्त ठग युवक के झांसे में आ गयी। इसके बाद ठगी करने वाले युवकों ने अपना खेल शुरू कर दिया। चंद मिनट में एक दूसरा युवक मौके पर पहुंचा और उक्त ठग से कहने लगा कि बाबा मेरी भी किस्मत देख कर बताईये, मैं आगे क्या करना चाहता हूं।इस पर उक्त युवक ने कहा कि तुम पुलिस वाला बनना चाहते हो। इस पर युवक ने कहा कि हां, आपने बिल्कुल सच बोला। इसके बाद ठगों ने अपना खेल शुरू कर दिया।

पीड़ित महिला इंदुबाला सिंह ने बताया कि युवक ने दूसरे युवक को सबसे पहले कहा कि तुम 2100 रूपये निकाल कर माता जी के हाथ में दो और 21 कदम चलकर वापस आओ। इसके बाद युवक ने उनके हाथ में 2100 रूपये दिया और वापस आ गया।फिर युवक ने उक्त महिला से कहा कि आप क्या करना चाहते हैं।इस पर महिला ने कहा कि उनके पति की मौत हो गयी है और उनका कोई संतान भी नहीं है, अब उन्हें जीवन से मुक्ति चाहिए। इसके बाद युवक ने कहा कि आप जो अंगूठी और चेन पहने हुए हैं, उसे उतार कर रूमाल में बांध कर दीजिये और 21 कदम चलकर वापस आईये। इस पर महिला ने कहा कि चेन नहीं उतार सकते हैं।

इस पर युवक ने दबाव डाला और जबरदस्ती चेन को उतार लिया।जैसे ही उन्होंने चेन और अंगूठी खोल कर रूमाल में बांधकर उक्त युवक को दिया और 21 कदम चलकर वापस लौटी तो दोनों युवक उनके जेवरात लेकर गायब हो चुके थे। इसके बाद उन्होंने हो हल्ला किया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और फिर दीपक शर्मा ने नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।

गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा द्वारा साइबर अपराधियों को चेतावनी, साइबर क्राइम करना छोड़ दें या फिर जेल जाने के लिए तैयार रहें


गिरिडीह:जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने जैसे जंग छेड़ दिया है।जहां रोज नए नए खुलासे किए जा रहे हैं,वहीं दूसरों की अमानत में खयानत करने वाले अपराधियों को पकड़ कर जेल के सिंखचों के पीछे भेजा जा रहा है।इस मामले में आज फिर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।

इसी क्रम में बड़ी कार्यवाही करते हुए गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर साइबर पुलिस ने जिले के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी कर 9 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इन गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 55 मोबाइल फोन, 36 सिमकार्ड, 01 एटीएम कार्ड, 2 पासबुक, 3 आईपैड, 1 लैपटॉप, तीन पावर बैंक और चार बाइक बरामद किए हैं।

गिरफ्तार साइबर अपराधियों में भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के तिलकडीह का मनीष कुमार मंडल, बेंगाबाद थाना क्षेत्र का विकास मंडल, बेंगाबाद के सोनबाद का सागर तूरी, गांडेय थाना क्षेत्र के आहारडीह का मो मुस्ताक अंसारी, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गोपालपुर का सगीर अंसारी, गांडेय के अहारडीह का मो एजाज अंसारी, बेंगाबाद के लखनपुर का इनामुल हक, सयुम अंसारी और बुढ़ई थाना क्षेत्र के कुम्हरगढ़िया का रहने वाला अजरूदीन अंसारी शामिल है। उक्त आशय की जानकारी गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता कर दी।

बताया गया कि सभी साइबर अपराधी गर्भवती महिलाओं को मातृत्व राशि का लाभ दिलाने के नाम पर और गूगल पर फर्जी कोरियर सर्विस का ऐड बनाकर लोगों को ठगने का काम करते थे। इसके अलावे ये सभी साइबर अपराधी चोरी का मोबाइल फोन भी उपलब्ध कराते थे। इस बाबत गिरिडीह एसपी ने बताया कि इन साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद गिरिडीह में साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने बताया कि गिरिडीह से साइबर अपराध को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा।

उन्होंने साइबर अपराधियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग साइबर अपराध के इस अवैध धंधे में शामिल हैं, वे या तो साइबर क्राइम करना छोड़ दे या फिर जेल जाने के लिए तैयार रहें। छापामारी दल में साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी, साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुअनि रोशन कुमार, पुअनि सरोज कुमार मंडल, सअनि संजय मुखियार, आरक्षी साकेत वर्मा, सौरभ कुमार, जितेंद्र नाथ महतो आदि शामिल थे।

गिरिडीह:तिसरी में वन विभाग ने अवैध उत्खनित ढिबरा लोड ट्रैक्टर को पकड़ किया जब्त,कार्रवाई जारी


गिरिडीह:आज अहले सुबह स्थानीय वन विभाग ने तिसरी में ढिबरा लोड एक ट्रैक्टर को पकड़ कर जब्त किया।

इस संबंध में बताया जाता है कि गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखण्ड अंतर्गत आसपास के पहाड़ी इलाकों एवं जंगलों में अबरख निर्माण हेतु बड़े बड़े पत्थर के चट्टानों को तोड़कर अबरख की बंद खदानों में अवैध खनन किया जाता है।जिसपर कई बार यह तस्कर अबरख निर्माण में प्रयुक्त ढिबरा को वाहनों द्वारा ले जाकर एक जगह इकट्ठा करते हैं।जिसे बाद में दूसरे शहरों तथा महानगरों को भेजा जाता है।

बताते हैं कि सरकार द्वारा अवैध रूप से संचालित इन खदानों को बंद किए जाने के बावजूद असुरक्षित रूप से खनन का कार्य आसपास के ग्रामीणों द्वारा यह तस्कर कराते हैं।खनन करने से पूर्व इन खदानों और पहाड़ में विस्फोट किया जाता है।जिससे संबंधित विस्फोटक पुलिस द्वारा पकड़े भी जा चुके हैं।

जबकि इन खदानों के धंसने से कई बार इन अस्थायी मजदूरों की मौत हो चुकी हैं।जिस पर वन विभाग द्वारा कड़ी चौकसी बरती जाती है।इसी क्रम में ढिबरा लदा ट्रैक्टर वन विभाग में पकड़ा। 

वरीय पदाधिकारी को ग्रामीणों द्वारा गुप्त सूचना मिली थी कि खिजरी अशगंधो मोड़ से अवैध ढिबरा परिवहन किया जा रहा है।मिली गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग के द्वारा एक टीम बनाकर रात में अवैध माइका का परिवहन के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया।जिसमें माइका लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया। 

वहीं ट्रैक्टर मालिक एवं इसमे संलिप्त अन्य व्यक्तियों पर वन अधिनियम के तहत कानूनी कारवाई की जा रही हैं। इस कार्रवाई में मुख्य रूप से प्रभारी वन परिसर पदाधिकारी अमर विश्वकर्मा, वन उप परिसर पदाधिकारी पवन विश्वकर्मा, मुकेश दास,अशोक कुमार,दिनेश दास आदि शामिल थे।

गिरिडीह:भाकपा माले की आमसभा में कथित तानाशाह मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का निर्णय;पूर्व विधायक राजकुमार यादव रहे मौजूद


गिरिडीह: जिले में गावां प्रखंड अंतर्गत पिहरा पश्चिमी पंचायत के ग्राम सिमरहैती दलित टोला में कोलेश्वेर भुइयां की अध्यक्षता एवं सेरूवा पंचायत के ग्राम सेरूआ में अगुवा साथियों की बैठक व काॅमरेड आंनदी यादव की अध्यक्षता में एक ग्राम सभा का आयोजन किया गया था। 

बैठक में मुख्य अतिथि धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव एवं भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सकलदेव यादव उपस्थित थे। 

वहीं ग्राम सभा में निर्णय लिया गया कि सेरूवा पंचायत के ग्राम सेरुवा एवं पिहरा पश्चिमी पंचायत के ग्राम सिमरहैती के हर गांव - हर टोला में ग्राम सभा 18 दिसम्बर 2023 को धनवार हाई स्कूल मैदान में मोदी हटाओ, देश बचाओ संकल्प सभा रैली में पिहरा पश्चिमी पंचायत एवं सेरुवा पंचायत से हजारों महिला पुरुष भाग लेंगे एवं 2024 में इस तनाशाह मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। 

मौके पर किसुन भुइयां, बिरेन्द्र भुइयां, बिजय मुसहर, राजु मुसहर, प्रदीप मुसहर, बाबूलाल मुसहर, किसुन भुइयां, राजु मुसहर, महेंद्र भुइयां, अर्जुन मुसहर, कार्तीक भुइयां, राजु रविदास, लीलो रविदास, बासदेव रविदास, संतोष रविदास, कुंती देवी, घनश्याम रविदास,जितेन्द्र रविदास,अशोक मोदी, सिटन यादव, ब्यास मिस्त्री, सुगदेव यादव, गुड्डु यादव, मीना देवी, बिरु यादव, सुरेश यादव समेत सैकड़ों महिला पुरूष एवं कई नौजवान शामिल थे।

गिरिडीह:भाकपा माले की आमसभा में कथित तानाशाह मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का निर्णय;पूर्व विधायक राजकुमार यादव रहे मौजूद


गिरिडीह: जिले में गावां प्रखंड अंतर्गत पिहरा पश्चिमी पंचायत के ग्राम सिमरहैती दलित टोला में कोलेश्वेर भुइयां की अध्यक्षता एवं सेरूवा पंचायत के ग्राम सेरूआ में अगुवा साथियों की बैठक व काॅमरेड आंनदी यादव की अध्यक्षता में एक ग्राम सभा का आयोजन किया गया था। 

बैठक में मुख्य अतिथि धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव एवं भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सकलदेव यादव उपस्थित थे। 

वहीं ग्राम सभा में निर्णय लिया गया कि सेरूवा पंचायत के ग्राम सेरुवा एवं पिहरा पश्चिमी पंचायत के ग्राम सिमरहैती के हर गांव - हर टोला में ग्राम सभा 18 दिसम्बर 2023 को धनवार हाई स्कूल मैदान में मोदी हटाओ, देश बचाओ संकल्प सभा रैली में पिहरा पश्चिमी पंचायत एवं सेरुवा पंचायत से हजारों महिला पुरुष भाग लेंगे एवं 2024 में इस तनाशाह मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। 

मौके पर किसुन भुइयां, बिरेन्द्र भुइयां, बिजय मुसहर, राजु मुसहर, प्रदीप मुसहर, बाबूलाल मुसहर, किसुन भुइयां, राजु मुसहर, महेंद्र भुइयां, अर्जुन मुसहर, कार्तीक भुइयां, राजु रविदास, लीलो रविदास, बासदेव रविदास, संतोष रविदास, कुंती देवी, घनश्याम रविदास,जितेन्द्र रविदास,अशोक मोदी, सिटन यादव, ब्यास मिस्त्री, सुगदेव यादव, गुड्डु यादव, मीना देवी, बिरु यादव, सुरेश यादव समेत सैकड़ों महिला पुरूष एवं कई नौजवान शामिल थे।

गिरिडीह:जनजातीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत 20 युवाओं का दल बेंगलुरु हुए रवाना

*

गिरिडीह:सरकार द्वारा सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले युवाओं को जनजातीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत महानगरों को भेजकर आवश्यक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से वहां के जीवन शैली की जानकारी देकर प्रशिक्षण दिया जाता है।इसी कार्यक्रम के अंतर्गत गिरिडीह के बीस युवाओं को इस बार बेंगुलुरु रवाना किया गया।

15वें जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत जिले से 20 युवकों एवं युवतियों का दल बेंगलुरु हेतु रवाना हुए।  

बताया गया कि गिरिडीह स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सातवीं वाहिनी के स्थानांतरण के उपरांत प्रतिभागियों हेतु ब्रीफिंग सेशन का आयोजन रांची के धुर्वा स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 133वीं वाहिनी के सभागार में किया गया। ब्रीफिंग सेशन की अध्यक्षता कमांडेंट अमित कुमार द्वारा की गई एवं इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र गिरिडीह के जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा,लेखा एवं कार्यक्रम सहायक नय्यर परवेज तथा सीआरपीएफ के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। अमित कुमार ने सभी प्रतिभागियों से उपरोक्त कार्यक्रम का लाभ उठाते हुए समाज के मुख्य धारा में जुड़ने का आह्वान किया। 

उन्होंने प्रतिभागियों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा आदिवासी युवाओं हेतु चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का भरपूर लाभ लेते हुए एक जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी। ब्रीफिंग सेशन के उपरांत सभी प्रतिभागियों द्वारा सीआरपीएफ के एस्कॉर्ट मेंबर के साथ हटिया स्टेशन से बेंगलुरु हेतु प्रस्थान किया गया । प्रतिभागियों के इस दल में रीता हेंब्रम,सविता, दीपक टुडू, मनोज टुडू,आदित्य मुर्मू आदि शामिल रहे।