पेंशनरों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु पेंशन दिवस का आयोजन 17 दिसंबर को।

अमेठी। शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 17 दिसम्बर 2023 को समय प्रातः 11 बजे से कोषागार परिसर गौरीगंज अमेठी में पेंशन दिवस का आयोजन किया जाना है।

इस सम्बन्ध में उन्होंने जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्ष/आहरण-वितरण अधिकारियों को उक्त तिथि में स्वयं पेंशनर दिवस कार्यक्रम में उपस्थित रह कर शासन की मंशा के अनुरूप पेंशनरों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

शहर की सडक पर भीड ,यातायात व्यवस्था ध्वस्त

अमेठी। उत्तर प्रदेश की अमेठी भीड के रैला मे शामिल हो गयी। यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो चली है। सड़क की पटरी पर दुकान सजी है। कही कही वाहन पार्किंग पटरी पर व्यवस्थाति हो चला है ।इस खेल को जनप्रतिनिधि भी नजरअंदाज कर रहे है। सरकार भी जाम के खेल मे डुबकी लगा रही है।

नगर पंचायत तो इस खेल से कोई लेना देना नही है। वोर्ड की बैठक मे शहर की पटरी के अतिक्रमण पर चर्चा नही होती है। सभासद इस कदर मुह बन्द कर लिए है कि शहर ही जाम के चपेट मे लिपट गया।

बुधवार को अमेठी -अन्तू रोड पर डिग्री कॉलेज तिराहे पर सहालग की भीड दिखी। स्कूली बच्चे भी पैदल और वाहन,साईकिल से टी टी करते मायूस दिखे। स्कूल की फीस चाहिए। बाकी बच्चे भाड मे जाय ।सब तो सरकार के साथ है। कौन टन्टा करे।

राहुल गाँधी के चुनाव हरने के बाद बिपक्ष के नेता प्रशासन से बात नही करते है। शहर मे तो हूटर वाले नेताओ की चलती है। बन्द गाडी और काले शीशे मे कैद रहते है। वैसे अधिकारी भी बन्द गाडी से चलते है। कुछ बचा है तो पुलिस वाहन चेकिंग के नाम पर तिराहे पर खडी नजर आती है।

हर तिराहे पर स्वयंसेवक की डयूटी यातायात बिभाग की तरफ से नियमित लगती है। लेकिन ठेला,पटरी दुकानदार और पटरी पर वाहन ठहराव पर चुपी नही तोड़ती है। चेयरमैन के पति भी लग्जरी वाहन से सफर करने के शौकीन है ।चेयरमैन , ब्लाक प्रमुख, डीडीसी,विधायक,सांसद सब नेता चुनी गई है। इनसे कौन पंगा ले।

इनसे शहर की बिगड़ती सूरत से लगता है कोई लगाव नही रहा। समय के चक्र मे जनता उलझी है। लगता है कि शहर की राजनीति से जनता घूटन महसूस करना शुरु कर दी।

धान क्रय केंद्र दरपीपुर व हरदो का अपर जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

अमेठी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता ने आज धान क्रय केंद्र दरपीपुर व हरदो का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित केंद्र प्रभारियों को किसानों से समन्वय बनाकर अधिक से अधिक धान खरीद करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि केंद्र पर किसानों को इंतजार ना करना पड़े जिसको जिस दिन का टोकन दिया गया हो उसी दिन खरीद की जाए किसी भी हालत में क्रय केंद्रों पर किसानों को कोई परेशानी न होने पाए खरीद के उपरांत भुगतान की कार्यवाही भी समयांतर्गत सुनिश्चित की जाए इसके साथ ही उन्होंने अभी तक जो धान खरीदा गया है उसे संबंधित मिलों पर भिजवाने के निर्देश केंद्र प्रभारियों को दिए।

निरीक्षण के दौरान जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत असनी में राज्यमंत्री ने किया प्रतिभाग

अमेठी। भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन आज 21वें दिन जनपद के 06 विकास खंडों की 12 ग्राम पंचायतों क्रमशः महसो, रेभा, दहियांवा, अग्रेसर, पहाड़गंज, पण्डरी, असनी, भेलाईकला, पिछूती, मटियारी कला, सौना व तेतारपुर में किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबोधन कार्यक्रम का सभी जगह सजीव प्रसारण किया गया जिसे लाभार्थियों व आम जन सामान्य ने देखा व आत्मसात किया।

 विकासखंड तिलोई अंतर्गत ग्राम पंचायत असनी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में राज्यमंत्री संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश मयंकेश्वर शरण सिंह जी ने प्रतिभाग किया ।

इस अवसर पर राज्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण/प्रशस्ति पत्र वितरित किया एवं गर्भवती महिलाओं की गोद भराई करने के साथ ही 6 माह के बच्चों को प्रथम बार अन्नप्राशन कराया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा सम्बन्धित योजनाओं के स्टॉलों को लगाया गया एवं इन स्टॉलों पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह गये पात्र लाभार्थियों का नामांकन किया गया तथा इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के दौरान डे नोडल अधिकारियों द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं जनसामान्य को पंचप्रण की शपथ दिलाई। 

मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत सरकार के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों द्वारा प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में अपने-अपने अनुभवों को बताया गया एवं इस अवसर पर एल0ई0डी0 वीडियो वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री का रिकॉर्ड किया गया संदेश जनसामान्य को दिखाया गया, जिसे 26 जनवरी, 2024 तक जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में एल0ई0डी0 वीडियो वैन के माध्यम से संचालित किया जायेगा।

 उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विभागों क्रमशः राजस्व विभाग द्वारा भूमि विवाद से सम्बन्धित राजस्व चौपाल, पुलिस विभाग द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, खादी ग्रामोेद्योग, जल जीवन मिशन, एन0आर0एल0एम0, बाल विकास, पेंशन, स्वास्थ्य विभाग सहित कई अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अद्यतन योजनाओं व जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए अब तक संचालित योजनाओं से वंचित जनसामान्य के आवेदन कराते हुए उन्हें सम्बन्धित योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया।

 इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा गीत, नाटक आदि प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, डीसी एनआरएलएम प्रवीणा शुक्ला, डीपीआरओ श्रीकांत यादव, ब्लॉक प्रमुख तिलोई प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, पीडी डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, डीएसओ निलेश उत्पल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

एएसपी ने पुलिस लाइन में ली परेड की सलामी

अमेठी। एएसपी ने रिजर्व पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली।सलामी के बाद एएसपी ने परेड का निरीक्षण करने के बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को आम जनमानस के प्रति उचित व्यहार और अपराधों की रोकथाम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान प्रतिसार निरीक्षण समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।

दरअसल आज मंगलवार को अमेठी रिजर्व पुलिस लाइन पहुँचे अपर पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार परेड की सलामी ली जिसके बाद परेड का मान-प्रणाम ग्रहण करते हुए परेड का निरीक्षण किया गया।अपर पुलिस अधीक्षक के द्वारा मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान एवं जनमानस से उचित व्यवहार, अपराधों की रोकथाम एवं समाज में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक हिदायतें दी गयी।

इस दौरान एएसपी ने रिजर्व पुलिस लाइन अमेठी के भोजनालय, बैरिकों की साफ-सफाई, परिवहन शाखा, क्वार्टर गार्द, स्टोर, कैश तथा गणना कार्यालय का निरीक्षण कर प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।इस दौरान पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक समेत बड़ी संख्या में अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

एएसपी ने कहा

वही परेड की सलामी को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने कहा कि आज परेड की सलामी ली गई है और पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान और आम जन मानस के प्रति अच्छा आचरण करने के निर्देश दिए गए है।

अमेठी जिले में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बड़ी तादात में बन रही आत्मनिर्भर

अमेठी । जिले में स्वयं सहायता समूह लगातार महिलाओं को सशक्त बनाने का काम कर रहा है। अमेठी भादर ब्लॉक के भावापुर गांव में महिलाओं का एक समूह धूपबत्ती और अगरबत्ती बना रहा है।

स्वामी महिला स्वंम सहायत समूह की महिलाएं धूपबत्ती और अगरबत्ती तैयार कर उसे बाजार बेचा जाता है और महिलाओं को इसका अच्छा खासा फायदा भी मिल रहा है एक तरफ जहां महिलाएं घर में ही अगरबत्ती और धूपबत्ती सेम टी गाय के गोबर से अन्य सामग्रियां बना रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ घर के पुरुष बाजार में इसको बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं।

प्राकृतिक तरीके से गाय को गोबर से धूपबत्ती और अगरबत्ती बनाने का यह समूह अमेठी जिले के भादर ब्लॉक में स्थित है। समूह में गाय के गोबर से धूपब्बत्ती और अगरबत्ती तैयार की जाती है। इस काम में किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। यह पूरी तरह से प्राकृतिक है।

महिलाओं द्वारा तैयार किया गया गाय के गोबर से प्राकृतिक धूपबत्ती और अगरबत्ती के साथ पेंट और गुलाल भी तैयार किया जाता है इतना ही नहीं गणेश और लक्ष्मी की मूर्तियों के साथ दिए का भी तैयार किया जा रहा है। वहीं समूह में जुड़ी महिलाओ ने कहा कि पहले पैसों की ज्यादा दिक्कत थी रोजगार नहीं था। घर में काम निपटाने के बाद खाली बैठना पड़ता था और समय पूरा बर्बाद हो जाता था लेकिन जब से इस समूह की शुरुआत हुई है और हम सब अगरबत्ती और धूपबत्ती बनाने का काम कर रहे हैं। हम सबको महीने में अच्छा खासा फायदा हो रहा है।

*शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कस्बा जगदीशपुर में किया गया पैदल गस्त*

  अमेठी।आज पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन हेतु महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से तथा आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ कस्बा जगदीशपुर में पैदल मार्च किया गया ।

संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं एवं वाहनों की चेकिंग की गई तथा वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों से वार्ता की गई । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना गौरव सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मंचारीगण मौजूद रहे ।

*जिले में चलाया गया बाल श्रम अभियान*

शाहगढ़/अमेठी ।जिले में बाल श्रम अभियान चलाया गया। टीम ने 24 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया। गौरतलब हो कि जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर श्रम विभाग की संयुक्त टीम जिला मुख्यालय बाजार, रानीगंज, शुकुल बाजार, शाहगढ़ में संयुक्त बाल श्रम अभियान चलाकर लगभग 40 दुकानों पर निरीक्षण किया, और टीम ने 24 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया।

संयुक्त टीम में सी डब्ल्यू सी अध्यक्ष दिनेश कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अखिलेश वर्मा, शशि कला के साथ ए एच टी यू की टीम मौजूद रहे।

*थाना मुंशीगंज पुलिस द्वारा दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट में वांछित 1 नफर अभियुक्त गिरफ्तार*

अमेठी ।जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 इन्द्रेश कुमार थाना मुंशीगंज द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 243/23 धारा 363,376 भादवि व ¾ पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त आदित्य पाण्डेय उर्फ भोलू पुत्र त्रियुगी नारायण पाण्डेय निवासी ग्राम राम प्रसाद पण्डित का पुरवा मजरे रायपुर फुलवारी थाना व जनपद अमेठी उम्र करीब 20 वर्ष को शाहगढ अस्पताल तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया ।

थाना मुंशीगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

“मिशन शक्ति” अभियान के तहत जनपद के विभिन्न थानों द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को किया गया जागरूक

अमेठी।आज पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण में “मिशन शक्ति” अभियान के तहत नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन हेतु महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद के विभिन्न थानों द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चौपाल लगाया।

इस दौरान महिलाओं/बालिकाओं को 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा तथा थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तार से जानकारी देकर तथा महिला सशक्तिकरण से संबंधित शासन की विभिन्न योजनाओं तथा थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तार से जानकारी देकर व जागरूकता संबंधी पंपलेट वितरित कर जागरूक किया गया ।

इसी क्रम में जनपद के विभिन्न थानों की एन्टी रोमियो टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर मनचलों द्वारा छेड़छाड़ व महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत सतत निगरानी करते हुए अभियान चलाया गया एवं संदिग्धों की चेकिंग की गयी ।