तीरंदाजी प्रतियोगिता में नेमवि में आलओवर चैम्पियनशिप प्राप्त की

ललितपुर। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा आवंटित अन्तर महाविद्यालयीन तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू महाविद्यालय में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री मनोहरलाल, पूर्व राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा, नेमवि प्रबंधक प्रदीप चौबे, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, प्राचार्य, मनोविज्ञान प्रो. अवधेश अग्रवाल, संस्कृत विभाग प्रो.ओमप्रकाश शास्त्री ने संयुक्त रूप से अतिवीर हनुमानजी के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित करके किया।

मुख्य अतिथि राज्यमंत्री ने कहा कि खेल का मैदान उत्तम सदगुणों की स्थायी छाप छोड़ता है। प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझने की शक्ति खेल के मैदान से ही विकसित होती है। संयम, अच्छे खिलाड़ी का आभूषण है। खेल के मैदान में सीखा गया अनुशासन जीवन में सफलता की कुंजी है। नेमवि प्रबंधक ने कहा कि प्रशासनिक एकादमी में सिविल सेवा के प्रशिक्षार्थियों को एकाग्रता बनाने और भविष्य की जिम्मेदारियों के बारे में तैयार होने में मदद करने के मकसद से तीरंदाजी के कोर्स को प्रारम्भ किया गया है।

उन्होंने कहा कि धैर्य, लक्ष्य पर ध्यान, चुनौतीपूर्ण स्थितियों में कैसे शांत रहा जा सकता है और तीरंदाजी कला कौशल से ही संभव है। प्राचार्य ने खेलकूद का सर्वोकृष्ट योगदान स्पोर्टसमैनशिप है। इसकी अवधारणा व्यापक है,जिसके अधीन खेल के प्रति समपर्ण के साथ खेल में निष्पक्षता, न्याय और हारजीत दोनों को समान भाव से ग्रहण करना नितांत आवश्यक है।

मनोविज्ञान विभाग के प्रो.अवधेश अग्रवाल ने कहा कि धनुष विद्या केवल शारीरिक शक्ति का प्रयोग नहीं है। बल्कि वर्तमान परिवेश में भौतिकवादी दौड़ में मानसिक अवसाद को रोकने की एक संजीवनी है। संस्कृत विभाग के प्रो.ओमप्रकाश शास्त्री ने कहा कि हमारी परम्परात्मक सांस्कृतिक धरोहर में चिरकाल में धनुष विद्या का सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थान मिला है।

जानकारी देते हुए प्रतियोगिता संयोजक प्रो.अनिल सूर्यवंशी ने बताया कि अंर्तमहाविद्यालय टीमों में महर्रा स्थित महाविद्यालय, पनारी स्थित महिला महाविद्यालय, के.पी.एस. महाविद्यालय ककरूवा, बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय कैम्पस झाँसी, राजकीय महाविद्यालय झाँसी व नेहरू महाविद्यालय ललितपुर की टीमों ने प्रतिभाग किया।

तीरंदाजी प्रतियोगिता छात्र वर्ग में नेमवि के मोहन रजावत ने प्रथम स्थान, सौरभ अहिरवार ने द्वितीय एवं बु.वि. झाँसी के साहिल गुप्ता ने तृतीय एवं नेमवि के विशाल ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में सृष्टि ने प्रथम स्थान, नेमवि की छाया ने द्वितीय स्थान, शिखा सेंगर ने तृतीय एवं ऋतु राजा ने चतुर्थ प्राप्त किया। साथ ही प्रतियोगिता में नरेश, युवराज, अभिषेक, अरूण धाकड़, सिमरन पटैरिया, अर्जुन शर्मा ने प्रतिभाग किया। बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय झाँसी से चयनकर्ता के रूप में विनोद बौद्ध रहे।

आब्जर्बर के रूप में कामता प्रसाद अंर्तरा कला बांदा से उपस्थित रहे। रैफरशिप के रूप में अंकुर, अभिषेक यादव, अरविंद भार्ग, आसिफ, रवि चंद्रवंशी, हरिओम, दीपक, भगवत यादव, जुनैद रजा, नीतेश राज, रवि कुशवाहा आदि शामिल रहे। छात्राओं में दीक्षा, हलीमन, खुश्बू वर्मा, साक्षी बुंदेला, रोशनी आदि शामिल रहीं।

इस मौके पर अनीता, डा.मनोज कुमार, डा.रौशन सिंह, डा.सुभाष जैन, डा.संजीव कुमार शर्मा, डा.सूबेदार यादव, डा.रामकुमार रिछारिया, डा. शैलेन्द्र सिंह चौहान, डा.रेनू चंदेल, डा.राजेश तिवारी, डा.ऊषा तिवारी, डा.ओ.पी.चौधरी, डा.बलराम द्विवेदी, डा.दीपक पाठक, डा.प्रीति पाठक, डा.विनोद कुमार, डा.वर्षा साहू, डा.लक्ष्मीकांत मिश्रा, डा.गीरेन्द्र सिंह, संदीप श्रीवास्तव, डा.जितेन्द्र राजपूत, डा.जगत कौशिक, डा.अवनीश त्रिपाठी, डा.अरिमर्दन सिंह, डा.रजनी चौबे, डा.रिचा साहनी, डा.रिचा सक्सेना, कविता पैजवार, डा.जगवीर सिंह, डा.विनीत अग्निहोत्री, डा.पराग कुमार, डा.अनूप दीक्षित, धर्मेन्द्र यादव, धु्रव किलेदार, फहीम बख्श, अंकित चौबे, हरदयाल, राकेश प्रजापति, भरत सिंह, मिलन सेन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुधाकर उपाध्याय ने किया।

वित्तविहीन शिक्षक सम्मान योजना व शिक्षित बेरोजगार युवा कल्याण योजना का शुभारंभ करे सरकार : डा. बाबूलाल तिवारी

ललितपुर। झांसी प्रयागराज क्षेत्र के शिक्षक विधायक डा.बाबूलाल तिवारी जनपद ललितपुर में भ्रमण के समय नेहरू महाविद्यालय में आयोजित संगोष्ठी में क्षेत्रीय युवाओं को संबोधित किया। नालंदा डिजिटल लाइब्रेरी में छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के युवाओं को क्षेत्रीय आरक्षण न मिलने से सरकारी नौकरियों में उचित अवसर नहीं मिल पा रहे हैं।

आज आवश्यकता है कि प्रत्येक प्रकार की सरकारी नौकरियों में उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगाना जैसे क्षेत्रों के विशिष्ट कोटे के साथ-साथ बुंदेलखंड का कोटा भी प्रारंभ किया जाना चाहिए, जिससे संसाधनों के अभाव में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को अधिक से अधिक अवसर मिल सके और वह विकास की मुख्य धारा में जुड़ सके।

उन्होंने बताया कि झांसी प्रयागराज क्षेत्र के वित्तविहीन शिक्षकों की निरंतर चली आ रही मांग के क्रम में उन्होंने विधान परिषद के प्रमुख सचिव को पत्र सौंपकर चर्चा प्रस्ताव रखा, जिसमें प्रदेश सरकार से वित्तविहीन शिक्षकों के परिवार के शिक्षा संबंधी व्ययों की प्रतिपूर्ति के लिए वित्तविहीन शिक्षक सम्मान योजना एवं बुंदेलखंड के शिक्षित युवाओं के वित्तीय भरण पोषण के लिए शिक्षक शिक्षित बेरोजगार युवा कल्याण योजना का शुभारंभ कराए जाने के लिए की चर्चा विधान परिषद में कराए जाने और योजना का शुभारंभ कराया जाने की मांग की प्रस्ताव में लिखा है।

बताया कि किसानों के सम्मान के लिए महिलाओं के सम्मान के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। वहीं शिक्षित बेरोजगारों और वित्तविहीन शिक्षकों को किसी भी प्रकार की सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसलिए उनके सम्मान के और वित्तीय भरण पोषण के लिए योजनाओं का शुभारंभ बुंदेलखंड क्षेत्र से किया जाना परम आवश्यक है। इस अवसर पर शिक्षक विधायक प्रतिनिधि केदारनाथ तिवारी, सांसद प्रतिनिधि दिनेश गोस्वामी एड., भाजपा मीडिया प्रभारी देवेंद्र श्रीवास्तव गुरु, जय बुंदेलखंड कॉलेज के प्राचार्य डा.दिनेश बाबू गौतम, माजिद पठान, डा.हेमंत तिवारी, जैन समाज के निर्वाचित शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल जैन, डिजिटल लाइब्रेरी के संरक्षक अनंत तिवारी, सुजान सिंह कुशवाहा, मयंक बबेले आदि मौजूद रहे।

दिव्य समर्पण दिवस में जुटे हजारों लोग,धूमधाम से मनाया गया समर्पण दिवस

ललितपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय का दिव्य समर्पण अलौकिक निशा बहन जो बहुत ही हर्षोल्लास के साथ हजारों लोगों के साक्षी बनी। मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश जोन की प्रभारी दीदी अवधेशानंद के परम सानिध्य में भगवान शिव को समर्पित करते हुए बहन निशा शिव की सजनिया बनी।

 इससे पूर्व बग्गी में सभी बहने गाजे बाजे के साथ वरदानी भवन से जुलूस के रूप में शहर की परिक्रमा करते हुये शहर में जगह-जगह इस अलौकिक समर्पण कार्यक्रम का स्वागत हुआ। पुष्प बरसाए गए। इसके ठीक बाद सभी बहने स्थानीय एक मैरिज गार्डन में पहुंची।

 कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए बाहर से आई सभी बहनों का एवं अतिथियों का चुनरी उढ़ा कर सम्मान, स्वागत अभिनंदन किया गया। स्वागत नृत्य करते हुए झूम-झूम काली शुभ स्वागतम गीत पर एक बहन ने सुंदर नृत्य किया, जिसे सभी आगुंतक ने बालिका का उत्साह वद्र्धन किया।

 वरदानी भवन की सेवा कर रही बी.के.चित्ररेखा दीदी ने सभी बहनों का परिचय कराते हुये सभी का अभिवादन किया। सीहोर से शैलजा दीदी ने समर्पण का रहस्य बताया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री मनोहर लाल उपस्थित रहे। उन्होंने गीता के श्लोक पढ़कर संबोधित किया।

 राजयोगिनी शैलजा बहन ने कहा कि समर्पण अर्थात अपनी बुद्धि, मैं पन का समर्पण प्रभु पर करना है। जिसके उदाहरण स्वरूप उन्होंने राधे-कृष्ण का दृष्टांत सुनाया कि एक बार राधे जी ने कृष्ण से पूछा कि मैं आपको इतना प्रेम करती हूं लेकिन ऐसा इस बांसुरी में क्या है। 

जो यह मुझसे भी ज्यादा आपके समीप रहती है। तब कृष्ण मुस्कुराकर बोले कि बांसुरी का वर्तमान स्वरूप इतना सुंदर सुखदाई है कि कभी भी इसको देखकर इसके पिछले स्वरूप की स्मृति नहीं आती। अर्थात् ये अपने पूर्व जीवन बांस से परिवर्तन होकर अपने नए स्वरूप बांसुरी से सबका मन मोह लेती है। इसीलिए मुझे यह इतनी प्रिय है। 

इसी प्रकार उन्होंने इस दृष्टांत के माध्यम से बताया कि समर्पण अर्थात अपने पूर्व स्वभाव संस्कार से मरकर एक नया जीवन जो सबको सुख देने वाला ईश्वर की मत पर श्रीमद् अनुसार बनाना ऐसा नया जीवन जो बेहद विश्व कल्याण के लिए प्रभु पर अर्पित हो यही सच्चा समर्पण है।

 इस दौरान प्रदीप चौबे, मुन्नालाल जैन, गंधर्व सिंह लोधी, पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह, ज्योति सिंह लोधी, मुक्ता सोनी, रामकिशोर मुखिया, विजय यादव, दातार सिंह, विद्यासागर भाई, रामस्वरूप भाई, कुंजबिहारी उपाध्याय, अवध बिहारी उपाध्याय, काशीराम बाबा, कैलाश एड., हरिशंकर साहू, मनीष दुबे, अशोक राठौड़, ओमप्रकाश साहू, कैलाश दुबे, सुमन देवी, मोहित, आकाश, दीपक, संदीप, राजेंद्र, शिवन्दु, अभिषेक यादव, सुरेंद्र, किरण, वीरपाल सिंह तोमर, गोपाल सिंह, लक्ष्मीनारायण भाई, सत्यम, शिवम, सुंदरम, मंजू बहन, लक्ष्मी बहन, शिव कुमार, रामकली, श्यामकली, राधा, विमला, सीमा बहन, चंदा बहन सहित सैंकड़ों भ्राता एवं बहनें की गरिमा पूर्ण उपस्थिति रही। 

कार्यक्रम के अंत में बी.के.माया बहन ने उपस्थित सभी लोगों का आभार जताया। अंत में सभी का प्रसाद वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के प्रारभ्भ में वरदानी भवन का वार्षिक उत्सव मनाया गया एवं भवन में 60 फीट ऊंचाई पर भगवान शिव की शिवलिंग का भी आज पूजन अर्चना किया गया। 

भोपाल से आई दीदी अवधेशानंद दीदी ने किया। बड़ी संख्या में वरदानी भवन में भाई-बहन उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में बीना, सागर, अशोकनगर, गुना, भोपाल, झांसी, महोबा, छतरपुर, चंदेरी आदि जिलों से ब्रह्मकुमारी बहने, ब्रह्मा कुमार भाई जो करीब आधा सैकड़ा की संख्या में मौजूद थे। जिन्होंने दिन रात एक करके इस कार्यक्रम को चार चांद लगाए। जिले के अन्य सेंटर महरौनी, बांसी, तालबेहट, जाखलौन से लोग आए थे।

तीन सवारी बैठाकर बाइक न चलायें : आलोक तिवारी

ललितपुर। यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाते हुये जनपद में लोगों को प्रभावी तरीके से जागरूक करने की मुहिम यातायात विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने शहर में पैदल भ्रमण करते हुये दुकानदारों से सामान सड़क किनारे न रखने का आह्वान किया तो वहीं वाहन चालकों को रोकते हुये उन्हें जागरूक करने के लिए समझाया गया। वहीं तीन सवारी बैठाकर बाइक को कतई न चलाने का आह्वान किया गया।

पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेश व एएसपी अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी यातायात के निर्देशन में संचालित हो रहे कार्य को लेकर यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने शहर में पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने दो पहिया वाहन चालकों से आह्वान किया कि वह तीन सवारी बैठाकर गाड़ी न चलायें।

तीन सवारियों को गाड़ी पर बैठाकर चलाने से कभी भी कोई गंभीर घटना घटित हो सकती है और वाहन चालक स्वयं को एवं दूसरों के बारे में सोचें। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यवाही से बचने के लिए वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें। इस दौरान उन्होंने चार पहिया वाहन चालकों से सदैव सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाने और गाड़ी चलाते समय फोन का प्रयोग न करने का आह्वान किया।

वहीं उन्होंने बताया कि विशेष पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था, उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुपालन में अभियान चलाकर जनपद ललितपुर में संचालित हो रहे ई-रिक्शों का सत्यापन किया गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले निम्न वाहन चालकों पर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की गयी।

इसमें बाइकों में मॉडीफाइड साइलेन्सर के तीन, फाल्टी नम्बर/बिना प्लेट के पांच, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग न करने पर बीस, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर पांच, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाकर चलने पर सत्तावन और धारा 207 के तहत नौ वाहन सीज किये गये।

एसएमडीसी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जीजीआईसी में सम्पन्न

ललितपुर। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत एसएमडीसी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर राजकीय बालिका इंटर में आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालय में राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय हाईस्कूल दावनी, राजकीय हाईस्कूल कल्याणपुरा, राजकीय हाईस्कूल निवाई के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक सहित एसएमडीसी सदस्य उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण में मूलभूत सुविधाओं प्रशिक्षण में विद्यालय स्तर पर मूलभूत सुविधाओं के बारे में तथा छात्र नामांकन वित्तीय अभिलेकी करण आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कराई गई तथा भविष्य में जैन पोर्टल पर क्रय-विक्रय करना व वित्तीय अभिलेखीकरण को नमूने सहित प्रोजेक्ट पर जोर दिया गया।

इस मौके पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या पूनम मलिक, आलोक प्रकाश प्रधानाचार्य निवाई, कोमल सिंह नरवरिया प्रधानाचार्य दावनी, कमलेश कुमार, प्रियंका, राहुल जैन, धु्रव राजा, सावित्री पटेल, शिवानी सक्सेना, रितु गुप्ता, मयंका कुमारी, समिति सदस्य-अंसार, मंगल, रामकिशोर जाकिर, घनश्याम, राकेश, राजेंद्र, संतोष, कप्तान आदि उपस्थित रहे।

जल्द ही संवरेंगे जनपद के पर्यटन स्थल, युवाओं को अपने ही जनपद में मिलेगा रोजगार : डीएम

ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की पहल रंग लाती नजर आ रही है। जिलाधिकारी ने जिले की कमान संभालते ही यहां के प्राकृतिक वातावरण एवं एतिहासिक स्थलों से प्रभावित होकर जनपद के पर्यटन स्थलों के विकास हेतु प्रयास तेज कर दिये हैं, जिसके क्रम में जनपद के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर यात्री सुविधाओं, सम्पर्क मार्ग एवं पर्यटन कार्य आदि के विकास हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेषित किये गए थे, जिनमें से शासन द्वारा मड़ावरा, सौंरई एवं बालाबेहट के प्राचीन किलों पर पर्यटन कार्य, सुरक्षा, यात्री सुविधाओं के विकास एवं बस अड्डा निर्माण हेतु उ.प्र. राज्य पर्यटन विकास लि. (यू.पी.एस.टी.डी.सी.) को कार्यदायी संस्था चयनित करते हुए अप्रेजल समिति द्वारा वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति दी है।

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है, जल्द ही उक्त पर्यटन स्थलों पर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा, इन पर्यटन स्थलों के विकास से यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और जनपद के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

उक्तानुसार मड़ावरा किले में पार्किंग एवं पर्यटन सुविधा के कार्य हेतु आंकलित लागत 108.84 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति तथा प्रथम किश्त के रुप में 50 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इसी प्रकार सौरई किले की सुरक्षा एवं पर्यटन सुविधा के कार्य हेतु आंकलित लागत 158.62 लाख रुपये तथा प्रथम किश्त के रुप में 50 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। बालाबेहट बस स्टैण्ड के निर्माण कार्य हेतु आंकलित लागत 266.59 लाख रुपये तथा प्रथम किश्त के रुप में 50 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

बालाबेहट किले की पार्किंग एवं पर्यटन सुविधा के कार्य हेतु आंकलित लागत 119.04 लाख रुपये तथा प्रथम किश्त के रुप में 50 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। बालाबेहट किले पर बस स्टैण्ड हेतु सीसी रोड के निर्माण कार्य हेतु आंकलित लागत 74.74 लाख रुपये तथा प्रथम किश्त के रुप में 50 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप के रोगी खोजने में जिला रहा अव्वल

ललितपुर। आपाधापी के दौर में लोगों की जीवन शैली दिन प्रतिदिन बदलाव देखा जा रहा है। एक ओर जहां सही खानपान नहीं है, वहीं दूसरी ओर बढ़ता तनाव उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह के प्रमुख कारणों में से एक है।

गैर संचारी रोगों के नोडल अधिकारी डा.अवधेश यादव बताते हैं कि जनपद में उच्च रक्तचाप का प्रसार लगभग 17 प्रतिशत हैं, यानि कुल वयस्क आबादी के 17 प्रतिशत लोग उच्च रक्तचाप की समस्या से जूझ रहें हैं।

उच्चरक्तचाप एक साइलेंट किलर है, इसके लक्षण देर से उभर कर आते हैं। लेकिन इसकी वजह लकवा, दिल का दौरा, रक्तवाहनियों के कठोर होने जैसे गम्भीर रोग हो सकते हैं। वहीं, मधुमेह से नसों में सुन्नपन,आंख के पर्दे की खराबी एवं हृदयाघात की संभावना बढ़ जाती है।

इंडिया हाइपरटेंशन कंट्रोल इनिशिएटिव प्रोग्राम (आईएचसीआई) के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि अक्टूबर 2021 में नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ नॉन कम्युनिकेवल डिसीस (एन.पी.-एन.सी.डी.) के अंतर्गत इंडिया हाइपरटेंशन कण्ट्रोल इनिसिएटिव (आईएचसीआई) कार्यक्रम की शुरुआत हुई है, जिसमें अभी तक हाई ब्लड प्रेशर के 7785 मरीज व मधुमेह के 5228 मरीज चिन्हित हुए हैं, जिनका उपचार चल रहा है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का ब्लड प्रेशर व डायबिटीज की स्क्रींनिंग कर चिन्हित मरीजों को नियमित दवा दी जाती है साथ ही उनका फॉलो अप किया जाता है।

जनपद का आंकड़ा

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे-5 (एनएफएचएस-5) वर्ष 2019-2021 के अनुसार जनपद के वयस्क वर्ग में 17.2 प्रतिशत हाइपरटेंशन से ग्रसित हैं। इसी प्रकार जनपद के वयस्क वर्ग के 5.5 प्रतिशत लोग मधुमेह से पीडि़त हैं।

ऐसे करें बचाव

कम्युनिटी मेडिसिन विशेषज्ञ डा.सौरभ सक्सेना बताते हैं गैर संचारी रोग से बचाव के लिए खाने में नमक व चीनी कम ले, वजन नियंत्रित रखें, मादक पदार्थों का सेवन न करे, योग, प्राणायाम और व्यायाम को नियमित रूप से करें।

इनका कहना है

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.इम्तियाज अहमद का कहना है कि उच्च रक्तचाप और मधुमेह एक गंभीर समस्या है। दिनचर्या में परिवर्तन, संतुलित खानपान एवं तनाव कम कर उच्च रक्तचाप से होने वाले खतरों को टाला जा सकता है।

सड़क किनारे समान रखकर अतिक्रमण ना करें दुकानदार : आलोक तिवारी

ललितपुर। यातायात व्यवस्था को सुद्रढ़ बनाने के लिए अब ट्रैफिक विभाग तेजी से कार्य कर रहा है। सर्वप्रथम शहर की सड़कों को मूर्त रूप में लाने के लिए तमाम प्रयास किये जा रहे हैं।

इसके लिए यातायात प्रभारी उप निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी शहर में लगातार पैदल भ्रमण करते हुये दुकानदारों से सामान को सड़क किनारे रखकर अतिक्रमण न करने का आह्वान करते हुये नजर आ रहे हैं तो वहीं वाहन चालकों से भी यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील उनके द्वारा की जा रही है।

टीएसआई आलोक तिवारी का कहना है कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए अस्थाई अतिक्रमण को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेश और अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए यातायात विभाग सतत रूप से कार्य करने में जुटा है।

सड़क किनारे दुकानदारों द्वारा सामान रखकर फुटपाथ पर अतिक्रमण कर लिये जाने से पैदल राहगीरों को सड़क पर पैदल निकलना पड़ता है तो वहीं वाहन चालकों द्वारा गाडिय़ों को सड़क पर रखना पड़ता है, जिससे आवागमन बाधित होता है।

शहर के मध्य इस विकराल समस्या को दूर करने के लिए सर्वप्रथम दुकानदारों को यही कहा जा रहा है कि वह अपनी दुकान का सामान दुकान के अंदर ही रखें। किसी भी वस्तु का प्रदर्शन करना है तो उसे काउण्टर से ही करें, सामान को सड़क किनारे पटरी तक न फैलायें, जिससे कि अस्थाई अतिक्रमण को बढ़ावा मिले।

ऐसी स्थिति में कार्यवाही की जद में आये दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आम जन-मानस को यातायात नियमों के बारे में भी जागरूक किया गया कि फाल्टी नम्बर प्लेट, बिना नम्बर प्लेट के वाहन न चलाये, वाहनों पर विशेषकर बुलेट मोटर साइकिल पर मोडिफाइड सालेन्सर का उपयोग न करें, दो-पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग करें, तीन सवारी बैठाकर दो पहिया वहान न चलाये।

इस दौरान विशेष पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुपालन में अभियान चलाकर जनपद ललितपुर में संचालित हो रहे ई-रिक्शों का सत्यापन करते हुये यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की गयी।

इस दौरान मॉडीफाइड साइलेंसर के चार, फाल्टी नम्बर/बिना नम्बर के आठ और दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग न करने वाले 11, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर आठ, नो-इण्ट्री में वाहन का प्रवेश करने पर चार और दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाकर चलने पर सात चालान किये गये।

रोहित जैन ने प्रश्न पद लेखन की राष्ट्रीय मैराथन में किया प्रथम स्थान प्राप्त

ललितपुर। केरल राज्य के कासरगोड में स्थित केन्द्रीय विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में शोधार्थी रोहित जैन ने राष्ट्रीय परीक्षण सेवा भारत, भारतीय भाषा संस्थान मैसूर द्वारा एनआईपी 2020 के सफलता पूर्वक तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 28 अगस्त से 11 सितम्बर 2023 तक हिन्दी भाषा और साहित्य में प्रश्न पद लेखन पर ऑनलाइन मोड में आयोजित पन्द्रह दिवसीय राष्ट्रीय मैरथन में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद को गौरवान्वित किया है।

प्रथम स्थान प्राप्त कर शोधार्थी रोहित जैन को राष्ट्रीय स्तर पर स्मृति चिह्न, नकद पुरुस्कार व प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुआ है। गौरतलब है कि जिले के वरिष्ठ पत्रकार राहुल कुमार जैन के सुपुत्र रोहित जैन हिन्दी भाषा में काफी रूचि रखते हैं।

इसी के चलते उन्होंने हिन्दी भाषा और साहित्य में प्रश्न पद लेखन में यह महत्वपूर्ण सफलता हांसिल की है। रोहित जैन ने इस गौरवशाली क्षण के लिए अपने गुरूजनों, माता-पिता को श्रेय देते हुये कहा कि वह हिन्दी भाषा में और अधिक ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रयासरत हैं।

इस महत्वपूर्ण सफलता पर जनपद उनके शुभचिन्तकों ने हर्ष व्यक्त किया है।

जिलाधिकारी की पहल पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने देखे पर्यटन स्थल

ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की पहल पर जनपद के स्कूली छात्र-छात्राओं को पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी प्रदान करने, पर्यटन की महत्ता, लोक कलाओं, सांस्कृतिक व ऐतिहासिक महत्व के बारे में जानकारी प्रदान करने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में सर्वप्रथम राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की छात्राओं को भ्रमण कराने की कार्ययोजना बनाई गयी, जिसके तहत अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अंकुर श्रीवास्तव ने स्कूली छात्राओं से पर्यटन स्थलों के बारे में संवाद किया और धरोहरों के संरक्षण हेतु जागरूक किया।

उन्होंने जी.जी.आई.सी. की 50 प्रतिशत छात्राओं एवं अध्यापिकाओं सहित पुरातात्विक धरोहरों से परिपूर्ण विश्वविख्यात देवगढ़ के भ्रमण हेतु बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पर्यटक अधिकारी हेमलता ने छात्राओं को जनपद के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी देते हुये देवगढ़ स्थित अमूल्य धरोहरों के बारे में विस्तृत रूप से बताया।

पर्यटन मित्र फिरोज इकबाल ने छात्राओं को जनपद के पर्यटन स्थलों से सम्बन्धित जानकारी का ब्रोशर वितरित करते हुये धरोहरों के संरक्षण का संकल्प दिलाया। देवगढ़ भ्रमण में बच्चों ने देवगढ का दशावतार मंदिर जैन मंदिर समूह सहित राजघाटी, नाहरघाटी, सिद्धगुफा, वराह मंदिर, बुद्धगुफा आदि धरोहरों का अवलोकन किया एवं उनके महत्व को समझा।

बच्चों को ए.एस.आई. के गाईड एवं मलखान सिंह द्वारा धरोहरों की पुरातात्विक जानकारियों से अवगत कराया। इस दौरान जीजीआईसी की प्रधानचार्या पूनम मालिक, प्रवक्ता ऋतु गुप्ता के अलावा विद्यालय की शिक्षिकाएं ओर स्टाफ भी उपस्थित रहे।