वित्तविहीन शिक्षक सम्मान योजना व शिक्षित बेरोजगार युवा कल्याण योजना का शुभारंभ करे सरकार : डा. बाबूलाल तिवारी
![]()
ललितपुर। झांसी प्रयागराज क्षेत्र के शिक्षक विधायक डा.बाबूलाल तिवारी जनपद ललितपुर में भ्रमण के समय नेहरू महाविद्यालय में आयोजित संगोष्ठी में क्षेत्रीय युवाओं को संबोधित किया। नालंदा डिजिटल लाइब्रेरी में छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के युवाओं को क्षेत्रीय आरक्षण न मिलने से सरकारी नौकरियों में उचित अवसर नहीं मिल पा रहे हैं।
आज आवश्यकता है कि प्रत्येक प्रकार की सरकारी नौकरियों में उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगाना जैसे क्षेत्रों के विशिष्ट कोटे के साथ-साथ बुंदेलखंड का कोटा भी प्रारंभ किया जाना चाहिए, जिससे संसाधनों के अभाव में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को अधिक से अधिक अवसर मिल सके और वह विकास की मुख्य धारा में जुड़ सके।
उन्होंने बताया कि झांसी प्रयागराज क्षेत्र के वित्तविहीन शिक्षकों की निरंतर चली आ रही मांग के क्रम में उन्होंने विधान परिषद के प्रमुख सचिव को पत्र सौंपकर चर्चा प्रस्ताव रखा, जिसमें प्रदेश सरकार से वित्तविहीन शिक्षकों के परिवार के शिक्षा संबंधी व्ययों की प्रतिपूर्ति के लिए वित्तविहीन शिक्षक सम्मान योजना एवं बुंदेलखंड के शिक्षित युवाओं के वित्तीय भरण पोषण के लिए शिक्षक शिक्षित बेरोजगार युवा कल्याण योजना का शुभारंभ कराए जाने के लिए की चर्चा विधान परिषद में कराए जाने और योजना का शुभारंभ कराया जाने की मांग की प्रस्ताव में लिखा है।
बताया कि किसानों के सम्मान के लिए महिलाओं के सम्मान के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। वहीं शिक्षित बेरोजगारों और वित्तविहीन शिक्षकों को किसी भी प्रकार की सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसलिए उनके सम्मान के और वित्तीय भरण पोषण के लिए योजनाओं का शुभारंभ बुंदेलखंड क्षेत्र से किया जाना परम आवश्यक है। इस अवसर पर शिक्षक विधायक प्रतिनिधि केदारनाथ तिवारी, सांसद प्रतिनिधि दिनेश गोस्वामी एड., भाजपा मीडिया प्रभारी देवेंद्र श्रीवास्तव गुरु, जय बुंदेलखंड कॉलेज के प्राचार्य डा.दिनेश बाबू गौतम, माजिद पठान, डा.हेमंत तिवारी, जैन समाज के निर्वाचित शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल जैन, डिजिटल लाइब्रेरी के संरक्षक अनंत तिवारी, सुजान सिंह कुशवाहा, मयंक बबेले आदि मौजूद रहे।
Dec 13 2023, 19:45