तीन सवारी बैठाकर बाइक न चलायें : आलोक तिवारी
![]()
ललितपुर। यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाते हुये जनपद में लोगों को प्रभावी तरीके से जागरूक करने की मुहिम यातायात विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने शहर में पैदल भ्रमण करते हुये दुकानदारों से सामान सड़क किनारे न रखने का आह्वान किया तो वहीं वाहन चालकों को रोकते हुये उन्हें जागरूक करने के लिए समझाया गया। वहीं तीन सवारी बैठाकर बाइक को कतई न चलाने का आह्वान किया गया।
पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेश व एएसपी अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी यातायात के निर्देशन में संचालित हो रहे कार्य को लेकर यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने शहर में पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने दो पहिया वाहन चालकों से आह्वान किया कि वह तीन सवारी बैठाकर गाड़ी न चलायें।
तीन सवारियों को गाड़ी पर बैठाकर चलाने से कभी भी कोई गंभीर घटना घटित हो सकती है और वाहन चालक स्वयं को एवं दूसरों के बारे में सोचें। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यवाही से बचने के लिए वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें। इस दौरान उन्होंने चार पहिया वाहन चालकों से सदैव सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाने और गाड़ी चलाते समय फोन का प्रयोग न करने का आह्वान किया।
वहीं उन्होंने बताया कि विशेष पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था, उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुपालन में अभियान चलाकर जनपद ललितपुर में संचालित हो रहे ई-रिक्शों का सत्यापन किया गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले निम्न वाहन चालकों पर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की गयी।
इसमें बाइकों में मॉडीफाइड साइलेन्सर के तीन, फाल्टी नम्बर/बिना प्लेट के पांच, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग न करने पर बीस, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर पांच, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाकर चलने पर सत्तावन और धारा 207 के तहत नौ वाहन सीज किये गये।
Dec 13 2023, 18:15