ट्रेन से लावारिस हालत में बरामद हुआ भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब

रोहतास - रेलवे स्टेशन सासाराम के प्लेटफार्म संख्या तीन पर खड़ी एक एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी से बुधवार को जीआरपी थाने की पुलिस ने लगभग 20 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। 

शराब बरामदगी के संदर्भ में जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 14262 एकात्मता एक्सप्रेस के साधारण बोगी से एक काले एवं एक ब्लू रंग के पिट्ठू बैग से कुल 96 पीस ब्लू लाइम देसी शराब की बोतलें बरामद की गई है। प्रत्येक बोतल की क्षमता 200 एमएल है तथा कुल 19.2 लीटर देसी शराब बरामद हुआ है। 

उन्होंने बताया कि रेल थाना सासाराम में बिहार उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज कर अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक झूलन मांझी के नेतृत्व में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

ग्रामीण डाक सेवक के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से डाक सेवा बाधित

रोहतास: अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ एवं नेशनल यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार से अपने छः सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवक राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर चले गए हैं। जिसके चलते डाक सेवा पूरी तरह से बाधित हो गई है। 

बीपीएम जनार्दन सिंह ने बताया कि दिनारा उप डाकघर के अंतर्गत आने वाले सभी डाक घरों के कर्मी हड़ताल पर हैं। हड़ताल के कारण उप डाकघर सहित सभी शाखा डाक घरों में मोबाइल, डिवाइस, आइपीबीपी का कार्य, डाक थैला, पत्र वितरण बंद कर दिया गया है। 

उन्होंने केन्द्र सरकार व डाक निदेशालय पर आरोप लगाया की ग्रामीण डाक सेवकों के प्रति हमेशा सौतेला व्यवहार रहा है। विभाग द्वारा हमलोगों के मूलभूत अधिकारों का हनन किया जाता रहा है। यदि सरकार एवं विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवकों का कार्य समय चार-पांच घंटा से बढ़कर आठ घंटा किया जाए, श्री कमलेश चंद्र कमेटी की सिफारिश के अनुसार समयबद्ध टाइम बॉण्ड 12 24 36 वर्ष शीघ्र लागू किया जाए, एसडीबीएस योजना में ग्रामीण डाक सेवकों को तीन प्रतिशत के ब्याज 10 प्रतिशत किया जाए एवं सभी सेवा नियुक्त जीडीएस को तदर्थ पेंशन दी जाए तथा ग्रामीण डाक सेवकों को लक्ष्य से संबंधित कार्यों पर प्रबंध किया जाए सहित छह मांगों पर सहानुभूति पूर्ण विचार नहीं किया जाता है तब तक हड़ताल जारी रहेगा। हड़ताल में शामिल होने वालों में बीपीएम सतीश चंद्र चतुर्वेदी, विशाल सिंह, मनोज सिंह,दिलिप पाण्डेय, नर्मदा सिंह, शशिकला देवी सहित अन्य लोग शामिल थे।

रेप पीड़िता से मिला भाजपा का शिष्टमंडल, न्याय का दिलाया भरोसा

रोहतास: जिले के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा गांव में बीते दिनों एक मंदिर गई महिला के साथ हुए रेप मामले में मंगलवार को भाजपा का एक शिष्टमंडल ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर न्याय दिलाने का भरोसा दिया है। बता दें कि गौरा निवासी अजय पासवान की पत्नी सरिता देवी ने कुछ बदमाशों पर बलात्कार को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन इस मामले में दिनारा थाना पुलिस द्वारा लीपापोती की जा रही थी। 

मामले ने जब तूल पकड़ा तो रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बिक्रमगंज डीएसपी को मामले कि जांच करने का निर्देश दिया। इधर पुलिस के उदासीन रवैया के खिलाफ अब भारतीय जनता पार्टी ने भी मोर्चा खोल दिया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी द्वारा गठित शिष्टमंडल ने पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिलाया है। 

भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पूर्व मंत्री रामप्रीत पासवान, पूर्व मंत्री जनक चमार, सुबोध पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने पीड़ित परिजनों से मिलकर मामले में विस्तृत जानकारी ली तथा जिला पुलिस से दोषियों पर शीघ्र कारवाई करने का मांग किया। भाजपा नेताओं के गांव में आते ही काफी लोग एकत्रित होकर हो गए। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। 

पीड़ित परिवार का आरोप है कि दिनारा थाना पुलिस मामले में लीपापोती कर रही है तथा रेप पीड़िता का मेडिकल जांच भी नहीं कराया गया। जबकि दिनारा पुलिस का कहना है कि महिला पहले मेडिकल जांच कराने हेतु तैयार नहीं थी। हालांकि इस पूरे मामले को एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में जांच कराया जा रहा है तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विश्व मानवाधिकार दिवस पर बंदियों को किया गया जागरुक

रोहतास: बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार तथा प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास सुनिल कुमार वर्मा के निर्देश पर रविवार को विश्व मानवाधिकार दिवस के मौके पर मंडल कारा सासाराम एवं विक्रमगंज में बंदियों को जागरुक किया गया। मंडल कारा सासाराम में मुख्य वक्ता के रुप में न्यायिक पदाधिकारी सुश्री हिमशिखा मिश्रा एवं पैनल अधिवक्ता बिनोद कुमार मिश्रा ने अपना वक्तव्य दिया। जहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए न्यायिक पदाधिकारी सुश्री हिमशिखा मिश्रा ने बंदियों को बताया कि 10 दिसम्बर, 1948 को संयुक्त राष्ट्र में मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा को स्वीकृत किया गया था। 

बंदियों के मानव एवं मौलिक अधिकारों के लिए कारा अधिनियम 1894 के अन्तर्गत विभिन्न अधिकार दिये गये है जिसमें अभिरक्षा में रखने की सूचना का अधिकार, अधिवक्ता से परामर्श या न्यायालय में बचाव पक्ष रखने के लिए अपनी पसंद का अधिवक्ता रखना एवं विधिक सेवा संस्थाओं तक पहुँच स्थापित करना है। सभी बंदियों को उनके मान-सम्मान की रक्षा करना अतिआवश्यक है। साथ हीं साथ सभी बंदियों के साथ समानता का व्यवहार करना है और उन्हें जाति, धर्म, लिंग, भाषा और जन्म स्थान इत्यादि से विभेद नहीं किया जायेगा। जेल में क्षमता से अधिक मात्रा में बंदियों का नहीं रखना है। चिकित्सकों के द्वारा चिकित्सीय जाँच करवाना, बंदियों के स्वास्थ्य को समय-समय पर जाँच करना अतिआवश्यक है। 

महिला बंदियों को कारावास के दौरान इनकी देखभाल महिला चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा किया जाना और सिविल सर्जन द्वारा प्रत्येक सप्ताह कारा में एक महिला चिकित्सा पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जानी आवश्यक है। महिला बंदियों के साथ संसिमित नाबालिक बच्चो के शारीरिक वृद्धि के लिए भी चिकित्सीय जाँच की जानी और बच्चों को वस्त्र, भोजन एवं स्वास्थ्य उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है। 

मानवधिकार के अवसर पर उन्होंने बताया कि सबको शिक्षा का अधिकार है। यदि किसी भी बंदी को अधिवक्ता की आवश्यकता हो, तो उनके द्वारा आवेदन देने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रोहतास द्वारा मुफ्त में अधिवक्ता उपलब्ध कराया जायेगा। 

मौके पर जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि बंदियों को कारा में जेल मैनुअल के अनुसार सभी सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है यदि किसी बंदी को किसी प्रकार की कोई भी समस्या होती है तो वे निःसंकोच व्यक्तिगत रुप से मुझसे सम्पर्क कर बता सकते हैं। उनके समस्या का समाधान जेल मैनुअल के अनुसार किया जायेगा। वहीं प्रखण्ड मुख्यालय नोखा स्थित कस्तुरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

जिसमें पैनल अधिवक्ता ओम प्रकाश पाण्डेय एवं पारा विधिक स्वयं सेवक कृष्णा पाण्डेय सहित विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका तथा छात्राएं मौजुद रहें।

अभियान बसेरा 2 के तहत 16 भूमिहीनों को मिला भू बंदोबस्त पत्र

रोहतास: जिले के नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 16 भूमिहीन परिवारों को बसेरा 2 अभियान के तहत रविवार को बंदोबस्त पर्चा एवं दखल कब्जा दिलाया गया। राजस्व पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि वैसे परिवार जिनके पास आवास के लिए भूमि नहीं है चिन्हित कर भू बंदोबस्त कराया जा रहा है। 

जिसमें आज दारानगर में सात, भदारा में तीन, जयंतीपुर पंचायत में दो, नौहट्टा पंचायत में तीन एवं तिलोखर पंचायत में एक लाभुक परिवार को भूमि पर्चा दिया गया है। वहीं अंचलाधिकारी राम प्रवेश राम ने बताया कि अभी तक नौहट्टा आंचल में एक हजार लाभुकों का चयन अभियान बसेरा 2 में किया गया है। 

जिसमें 150 लोगों का प्रस्ताव अनुमंडल में भेजा गया है। साथ ही इस सप्ताह तक अनुमंडल में 300 लाभुक का प्रस्ताव भेजने का लक्ष्य है। शेष लाभुकों के लिए भी जमीन चिन्हित किया जा रहा है।

राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर में सैकड़ों सुलहनीय वादों का किया गया निपटारा, प्रभारी जिला जज ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का किया शुभारंभ

रोहतास। छोटे बड़े सुलहनीय वादों के निपटारे के लिए शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर का आयोजन किया गया। विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर का प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास सुनील कुमार वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया तथा दोनों पक्षों से वादों के निपटारे के लिए अपील की। शिविर को संबोधित करते हुए प्रभारी जिला जज सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि लोक अदालत छोटे-बड़े वादों के निष्पादन का सशक्त वैकल्पिक प्लेटफार्म है। जहां दोनों पक्षों की सहमति व बातचीत से वादों को सफाई से निपटाया जाता है। लोक अदालत के मामलों में पक्षकारों के वकील फीस एवं कोर्ट फीस की बचत होती है तथा न्यायालय एवं पक्षकार दोनों कि समय भी बचता है। उन्होंने कहा कि वादों के निपटारे के लिए जिला व्यवहार न्यायालय में 10 बेंचों का गठन किया गया है। जबकि डेहरी एवं बिक्रमगंज अनुमंडल में क्रमशः तीन एवं पांच बेंच गठित किए गए हैं। वहीं शिविर के संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सचिन कुमार मिश्र ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर में कुल 2500 मामलों के निष्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा अधिक से अधिक वादों के निपटारे के लिए लगातार प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में दोनों पक्षों की सहमति व बातचीत से वादों को सफाई से निपटाया जा रहा है। ताकि अदालत के मामलों में पक्षकारों के वकील फीस एवं कोर्ट फीस की बचत करते हुए न्यायालय का समय भी बचाया जा सके। लोक अदालत में दीवानी, बैंक ऋण, वैवाहिक व पारिवारिक झगड़ों, राजस्व, दाखिल खारिज, मुआवजा आदि कई तरह के सैकड़ों मामलों का निपटारा किया गया है। जबकि कई मामले नहीं निपटाए जा सके। मिली जानकारी के मुताबिक सासाराम में 288 में से 174, बिक्रमगंज में 350 में से 250 एवं डेहरी में भी सैकड़ो मामले आपसी सहमति से निपटाए गए।

पैक्सों में कैम्प के माध्यम से किसानों का हो रहा पंजीकरण

रोहतास: जिले के सभी पैक्सों में धान अधिप्राप्ति से संबंधित किसानों के निबंधन एवं धान बेचने से संबंधित सहमति हेतु कैंप का आयोजन किया जा रहा है। 

किसान सलाहकार व कृषि समन्वयक तथा इनकी अनुपस्थिति में एटीएम बीटीएम की अगुवाई में कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जहां डीएम के निर्देश पर संबंधित सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं कार्यपालक सहायक सतत भ्रमणशील होकर तकनीकी सहायता प्रदान करते हुए किसानों का पंजीयन या सहमति प्राप्त कर रहे हैं। 

बता दें कि धान अधिप्राप्ति में अधिक से अधिक किसानों की सहभागिता सुनिश्चित हो इस हेतु आवश्यक है कि किसानों के निबंधन में भी अपेक्षित प्रगति लाई जाए। पूर्व में किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक का प्रत्येक पंचायत में कैंप भी लगवाया गया। लेकिन किसानों के निबंधन में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है। जिसको देखते हुए पुनः जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक को निर्देश दिया गया कि भ्रमणशील रहकर किसानों को मदद करें और अपेक्षित प्रगति भी लाएं।

वहीं इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी से भी अनुरोध किया गया है कि इसकी लगातार समीक्षा संबंधित प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के साथ की जाए। जिससे पंजीयन में आवश्यक प्रगति लाई जा सके। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने सभी संबंधित सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं कार्यपालक सहायकों को स्पष्ट रूप से कहा है कि प्रत्येक दिन क्षेत्र में रहकर धान अधिप्राप्ति संबंधित आवश्यक कार्रवाई तथा किसानों के निबंधन के साथ-साथ उनके द्वारा भेजे गए लाइव लोकेशन के आधार पर हीं उनका वेतन दिया जाएगा।

साथ हीं किसानों के निबंधन को लेकर सभी पैक्सों पर बैनर, पोस्टर एवं होर्डिग लगाया गया है तथा महत्वपूर्ण दूरभाष नंबर का दीवार लेखन भी कराया गया है। अगर कहीं पर किसी किसान को कोई दिक्कत हो तो तुरंत पैक्स मुख्यालय या गोदाम पर जो महत्वपूर्ण दूरभाष नंबर लिखा हुआ है उस पर संपर्क कर अपना सुझाव या शिकायत दे सकते हैं। वहीं किसी प्रकार की परेशानी के लिए किसान संबंधित सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, किसान सलाहकार अथवा ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर से संपर्क कर अपना निबंधन और सहमति निशुल्क करवा सकते हैं।

रोहतास: लूट व हत्याकांड में शामिल एक टॉप टेन अपराधी को रोहतास पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर बिहार के रोहतास जिले से है जहां लूट कांड व हत्या में शामिल एक टॉप 10 अपराधी को रोहतास पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बता दें कि शिवसागर थानान्तर्गत किरहिन्डी मोड़ के समीप बीते 18 मार्च को एक कोयला लदे ट्रक के लूट के क्रम में अपराधियों द्वारा ट्रक चालक की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस को ट्रक में अज्ञात शव लावारिस हालत में मिला। मामले में पुलिस ने शिवसागर थाने में कांड दर्ज कर घटना में शामिल अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु एक एक विशेष टीम का गठन किया तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई। 

गिरफ्तारी को लेकर आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान एसपी विनीत कुमार ने बताया कि बीते 18 मार्च को किरहिन्डी मोड़ के समीप शिवसागर थाने की पुलिस को एक ट्रक से अज्ञात शव बरामद हुआ था। शुरुआत में यह केस पूरी तरह ब्लाइंड था तथा शव की शिनाख्त नहीं हुई थी। हालांकि कोयला लदे एक ट्रक को लूटने के क्रम में अपराधियों द्वारा ट्रक चालक की हत्या की गई थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा था। 

एसपी ने बताया कि इस कांड का पहले ही उद्वेदन किया जा चुका है तथा लूट व हत्याकांड में शामिल 3 अपराधियों की पहले ही गिरफ्तारी की जा चुकी है। जबकि चौथे अभियुक्त को भी गुप्त सूचना के आधार पर शिवसागर थाने की पुलिस एवं जिला आसूचना इकाई की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान डेहरी नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज वार्ड नंबर 29 निवासी राजमोहन सिंह के पुत्र कृष्णा यादव के रूप में की गई है। जो पूर्व में भी एक हत्या के केस में जेल जा चुका है। 

एसपी ने कहा कि इस कांड का पूरा अनुसंधान किया जा चुका है तथा जल्द ही स्पीडी ट्रायल कराकर अभियुक्तों को सजा दिलाई जाएगी। वहीं पुलिस के गठित विशेष टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

मजदूरी के लिए ले जा रहे पांच नाबालिक बच्चों को आरपीएफ ने कराया मुक्त, दो तस्कर गिरफ्तार

रोहतास: बाल मजदूरी के लिए 5 नाबालिक बच्चों को ले जा रहे दो तस्करों को आरपीएफ पुलिस ने शुक्रवार को सासाराम स्टेशन से गिरफ्तार किया है। 

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार में बताया कि वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त डीडीयू के निर्देश पर इन दिनों बाल श्रम के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है तथा शुक्रवार को भी उप निरीक्षक डीएस राणावत, एएसआई साधु शरण एवं बचपन बचाओ आंदोलन टीम की सहायक परियोजना अधिकारी चंदा गुप्ता द्वारा रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 02 पर दो व्यक्तियों को पांच नाबालिक बच्चों के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा गया।

 जिन्हें हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि पांचों बच्चों को बाल श्रम हेतु गाड़ी संख्या 12307 अप हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस से जयपुर लेकर जा रहे हैं। जिनसे राजस्थान के मावली में एक एल्युमिनियम फैक्ट्री में कार्य करवाया जाएगा। 

आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि दोनों गिरफ्तार व्यक्ति क्रमशः हीरालाल कुमार उम्र करीब 33 वर्ष पुत्र श्याम बिहारी बिंद निवासी ग्राम करवंदिया वार्ड संख्या 46, थाना मुफस्सिल सासाराम जिला रोहतास एवं राहुल कुमार उम्र करीब 26 वर्ष पुत्र निर्मल चंद्रवंशी निवासी ग्राम चिल्हा वार्ड संख्या 6 थाना काराकाट गोडारी, जिला रोहतास के निवासी हैं। जिन्हें उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए राजकीय रेल पुलिस सासाराम को सुपुर्द कर दिया गया है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए अमर्यादित बयान के खिलाफ भाजपा का विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री का जलाया पुतला

रोहतास: तेलंगाना के मुख्यमंत्री सह कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी द्वारा बिहार के डीएनए एवं विशेषकर लव कुश समाज के बारे में किए गए अमर्यादित को लेकर भारतीय जनता पार्टी की रोहतास जिला इकाई ने शुक्रवार को शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का पुतला जलाया। भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए तथा मुख्यमंत्री के बयान का पुरजोर विरोध किया। 

वहीं विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि सनातन, हिन्दू देवी देवताओं एवं प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना कांग्रेस नेताओं की परंपरा बन चुकी है तथा उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री सह कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने भी दुर्भाग्यपूर्ण बयान दिया है। बिहार के डीएनए और लव कुश समाज के बारे में दिए गए आपत्तिजनक बयान की रोहतास भारतीय जनता पार्टी घोर निन्दा करती है तथा उनके बयान को वापस लेने की मांग करती है। 

पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान जिला महामंत्री विजय सिंह, प्यारेलाल ओझा, अशोक साह, प्रमोद कुशवाहा, संदीप सोनी, अशोक सोनी, बृजनंदन कुशवाहा, बंशी सेठ, लालबाबू प्रसाद, नागेश्वर कुशवाहा, अभिषेक तिवारी, राधेश्याम पांडे, शिवनाथ चौधरी, सतेंद्र कुशवाहा, सत्यनारायण पासवान, अवधेश कुशवाहा, भोला गुप्ता, उमेश तिवारी, विनोद सिंह, राम जी पाठक, अशोक रंजन पांडे, रौशन कुमार, रवि कुमार, सनी चंद्रवंशी, सनी चौरसिया, संजीव मोहन, रमेश चौहान, युगल किशोर, दिनेश साहू, बनारसी प्रसाद, गुप्तेश्वर गुप्ता, सुधीर चंद्रवंशी, संजय कश्यप, ध्रुव सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।