रेल महाप्रबंधक ने पटना साहिब स्टेशन का किया निरीक्षण, लगेगा लिफ्ट
पटना सिटी: पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने अधिकारियों के साथ रविवार को पटना साहिब स्टेशन का निरीक्षण किया. महाप्रबंधक स्टेशन के प्लेटफार्म, वेटिंग हाल, परिसर और टिकट काउंटर,फुट ओवरब्रिज समेत अन्य जगहों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिया. महाप्रबंधक ने बताया कि स्टेशन पर लिफ्ट व एक्केलेटर सीढ़ी लगे. इसके लिए भी स्थल निरीक्षण किया जा रहा है.फूड प्लाजा की सुविधा मिलेगी.
यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा. दैनिक यात्री संघ से जुड़े जनजीविका कल्याण संगम परिवार के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ विनोद कुमारअवस्थी, सरदार प्रेम सिंह ने महाप्रबंधक से स्टेशन पर ट्रेनों पर ट्रेनों के ठहराव देने, प्लेटफार्म का विस्तार करने और यात्रियों को मूलभूत सुविधा मुहैया कराने समेत अन्य बिंदु पर अपनी बातों को रखा.
निरीक्षण में दानापुर रेल मंडल के एडीआरएम आधार राज, सीनियर डीसीएम सरस्वतीचंद्र, डीओएम प्रभाष राघव, डीइएन प्रतीक रस्तोगी, महाप्रबंधक सचिव सुमन कुमार सिंह, मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमारके साथ दानापुर रेल मंडल और पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों का दल भी था.स्टेशन प्रबंधक उपेंद्र सिंह व आरक्षण पर्यवेक्षक विश्वजीत कुमार ने स्टेशन की स्थिति और मिल रही सुविधाओं की जानकारी दी.











पटना : राजधानी पटना में पुलिस का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो चुका है।लगातार पटनासिटी में एक के बाद एक कई घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।एक गुत्थी सुलझती नही तो दूसरा मामला सामने आ जाता है।


राजधानी के सडको पर रफ्तार का कहर जारी है ।


Dec 13 2023, 15:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.4k