गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा द्वारा साइबर अपराधियों को चेतावनी, साइबर क्राइम करना छोड़ दें या फिर जेल जाने के लिए तैयार रहें


गिरिडीह:जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने जैसे जंग छेड़ दिया है।जहां रोज नए नए खुलासे किए जा रहे हैं,वहीं दूसरों की अमानत में खयानत करने वाले अपराधियों को पकड़ कर जेल के सिंखचों के पीछे भेजा जा रहा है।इस मामले में आज फिर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।

इसी क्रम में बड़ी कार्यवाही करते हुए गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर साइबर पुलिस ने जिले के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी कर 9 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इन गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 55 मोबाइल फोन, 36 सिमकार्ड, 01 एटीएम कार्ड, 2 पासबुक, 3 आईपैड, 1 लैपटॉप, तीन पावर बैंक और चार बाइक बरामद किए हैं।

गिरफ्तार साइबर अपराधियों में भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के तिलकडीह का मनीष कुमार मंडल, बेंगाबाद थाना क्षेत्र का विकास मंडल, बेंगाबाद के सोनबाद का सागर तूरी, गांडेय थाना क्षेत्र के आहारडीह का मो मुस्ताक अंसारी, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गोपालपुर का सगीर अंसारी, गांडेय के अहारडीह का मो एजाज अंसारी, बेंगाबाद के लखनपुर का इनामुल हक, सयुम अंसारी और बुढ़ई थाना क्षेत्र के कुम्हरगढ़िया का रहने वाला अजरूदीन अंसारी शामिल है। उक्त आशय की जानकारी गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता कर दी।

बताया गया कि सभी साइबर अपराधी गर्भवती महिलाओं को मातृत्व राशि का लाभ दिलाने के नाम पर और गूगल पर फर्जी कोरियर सर्विस का ऐड बनाकर लोगों को ठगने का काम करते थे। इसके अलावे ये सभी साइबर अपराधी चोरी का मोबाइल फोन भी उपलब्ध कराते थे। इस बाबत गिरिडीह एसपी ने बताया कि इन साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद गिरिडीह में साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने बताया कि गिरिडीह से साइबर अपराध को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा।

उन्होंने साइबर अपराधियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग साइबर अपराध के इस अवैध धंधे में शामिल हैं, वे या तो साइबर क्राइम करना छोड़ दे या फिर जेल जाने के लिए तैयार रहें। छापामारी दल में साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी, साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुअनि रोशन कुमार, पुअनि सरोज कुमार मंडल, सअनि संजय मुखियार, आरक्षी साकेत वर्मा, सौरभ कुमार, जितेंद्र नाथ महतो आदि शामिल थे।

गिरिडीह:तिसरी में वन विभाग ने अवैध उत्खनित ढिबरा लोड ट्रैक्टर को पकड़ किया जब्त,कार्रवाई जारी


गिरिडीह:आज अहले सुबह स्थानीय वन विभाग ने तिसरी में ढिबरा लोड एक ट्रैक्टर को पकड़ कर जब्त किया।

इस संबंध में बताया जाता है कि गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखण्ड अंतर्गत आसपास के पहाड़ी इलाकों एवं जंगलों में अबरख निर्माण हेतु बड़े बड़े पत्थर के चट्टानों को तोड़कर अबरख की बंद खदानों में अवैध खनन किया जाता है।जिसपर कई बार यह तस्कर अबरख निर्माण में प्रयुक्त ढिबरा को वाहनों द्वारा ले जाकर एक जगह इकट्ठा करते हैं।जिसे बाद में दूसरे शहरों तथा महानगरों को भेजा जाता है।

बताते हैं कि सरकार द्वारा अवैध रूप से संचालित इन खदानों को बंद किए जाने के बावजूद असुरक्षित रूप से खनन का कार्य आसपास के ग्रामीणों द्वारा यह तस्कर कराते हैं।खनन करने से पूर्व इन खदानों और पहाड़ में विस्फोट किया जाता है।जिससे संबंधित विस्फोटक पुलिस द्वारा पकड़े भी जा चुके हैं।

जबकि इन खदानों के धंसने से कई बार इन अस्थायी मजदूरों की मौत हो चुकी हैं।जिस पर वन विभाग द्वारा कड़ी चौकसी बरती जाती है।इसी क्रम में ढिबरा लदा ट्रैक्टर वन विभाग में पकड़ा। 

वरीय पदाधिकारी को ग्रामीणों द्वारा गुप्त सूचना मिली थी कि खिजरी अशगंधो मोड़ से अवैध ढिबरा परिवहन किया जा रहा है।मिली गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग के द्वारा एक टीम बनाकर रात में अवैध माइका का परिवहन के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया।जिसमें माइका लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया। 

वहीं ट्रैक्टर मालिक एवं इसमे संलिप्त अन्य व्यक्तियों पर वन अधिनियम के तहत कानूनी कारवाई की जा रही हैं। इस कार्रवाई में मुख्य रूप से प्रभारी वन परिसर पदाधिकारी अमर विश्वकर्मा, वन उप परिसर पदाधिकारी पवन विश्वकर्मा, मुकेश दास,अशोक कुमार,दिनेश दास आदि शामिल थे।

गिरिडीह:भाकपा माले की आमसभा में कथित तानाशाह मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का निर्णय;पूर्व विधायक राजकुमार यादव रहे मौजूद


गिरिडीह: जिले में गावां प्रखंड अंतर्गत पिहरा पश्चिमी पंचायत के ग्राम सिमरहैती दलित टोला में कोलेश्वेर भुइयां की अध्यक्षता एवं सेरूवा पंचायत के ग्राम सेरूआ में अगुवा साथियों की बैठक व काॅमरेड आंनदी यादव की अध्यक्षता में एक ग्राम सभा का आयोजन किया गया था। 

बैठक में मुख्य अतिथि धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव एवं भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सकलदेव यादव उपस्थित थे। 

वहीं ग्राम सभा में निर्णय लिया गया कि सेरूवा पंचायत के ग्राम सेरुवा एवं पिहरा पश्चिमी पंचायत के ग्राम सिमरहैती के हर गांव - हर टोला में ग्राम सभा 18 दिसम्बर 2023 को धनवार हाई स्कूल मैदान में मोदी हटाओ, देश बचाओ संकल्प सभा रैली में पिहरा पश्चिमी पंचायत एवं सेरुवा पंचायत से हजारों महिला पुरुष भाग लेंगे एवं 2024 में इस तनाशाह मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। 

मौके पर किसुन भुइयां, बिरेन्द्र भुइयां, बिजय मुसहर, राजु मुसहर, प्रदीप मुसहर, बाबूलाल मुसहर, किसुन भुइयां, राजु मुसहर, महेंद्र भुइयां, अर्जुन मुसहर, कार्तीक भुइयां, राजु रविदास, लीलो रविदास, बासदेव रविदास, संतोष रविदास, कुंती देवी, घनश्याम रविदास,जितेन्द्र रविदास,अशोक मोदी, सिटन यादव, ब्यास मिस्त्री, सुगदेव यादव, गुड्डु यादव, मीना देवी, बिरु यादव, सुरेश यादव समेत सैकड़ों महिला पुरूष एवं कई नौजवान शामिल थे।

गिरिडीह:भाकपा माले की आमसभा में कथित तानाशाह मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का निर्णय;पूर्व विधायक राजकुमार यादव रहे मौजूद


गिरिडीह: जिले में गावां प्रखंड अंतर्गत पिहरा पश्चिमी पंचायत के ग्राम सिमरहैती दलित टोला में कोलेश्वेर भुइयां की अध्यक्षता एवं सेरूवा पंचायत के ग्राम सेरूआ में अगुवा साथियों की बैठक व काॅमरेड आंनदी यादव की अध्यक्षता में एक ग्राम सभा का आयोजन किया गया था। 

बैठक में मुख्य अतिथि धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव एवं भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सकलदेव यादव उपस्थित थे। 

वहीं ग्राम सभा में निर्णय लिया गया कि सेरूवा पंचायत के ग्राम सेरुवा एवं पिहरा पश्चिमी पंचायत के ग्राम सिमरहैती के हर गांव - हर टोला में ग्राम सभा 18 दिसम्बर 2023 को धनवार हाई स्कूल मैदान में मोदी हटाओ, देश बचाओ संकल्प सभा रैली में पिहरा पश्चिमी पंचायत एवं सेरुवा पंचायत से हजारों महिला पुरुष भाग लेंगे एवं 2024 में इस तनाशाह मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। 

मौके पर किसुन भुइयां, बिरेन्द्र भुइयां, बिजय मुसहर, राजु मुसहर, प्रदीप मुसहर, बाबूलाल मुसहर, किसुन भुइयां, राजु मुसहर, महेंद्र भुइयां, अर्जुन मुसहर, कार्तीक भुइयां, राजु रविदास, लीलो रविदास, बासदेव रविदास, संतोष रविदास, कुंती देवी, घनश्याम रविदास,जितेन्द्र रविदास,अशोक मोदी, सिटन यादव, ब्यास मिस्त्री, सुगदेव यादव, गुड्डु यादव, मीना देवी, बिरु यादव, सुरेश यादव समेत सैकड़ों महिला पुरूष एवं कई नौजवान शामिल थे।

गिरिडीह:जनजातीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत 20 युवाओं का दल बेंगलुरु हुए रवाना

*

गिरिडीह:सरकार द्वारा सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले युवाओं को जनजातीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत महानगरों को भेजकर आवश्यक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से वहां के जीवन शैली की जानकारी देकर प्रशिक्षण दिया जाता है।इसी कार्यक्रम के अंतर्गत गिरिडीह के बीस युवाओं को इस बार बेंगुलुरु रवाना किया गया।

15वें जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत जिले से 20 युवकों एवं युवतियों का दल बेंगलुरु हेतु रवाना हुए।  

बताया गया कि गिरिडीह स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सातवीं वाहिनी के स्थानांतरण के उपरांत प्रतिभागियों हेतु ब्रीफिंग सेशन का आयोजन रांची के धुर्वा स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 133वीं वाहिनी के सभागार में किया गया। ब्रीफिंग सेशन की अध्यक्षता कमांडेंट अमित कुमार द्वारा की गई एवं इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र गिरिडीह के जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा,लेखा एवं कार्यक्रम सहायक नय्यर परवेज तथा सीआरपीएफ के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। अमित कुमार ने सभी प्रतिभागियों से उपरोक्त कार्यक्रम का लाभ उठाते हुए समाज के मुख्य धारा में जुड़ने का आह्वान किया। 

उन्होंने प्रतिभागियों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा आदिवासी युवाओं हेतु चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का भरपूर लाभ लेते हुए एक जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी। ब्रीफिंग सेशन के उपरांत सभी प्रतिभागियों द्वारा सीआरपीएफ के एस्कॉर्ट मेंबर के साथ हटिया स्टेशन से बेंगलुरु हेतु प्रस्थान किया गया । प्रतिभागियों के इस दल में रीता हेंब्रम,सविता, दीपक टुडू, मनोज टुडू,आदित्य मुर्मू आदि शामिल रहे।

गिरिडीह:प्रसिद्ध जैन तीर्थस्थल पार्श्वनाथ के गुणायतन में मंदिर निर्माण कार्य में संलग्न श्रमिक की क्रेन से गिरकर हुई मौत,दी गई मुआवजा

गिरिडीह:जैन तीर्थ क्षेत्र शिखरजी मधुबन स्थित गुणायतन परिसर में मंदिर निर्माण के कार्य में लगे एक युवक की

क्रेन से गिरकर सोमवार को मौत हो गई।मृतक की पहचान गिरिडीह के चेताडीह निवासी फिरोज अंसारी उर्फ चरका के रूप में हुई। 

बताया गया कि युवक क्रेन के ऊपर काम कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही मधुबन थाना प्रभारी राजू मुंडा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गए। 

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, बीडीओ मनोज कुमार मरांडी, पीरटांड़ प्रखंड प्रमुख सेवता टुडू आदि घटनास्थल पर पहुंचे और मंदिर के ट्रस्ट से उचित मुआवजे की मांग की। काफी देर तक चली वार्ता के बाद 11 लाख 10 हजार 530 रुपए का मुआवजा तय हुआ।जिसके बाद परिजनों को मुआवजे का चेक विधायक श्री सोनू के हाथों सौप दिया गया।वहीं मृतक युवा मजदूर के परिजन दुख से व्याकुल चीत्कार कर रहे थे।

गिरिडीह:उसरी पर जल्द बनेगा 3 छिलका डैम; बस सरकारी प्रक्रिया का इंतजार,सीसीएल जीएम ने की घोषणा,सदर विधायक ने भी दिया भरोसा


गिरिडीह:गिरिडीह शहर की जीवन दायिनी नदी उसरी को लेकर जारी आंदोलन सफलीभूत होने लगा है।उसरी बचाओ अभियान की पहल दिखने लगी है।सोमवार को सिहोडीह सामुदायिक भवन में पूर्व निर्धारित कारकर्म के तहत एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अगुवाई पूर्व वार्ड पार्षद अशोक राम ने की।बैठक में मुख्य रूप से सीसीएल जीएम बासब चौधरी,जिला अध्यक्ष संजय सिंह,गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा,आप के कृष्णकांत शर्मा सम्मिलित हुए।

मौके पर सीसीएल महाप्रबंधक बासब चौधरी ने कहा कि हम तैयार है,तीन जगह छिलका डैम बनाने के लिए, बस अब विभाग और सरकारी सिस्टम जल्द इस पर कार्य करना शुरू करें। श्री चौधरी ने कहा, पर्यावरण को बचाने के लिए उसरी बचाव अभियान कमिटी के मेंबर लगे है,सकारात्मक पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि गंदे नाले का पानी कितने जगह नदी में प्रवेश करता है, उसकी भी लिस्ट बनाई जाय।कहा कि उसरी नदी में छिलका डेम बनने से तीन - चार फीट पानी हमेशा रहेगा,जिससे पानी का लेयर भी बढ़ेगा।

 वहीं उसरी बचाव अभियान टीम के सदस्य जेएमएम जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कड़े शब्दो में बोला है कि उसरी को बचाने में हम सब साथ हैं,टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पहले बीस फीट बालू जमा रहता था, पानी रहता था, आज भयावह स्थिति है।उन्होंने कहा कि हजारों पेड़ लगाए जायेंगे। कहा कि जिस घाट से टेंडर हुआ है वही बालू उठाव करें।यह भी कहा कि पिकनिक स्पॉट उसरी नदी को भी बनाया जा सकता है,पहल जल्द शुरू करेंगे। झामुमो नेता ने आगे कहा कि प्रशासन सिर्फ दंडात्मक कार्य ही नही करे, उसरी कैसे बचे कैसे पर्यावरण बेहतर हो वह भी ध्यान दे।

यहां बता दें कि गिरिडीह में उसरी बचाव अभियान को पिछले दस सालो से लगातार जारी रखने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सह माले नेता राजेश सिन्हा ने राजनीति में आने से पहले प्रयास करना शुरू कर दिया था।सिन्हा ने कहा कि उसरी नदी को सिर्फ छठ में ही महत्व दिया जाता है,आम लोगो से अपील है कि 365 दिन पर्यावरण के बारे सोचे।सिन्हा ने सीसीएल जीएम और सदर विधायक को भी धन्यवाद दिया है कि इस पहल में बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं।सिन्हा ने कहा कि सीसीएल जीएम ने जब हामी भरी है आश्वासन दिया है, तो जल्द सरकारी प्रक्रिया कर के डैम बनाने का कार्य शुरू करने से बेहतर होगा।

    

सिन्हा ने कहा कि स्कूल,कॉलेज और कोचिंग में उसरी के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर पर्यावरण को बचाने के लिए अभियान चलाया जाएगा।उसरी बचाओ अभियान गैर राजनीतिक मंच है। इसमें सभी दल के लोग,अधिकारी और सामाजिक संगठन आगे आवें। खास कर उसरी तट पर जो बसे है वह भी जागरूक रहे,पानी का लेयर नीचे जा रहा है,जल्द हजारों पेड़ लगाए जायेंगे,उसरी किनारे गोबर को भी नगरनिगम से हटवाने की मांग करेंगे,उसरी नदी में जो अतिक्रमण वाले हैं उसको छिलका डेम बन जाने के बाद चिन्हित कर आंदोलन किया जाएगा।

इधर उसरी अभियान के आम आदमी के कृष्ण मुरारी शर्मा और पूर्व वार्ड पार्षद अशोक राम ने कहा कि आम जनता को जागरूक करना होगा, प्रत्येक शनिवार और रविवार को किसी न किसी कार्यकर्म के तहत आम और खास लोगो को जोड़ना होगा।

उसरी बचाव अभियान के प्रमुख में से भाजपा नेता विनय सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता सह वरिष्ट पत्रकार आलोक कुमार,साउंड एसोसिएशन के अध्यक्ष रामजी यादव,सामाजिक कार्यकर्ता सूरज नयन,सामाजिक कार्यकर्ता सतीश कुंदन,बार एसोसिएशन के सेक्रेट्री चुन्नू कांत,कांग्रेस के मंटू सिन्हा, रितेश सराक,रिंकेश कुमार,महेश अमन कुमार,सामाजिक कार्यकर्ता सोमनाथ कुमार, पूर्व वार्ड कमिश्नर अशोक कुमार,रंजय बरदियार, आदि आदि सैकड़ों लोग लगातार लगे हुए हैं। उपस्थित दर्जनों लोगों ने उसरी बचाने की बात कही है।ऐसे सैकड़ों कमिटी बनेगी। मुख्य रूप से उपस्थित रहे आलोक मिश्रा,मंदीप शर्मा,नरेश राम,गोविंद तूरी,बबलू शर्मा,लखन दास,नेमचंद आर्य,महेंद्र राम,मोनू कुमार,सोनू राम,घुटन दास,कामेश्वर दास,प्रमोद स्वर्णकार,अरविंद सिन्हा,गौरव सिन्हा,सुभाष कुमार आदि दर्जनों लोग।

गिरिडीह:तिसरी साप्ताहिक बाजार से उचक्कों ने की दो बाइक की चोरी,पुलिस से लगाई गुहार


गिरिडीह:जिले में तिसरी प्रखंड में रविवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार से दो बाइक को उचक्कों द्वारा टपाने का मामला सामने आया है। चोरी हुई बाईक खिजुरी और भुराय के व्यक्ति की बताई जा रही है। 

ये लोग सब्जी खरीदने तिसरी बाजार आए हुए थे। इसी दौरान मौका देखकर उच्चको ने चोरी की घटना को अंजाम दिया । 

जानकारी के अनुसार खिजुरी निवासी दिलीप तुरी और भुराय निवासी एक व्यक्ति बाईक से तिसरी मार्केट से सब्जी खरीदने के लिए गए थे। तभी अज्ञात चोरों द्वारा उनके वाहन चोरी कर लिया गया। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कुछ भी पता नहीं चल पाया। दोनो ने सोमवार को इस सम्बन्ध में तिसरी थाना में आवेदन देकर चोरी हुई बाइक की बरामदगी की गुहार लगाई है।

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम द्वारा जनता से सीधा संवाद स्थापित कर सरकार कर रही जन समस्या का समाधान


 

गिरिडीह: राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम "आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम ग्रामीणों के विकास का सूत्रधार बन गया है। यहां ग्रामीण को सीधे लाभ मिलने के साथ-साथ योजनाओं की जानकारी आसानी से मिल जा रहा है। 

सरकार व जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले के वंचित लाभुकों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त एवं आप निर्माण बनाया जा सके। इसी के निमित्त दिनांक 12.12.23 को गिरिडीह जिले के विभिन्न पंचायतों में आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित किए जाएंगे।

 जहां आमजनों की शिकायतों और समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण किया जायेगा। साथ ही ग्रामीणों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। 

● 12 दिसंबर को गिरिडीह जिले के विभिन्न पंचायतों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित किए जाएंगे

1. गिरिडीह प्रखंड के बंदगुंडाखुर्द पंचायत।

2. बेंगाबाद प्रखंड के बड़कीटाड़ पंचायत।

3. गांडेय प्रखंड के रसनजोरी पंचायत।

5. डुमरी प्रखंड के टेंगराखुर्द पंचायत।

6. बगोदर प्रखंड के बेको पूर्वी पंचायत।

7. सरिया प्रखंड के सबलपुर पंचायत।  

8. बिरनी प्रखंड के शाखवारा पंचायत। 

9. धनवार प्रखंड के गुंडरी पंचायत। 

10. जमुआ प्रखंड के चोरगता पंचायत।

11. देवरी प्रखंड के घसकरीडीह पंचायत। 

12. तिसरी प्रखंड के गुमगी पंचायत।

गिरिडीह:हाईवा की चपेट में आया बाइक सवार,एक महिला की हुई दर्दनाक मौत


गिरिडीह में सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई।घटना बिरनी थाना क्षेत्र की है।

जहां एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दंपति को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में पत्नी की मौत हो गयी, वहीं पति जख्मी हो गया।तेज रफ्तार की कहर ने बाइक को अपनी चपेट मे ले लिया। जिससे बाइक में सवार उसकी पत्नी की मौत हो गई और पति घायल हो गया। इस हादसे के विरोध में ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया।इसके माध्यम मुआवजा सहित अन्य मांगें ग्रामीणों के द्वारा की गयी। 

मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह ने लोगों को समझा- बुझाकर जाम को हटाया।गिरिडीह में सड़क दुर्घटना जिले के बिरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत केंदुआ में हुई है।हादसे में मारी गयी महिला का नाम सुनीता देवी है और घायल पति का नाम केदार वर्मा है।बताया जाता है सोमवार को सुबह 8 बजे के करीब केदार वर्मा अपनी पत्नी के साथ ससुराल जरीडीह से अपने गांव टाटो जा रहा था।इसी दौरान पत्थर लदा तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दंपती को अपनी चपेट में ले लिया।इस हादसे में पत्नी सुनीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति केदार वर्मा घायल हो गए।

लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और दुर्घटना के विरोध में ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया।लोगों ने मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर नारेबाजी करने लगे। सड़क जाम के कारण इस रोड में वाहनों का आवागमन बाधित हो गया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी की पहल से जाम को हटाया गया और आवागमन बहाल किया गया। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया और मौके से शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।