चोरी चुपके गरीबों का धर्म परिवर्तन करा रहे दो लोग गिरफ्तार

मीरजापुर। जिले में लोगों को प्रलोभित कर धर्म परिवर्तन कराने वालों की सक्रियता बढ़ गई है। जो गरीब दलित, आदिवासी, वनवासी सहित विभिन्न समस्याओं से घिरे हुए लोगों को राहत दिलाने का सब्जबाग दिखाकर धर्म परिवर्तन कराने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में थाना लालगंज पुलिस ने धर्मान्तरण कराने के अभियोग से सम्बन्धित 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक थाना लालगंज 11 दिसंबर 2023 को कुछ व्यक्तियों द्वारा ग्राम छांहुर मझिगवां य़ीशू धाम में आदिवासी बाहुल्य, अन्धविश्वास से ग्रसित, भोली-भाली एवं अभाव ग्रस्त निर्बल जनता को ईसाई मिशनरियों द्वारा चंगाई सभा का आयोजन कर विभिन्न प्रकार के सहयोग, लाभ सहित प्रलोभन देते हुए धर्मांतरण कराने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई थी।

उक्त के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम- 2021 का मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई। उधर पुलिस अधीक्षक द्वारा धर्मांतरण से सम्बन्धित अपराध को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में उक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थानाध्यक्ष लालगंज को निर्देश दिए गए।

निर्देश के क्रम में मंगलवार को उप-निरीक्षक रामनारायन शुक्ला मय पुलिस टीम द्वारा बनवारीलाल पुत्र लालमणी निवासी कछवां बाजार थाना कछवां (हालपता-गैपुरा थाना विन्ध्याचल) व शिवम कुमार गौतम उर्फ शिवम मसीह पुत्र बच्चालाल निवासी धौरहरा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों व्यक्ति के पास से 4 अदद बाइबिल की किताब, 2 अदद चर्च रजिस्टर, 1 अदद डायरी व 4 अदद लिफाफा बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर पंजीकृत अभियोग में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार जेल भेजा गया है।

बाजरा के सर्वाधिक खरीद पर कृषि मंत्री द्वारा जिलाधिकारी व उनकी टीम को दी गयी बधाई

मीरजापुर। कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान, कृषि विपणन, विदेश व्यापार एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार की अध्यक्षता में वाराणसी, प्रयागराज एवं विन्ध्याचल मण्डल की संयुक्त मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी 2023 का आयोजन किया गया।

गोष्ठी का मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान सूर्य प्रताप शाही एवं विधायकगण के द्वारा फीताकाटर व दी प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया। जिसमें विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, एवं छानबे रिंकी कोल, सचिव, कृषि निदेशक, उप्र, निदेशक-राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद, निदेशक-उद्यान, आयुक्त, वाराणसी, प्रयागराज, एवं प्रभारी आयुक्त, जिलाधिकारी विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर, तीनों मण्डलों के मुख्य विकास अधिकारी, संयुक्त विकास आयुक्त, संयुक्त कृषि निदेशक, शिक्षा, सिंचाई, उद्यान, विद्युत, पशुपालन, रेशम, मत्स्य, सहकारिता, बैंक के मण्डल, जनपद स्तरीय अधिकारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं तीनों मण्डलों से 22 प्रगतिशील कृषक व लगभग 500 महिला, पुरूष कृषक तथा सहयोगी विभाग, कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया।

सर्वप्रथम तीनों मण्डलों के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा रबी की उत्पादकता को बढ़ाने हेतु वैज्ञानिक विधि से खेती करने एवं खेती में लागत कम करने तथा आय बढ़ाने हेतु विभिन्न विषयों पर कृषकों को विस्तृत जानकारी देते हुए कृषि में नवीन तकनीकी का उपयोग करने की सलाह दी गयी।

तीनों मण्डलों के उपस्थित मण्डलायुक्त यथा प्रयागराज मण्डल के विजय विश्वास पंत व वाराणसी मंडल के कौशल राज शर्मा व विन्ध्याचल के प्रभारी मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा अपने-अपने मण्डल से सम्बन्धित जनपदों की रबी की रणनीति को कृषि मंत्री जी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। तथा अर्जित उपलब्धियों से अवगत कराते हुए मण्डल में कृषि में आने वाली से भी समस्याओं से भी अवगत कराया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मंत्री सहित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये मण्डल के किसानो की समस्याओं व उनके सुझावों को मंत्री एवं सचिव, निदेशक कृषि विभाग को अवगत कराया गया तथा जनपद के फसल उत्पादकता के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी।

तीनों मण्डलों के उपस्थित 13 प्रगतिशील कृषकों द्वारा अपने-अपने जनपद की कृषि से सम्बन्धित समस्या, सुझाव को कृषि मंत्री, उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के समक्ष साझा किया गया। सचिव कृषि निदेशक द्वारा गोष्ठी में कृषकों द्वारा उठायी गयी समस्याओं के निराकरण के सन्दर्भ में बताया गया कि प्रधानमंत्री द्वारा एक पोर्टल का शुभारम्भ किया गया है, जिस पर कृषकों को कृषि से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं, गतिविधियों की जानकारी मिलती रहेगी तथा जिसके माध्यम से कृषकों द्वारा अपनी समस्याओं, सुझावों को भी पोर्टल पर अपलोड किया जा सकता है। तथा कृषि के अतिरिक्त मत्स्य पालन, पशुपालन, डेयरी, एफपीआ, उद्यान के बारे में भी कृषकों को विस्तृत जानकारी दी गयी। कृषि मंत्री द्वारा उपस्थित कृषकों को बताया गया कि पूरे प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में बीज, उर्वरक एवं रसायन उपलब्ध हैं कहीं किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है तथा कृषकों की समस्या को संज्ञान में लेते हुए मंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि ज्वार एवं बाजरा क्रय केन्दों के माध्यम से क्रय करने के लिए मंजूरी दे दी गयी है। जनपद के स्थानीय कृषकों द्वारा उत्पादित आदमचीनी चावल व ड्रैगन फूड से मंत्री को सम्मानित किया गया। कृषि मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शपथ ग्रहण करने के बाद यह कहा कि था हमारी सरकार के खजाने पर पहला हक यदि किसी है तो किसान, गरीब, मजदूर और अनुसूचित एवं जनजाति के लोगो के जीवन स्तर को बढ़ाने के लिये हैं। उन्होने कहा कि 10 वर्षो के भीतर उन्होने जो संकल्प लिया था उसे पूर्ण करते हुये दिखाया भी हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यकाल से आयोजित होने वाले कृषि गोष्ठियो में मंत्री व विभागो के वरिष्ठ अधिकारी जा रहे है जिससे सीधे किसानो की समस्या को सुनकर उनका निराकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि अब हमारे प्रदेश में किसानो यूरिया खाद व डीएवी आदि उरवरको लिये लाइन नहीं लगानी पड़ रही हैं आज सिचाई के लिये गांव में पर्याप्त बिजली उपलब्ध हो रही हैं। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में पूरे उत्तर प्रदेश के विभिन्न गोदामों और हमारे बड़े केन्द्रो पर 21 लाख 59 हजार मीट्रिक टन फर्टिलाइजर कल सांय तक उपलब्ध कराया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि आज प्रदेश में दो लाख अड़तालिस हजार मीट्रिक टन डीएपी, एक लाख अठानबे हजार मीट्रिक टन एनपीके, सत्तावन हजार मीट्रिक टन पोटास, तथा 14 लाख 51 हजार मीट्रिक टन यूरिया वर्तमान में उपलब्ध हैं।

उन्होने कहा कि प्रत्येक केन्द्रों से सुलभता से किसानो उरवरक मिल लाये यह योगी सरकार का प्रयास हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा सभी खादों पर मिलने वाली सब्सिडी को भी बढ़ाकर किसानो को काफी राहत दिया गया है। उन्होंने कहा कि तीनो मण्डलों के ज्वार बाजरा, मक्का की खरीद के लिये क्रय केन्द्रों की सहमति भी दे दी गयी हैं। उन्होने जिलाधिकारी तथा उनकी टीम को बधाई देते हुये कहा कि जनपद मीरजापुर में बाजरे की बहुत अच्छी खरीद की गयी हैं। इसके अतिरिक्त वाराणसी तथा अन्य मण्डलो में भी कुछ खरीद की गयी हैं। उन्होने कहा कि जो किसान फसल उत्पादित करेंगे उन सबको सरकार द्वारा क्रय किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में धान की खरीद अब तक की गयी है जिसके सापेक्ष साढ़े तीन हजार करोड़ का किसानों को भुगतान भी कर दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि आगे सरसो, दाल, चना और मसूर सहित अन्य फसलो की खरीद के लिये भी केन्द्र हमारी सरकार द्वारा आने वाले समय में किया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसानों के लिये पर्याप्त मात्रा में चना मसूर व अन्य रबी की फसलो के बीज भी उपलब्ध कराये गये हैं। उन्होने विकसित भारत की चर्चा करते हुये कहा कि अपने देश को दुनिया के सबसे विकसित भारत के रूप में 2047 तक खड़ा करेंगे। उन्होंने किसान सम्मान निधि के बारे में बताया कि किसानों को नियमानुसार उनके खाते में किसान सम्मान निधि की धनराशि भेजी जा रही हैं। मंत्री ने कहा कि प्रदेश के किसानो को दुनिया के बाजारों में निर्यात के रूप में खड़ा करने का हम सभी का संकल्प है इसमें कृषको को विशेष महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर श्रीलक्ष्मी वीएस, मुख्य विकास सोनभद्र सौरभ गंगवार, गाजीपुर सहित अन्य जनपदो के मुख्य विकास अधिकारी उपस्थित रहें।

कार्यक्रम का सफल संचालन राजेन्द्र तिवारी उर्फ लल्लू तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, लालगंज भरत लाल सरोज, चुनार न्यायिक विजय नारायण सिंह, डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ यादव, वाराणसी मण्डल के उप निदेशक कृषि डाॅ अशोक उपाध्याय, प्रयागराज के उप निदेशक कृषि, परियोजना निदेशक डीआरडी अजय प्रताप सिंह, उपायुक्त एनआरएलएम अन्य मिश्रा, उपायुक्त मनरेगा मो नफीस, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी मेवा राम, संयुक्त निदेशक कृषि विन्ध्याचल मण्डल, उप निदेशक कृषि विकेश पटेल, जिला कृषि अधिकारी अवधेश यादव, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिरी डाॅ राजेश, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी कृषकगण उपस्थित रहें।

मिर्ज़ापुर: ईंट लादकर जा रहे ट्रैक्टर की ट्राली का पहिया निकला, ट्राली पलटी

मिर्ज़ापुर: जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग के महेशपुर गांव में मंगलवार दोपहर जिगना से ट्रैक्टर ट्राली पर ईंट लादकर मध्यप्रदेश जा रहा ट्रैक्टर की ट्राली का अचानक एक्सल टूटने से ट्राली का पहिया निकलकर अलग हो गया जिससे ईंट लदी ट्राली अनियंत्रित होकर राजमार्ग पर पलट गई।

घटना में ट्रैक्टर चालक कमलेश कुमार निवासी भैसोड़ बलाय पहाड़ बाल बाल बच गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एस आई मनसुख यादव ने राजमार्ग पर बिखरी ईंटों और ट्राली को किनारे करवाया।

*मिर्जापुर : इफको बिक्री केंद्र पर अधिक दाम पर यूरिया खाद बेचने की शिकायत सीएम पोर्टल पर*

मिर्जापुर: हलिया क्षेत्र के खुदाईपुर कला गांव निवासी प्रदीप दूबे ने रतेह चौराहा स्थित संचालित ईफको बिक्री केंद्र पर शासन द्वारा निर्धारित मुल्य से अधिक दामों पर यूरिया खाद किसानों से बिक्री करने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर किया है।

शिकायत में आरोप लगाया है कि ईफको बिक्री केंद्र पर घोर लापरवाही एवं जालसाजी करके किसानों से अधिक मुल्य लेकर ईफको एजेंसी मालिक द्वारा खाद विक्रय किया जा रहा है जो शासन के द्वारा निर्धारित किये गये मुल्य के विरुद्ध है एजेंसी मालिक द्वारा यूरिया खाद 320,330 रुपए प्रति बोरी के हिसाब खाद की बिक्री साधन सहकारी समिति बबुरा कला के सचिव की मिलीभगत से कराया जा रहा है।

इतना ही नहीं ईफको एजेंसी मालिक द्वारा दुकान के कागजात में जालसाजी करके दुकान का लोकेशन कहीं और है और खाद बिक्री कंही और किया जा रहा है ।

इफको बिक्री दुकान देवरी दक्षिण और देवरी उत्तर है एजेंसी किसी के नाम पर है और संचालन कोई और कर रहा है। मामले की जांच कराते हुए कार्रवाई की मांग किया है। शिकायत कर्ता ने बताया कि अधिक दामों पर यूरिया खाद बेचने की शिकायत के संबंध में जिला कृषि अधिकारी को भी अवगत कराया है।

*ट्रक की चपेट में आने से छात्रा की मौत*

मीरजापुर। थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रान्तर्गत नटवां तिराहे के पास ट्रक की चपेट में आ?े से साइकिल से घर जा रही पॉपुलर हॉस्पिटल नर्सिंग की छात्रा अंशू यादव 19 वर्ष पुत्री गुलाबधर यादव निवासी सागरपुर थाना चील्ह की मौके पर मृत्यु हो गयी। 

सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारीगण व थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतका के शव तथा ट्रक वाहन को चालक सहित पुलिस हिरासत में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। जानकारी के अनुसार मृतका के पिता गुलाबधर यादव जनपद जौनपुर के थाना मड़ियाहू में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात है। मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था सामान्य है।

*हफ्तों से परेशान श्रमिकों ने बैंक के सामने किया प्रदर्शन*

हलिया (मिर्जापुर)।स्थानीय विकास खंड के इंडियन बैंक शाखा पवारी कलां के सामने सोमवार को पचासों की संख्या में श्रमिकों ने बैंक के सामने खड़े होकर विरोध व्यक्त किया। आरोप लगाया कि एक सप्ताह से बैंक कर्मियों द्वारा बुलाया जा रहा है लेकिन हमारे खाते में एनपीसीआई नहीं किया जा रहा है।

बैंक कर्मियों पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए बैंक के सामने महिला पुरुष श्रमिकों ने खड़े होकर विरोध किया। ग्राम पंचायत सिकटा के श्रमिक राधा, गुलाब कली, पंचू ,श्याम नारायण, जगन्नाथ, रंगीले मंधारी आदि लगभग दर्जनों की संख्या में श्रमिको ने अपने खाते में आधार लिंक एनपीसीआई हेतु इंडियन बैंक पवारी कलां पर एक सप्ताह से सुबह 9 बजे से लाइन में लगने के बाद बैंक कर्मचारियों द्वारा सर्वर फेल होने का बहाना कर दे रहे हैं।

सिर्फ दलालों के माध्यम से काम किया जा रहा है आम जनमानस को परेशान हो गई है जिसके कारण श्रमिकों द्वारा बैंक के सामने खड़ा होकर विरोध ब्यक्त किया है। रोजगार सेवक विंन्देश्वरी प्रसाद ने बताया कि सिकटा गाँव के लगभग अस्सी श्रमिकों के खाते में एनपीसीआई नहीं होने से श्रमिकों के खातों में पैसा नहीं आ रहा है जिससे काम बाधित है एक सप्ताह से लोग बैंक का चक्कर लगा रहे है बैंक कर्मियों द्वारा सर्वर फेल होने का बहाना किया जा रहा है।

इस संबंध में शाखा प्रबंधक सुभाष तिवारी का कहना है कि बैंक पर प्रतिदिन एनपीसीआई हो रही है एनपीसीआई के लिए खाता धारकों की लंबी भीड़ है।

*केजीएमयू से सरकारी डॉक्टर बनकर उपरौध क्षेत्र व मिर्जापुर जनपद का नाम रोशन किया*

लालगंज, मीरजापुर । स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के ग्राम बेलाही निवासी कैलाश नाथ वर्मा का पुत्र डॉक्टर राजेश सिंह ने उत्तर प्रदेश के केजीएमयू से सरकारी डॉक्टर बनकर अपने माता-पिता के साथ-साथ उपरौध क्षेत्र व मिर्जापुर जनपद का नाम रोशन किया है ।

उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी चिकित्सा विश्वविद्यालय यानी केजीएमयू के 19वें दीक्षांत समारोह में डॉक्टरों की डिग्री प्रदान की गई । जिसमें डाक्टर राजेश सिंह को डिग्री मिली ।

लालगंज के बेलाही गांव निवासी कैलाश नाथ सिंह जो कि पेसे से किसान है और उनके लड़के डॉक्टर राजेश सिंह जो केजीएमयू में पेड्रियाक्ट्रिक (बाल रोग विशेषज्ञ) विभाग में सीनियर रेजिडेंट के पद पर तैनात है । डॉ राजेश सिंह KGMU बाल रोग की विभाग से PG किये हैं ।

*इमली के पेड़ से गिरकर वृद्ध घायल*

राजगढ़,मीरजापुर/क्षेत्र के ददरा गांव में डाल काटते समय पेड़ से गिरकर एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। सोमवार दोपहर गांव निवासी लल्लू कुमार (65) इमली के पेड़ पर चढ़कर डाल काट रहे थे। अचानक पैर फिसलकर गिरने से वह घायल हो गये।

परिजन राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे अन्यत्र रेफर कर दिया।

*जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का किया निरीक्षण*


मीरजापुर । जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने आज जिला कारागार में पहुचकर बैरको का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कारागार के सिपाहियों की टीम बनाकर प्रत्येक बैरको में बन्दियो के रखे गये बैग व झोला आदि का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान के कोई आपत्तिजनक वस्तु नही मिला। इस दौरान जिलाधिकारी ने बन्दियो से वार्ता कर जेल में मिल रहे भोजना, नाश्ता, इलाज अ ादि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि यदि किसी कोई समस्या हो तो उसे बेफ्रिक होकर अवगत करा सकता हैं।

जिलाधिकारी यह भी कहा कि यदि किसी बन्दी के पास कोर्ट मंे पैरवी के लिये अधिवक्ता न हो और उसे अधिवक्ता की आवश्यकता है तो जेल अधीक्षक के माध्यम से अवगत करा सकता हैं, उसे शासकीय अधिवक्ता उपलब्ध कराया जायेगा। निरीक्षण के दौरान बैरक नम्बर-06, 05, 07, 08 व महिला बैरक का निरीक्षण किया। जिला कारागार द्वारा बताया गया वर्तमान में 632 बन्दी कारागार में निरूद्ध हैं।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, क्षेत्राधिकारी सिटी मनोज गुप्ता व कारागार अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी एल वर्मा उपस्थित रहें।

*17 दिसंबर को वैश्य संकल्प रैली में जनपद से लखनऊ जायेंगे हजारो वैश्य जन*

मीरजापुर। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा लखनऊ में 17 दिसंबर 2023 को होने वाली वैश्य संकल्प रैली हेतु जिला पदाधिकारियो की योजना बैठक का आयोजन नगर के डंकीनगंज स्थित अतिन गुप्ता के आवास पर सम्पन्न हुई।

मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता ने कहा की संकल्प रैली का मुख्य उद्देश्य है कि प्रत्येक मंडल की एक लोकसभा से वैश्य समाज का एक सांसद हो, प्रत्येक जनपद की कम से कम एक विधान सभा से वैश्य समाज का प्रतिनिधित्व हो।

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन तीस करोड़ वैश्यों की एकमात्र केंद्रीय संस्था है जो वैश्य समाज को सुदृढ़ करने हेतु कृत संकल्प है। हमें अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने हेतु बड़े कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना होगा।

संकल्प रैली के माध्यम से वैश्य समाज की राजनीतिक क्षेत्र में हिस्सेदारी का प्रदर्शन होगा। समाज को जागरूक करने के साथ आगे आना होगा।

प्रदेश महामंत्री शैलेन्द्र अग्रहरि ने कहा की देश में तीस करोड़ वैश्यों की हिस्सेदारी है। जिसमे राष्ट्र, समाज तथा व्यक्ति की उन्नति मुख्य रूप से चार स्तम्भों- आर्थिक, सामाजिक, संस्कृतिक एवं राजनीतिक पहलुओं पर निर्भर करती है। वैश्य समाज इन चार स्तम्भों में से तीन स्तम्भों के रूप में बहुत ही शक्तिशाली है परन्तु आज हमारा एक स्तम्भ न केवल कमजोर हो गया है, बल्कि धीरे-धीरे हम इस क्षेत्र में इतने पिछड़ गए हैं कि आज वैश्य समाज राजनैतिक तौर पर हाशिये पर आ गया हैं।

इससे हमारे अन्य तीन पहलुओं का अस्तित्व भी नगण्य हो गया है, क्योंकि राजनीतिक पहलू के बिना इन तीन स्तम्भों को कोई आधार नहीं रह जाता।

जिलाध्यक्ष तारा चंद अग्रहरि ने कहा कि संकल्प रैली में जिले से युवाओ और महिलाओं की बड़ा हिस्सेदारी के लिए प्रत्येक पदाधिकारी से आवाहन किया। साथ ही बताया अगामी 17 दिसंबर को जिले से 1100 की संख्या लखनऊ कूच करेगी, जिसमें 200 की संख्या महिलाओं की रहने वाली हैं।

अध्यक्षता जिलाध्यक्ष तारा चंद अग्रहरि संचालन पन्ना लाल बुंदेला ने किया।

इस अवसर पर ज्ञानचंद गुप्ता, निखिल गुप्ता, नयन जयसवाल, उमा बरनवाल, शत्रुघ्न केशरी, मुकेश साहू शैलेन्द्र रस्तोगी, गुंजा गुप्ता, संजय जयसवाल, विमलेश अग्रहरि, सुभ्रत अग्रहरि, अभिषेक गुप्ता, मनीष गुप्ता, मनोज गुप्ता, मुकेश अग्रहरि, रवि उमर, सुरेश गुप्ता, आनंद अग्रवाल, राधेश्याम उमर, रवीन्द्र खत्री आदि उपस्थित रहे।