जल्द ही संवरेंगे जनपद के पर्यटन स्थल, युवाओं को अपने ही जनपद में मिलेगा रोजगार : डीएम
![]()
ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की पहल रंग लाती नजर आ रही है। जिलाधिकारी ने जिले की कमान संभालते ही यहां के प्राकृतिक वातावरण एवं एतिहासिक स्थलों से प्रभावित होकर जनपद के पर्यटन स्थलों के विकास हेतु प्रयास तेज कर दिये हैं, जिसके क्रम में जनपद के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर यात्री सुविधाओं, सम्पर्क मार्ग एवं पर्यटन कार्य आदि के विकास हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेषित किये गए थे, जिनमें से शासन द्वारा मड़ावरा, सौंरई एवं बालाबेहट के प्राचीन किलों पर पर्यटन कार्य, सुरक्षा, यात्री सुविधाओं के विकास एवं बस अड्डा निर्माण हेतु उ.प्र. राज्य पर्यटन विकास लि. (यू.पी.एस.टी.डी.सी.) को कार्यदायी संस्था चयनित करते हुए अप्रेजल समिति द्वारा वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति दी है।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है, जल्द ही उक्त पर्यटन स्थलों पर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा, इन पर्यटन स्थलों के विकास से यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और जनपद के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
उक्तानुसार मड़ावरा किले में पार्किंग एवं पर्यटन सुविधा के कार्य हेतु आंकलित लागत 108.84 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति तथा प्रथम किश्त के रुप में 50 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इसी प्रकार सौरई किले की सुरक्षा एवं पर्यटन सुविधा के कार्य हेतु आंकलित लागत 158.62 लाख रुपये तथा प्रथम किश्त के रुप में 50 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। बालाबेहट बस स्टैण्ड के निर्माण कार्य हेतु आंकलित लागत 266.59 लाख रुपये तथा प्रथम किश्त के रुप में 50 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
बालाबेहट किले की पार्किंग एवं पर्यटन सुविधा के कार्य हेतु आंकलित लागत 119.04 लाख रुपये तथा प्रथम किश्त के रुप में 50 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। बालाबेहट किले पर बस स्टैण्ड हेतु सीसी रोड के निर्माण कार्य हेतु आंकलित लागत 74.74 लाख रुपये तथा प्रथम किश्त के रुप में 50 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
Dec 12 2023, 19:23