*शहर में प्रभावी तरीके से सुधरेगी यातायात व्यवस्था : आलोक तिवारी*
![]()
ललितपुर। शहर में यातायात व्यवस्था अब पुराने ढर्रे पर नहीं रहेगी। वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के अलावा दुकानदारों को अस्थाई अतिक्रमण न करने और बिगड़ैल वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।
इसी क्रम में सोमवार को यातायात प्रभारी उप निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी ने शहर में पैदल गश्त करते हुये दुकानदारों को सड़क किनारे सामान न रखने की सख्त हिदायत दी। इसके अलावा वाहन चालकों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।
पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने यातायात माह नवम्बर का शुभारंभ करते हुये स्पष्ट संकेत दिये थे कि अब यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर सख्ती से कार्यवाही की जायेगी। साथ ही शहर में अस्थाई रूप से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही होगी।
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार भी यातायात व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए काफी संजीदा हैं। क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय शहर में अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाते हुये लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
सोमवार को यातायात प्रभारी उप निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी ने अपने हमराहियों के साथ शहर में पैदल गश्त करते हुये दुकानदारों को समझाया कि वह अपनी दुकान का सामान दुकान की सीमा में ही रखें। सड़क किनारे सामान रखकर अस्थाई अतिक्रमण को बढ़ावा न दें, अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की जद में आ जायेंगे।
साथ ही उन्होंने वाहन चालकों को भी नियमों का कढ़ाई से पालन करने का आह्वान किया। यातायात प्रभारी ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए प्रभावी कदम भी उठाये जा रहे हैं। उन्होंने दो पहिया वाहन चालकों से आह्वान किया कि वह हेलमेट पहनकर ही वाहन को चलायें और आवश्यक दस्तावेज साथ में रखें।
इसके अलावा चार पहिया वाहन चालकों से आह्वान किया कि वह सीट बेल्ट अवश्य लगायें और नियमों का पालन करें। उन्होंने टैक्सी संचालकों से आह्वान किया कि बेतरबीब तरीके से वाहनों का खड़ा न करें। नगर पालिका परिषद द्वारा बनाये गये स्थाई स्टैण्ड पर ही टैक्सी खड़ी करें और सवारी लेने के लिए साइड में गाड़ी रोककर सवारी बैठायें या उतारें।
साथ ही जागरूकता के कम में थाना कोतवाली में छात्र-छात्राओं को स्टूडेन्ट पुलिस एक्पेरीमेन्टल लर्निंग कार्यक्रम के तहत यातायात नियमों के बारे में प्रशिक्षित किया गया। इसके अलावा कार्यवाही में फाल्टी नम्बर प्लेट के 07, दो पहिया वाहन में स्टंट करने पर 04 और दो पहिया वाहन में 3 सवारी बैठाकर चलने वाले 11 वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की गयी।
Dec 12 2023, 18:15